*विद्युत बिल भुगतान के बाद भी विद्युत कर्मियों द्वारा काट दी गयी लाइन, उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर*
गोला बाजार, गोरखपुर। गोला तहसील मुख्यालय पर स्थित विद्युत उप केंद्र गोला के जबाबदार अधिकारी शासन के आदेशों को मानने को तैयार नही है। बकाए दार विद्युत उपभोक्ताओं के लाइन को काट दिया जा रहा है जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी बकायेदार की लाइन न काटा जाय। इतना ही नही जो बिद्युत उपभोक्ता अपना नियमित बिद्युत बिल का भुगतान कर रहे है उनका भी विद्युत कर्मियों द्वारा लाइन काट दी जा रही है जिससे उपभोक्तओं में काफी इस व्यवस्था से आक्रोश वयाप्त है।
प्राप्त विवरण के अनुसार नगर पंचायत गोला वार्ड नम्बर दो रानीपुर निवासी नेहा देवी पत्नी मधुबन गुप्ता के नाम से विद्युत कनेक्शन लिया गया है ।जिसका बिद्युत बिल नियमित जमा होता रहता है। पिछला विद्युत बिल 6 नवम्बर को 1090 रुपये भुगतान किया गया है ।जिसकी रसीद उपभोक्ता के पास मौजूद है। विद्युत उप केंद्र गोला के कर्मियों ने उनका लाइन काट दिया ।जिससे पूरा परिवार विद्युत बिल भुगतान करने के बाद भी अंधेरे में रहने को मजबूर हो चला है। शासन का एक स्पष्ट आदेश जारी हुआ मि किसी भी उपभोक्ता का बिद्युत कनेक्शन विद्युत बिल बकाया होने पर भी काटा नही जायेगा। लेकिन बिभाग ने विद्युत बिल जमा करने वाले उपभोक्ता का भी लाइन काट कर एक नाजिर पैदा कर दिया। जो शासन के आदेश को सीधे ठेंगा दिखाते नजर आ रहा है।
जब इस प्रकरण पर जे ई विजय शंकर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिजली बिल जमा नही होगा ।इसलिए लाइन काट दी गयी है ।जब उनको जमा की रसीद उनके वॉट्सएप पर भेज कर बताया गया कि बिल का भुगतान बीते 6 नवम्बर को हो गया है। तो उन्होंने कहा कि और लोंगो का बकाया होगा ।इस जवाब पर जब पूछा गया कि जिनका बकाया हो उनका अगर काटने का आदेश है तो काट दीजिये लेकिन जिनका बिल भुगतान हो चुका है उनका क्यो काट दिया गया ।तो उनके पास कोई जबाब नही रहा कहे कि दिखवाता हूँ।
इस प्रकरण को जब एस डी ओ गोला राजेश कुमार की सज्ञान में दिया गया तो उन्होंने कहा कि जे ई से कहिए। जब उनको बताया गया कि जे ई के सज्ञान में हैं।तो उन्होंने कहा कि हम देखते है। इस प्रकरण को जब एक्सईएन विद्युत सन्तोष कुमार को बताया गया तो उन्होंने सीधे एस डी ओ गोला से बात करने के लिए कहा।इस तरह जबाबदार अधिकारियों के बयान से विद्युत उपभोक्ता पूरी तरह क्षुब्ध है। उपभोक्ता का कहना है कि बिल जमा होने के बाद भी लाइन काट दी जा रही है। विद्युत विभाग की इस ब्यवस्था ने शासन व प्रशासन के समक्ष यक्ष प्रश्न खड़ा कर दिया है।
Nov 15 2023, 17:54