नीतीश के गढ़ में गरजे चिराग : कहा-माफी आत्मज्ञान की वजह से नहीं मांगी, सीएम को इलाज की जरुरत

नालंदा : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान बुधवार को बिहारशरीफ पहुंचे। जहां श्रम कल्याण मैदान में पार्टी का विस्तार सह जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बयान देने के बाद भले ही माफी मांगे है,जो कहीं न कहीं यह दर्शाता है कि चौतरफा घिरने के बाद और चौतरफा आलोचना होने के बाद नीतीश कुमार ने अपने ब्यान पर माफी मांगी। उनकी यह माफी आत्मज्ञान वजह से नहीं बल्कि चौतरफा आलोचना होने के बाद का है।  

चिराग ने कहा कि ज्यादा चिंता की बात यह है की एक बुजुर्ग व्यक्ति सही मायने में नही कह रहा हूं लेकिन सही में इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जो इस बयानों से दिखता है इनको इलाज की जरूरत है।

  

कार्यक्रम में सबसे पहले चिराग पासवान ने अपने पिता स्व रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उनके भाषण को सुनने के लिए मैदान छोटा पड़ गया क्योंकि कार्यकर्ता की संख्या इतनी थी कि बेरीकेटिंग के साथ-साथ कुर्सी पर चढ़ अपने नेता की एक झलक पाने बेताब थे इस दौरान कई कुर्सी टूट गयी।

नालंदा से राज

पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश के सदन में दिए गए बयान को बताया शर्मनाक, कहा- आज सदन जाने से पहले नीतीश कुमार को दे देना चाहिए इस्तीफा



नालंदा - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सदन में जनसंख्या नियंत्रण पर दिए गए अश्लील बयान की हर ओर निंदा हों रही हैं। कभी मुख्यमंत्री के दाहिना हाथ माने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने उनके इस बयान को शर्मनाक बताया। 

उन्होंने कहा कि सीएम को आज सदन जाने से पहले इस्तीफा दे देना चाहिए। यह सब संगति का असर है जिसकी जिस तरह की संगति होती है उस व्यक्ति पर वैसा असर पड़ता है । जब से राजद के साथ गए है तरह तरह के हरकत और अनाब सनाब बोल रहे है। वे मानसिक और शारीरिक ही नहीं बल्कि मेमोरी लॉस का भी शिकार हो चुके है। ऐसे लोग को मुख्यमंत्री के पद पर रहने का कोई हक नही है। 

जब हम उनके साथ थे उस वक्त नारी सम्मान की बात होती थी । राजनैतिक , शैक्षणिक , रोजगार में आरक्षण देकर उनके मनोबल को बढ़ाने का काम किए थे । सम्मान देकर आज अपमानित करने का काम किया गया । उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जो उनके ब्यान को गलत ढग से। परोसने की बात कह रहे है । वो अपने परिवार के बीच उन्हें ले जाकर बोलबाए तब समझ में आ जाएगा । उन्होने ऐसी बात मित्र मंडली या बंद कमरे में नहीं बल्कि ऐसी जगहों पर बोला है । जहां महिला विधायक भी रहती है । ऐसी जगहों पर जिन शब्दों का किया गया है। महिला विधायक रोती हुई सदन से बाहर निकली इससे बड़ा शर्मनाक बात और क्या होगी।

नालंदा से राज

नालंदा मे चयनमुक्त किए जाने की सूचना मिलते ही जिले की सभी सेविका-सहायिका ने दिया सामूहिक इस्तीफा, किया जमकर प्रदर्शन

नालंदा : अपनी चार सूत्री मांग को लेकर पिछले एक माह से अधिक समय से जिले की सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं हड़ताल पर हैं। हड़ताल पर रहने वाली जिले की 38 सेविकाओं व तीन सहायिकाओं को सोमवार को चयनमुक्त कर दिया गया।

इधर चयनमुक्त किए जाने की जानकारी मिलते ही जिले की सभी सेविका सहायिका आज मंगलवार को आईसीडीएस कार्यालय पहुंच कर सामूहिक इस्तीफा देते हुए जमकर हंगामा किया| इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। 

इस मौके पर नालंदा आगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष आशा कुमारी ने कहा कि 4 सूत्री मांग को लेकर 9 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं। सरकार हम पर दबाव देने के लिए बर्खास्त कर रही है। आज हमलोग सामूहिक रूप से अपना अपना इस्तीफा सौपने आये हैं। सरकार जब तक हमलोगों की बात नहीं मानेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 

वहीं डीपीओ ने बताया कि उनके स्तर से आंगनबाड़ी संघ की जिलाध्यक्ष से हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लौटने के संबंध में वार्ता की गई। लेकिन, हड़ताल से वापस लौटने को वे तैयार नहीं हुईं। इसके पहले सीडीपीओ स्तर से सेविकाओं से केन्द्र बंद रखने पर दो बार स्पष्टीकरण किया जा चुका है। विभागीय आदेश पर महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा सेविकाओं के घरों व केन्द्रों केन्द्र पर 24 घंटे में हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने का आग्रह किया जा चुका है। लेकिन, सेविका-सहायिकाएं काम पर लौटने की बजाय हड़ताल पर डटी रहीं। 

डीपीओ ने बताया कि निदेशालय द्वारा प्रेस मिडिया के माध्यम से भी दो बार सेविकाओं व सहायिकाओं को हड़ताल से काम पर लौटने की अपील की गयी थी। काम पर नहीं लौटने पर कार्रवाई की गयी है।

नालंदा से राज

नालंदा के सरमेरा मे दहिता एग्रो फूड राइस मिल का हुआ उद्घाटन

नालंदा : जिले के सरमेरा के चेरो गांव के पास अस्थावां के जेडीयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने दस करोड़ की लागत से बने दहिता एग्रो फूड राइस मिल का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस मौके पर विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह मिल क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा। इससे किसानों को अपनी फसल का बेहतर दाम मिलेगा और उन्हें रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार किसानों को बेहतर सुविधाएं और लाभ देने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दहिता एग्रो फूड राइस मिल क्षेत्र के किसानों के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगी।

इस अवसर पर दहिता एग्रो फूड राइस मिल के निदेशक साकेत कुमार ने कहा कि यह मिल प्रतिदिन 60 टन चावल का उत्पादन करेगी। इस मिल से क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल का बेहतर दाम मिलेगा और उन्हें रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि यह मिल क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार का इस मिल के उद्घाटन के लिए आभार व्यक्त किया।

उद्घाटन समारोह मे जेडीयू नेता सीताराम प्रसाद,विनोद सिंह धनंजय कुमार नरोत्तम सिंह चिक्कू सिंह विनोद सिंह विजय मुखिया अजय सिंह, पंकज कुमार,रणवीर सिंह रजनीश कुमार मुरारी कुमार ब्रज राज चौहान के अलावे दहिता एग्रो फूड राइस मिल के निदेशक कई मुखिया प्रमुख पंचायत समिति वार्ड सदस्य एवं क्षेत्र के किसान और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नालंदा से राज

नालंदा में वीराट कोहली के हमशक्ल मुशर्रफ आजम ने केक काट कोहली का मनाया जन्मदिन

नालंदा : क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज वीराट कोहली का आज 35 वां जन्मदिन है। एक ओर जहां आज वर्ल्ड कप के दौरान आज इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच भी चल रहा है।

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस नाते लोगों की उम्मीद थी कि वे आज शतक जरूर मारेंगे। जिसे उन्होंने पूरा भी किया।

वहीं दूसरी ओर नालंदा में विराट कोहली के हमशक्ल मुशर्रफ आजम ने उनके जन्मदिन पर दोस्तों के साथ केक काटकर मनाया ।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत लगातार 6 सीरीज अपने नाम किया है। इसी तरह विराट कोहली के धुरंधर बल्लेबाजी से वर्ल्ड कप जरूर भारत जीतेगा हम लोग उनके लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं। इसी तरह वह क्रिकेट में अपना नाम रौशन करते रहें ।

मुशर्रफ आजम का शक्ल विराट कोहली से मिलता जुलता है। इसलिए उसके दोस्त उसे विराट कोहली के नाम से ही पुकारते हैं।

ये बिहारशरीफ में अपना कपड़े का व्यवसाय करते हैं।कभी-कभी लोग उन्हें देखकर हैरान हो जाते हैं । कई लोग उनके साथ सेल्फी खींच कर रखना चाहते हैं।

नालंदा से राज

मंत्री और सांसद ने छठ घाट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को सफाई का दिए निर्देश

 नालंदा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों अखाड़ापर सूर्य मंदिर , कोसुक और मघडा का निरीक्षण बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया। 

निरीक्षण के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने छठ पूजा को लेकर छठव्रती सहित श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

सनातन धर्मावलंबियों का महान पर्व छठ पर्व को लेकर तालाबों की साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश दिया।

घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव लाइटनिंग चेंजिंग रूम आवागमन का रास्ता चुस्त दुरूस्त सहित शुद्ध पेयजल सहित अस्थाई या चलंत शौचालय निर्माण तथा जरूरत के अनुसार एन डी आर एफ या एस डी आर एफ या गोताखोर की व्यवस्था पर ध्यान रखने का निर्देश दिए।

 पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष और अधिक बेहतर प्रबंध करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। 

उन्होने कहा कि छठ पूजा के दौरान छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है,जो भी जरूरतें हैं उसे पूरा किया जा रहा है।

नालंदा से राज

नालंदा पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ने कहा सरकारी स्कूल के बच्चों के नाम काटने वाले अधिकारियों को आनी चाहिए शर्म

नालंदा: खुला विश्वविद्यालय में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आफ एक्सप्लोरिंग एक्सीलेंस इन मैथमेटिकल साइंसेज का उद्घाटन किया गया बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर ने इस कांफ्रेंस का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि बिहार में शिक्षा विभाग के द्वारा सरकारी विद्यालयों में गायब रहने वाले बच्चों का नाम काटे जाने पर नाराजगी जाहिर की।

 उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी बड़े गर्व से बयान देते हैं कि सरकारी विद्यालय में बच्चों के गायब रहने पर उनका नाम काटा गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई बच्चों पर नहीं होनी चाहिए, इस प्रकार की कार्रवाई करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए । उन्होंने कहा कि बच्चे किस स्थिति में स्कूल नहीं जा रहे हैं , शिक्षको को उनके घर जाकर उनकी समस्याओं को जानने की जरूरत है ।

कॉन्फ्रेंस में देश दुनिया के नामचिन गणितज्ञ शामिल हो रहे है. आजादी के बाद यह पहला मौका है कि दुनिया के गणितज्ञों का महा समागम नालंदा में हो रहा है उनके द्वारा गणित के नवीनतम पद्धतियों और प्रौद्योगिकी का उपयोग का नवीन लचीली प्रणाली विकसित करने के लिए गहन चिंतन मंथन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुरुआत बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस कार्यक्रम में करीब 200 से अधिक गणितज्ञ शामिल हो रहे हैं।

व्यवसायी के साथ लूटपाट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

नालंदा : जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी स्थित पीसीपी कॉलेज के पास गल्ला व्यवसायी अनिल कुमार के दुकान में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

मामले की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि बीते 30 अक्टूबर को दिन के समय पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर गल्ला व्यवसायी अनिल कुमार के दुकान से 25,000 रुपये, दो अंगूठी, सोने का चेन तथा तीन मोबाइल लूट लिया था। 

इस घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके पास से लूटे गये रूपयों में से 11,200 रूपया तथा लूटा गया दो मोबाईल एवं अन्य पाँच मोबाईल बरामद किया गया है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के घटना में शामिल अन्य दो अभियुक्तों के बारे में बतलाया है, जिसके गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है तथा घटना में प्रयुक्त अवैध अग्नेयास्त्र को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। इनमें से कुछ अपराधियों के अपराधिक इतिहास होना बतलाया गया है। सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

नालंदा से राज

नालंदा मे बैंक कर्मी के घर में बंधक बनाकर 10 से 12 लाख की लूट, विरोध करने पर परिवार को पीटा

नालंदा : इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है। जहां बिहार थाना क्षेत्र इलाके के मुरौरा गांव में 10 की संख्या में बदमाशों ने एसबीआई के शाखा प्रबंधक घर में घुसकर 12 लाख की संपत्ति को लूट लिया । 

पीड़ित बैंककर्मी श्रीकांत ने बताया कि देर रात 10 की संख्या में नकाबपोश हथियार से लैस होकर डकैत घर के अंदर घुसकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और घर में करीब ढाई घंटे तक जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान डकैतों ने घर के अंदर रख सारा सामान को जमीन पर बिखरते हुए महंगे आभूषण नगद रुपए समेत 12 लाख के ऊपर के सामान को लूट लिया । विरोध करने पर डकैतो ने घर वालों के साथ मारपीट भी की। 

डकैती की घटना की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुका है डकैतों ने घरवालो को यह भी धमकी दिए कि अगर उनके द्वारा थाना में एफआईआर किया जाता है तो उनके परिवार को गोली मार दी जाएगी। 

इस डकैती की घटना के बाद पूरा परिवार काफी डरा सहमा हुआ है। इस घटना के बाद ग्रामीण पुलिस गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।

नालंदा से राज

ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, पिता-चाचा की हालत गंभीर

नालंदा : जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के कुंड परिसर, गुरद्वारा के पास राजगीर-गया मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी। उसके पिता व चाचा गंभीर रूप से जख्मी हो गये। 

मृतक नवादा जिला के मेसकौर थाना क्षेत्र के पसारी गांव निवासी 25 वर्षीय पिंटू चौधरी है। पिता कपिल चौधरी व चाचा महेन्द्र चौधरी को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है। चालक, ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।

युवक अपनी बुआ के घर राजगीर के धोबी टोला मोहल्ला जा रहा था। घर पहुंचने से करीब एक किलोमीटर पहले घटना हो गयी। भतीजे की मौत की खबर सुनकर बुआ फूलो देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।

फुफेरी बहन के लिए जाना था लड़का देखने:

बुआ ने बताया कि दो माह पहले उनके पति मिथलेश चौधरी की बीमारी से मौत हो गयी थी। घर में दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी डॉली की शादी की बात चल रही थी। लड़का देखने के लिए गिरियक जाना था। दोनो भाई और भतीजा लड़ा देखने के लिए जाने वाले थे। घर में लोग जाने के लिए तैयार हो रहे थे। तभी दुर्घटना की सूचना मिली।

नालंदा से राज