नालंदा - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पावापुरी महोत्सव का किया उद्घाटन
नालंदा: भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी में आयोजित दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया । तय समय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पावापुरी जल मंदिर पहुंचकर भगवान महावीर की पूजा अर्चना की ।
इसके बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचकर महोत्सव का उद्घाटन दीप जलाकर किया। हालांकि मुख्यमंत्री बिना संबोधन के ही अपने काफिले के साथ पटना के लिए रवाना हो गए । अचानक पटना लौटने पर श्रद्धालुओं में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी में प्रत्येक वर्ष दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से जैन श्रद्धालु भगवान महावीर की पूजा अर्चना के लिए आते हैं।
दीपावली की सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाती है। इसके बाद जल मंदिर में निर्वाण लड्डू चढ़ाई जाती है।
ऐसी मान्यता है कि भगवान महावीर की निर्वाण इसी स्थल पर हुआ था। यहां जल मंदिर को देखने के लिए साल भर पर्यटक आते रहते हैं।







Nov 11 2023, 20:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k