Sitapur

Nov 14 2023, 17:55

खेत की मेड़ पर पर निकलने को लेकर हुए विवाद में मां बेटे की पिटाई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलवा डिंगरा में खेत की मेड़ पर में निकलने को लेकर हुए विवाद में मां बेटे की पिटाई,पुलिस को दी गई तहरीर।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलवा डिंगरा निवासिनी गुड्डा देवी पत्नी नेक राम ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि घर के पड़ोस में खेत की मेड़ जो कि ओम प्रकाश पुत्र कामता प्रसाद निवासी मझरी कारिंदा के खेत की है उस पर खड़ी थी तभी ओम प्रकाश, राजेंद्र, आशीष, विकास निवासीगण मझरी कारिन्दा आ गए और पीड़िता को गंदी-गंदी गालियां देते हुए लात घुसों और लाठी डंडों से बुरी तरह मारा पीटा।

उसका लड़का किशन कुमार जब बचाने आया तो उपरोक्त लोगों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी, मारपीट की घटना में गुड्डा देवी को गंभीर चोटें आई हैं, पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर डाक्टरी परीक्षण कर कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी । इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि मेड़ पर निकलने को लेकर विवाद हुआ था महिला को चोट आई है डॉक्टरी परीक्षण करा कर कार्यवाही की जा रही है।

Sitapur

Nov 14 2023, 17:18

बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया और चाचा नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श कैलाशनाथ इंटर कॉलेज में आज 14 नवंबर को बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया और चाचा नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली, दीपक प्रतियोगिता, खो-खो, मेंढक दौड़, मेहंदी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।

 जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी में सहयोगी छात्र--छात्राओं एवं अध्यापकों को वरीयता के आधार पर सम्मानित किया गया, जिसमें विनोद कुमार शुक्ला रसायन विज्ञान, रियाज अहमद भौतिक विज्ञान, अंकित कुमार जीव विज्ञान, रंगोली व दीपक प्रतियोगिता में नीता सिंह को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बाल दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 बाल दिवस के अवसर पर चाचा नेहरू के जीवन पर सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने विचार भाषण, गीत कविता के माध्यम से प्रस्तुत किये ।प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने चाचा नेहरू के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा उन्हें प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी समाजवादी की संज्ञा दी और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।

Sitapur

Nov 14 2023, 17:02

अन्नकूट उत्सव भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित प्रसिद्ध श्री राम जानकी मंदिर सहित नगर के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को अन्नकूट उत्सव भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया।

इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना कर उनका भव्य श्रृंगार किया गया और भगवान की स्तुति कर, आरती के उपरांत 56 भोग लगाया गया जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं के मध्य वितरित किया गया, इस अवसर पर उपस्थिति श्रद्धालुओं ने भगवान की मनोरम झांकी श्री सिद्धिविनायक , श्री राम जानकी एवम् श्री बिहारी जी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया, समस्त कार्यक्रमों का संचालन मंदिर के भक्त कन्हैया मेहरोत्रा ने किया।

Sitapur

Nov 13 2023, 16:29

*किवानी नदी के किनारे धूप सेंकते हुए मगरमच्छ देखें जाने से मचा हड़कंप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की किवानी नदी पर बने शारदा सहायक नहर रेगुलेटर के निकट किवानी नदी के किनारे धूप सेंकते हुए मगरमच्छ देखें जाने से मचा हड़कंप।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र की शारदा सहायक नहर के निकट केवानी नदी के किनारे धूप सेंकते हुए मगरमच्छ को ग्रामीणों द्वारा देखा गया।

ज्ञातव्य है कि शारदा सहायक नहर में इन समय पानी काफी कम है व उसी के बगल से निकली केवानी नदी में भी पानी कम होने के कारण आये दिन मगरमच्छ बाहर निकाल कर धूप सेंकता हुआ दिखाई देता है, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी दो मगरमच्छों को इसी जगह पर देखा गया था, इसी नदी में क्षेत्र के मछुआरे मछली भी पकड़ते हैं।

मगरमच्छ होने की सूचना पर काफी संख्या में लोग मौके पर जमा होने लगे जिसकी आहट सुनकर मगरमच्छ ने पानी में छलांग लगा दी और पानी में गायब हो गया।

Sitapur

Nov 13 2023, 14:50

सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर पर सोमवार को सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब।

इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना की। इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन किया और सुख समृद्धि हेतु सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण किया व श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या लोगों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर भारी संख्या में सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा और परिक्रमा कर अखंड सौभाग्यवती का वरदान मांगा। मंदिर प्रांगण में एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Sitapur

Nov 13 2023, 14:50

आपसी विवाद में मारपीट के दौरान एक युवक की मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला भूलनपुर में आपसी विवाद में मारपीट के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान हुई मौत।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिगत शनिवार को नगर के मोहल्ला भूलनपुर निवासी मोहम्मद फैज पुत्र शफी अहमद 17 वर्ष व पड़ोस में रहने वाले शाहनवाज, साहिल, मो फहद के द्वारा आपसी विवाद के चलते जमकर मारा पीटा गया।

जिससे मोहम्मद फैज गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर हालत को गंभीर देखते हुए सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उसके उपरांत सीतापुर से लखनऊ इलाज के लिए रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

मामले की जानकारी होते ही लोगों की भारी भीड़ उनके आवास पर जमा हो गई वहीं कोतवाली पुलिस भी भारी पुलिस बल के साथ रविवार देर शाम मृतक के आवास पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

Sitapur

Nov 11 2023, 18:53

दो बाइक चौर गिरफ्तार, अभियुक्तों के पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद

सीतापुर- कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी की 5 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, चौकी पर प्रभारी राम आसरे चौधरी एवं पुलिस टीम ऊ आम की बाग से नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला निवासी राजू कश्यप व दिनेश को विभिन्न स्थानों से चोरी की गई पांच बाइकों को बरामद कर उनके साथ दो अभियुक्तों को बंदी बनाकर न्यायालय भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा पांच मोटरसाइकिलों को विभिन्न स्थानों से चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर बेचने के लिए नगर के विश्व तिराहा गेट के निकट आम की बाग में जमा किया गया था जिसे सूचना के आधार पर बरामद कर बंदी बनाए गए व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 379, 411,413, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज न्यायालय भेज दिया गया।

Sitapur

Nov 10 2023, 17:23

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सांसद ने वितरित किये चेक

सीतापुर। सांसद मिश्रिख अशोक रावत की गरिमामय उपस्थिति में उज्जवला योजना के तहत आज लाभर्थियों को चेक का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना की जो गरीब महिलाएं है उनके लिये एक अच्छी शुरूआत की है और आज राज्य और केन्द्र में सब्सिडी के साथ में निःशुल्क सिलेण्डर का शुभारम्भ किया गया।

उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने और जनपद में हम लोगों ने इसकी शुरूआत की है और महिलाओं को जो सब्सिडी का चेक दिया है इससे जो त्योहार है उसमें लाभार्थियों को लाभ भी होगा तथा परेशानियों से निजात भी मिलेगी। महिलाएं चूल्हे और अन्य जिन जीचों पर खाना बनाती थी, जिससे उनको काफी परेशानी होती थी, परन्तु अब यह चीजें उज्जवला योजना आने से महिलाओं को बहुत ही फायदा है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया कि त्योहार जैसे मौके पर निःशुल्क सिलेण्डर की व्यवस्था करा दी है।

उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना में सीतापुर नम्बर एक पर है, जो भी लाभार्थी रह गये है उनको भी लाभान्वित किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।

इस वित्तीय वर्ष में प्रथम चरण में माह नवम्बर 2023 से दिसम्बर 2023 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वह लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे, वही उक्त योजना हेतु पात्र होंगे तथा उन्हें ही निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल उपलब्ध कराया जाएगा।

लाभार्थियों के आधार प्रमाणित खातों में सब्सिडी सम्बंधित ऑयल कम्पनियों के द्वारा अंतरित की जाएगी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत निर्गत होने वाले डीबीसी (लाभार्थी को दिए गए दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन) पर उक्त योजना लागू नहीं होगी। योजना के अन्तर्गत मात्र 14.2 किग्रा० के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डरों की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिन लाभार्थियों के पास 05 किग्रा० के सिलेण्डर हैं, उनके द्वारा 14.2 किग्रा० के सिलेण्डर प्राप्त किए जा सकेंगे।

जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणन अभी तक नहीं हुआ है, उनके जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जाएंगे, उन्हें उक्त सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से आच्छादित लाभार्थी गैस एजेंसी से सम्पर्क करके जानकारी कर सकते हैं कि उनका आधार प्रमाणीकरण हुआ है। अथवा नहीं।

यदि नहीं हुआ है, तो सम्बंधित गैस एजेंसी पर ई-केवाईसी के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं। जिन लाभार्थियों का आधार उनके बैंक खातों में लिंक नहीं हुआ है, वे बैंक से सम्पर्क कर अपना आधार बैंक खाते से लिंक (एन०पी०सी०आई०) कराकर निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल योजना का लाभ ले सकते हैं।

इस अवसर पर विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

Sitapur

Nov 10 2023, 16:23

छात्रों और अभिभावकों को किया गया जागरुक

लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के हाजी नवाब अली डिग्री कालेज में ,मतदाता पंजीकरण जागरूकता अभियान, के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों और अभिभावकों को जागरुक किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ।

उपजिलाधिकारी राखी वर्मा थीं, कालेज के प्रबंधक मोहम्मद जुबेर ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राखी वर्मा ने कहा कि, मतदाता पंजीकरण अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम है।

इस में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए,जो लोग 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वह अपना मतदाता पंजीकरण अवश्य करायें, उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने आगामी 25 व 26 नवंबर तथा 2 और 3 दिसम्बर 2023 को आयोजित विशेष अभियान में शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण कराने पर जोर दिया।

इस मौके पर खण्डशिक्षा अधिकारी लहरपुर शाहीन अंसारी, नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव, शिक्षक अनवर अली, कालेज के प्रवक्ता कौशल आनन्द, प्राचार्य डॉ आलोक सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। छात्रों के द्वारा पोस्टर निर्माण, तथा नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में जेड आर रहमानी एडवोकेट, अपना दल एस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल तथा बड़ी संख्या में छात्र और अभिभावक मौजूद थे। कालेज के प्रबंधक मोहम्मद जुबेर ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Sitapur

Nov 09 2023, 19:25

दीपों के प्रकाश से जगमगाएगी नैमिष की पावन धरा

नैमिषारण्य(सीतापुर)। प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा  दीपावली पर रामनगरी अयोध्या और काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में देव दीपावली के पर्व पर दीपोत्सव आयोजित किया जाता है । नैमिषारण्य तीर्थ में इस बार दीपोत्सव वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है । प्रशासन द्वारा आगामी 11 नवंबर को नैमिष में दीपों को प्रकाश किया जाएगा ।

इस बार जिला प्रशासन कुल एक लाख इक्यावन हजार दीपों को जलाया जाएगा । इनकी तैयारियों को दो दिन पर शुरू कर दिया गया है । अयोध्या की तर्ज पर इस बार जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देशन मे भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है ।

तीर्थ नगरी को भव्य सजाने सवारने मे सभी विभागीय अधिकारी लगे हुए हैं । तीर्थों एवं मंदिरो की साफ सफाई के साथ मार्गों को भी चमकाया जा रहा और रंग रोगन भी किया जा रहा है जिसमे मिश्रिख सहित अन्य ब्लाॅक के सफाई कर्मचारी लगे हैं । रंग बिरंगे फूलों से भव्य स्वागत द्वार बनाये जा रहे हैं और भगवा कपड़ो से सजाया जा रहा है इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रशासन जोर शोर से लगा हुआ है।

इस बार की दीपावली स्थानीय लोगो के यादगार रहेगी क्योकि पहली बार एक साथ एक इक्यावन हजार दीप प्रज्ज्वलित होंगे यह कार्यक्रम 11 नवम्बर दिन शनिवार को किया जायेगा जिसमे विद्यालयों के विद्यार्थी और संत ,महंत अधिकारीगं सांसद विधायक सम्मिलित होंगे वहीं इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए उप जिलाधिकारी अजय त्रिपाठी ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है और कहा की इस आप सभी अपने अपने घरों के सामने दीपक जलाये और रंग बिरंगी झालरो से घरों को सजाये ताकि आयोध्या की तरह नैमिषारण्य तीर्थ भी भव्य लगे ।