प्रेस क्लब कार्यकारिणी द्वारा माता महालक्ष्मी का विधि विधान से प्रेस क्लब पर किया गया पूजन अर्चन

गोरखपुर।दीपावली का पर्व रविवार को गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब पर सभी पदाधिकारियों व पत्रकारगणों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया । प्रेस क्लब पर सभी पदाधिकारियों ने एक निर्धारित समय पर पहुंचकर अन्य पत्रकार साथियों की मौजूदगी में शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी का पूजन कर धन, धान्य और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।

लाल-गुलाबी, रंगों से रंगोली सजाई सुख-समृद्धि दायिनी देवी महालक्ष्मी का सभी पदाधिकारियों अध्यक्ष मारकंडे मणि त्रिपाठी मंत्री भूपेंद्र द्विवेदी उपाध्यक्ष कुंदन उपाध्याय कोषाअध्यक्ष विनय कुमार शर्मा पुस्तकालय मंत्री हरेंद्र धर दुबे कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश यादव, राजीव पांडेय ने पूजन किया एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया इसके बाद फुलझड़ी का दौर शुरू हुआ जो देर तक जारी रहा।

गाजिया खानम ने महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया,मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में महिलाओं की महफिल

गोरखपुर। रविवार को मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में महिलाओं की 'बज्मे कनीजाने आयशा' नाम से महफिल हुई। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत शिफा खातून ने किया। हम्द तैबा नूर व नात कुलसुम फातिमा सानिया खातून ने पेश की। अध्यक्षता किताबुन्निशा ने की।

मुख्य वक्ता मुफ्तिया गाजिया खानम अमजदी ने मुसलमानों के विकास और कल्याण के लिए शिक्षा को जरूरी क़रार देते हुए कहा कि मुसलमानों के ज़िंदगी के सभी क्षेत्रों में पिछड़ने की एकमात्र वजह शिक्षा से दूरी है। मुसलमानों को जहां दीनी शिक्षा पर ध्यान देने की ज़रूरत है वहीं आधुनिक शिक्षा को भी अपनाने की ज़रूरत है। क़ुरआन की पहली आयत ‘इकरा’ है। इसका मतलब यह हुआ कि इस्लाम धर्म में शिक्षा की बहुत अहमियत है।

इल्मे दीन हासिल करना हर मुसलमान मर्द और औरत पर फ़र्ज है। हम अपने बच्चों की दुनियावी शिक्षा पर तो लाखों रूपये पानी की तरह बहा देते हैं लेकिन इस्लामी शिक्षा के लिए न हमारे पास पैसा है और न ही समय। हम यह क्यों भूल जाते हैं कि यह दुनिया तो बस कुछ दिन का ठिकाना है उसके बाद हमें अल्लाह के सामने पेश होना है। वहां हर चीज़ का हिसाब लिया जाएगा।

अफीना खातून, अदीबा फातिमा व शिफा खातून ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही दुनिया की सब परेशानियों का हल निकाला जा सकता है और उससे अमन-चैन को हासिल किया जा सकता है। जिसकी आज दुनिया को बहुत ज़रूरत है। पैग़ंबरे इस्लाम का फ़रमान है कि अल्लाह उस पर रहम नहीं करता जो इंसानों पर रहम न करे।

अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो शांति की दुआ मांगी गई। शीरीनी बांटी गई। महफिल में ज्या वारसी, जिक्रा शेख़, फातिमा, मकतब की छात्राएं सना खान, साजिया खातून, अंजुम आरा, मुस्कान, तमन्ना, मरियम सहित तमाम महिलाएं शामिल हुईं।

व्यर्थ नहीं जाता सकारात्मक भाव से किया गया संघर्ष : मुख्यमंत्री

गोरखपुर। शनिवार को अयोध्या में दीपोत्सव का नया विश्व कीर्तिमान रचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को करीब डेढ़ दशक पहले खुद द्वारा शुरू की गई परंपरा को अटूट रखते हुए वनवासियों के बीच दीपावली मनाई।

 कुसम्ही जंगल के तिकोनिया नंबर तीन में वनटांगिया समाज के लोगों के बीच दीपपर्व की खुशियां बांटते हुए मुख्यमंत्री ने वनटांगियों के हक के लिए किए गए संघर्ष को भी याद किया। 

उन्होंने कहा कि सकारात्मक भाव से किया गया कोई भी संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता है। वनटांगिया समाज के लिए इसी भाव से संघर्ष किया गया था और आज यह सार्थक रूप में दिख रहा है। वंचितों को शासन की सभी सुविधाएं व नागरिक अधिकार मिलना ही सही मायने में दीपावली और रामराज्य जैसा है। 

रविवार सुबह अयोध्या से गोरखपुर के वनटांगिया गांव तिकोनिया नंबर तीन में दीपावली मनाने पहुंचे सीएम योगी ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दीपावली गिफ्ट भी दिया। उन्होंने कुल 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

 इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वनटांगिया गांव में गरीबों के पक्के मकान, पेयजल की सुविधा, बिजली, अच्छे विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र देखकर उन्हें बेहद प्रसन्नता होती है। उन्होंने कहा कि कल अयोध्या के भव्य दीपोत्सव को सभी लोगों ने देखा होगा। जैसे अयोध्या सज संवर रही है, वैसे ही उत्तर प्रदेश, गोरखपुर और वनटांगिया गांव भी सज संवर रहे हैं। 

वंचितों को साथ लेकर चलने वाले प्रयास होते हैं फलीभूत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों को दीपपर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पावन पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर, बुराई से अच्छाई, अधर्म से धर्म, नकारात्मकता से सकारात्मकता, अन्याय से न्याय और अकर्मण्यता से कर्मशिलाता की ओर ले जाने की प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि कार्य करने का एक जज्बा होना चाहिए। भाव ऐसा होना चाहिए कि हम किसी का अहित किए बिना, अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से जो प्राप्त हो उसे समाज से भी जोड़ें। हर गरीब, वंचित, दीन-दुखी को गले लगाकर, साथ लेकर चलने वाले प्रयास फलीभूत होते हैं। 

ईमानदारी से किए प्रयास के परिणाम सकरात्मक

सीएम योगी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सबने बदलते हुए उत्तर प्रदेश और देश को देखा है। जब ईमानदारी के साथ जब कोई प्रयास किया जाता है तो उसके परिणाम भी ईश्वरीय कृपा से सकारात्मक ही होते हैं। उन्होंने कहा कि आज से छह वर्ष पहले क्या कोई सोचता था अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन पाएगा। 

यह एक सपना था। पर, आज राम मंदिर के निर्माण के साथ रामलला के विराजमान होने की तिथि भी तय हो गई। संपूर्ण भारत में ही नहीं, दुनिया के सभी सनातन धर्मावलंबियों के लिए गौरव की अनुभूति कराने वाली है।

रामलला के विराजमान होने की तिथि पर हर घर जले पांच दीपक

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि जब रामलला, अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, तब उस तिथि से एक सप्ताह पहले से ही राम नाम का संकीर्तन और अखंड रामायण के साथ अपने-अपने घरों से जुड़ें। प्रभु रामलला के विराजमान होने के 500 वर्षों की प्रतीक्षा को याद कर अपने-अपने घरों पर पांच-पांच दीपक प्रज्वलित करें। इस संकल्प से व्यवस्था करने में अभी से जुट जाना चाहिए।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के विराजमान होने का क्षण अद्भुत होगा। संपूर्ण भारतवर्ष के लिए यह दुनिया को बताने का अवसर होगा हम शांति से भी और क्रांति से भी अपने हक को लेने का सामर्थ्य रखते हैं। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का आंदोलन इसका उदाहरण है। 

रामराज्य की भावना से काम कर रही डबल इंजन की सरकार

सीएम योगी ने विकास कार्यों से गोरखपुर में विगत छह सालों में आए बदलाव और इससे पूर्व की स्थिति की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से गोरखपुर विकास की दृष्टि से लगातार उपेक्षित रहा। 

कुछ लोगों ने तो जानबूझकर इस उपेक्षित किया। पर, आज गोरखपुर में वह सब कुछ है जो गोरखपुर की आवश्यकता है। पहले खुद बीमार रहा मेडिकल कॉलेज स्वस्थ हो गया है तो यहां यहां एम्स भी सेवा दे रहा है। चमचमाती सड़कें, भव्य रामगढ़ताल सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। गोरखपुर का चिड़ियाघर अलग ही आकर्षण पैदा कर रहा है।

 रोजगार के नए सृजन की दृष्टि से गीडा का विकास हम सबके सामने है। बंद खाद कारखाना, पिपराइच की चीनी मिल का दोबारा चलना अकल्पनीय था लेकिन आज हकीकत है। भटहट में आयुष विश्वविद्यालय खुलेगा, कोई सोच भी नहीं सकता था। आज यह सब साकार हो रहा है क्योंकि डबल इंजन की सरकार रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए सामूहिकता की भावना से कार्य कर रही है। 

कुछ सालों में गोरखपुर में जलमार्ग कनेक्टिविटी भी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गोरखपुर में रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी शानदार है। कुछ वर्षों के बाद यहां जल मार्ग (वाटर वे) की कनेक्टिविटी को भी आगे बढ़ाया जाएगा। इस तरह अनेक सुविधाएं एक साथ विकसित होकर इस क्षेत्र को अत्यंत समृद्ध और खुशहाल के क्षेत्र के रूप में बदलने के लिए कार्य करेंगी।

अब भय नहीं, अधिकार की बात करते हैं वनटांगिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि वनटांगिया समाज के लोग पहले भयभीत रहते थे। उन्हें वन विभाग की तरफ से बेदखली, फर्जी एफआईआर, गिरफ्तारी का भय रहता था। पर, डबल इंजन की सरकार में उनका भय समाप्त हो गया। उन्हें अपना अधिकार मिल गया है। वनटांगिया अब भय नहीं अपने अधिकार की बात करते हैं। आज वनटांगिया लोगों के पास भी पक्का मकान, शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, की सुविधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ साथ ही उपेक्षित जनजातियों मुसहर, थारू, चेरु, बुक्सा, कोल आदि को भी आवास, बिजली, रसोई, आयुष्मान जैसी सुविधाओं से आच्छादित किया जा रहा है। उपेक्षित लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ और उनका अधिकार मिलना ही असली दीपावली है। 

वनवासियों को नकारात्मक ताकतों के खिलाफ खड़ा किया प्रभु श्रीराम ने

दीपावली मनाए जाने के महात्म्य क्या वर्णन करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया की प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास कालखंड के दौरान ऋषि-मुनियों को अभय प्रदान करते हुए वनवासियों और गिरिवासियों को नकारात्मक ताकतों के खिलाफ खड़ा किया। इन्हें एकजुट करते हुए आर्यावर्त और दुनिया को रावण के आतंक से मुक्त कराया। 

अयोध्या दीपोत्सव में शामिल हुए 54 देश के राजनीतिक

अयोध्या में शनिवार को संपूर्ण हुए भव्य दीपोत्सव का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 22 लाख से अधिक दीपकों ने जगमगाते हुए नया विश्व कीर्तिमान बनाया है। 54 देश के राजदूतों व राजनीतिकों ने दीपोत्सव के भाग लेकर पूरे कार्यक्रम को वैश्विक मान्यता प्रदान करने में योगदान दिया है।

वंचितों की मदद का किया आह्वान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों आया आह्वान किया कि वे वंचित और गरीबों को साथ लेकर चलें। उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़ने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 'सबका साथ सबका विकास' के अनुरूप कार्य कर रही है। सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति खुद को उपेक्षित न महसूस करे और न ही किसी अभाव से ग्रसित रहे।  

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वनटांगियों को सम्मानित किया सीएम ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से आयुष्मान योजना, कृषि विभाग की योजनाओं, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व मिष्ठान का उपहार देकर सम्मानित किया।

 इस दौरान आयुष्मान योजना की एक महिला लाभार्थी अपने शिशु को गोद मे लेकर मंच पर पहुंची थी। बच्चों पर स्नेह लुटाने के लिए मशहूर मुख्यमंत्री ने मासूम को अपनी गोद में ले लिया और खूब दुलारकर आशीर्वाद दिया। 

स्टालों का किया अवलोकन अन्नप्राशन व गोदभराई कराई

 जंगल तिकोनिया नंबर तीन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंचीय कार्यक्रम के बाद यहां विभिन्न विभागों (उद्यान, वन, शिक्षा, ओडीओपी, खादी ग्रामोद्योग, कृषि आदि) की तरफ से स्टालों के माध्यम से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी के जरिये लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। वनटांगिया महिलाओं को फैशन शो तक ले जाने वाली सुगम शेखावत ने भी परिधानों पर आधारित स्टाल लगाया था।

 मुख्यमंत्री ने कुछ स्टालों पर रुककर वहां मौजूद लोगों से जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने नौनिहालों को दुलारकर उनका अन्नप्राशन कराया और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट उपहार देकर गोदभराई की। 

दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ, किया गांव का भ्रमण

स्टालों का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव के भ्रमण पर निकले। वह सबसे पहले वनटांगिया समाज के मुखिया राम गणेश के घर पहुंचे। घर के बाहर सजाई रंगोली के बीच दीप प्रज्वलित कर समूचे गांववासियों के लिए दीपोत्सव का शुभारंभ किया। 

 इसके बाद गांव का भ्रमण करते हुए लोगों से मिले और उनका अभिवादन स्वीकार कर उनसे संवाद भी किया। कई बच्चों संग उन्होंने ठिठोली भी की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान गांव में स्थित हिन्दू विद्यापीठ के बच्चों से मुलाकात कर मिठाई व अन्य उपहार दिए।

वनटांगिया दीपावली समारोह में स्वागत संबोधन पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह व गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने किया।

 इस अवसर पर प्रमुख रूप से महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक श्रीराम चौहान, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, इंजीनियर पीके मल्ल, चरगांवा की ब्लॉक प्रमुख वंदना सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा आदि भी उपस्थित रहे।

भाजपा प्रचारकों का साईकल यात्रा के दौरान गोला उपनगर में पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक जायसवाल द्वारा किया गया स्वागत

गोलाबाजार गोरखपुर। भा ज पा की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का साईकल द्वारा पूरे प्रदेश में प्रचार प्रसार करने निकले संतकबीर नगर जनपद के मेहदावल बिधान सभा क्षेत्र के ब्लॉक बेलहर कला के बूढ़ी बेलहर गांव निवासी भा ज पा प्रदेश प्रचारक दोनों सगे भाई रणविजय सिंह व अरविंद सिंह लगभग 19हजार किमी साईकल से 56 जिलों का भ्रमण करते हुए रविवार की अपरान्ह गोरखपुर जनपद के नगरपंचायत गोला में प्रवेश किये।

 जहाँ भा ज पा कार्यकर्ताओ के साथ पूर्व भा ज पा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल में माला पहना कर दोनों प्रचारकों का स्वागत किया। 

रणविजय सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2022 को भा ज पा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के निर्देश पर भा ज पा के नीतियों रीतियों व जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरे प्रदेश में जन जन तक पहुचाने के लिए साईकल द्वारा निकले थे। भा ज पा की पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनी। 

बर्तमान प्रदेश भूपेंद्र सिंह चौधरी और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्देश पर बर्ष 2024 में सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव में पुनः पूर्ण बहुमत प्राप्त कर देश के यशस्वी प्रधान मंत्री मोदी जी को प्रधान मंत्री बनाने के लिए प्रचार प्रसार कर रहा हूँ। साईकल भ्रमण के दौरान भा ज पा सरकार द्वारा केंद्र व प्रदेश में चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं से प्रदेश की जनता बेहद खुश नजर आ रही है।

 अभी 19 जिलों का भ्रमण करना है। अंतिम पड़ाव लखनऊ में होगा। सायकल भ्रमण के दौरान कुछ बर्ग के लोगो को कही कही यह नागवार लगा।

नेशनल पदक जीत कर गांव आए पहलवान का भव्य स्वागत,गांव में जयकारे लगाते हुए पहलवान के साथ किया भ्रमण

खजनी गोरखपुर।इस वर्ष गोवा राज्य में आयोजित हुए 37वें नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतने के बाद अपने पैतृक गाँव में प्रथम आगमन पर राष्ट्रीय पहलवान अवधेश यादव का खजनी कस्बे में तथा रूद्रपुर गांव में भव्य स्वागत किया गया। अपने स्वागत से अभिभूत पहलवान अवधेश यादव ने सभी के प्रति आभार जताया और गांव के बड़े बुजुर्गो के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।

रुद्रपुर गांव में पले बढ़े और गांव के अखाड़े से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र और गांव का नाम रौशन करने वाले पहलवान अवधेश यादव वर्तमान में रेलवे अखाड़े में प्रैक्टिस करते हैं।इस वर्ष के नेशनल गेम्स में पहलवान अवधेश यादव कांस्य पदक प्राप्त कर विजेता हुए। आजअपराह्न खजनी कस्बे में पहुंचते ही भारत केसरी स्वर्गीय चंद्र प्रकाश मिश्रा उर्फ गामा पहलवान की मूर्ति के पास ग्रामवासियों,क्षेत्रवासियों और पहलवानों के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया है। साथ ही पहलवान अवधेश यादव के जयकारे लगाते हुए लोग उनके पैतृक निवास तक पहुंचे। बता दें कि कांस्य पदक प्राप्त करने पर पहलवान अवधेश यादव को मैडल के साथ ही गोवा राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 31 हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया था।

स्वागत के अवसर पर ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी, रुद्रपुर गांव के अखाड़े के गुरु गिरिवर मिश्र, प्रदीप सिंह, आदर्श राम त्रिपाठी, संगम पहलवान, शुभम मिश्रा पहलवान, राजकमल पहलवान, सत्यम पहलवान ओमप्रकाश तिवारी, प्रिंस शुक्ला, शिवाकांत तिवारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।

नगर पंचायत घघसरा के चेयरमैन ने सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

घघसरा,गोरखपुर।दीपावली की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत घघसरा के चेयरमैन प्रभाकर दुबे ने शनिवार को नगर पंचायत सफाई कर्मियों को मिष्ठान व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सफाई कार्य सभी के जीवन का अभिन्न अंग है। लोग प्रतिदिन अपने घर की सफाई करते हैं। सार्वजनिक जगहों की सफाई का जिम्मा हमारे सफाई कर्मियों ने उठा रखा है। इनकी वजह से हमें स्वछता वातावरण मयस्सर होता है । दीपावली का त्योहार हम सभी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के वन आगमन की खुशी में मनाते हैं।

राम का कथन है जिस खुशी से सभी लोग शामिल न हो वह खुशी किसी काम की नहीं होती। त्योहार हम सभी को भाई-चारे के साथ मनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। त्योहार की खुशी में सबसे ज़्यादा पटाखों से सावधानी बरतनी होगी नहीं तो यह हमारे खुशियों से खलल डाल सकते हैं ।

उक्त अवसर पर अधिशासी अधिकारी आशुतोष सिंह,विनोद कुमार पाण्डेय,राम जनक मौर्य, हरिकेश मौर्य,अमरेन्द्र त्रिपाठी, राणा प्रताप सिंह, राजेश गुप्ता, रवि राज, प्रदीप सिंह, गणेश निषाद, बिनोद कुमार पांडेय,गोविंद मिश्र समेत कई लोग मौजूद थे।

हमारा त्योहार शुभ हो इसलिए सड़कों पर मुस्तैद हैं पुलिस, अपने घरों से दूर इन जवानों को भी कहिए हैप्पी दीपावली

गोरखपुर- दीपावली की खुशियां पूरे शबाब पर है, तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं या फिर अपने अंतिम दौर में हैं। मिठाइयों से लेकर पटाखों तक कि लिस्ट बच्चों ने बना लिया है। पूजा के लिये माला और लक्ष्मी जी की नई आकर्षक प्रतिमा भी आ चुकी है। हर तरफ उत्सव का माहौल है,बाजारों में चहल पहल और रौनक है। सड़कों पर भीड़ इतनी की पूछो ही मत लेकिन इतनी भीड़ होने के बाद भी कहीं कोई भगदड़ या अराजकता नहीं है, क्योंकि सबको इत्मीनान है कि सड़कों और चौराहों पर पुलिस के जवान हमारी सुरक्षा के लिए जगह जगह मौजूद हैं।

आपके त्यौहारों को रौशन करने के लिए मुस्तैद पुलिस के जवानों का परिवार भी दीपावली मनाने में व्यस्त हैं लेकिन हमारे और उनके परिवार में फर्क बस इतना है कि हमारे घर के सभी दीपक इकट्ठे होकर पूरा घर रौशन कर रहे है तो उनके घर का दीपक हमारे आपके लिए कहीं सड़कों या चौराहों पर रौशनी के लिए जल रहा है।

सुबह की ठंड हो या दोपहर की धूप या फिर रात का सन्नाटा, ये हमारी आपकी और कानून की हिफाज़त लिए ही अपने घरों से दूर हैं परिवार से दूर और सबसे बड़ी बात रौशनी के इस त्यौहार से दूर हैं। ये हमारे शहर के गली मोहल्लों में सड़कों पर मुस्तैदी से खड़े है तभी हम सब अपने घरों में चैन से हैं और बिना किसी फिक्र के दीपोत्सव मना रहे हैं। इसलिए आज जब हम सब अपने घरों से बाहर निकलें और आपको सड़क के किसी छोर पर पुलिस का कोई जवान खड़ा दिखाई दे तो उसे हैप्पी दीपावली ज़रूर कहें।

मिशन पायरिया मुक्त अभियान के तहत निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर आयोजित

गोरखपुर- ठंड में दाँतो का ख्याल ज्यादा रखे। ये बाते डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल( लेक्चरर पूर्वांचल इंस्टीटयूट आफ डेंटल साइंस गोरखपुर व सीईओ मिशन पायरिया मुक्त अभियान) ने 11 नवम्बर दिन शनिवार को पाली ब्लॉग अन्तर्गत ग्राम सभा ओडवलिया में महाशिविर के दौरान बताया। खासकर बुजुर्गो के दाँतो के बचाव व उपचार के बारे मे बताया साथ ही इन लोगों को हरी सब्जियां व दूध के सेवन की सलाह दी। इसके साथ ही लोगों को,तंबाकू,पानमसाल सिगरेट बीड़ी गुलमंजन शराब गुटका के सेवन ना करने को कहा व दो बार टूथब्रश कराने की सलाह दिये । साथ ही मौखिक स्वच्छता क्यो जरूरी है इस पर भी लोगों को जागरूक किया।

ग्राम प्रधान आत्माराम यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया व मिशन पायरिया मुक्त अभियान के तहत नि:शुल्क दन्त व चिकित्सा महाशिविर के लिए डा़ आशीष मल्ल की टीम को धन्यवाद दिया। शिविर में ई लैलेश सिंह, सदानंद यादव, प्रोफेसर डा बृजेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह (काका समाजसेवी) ई राघवेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार, संदीप कुमार फार्मासिस्ट सिटी डेंटल हॉस्पिटल एण्ड इम्प्लांट सेन्टर सहजनवां, नितिन कुमार समेत आदि उपस्थित रहे। शिविर में लगभग 167 लोगों का नि:शुल्क मुख परीक्षण किया गया व टूथपेस्ट, दवा वितिरण किया गया।

लोक कलाकारों को मिली दीपावली की सौगात, मिठाई और अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

गोरखपुर- क्षेत्र के लोक गायकों के संगठन श्री रामचरितमानस परिवार खजनी के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोरखपुर जिले और आसपास के सभी जिलों के रामचरितमानस गायक परिवार के सभी कलाकारों को दीपोत्सव के पावन पर्व के अवसर पर मिष्ठान और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान जिले और आसपास के जिलों के दर्जनों चर्चित कलाकार उपस्थित रहे। इस मौके पर गीतों, भजनों और लोकगीत की सुंदर मनमोहक संगीतमय प्रस्तुतियों को उपस्थित श्रोताओं ने सराहा। सभी लोक गायक कलाकारों ने देश प्रदेश के सभी कलाकारों को दीपोत्सव की ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर किशन त्रिपाठी, मिथिलेश पांडेय, मनीष पांडेय, वैभव पांडेय, गोलू कश्यप, धर्मेंद्र धाकड़,हरकेश धाकड़,हेमेंद्र पाल, उपकार शुक्ला,जयप्रकाश चौधरी, विपिन तिवारी,सूरज तिवारी, बृजकिशोर उर्फ गुलाब तिवारी, मृत्युंजय पांडेय,अंकुर उपाध्याय, अमरनाथ गुप्ता,सृष्टि दुबे,कृष्ण ओझा,नागेंद्र भारती,श्याम शुक्ला गोलू मिश्रा,गंगा मिश्रा आदि दर्जनों कलाकार मौजूद रहे।

समाधान दिवस पर भी दिखा त्योहार का असर, पहुंचा सिर्फ एक फरियादी

गोरखपुर- खजनी थाने में आयोजित नवंबर माह के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष गौरव आर.कन्नौजिया के समक्ष सिर्फ एक फरियादी कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या-2 का निवासी व्यक्ति अपनी भूमि विवाद से संबंधित समस्या लेकर पहुंचा। थानाध्यक्ष ने गंभीरता पूर्वक समस्या को सुना तथा प्रकरण की निश्पक्षता पूर्वक जांच और समाधान की जिम्मेदारी पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को सौंप दिया गया है।

त्योहार के कारण आज फरियादियों की भीड़ नहीं हुई।सतुआभार गांव के निवासी व्यक्ति ने थाने में पहुंच कर बताया कि उनकी बेटी का विवाह बांसगांव थाना क्षेत्र के माल्हनपार के पास स्थित एक गांव में हुआ है। उन्होंने दामाद (बेटी के पति) तथा ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थानाध्यक्ष ने जांच और कार्रवाई में आसानी तथा सुगमता का हवाला देते हुए मामले की लिखित शिकायत बांसगांव थाने में जाकर दर्ज़ कराने का सुझाव दिया। इस दौरान एसएसआई मनोज कुमार पांडेय,कानूनगो राजस्व लेखपाल एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।