“इंडिया” में सबकुछ ठीक नहीं है, खुलकर सामने आया कांग्रेस-सपा का रार, जातिगत जनगणना पर आमने-सामने राहुल-अखिलेश
#akhileshyadavtauntonrahul_gandhi
![]()
समाजवादी पार्टी की मध्य प्रदेश में कोई बड़ी राजनीतिक जमीन नहीं है। फिर भी वह यहां हो रहे चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी को कड़ी टक्कर देने में जुटी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव यहां लगातार पसीना बहा रहे हैं। सपा की रणनीति यहां कांग्रेस की उंगली पकड़कर खुद को मजबूत करने की थी, लेकिन ऐन मौके पर कांग्रेस ने सीटें न देकर सपा के मंसूबे में पानी फेर दिया।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब अखिलेश यादव कांग्रेस से आरपार की मूड में हैं।वह कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं। दरअसल, कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी ने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान अपने चुनाव प्रचाार में ये वादा किया है कि अगर कांग्रेस राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतती है तो वह इन राज्यों में जातिगत जनगणना कराएगी।वहीं, उनके वादें पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे झूठ का पुलिंदा बताने के साथ ही उन्हें कांग्रेस का इतिहास दिलाया है।
अखिलेश यादव का राहुल गांधी पर निशाना
बता दें कि राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को समाज का एक्स-रे बताया था।समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को सतना की रैली में राहुल गांधी के जातिगत जनगणना वाले बयान पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि जब लोकसभा में नेता जी (मुलायम सिंह यादव), शरद यादव, लालू यादव और दक्षिण भारत के नेताओं ने जब जातीय जनगणना की मांग उठाई तो कांग्रेस पार्टी ने नहीं कराई थी। वो समय एक्सरे का था। आज सीटी स्कैन, एमआरआई है और अब बीमारी और बड़ी हो गई है। उस समय अगर समाधान हो जाता तो यह बीमारी बड़ी नहीं होती। आज कांग्रेस क्यों जातीय जनगणना करना चाहती है। वे लोग जानते हैं कि उनके पास कोई वोट नहीं है।
क्या बोले थे राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने हाल ही में तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा जाति जनगणना का है। उन्होंने इसे एक्स-रे की तरह बताते हुए कहा था कि जाति जनगणना से देश में दलितों, आदिवासियों और ओबीसी की स्थिति साफ हो जाएगी। इससे फंड की तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि किस आधार पर वितरित किया जा रहा है।
Nov 14 2023, 18:54