पराली न जलाने के लिए किसानों को किया जागरूक
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड सभागार में गुरुवार को कृषि सूचना के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्टी को संबोधित करते हुए उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सुभाष बाबू गुप्ता ने कार्यक्रम में विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं, कृषि यंत्रों पर अनुदान, बीज वितरण, फसल बीमा, श्री अन्न योजना के अंतर्गत मोटे अनाजों की उपयोगिता एवं मिनी किट का वितरण, पीएम किसान योजना, गौ आधारित प्राकृतिक खेती, कृषि रक्षा रसायन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने किसानों को जागरुक करते हुए सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व उन्हें पराली न जलाने के लिए जागरूक किया । सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा ने गोष्ठी में मौजूद सभी किसानों से अपील की कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त जारी कर दी गई है जिन किसानों को इसका लाभ नहीं मिला है वह सभी किसान अपनी ई केवाईसी अवश्य करा लें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से, उत्तम वर्मा, विषय वस्तु विशेषज्ञ नेत्रपाल सिंह, राज कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी(कृषि) पंकज कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी(कृषि रक्षा),प्रभारी राजकीय बीज भंडार सौरभ वर्मा, गंगाराम, सर्वेश कुमार गौतम, धर्मपाल, आशीष मिश्रा,कमल राज, पंकज कुमार व क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे ।
Nov 17 2023, 13:47