Sitapur

Nov 15 2023, 17:56

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवी नगर में मोटरसाइकिल से फिसलकर गिरने से महिला घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवी नगर में मोटरसाइकिल से फिसलकर गिरने से महिला घायल, ईलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवी नगर में निर्मला पत्नी देश राज 60 वर्ष निवासी ग्राम अकबरपुर अपने पति के साथ जा रही थी तभी अचानक वह मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई जिससे निर्मला गम्भीर रूप से घायल हो गई(

आनन फानन में उसको नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लहरपुर में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां ईलाज दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजन शव को घर लेकर चले गए, घटना की सूचना पर पुलिस ने गांव पहुँचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Sitapur

Nov 15 2023, 17:41

जोशी टोला में मामूली कहा सुनी को लेकर एक 35 वर्षीय युवक की जमकर पिटाई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला जोशी टोला में मामूली कहा सुनी को लेकर एक 35 वर्षीय युवक की जमकर पिटाई, हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम नगर के मोहल्ला जोशी टोला निवासी विनय पुत्र हरीश को पास में रह रहे अतुल, बबलू पुत्र नत्थाराम, गुड़िया पत्नी अतुल जगदंबा देवी पत्नी नत्थाराम ने मामूली विवाद को लेकर लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा जिसके चलते विनय के सर और आंख में गंभीर चोटें आई और वह बेहोश हो गया।

बेहोश जानकर हमला करने वाले लोग जो कि उन्हीं के परिवार के बताए जाते हैं मौके से भाग गए तब परिजनों ने घायल विनय को आनंन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायल विनय की आंख और सर में गंभीर चोटे आई हैं, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि विनय की तहरीर पर अतुल, बबलू, गुड़िया और जगदंबा देवी के विरुद्ध धारा 308, 323, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Nov 15 2023, 15:47

सडक दुर्घटना में सेल्समैन की मौत

सकरन (सीतापुर) पैट्रोल पम्प से रात को घर जा रहे सेल्समैन की बाइक अनियंत्रित होकर रोड के नीचे उतर गयी जिससे खेत में लगे तार से काट जाने की वजह से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के रायमडो़र गांव निवासी

सन्तोष (25) पुत्र सुरेश कस्बा सकरन के बिसवां रोड पर लगी भारत पैट्रोल पम्प पर सेल्समैन था जो रात करीब दस बजे पैट्रोल पम्प से बाइक से अपने घर जा रहा था सकरन बिसवां मार्ग पर सांडा पुलिस चौकी क्षेत्र के काजीपुर गांव के पास गन्ना क्रय केन्द्र के सामने उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड के नीचे उतर गयी रोड के नीचे खेतों में लगे ब्लेड वाले तारों से कटकर उसकी मौके पर ही दर्दनान मौत हो गयी।

सुबह ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने पर मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा उसकी पहचान की गयी मृतक हेलमेट नही लगाये था जिससे उसका चेहरा व गर्दन तार से कट गयी थी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है |

इस सम्बंध में जब चौकी प्रभारी उग्रसेन सिंह से बात की गयी तो उन्होने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है |

Sitapur

Nov 15 2023, 00:36

*भदपर चौकी पुलिस ने महिला का गिरा हुआ बैग महिला को वापस देकर उसके चेहरे पर बिखेरी खुशी*

  

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी पुलिस ने महिला का गिरा हुआ बैग महिला को वापस देकर उसके चेहरे पर बिखेरी खुशी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ससुराल से अपने भाई के साथ मायके जा रही महिला रेखा निवासिनी बहेरवा कोतवाली लहरपुर का बैग जिसमें उसके गहने भी थे भदपर मार्ग पर ससुराल से वापस आते समय कहीं गिर गया था ।

गांव पहुंचने पर बैग न मिलने पर उसने बैग गिरने की सूचना भदपर पुलिस को दी, भदपर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता अपने बच्चे के साथ बाइक पर पीछे बैग बांधकर अपने गांव जा रही थी तभी उसका बैग कहीं गिर गया था सूचना मिलने पर संबंधित मार्ग पर पड़ने वाले गांवों के लोगों से संपर्क कर बैग के बारे में सूचना देने की अपील की गई थी ।

जिसके तहत चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव आबां के एक ग्रामीण के द्वारा बैग के बारे में जानकारी दी गई, सूचना पाकर बैग को लेकर पीड़िता को बैग मिलने की सूचना दी गई और उसे सकुशल बैग सौंप दिया गया, महिला द्वारा सभी गहने व सभी सामान सकुशल पाने पर भदपर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Sitapur

Nov 15 2023, 00:32

*कार्तिक मास की सोमवती अमावस्या पर स्नान को उमड़े श्रद्धालु*

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य /सीतापुर। तीर्थ नैमिषारण्य में कार्तिक मास की सोमावती अमावस्या के पावन संयोग पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने तीर्थ में आकर पावन चक्रतीर्थ व गोमती नदी में स्नान दर्शन और वैदिक रीति से पूजन पाठ किया । सोमवार को सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालुओं ने प्राचीन चक्रतीर्थ और आदिगंगा गोमती के राजघाट व देवदेवेश्वर घाट पर स्नान का क्रम शुरू कर दिया था ।

स्नान के बाद बाद श्रद्धालुओं ने गोमती व चक्रतीर्थ के जल में पूजन के बाद दान धर्म किया । इस दिन महिलाएं विधिविधान से पीपल के वृक्ष का पूजन करती हैं । इस पर्व को लेकर महिलाओं में उत्साह देखा गया , इस पर्व पर तीर्थ में महिलाओं द्वारा तीर्थ स्थित पीपल पेड़ के नीचे विधि-विधान से पूजा प्रारंभ हुई ।

पेड़ की जड़ में जल अर्पित किया गया । प्रसाद चढ़ाकर और धूप तथा दीप जलाकर व अंत में पीपल के पेड़ के चारों ओर मौली धागा लपेटकर पूजा-अर्चना संपन्न की गई। अंत में प्रसाद का वितरण किया गया , इस बार दीपावली पर्व चतुर्दशी को होने के कारण तीर्थ में रविवार , सोमवार दोनों दिन श्रद्धालुओं ने स्नान , दान , दर्शन पूजन किया ।

आज सोमवती अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं ने चक्र तीर्थ व गोमती नदी में स्नान , आचमन कर दान पूजन किया इसके बाद नगर के प्रमुख मंदिर ललिता देवी , व्यास गद्दी , हनुमानगढ़ी , सूत गद्दी , शौनक गद्दी , बाला जी मन्दिर , कालीपीठ , सत्यनारायण सन्निधि आश्रम , देवदेवेश्वर आदि मंदिरों में दर्शन पूजन किया ।

Sitapur

Nov 14 2023, 17:55

खेत की मेड़ पर पर निकलने को लेकर हुए विवाद में मां बेटे की पिटाई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलवा डिंगरा में खेत की मेड़ पर में निकलने को लेकर हुए विवाद में मां बेटे की पिटाई,पुलिस को दी गई तहरीर।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलवा डिंगरा निवासिनी गुड्डा देवी पत्नी नेक राम ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि घर के पड़ोस में खेत की मेड़ जो कि ओम प्रकाश पुत्र कामता प्रसाद निवासी मझरी कारिंदा के खेत की है उस पर खड़ी थी तभी ओम प्रकाश, राजेंद्र, आशीष, विकास निवासीगण मझरी कारिन्दा आ गए और पीड़िता को गंदी-गंदी गालियां देते हुए लात घुसों और लाठी डंडों से बुरी तरह मारा पीटा।

उसका लड़का किशन कुमार जब बचाने आया तो उपरोक्त लोगों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी, मारपीट की घटना में गुड्डा देवी को गंभीर चोटें आई हैं, पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर डाक्टरी परीक्षण कर कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी । इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि मेड़ पर निकलने को लेकर विवाद हुआ था महिला को चोट आई है डॉक्टरी परीक्षण करा कर कार्यवाही की जा रही है।

Sitapur

Nov 14 2023, 17:18

बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया और चाचा नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श कैलाशनाथ इंटर कॉलेज में आज 14 नवंबर को बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया और चाचा नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली, दीपक प्रतियोगिता, खो-खो, मेंढक दौड़, मेहंदी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।

 जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी में सहयोगी छात्र--छात्राओं एवं अध्यापकों को वरीयता के आधार पर सम्मानित किया गया, जिसमें विनोद कुमार शुक्ला रसायन विज्ञान, रियाज अहमद भौतिक विज्ञान, अंकित कुमार जीव विज्ञान, रंगोली व दीपक प्रतियोगिता में नीता सिंह को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बाल दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 बाल दिवस के अवसर पर चाचा नेहरू के जीवन पर सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने विचार भाषण, गीत कविता के माध्यम से प्रस्तुत किये ।प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने चाचा नेहरू के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा उन्हें प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी समाजवादी की संज्ञा दी और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।

Sitapur

Nov 14 2023, 17:02

अन्नकूट उत्सव भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित प्रसिद्ध श्री राम जानकी मंदिर सहित नगर के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को अन्नकूट उत्सव भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया।

इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना कर उनका भव्य श्रृंगार किया गया और भगवान की स्तुति कर, आरती के उपरांत 56 भोग लगाया गया जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं के मध्य वितरित किया गया, इस अवसर पर उपस्थिति श्रद्धालुओं ने भगवान की मनोरम झांकी श्री सिद्धिविनायक , श्री राम जानकी एवम् श्री बिहारी जी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया, समस्त कार्यक्रमों का संचालन मंदिर के भक्त कन्हैया मेहरोत्रा ने किया।

Sitapur

Nov 13 2023, 16:29

*किवानी नदी के किनारे धूप सेंकते हुए मगरमच्छ देखें जाने से मचा हड़कंप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की किवानी नदी पर बने शारदा सहायक नहर रेगुलेटर के निकट किवानी नदी के किनारे धूप सेंकते हुए मगरमच्छ देखें जाने से मचा हड़कंप।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र की शारदा सहायक नहर के निकट केवानी नदी के किनारे धूप सेंकते हुए मगरमच्छ को ग्रामीणों द्वारा देखा गया।

ज्ञातव्य है कि शारदा सहायक नहर में इन समय पानी काफी कम है व उसी के बगल से निकली केवानी नदी में भी पानी कम होने के कारण आये दिन मगरमच्छ बाहर निकाल कर धूप सेंकता हुआ दिखाई देता है, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी दो मगरमच्छों को इसी जगह पर देखा गया था, इसी नदी में क्षेत्र के मछुआरे मछली भी पकड़ते हैं।

मगरमच्छ होने की सूचना पर काफी संख्या में लोग मौके पर जमा होने लगे जिसकी आहट सुनकर मगरमच्छ ने पानी में छलांग लगा दी और पानी में गायब हो गया।

Sitapur

Nov 13 2023, 14:50

सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर पर सोमवार को सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब।

इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना की। इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन किया और सुख समृद्धि हेतु सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण किया व श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या लोगों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर भारी संख्या में सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा और परिक्रमा कर अखंड सौभाग्यवती का वरदान मांगा। मंदिर प्रांगण में एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।