*लौह नगरी में दीपावली पर सजने लगा मिट्टी से बने खूबसूरत सामानों से बाजार,लोगों के लिए रहता है आकर्षण का केंद्र*

सरायकेला : दीपावली का समय नज़दीक आ गया है । इसके साथ ही कोल्हान के विभिन्न जिलों में अब बंगाल और झारखण्ड से टेराकोटा के सामानो के साथ मिट्टी के फैंसी सामान, दिवाली मे घर के सजावट के सामान स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित अन्य । मिट्टी के समान से बाजार सज गया है।ये सभी सामान चाइना के सामानो को भी मात देने वाला समान बन गया।

 कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले जमशेदपुर के सड़को पर मिटी के सामानो के साथ बैठा कुम्भकार ओर प्रजापति परिवार लोगो द्वारा समझाया जा रहा है कि चाइना के सामानो से आप दूर रहे.। कुछ समय के लिए यह अच्छा जरूर लगता है लेकिन जितना मजबूत हमारा मिटी से बना यह समान होता है । जितना खूबसूरत और मजबूत है. इसकी तुलना हम किसी के साथ नहीं कर सकते हैं।

 इन सामानों में कई वाल हैंगिंग है, कई फैंसी दीपक है ,जिसको दिवाली के बाद भी घर की सोभा के लिए रखा जा सकता है। जो बाजारों में दीपावली के समय ही उपलब्ध रहता है।

सूत्रधार परिवार के कमल महंनंदा ने बताया कि हम बोकारो जिला से है,हमारे पास दिवाली का घर और फैंसी सामानो के हैंगिंग के लिए खूबसूरत समान है जिसकी माँग दिवाली मे काफ़ी होती है। 

सुनीता देवी ने बताया हमे पूरा साल इंतजार रहता है की कब दिवाली आए और हमको खूबसूरत सामान देखने को मिले। यह चाइना के सामानो से काफ़ी अच्छा होता है ।

सरायकेला:मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर उप विकास आयुक्त नें की बैठक,


सरायकेला : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के क्रियान्वयन को लेकर उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई। 

बैठक में उक्त योजना को लेकर 09 प्रखंडों से आए बस रूट के 24 प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गय। बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकरचर्या सामद , जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में सड़क परिवहन और आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाना है। इसी के मद्देनजर दूर-दराज के गांव में रहने वाले लोगों को सुलभ परिवहन व्यवस्था उपलब्ध हो सके इसके लिए अस्पताल, विद्यालय, कॉलेज, साप्ताहिक हाट, स्थानीय बाजार और रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों, प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय को ध्यान में रखकर रूट बनाया गया है। 

उन्होने बताया कि इस योजना के पहले चरण में 24 रूट पर बसों को संचालित करने का निर्णय लिया गया है जिसकी शुरूआत राज्य के स्थापना दिवस 15 नवंबर 2023 से की जाएगी। इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिक, विद्यालय और कॉलेज के विद्यार्थी, दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव, विधवा और झारखंड आंदोलनकारी को बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा होगी।

सरायकेला :हेमंत सरकार ने महिलाओं को दिया सम्मान: सविता महतो

सरायकेला : ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने सोमवार को ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लेपाटांड़ आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक संगठन का आम सभा का आयोजन किया गया।

 आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में ईचागढ़ विधायक सविता महतो शामिल हुए। बैठक में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। 

सभी महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है।आज के महिलाएं आजीविका मिशन के तहत काम के अपने परिवार और समाज को आईना दिखाया है। विधायक सविता महतो ने कहा कि अभी महिला भी पुरुषों से कम नहीं है। 

आज देश के सर्वोच्च पद पर महिला हैं। अभी सभी महिला पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रही है। मौके पर सोडो़, सितु, लेपाटांड़, ईचागढ़ आदि पंचायत का वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। मौके पर विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, स्वप्न सिंहदेव, पशुपति बागची, अमित कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।

सरायकेला :महिलामंडल द्वारा सार्वजनिक हनुमान मंदिर परिसर में स्व०मानसिंह मार्डी का मूर्ति लगाने का किया गया विरोध

 सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के शहरबेड़ा चौक में आज महिलामंडल द्वारा सार्वजनिक हनुमान मंदिर परिसर के आसपास स्व०मानसिंह मार्डी की आदिवासी समुदाय द्वारा मूर्ति लगाने का विरोध किया गया।

विदित हो कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था कि हनुमान मंदिर परिसर में स्व मानसिंह मुंडा का मूर्ति लाग्या जाएगा। 

इस मूर्ति लगाने की बात को लेकर क्षेत्र में चर्चा होने लगी । जिसके विरोध में आज दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के तराई शहरबेड़ा चौक स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर परिसर में पद्मावती महतो की अध्यक्षता में बैठक कर सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि हनुमान मंदिर परिसर में किसी कोई मूर्ति स्थापना नही लगाने देंगे । उन्होंने कहा कि हम लोग आदिवासी समुदाय के साथ हैं। लेकिन लोग उनके चाहने वाले  उनके मूर्ति को आपने गांव के चौक चौराहे में लगाए जिसे हम सभी महिला मंडली सहयोग और समर्थन करेंगे। इससे किसी को कोई आपति नही होगी ।

लेकिन मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापना करके लगाने के विरोध में अनुमंडल से जिला व राज्य स्तर तक आवाज उठाएंगे ।

 हमारे मंदिर परिसर के आसपास ग्राम देवता रहते हैं जिसका मंदिर भी है।इस क्षेत्र में पूजा अर्चना करने हम लोग प्रतिदिन पहुंचते है। 

 

उन्होंने कहा पर है कि यह मंदिर टाटा रांची मुख्य राजमार्ग स्थित एनएच 33 चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मुख्य गेट पर स्थित यह सार्वजनिक हनुमान मंदिर सन 2002 से स्थापित किया गया है। 

इस बैठक में मुख्य रूप से राधा जीविका सखी मंडल , मां मनसा आजीविका सखी मंडल, अन्नपूर्णा आजीविका सखी मंडल ,बिनापानी आजीविका सखी मंडल साथ अन्य महिला मंडल शहरबेड़ा के सैकडो महिलाए उपस्थित होकर मंदिर परिसर में एक जुट होकर बैठक की।

महिला समिति का कहना है कि कुछ स्थानीय राजनीति के लोगो द्वारा खेल खेला जा रहा है। जिसका हम लोव विरोध करते हैं।

राजनगर के गोविंदपुर में 6 से 9 नवंबर तक चार दिवसीय ओड़िया ओपेरा का किया गया आयोजन


सरायकेला. राजनगर प्रखंड के टींटीडीह में रविवार को जगन्नाथ सेवा समिति की बैठक हुई.

 बैठक में ओडिया भाषा के विकास व संरक्षण के उद्देश्य से ओडिया नाटक मंचन करने का निर्णय लिया गया. गोविंदपुर मैदान में 6 से 9 नवंबर तक चार दिवसीय ओडिया ओपेरा का आयोजन किया जायेगा. ओडिया नाटक मंचन का शुभारंभ चंपई सोरेन करेंगे. 

मौके पर चतुर्भुज प्रधान, मनोज कुमार राउत, रत्नाकर साहू, दिनेश प्रधान, सुमन साहू, मुकेश कुमार साहू, रंजीत सतपथी, प्रमोद साहु, हरेराम साहु, पुरुषोत्तम साहु, अमन बिरुली, राजेश महतो, मनोज कुमार साहू, मनोज कुमार पांडा, श्रीकांत साहु, विकास ज्योतिषी, पंकज ज्योतिषी, कपिल विषेई, सुभाष चंद्र महतो, राजाराम महतो, मलय पति, सपन पति, दिलीप महतो, सरोज चंद्र महापात्रा व मनोज महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के भाई व कांग्रेसी नेता में भिड़ंत, मामला पहुंचा थाना

धनबाद : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत भेलाटांड़ स्थित आठ लेन सड़क में दो कांग्रेसी नेता के बीच झड़प हो गई। इस संबंध में कांग्रेस नेता झरिया प्रखंड उपाध्यक्ष भुनेश्वर कुमार दूबे ने धनबाद कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के भाई पप्पू सिंह एवं अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला कर मारपीट एवं छिनतई का मामला दर्ज कराया है।

वहीं दूसरे पक्ष से गौतम कुमार पासवान ने भुनेश्वर कुमार दूबे के खिलाफ जबरन गाड़ी में बैठाने, जाति सूचक गाली गलौज करने एवं कनपटी में रिवाल्वर सटाने का आरोप लगाते हुए बरवाअड्डा थाना में मामला दर्ज कराया है।

दिए आवेदन में कांग्रेस नेता दूबे ने कहा है कि ड्यूटी से वाहन संख्या जेएच 10सीएफ 6150 से भेलाटांड़ स्थित अपने घर जा रहा था।

 इस दौरान भेलाटांड़ आठ लेन के समीप कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के भाई पप्पू सिंह, सूरज वर्मा के साथ अज्ञात 10 से 12 लोगों ने अचानक जानलेवा हमला कर मारपीट करने लगे और रिवाल्वर दिखा कर गले से सोना का छीन लिया। जाते-जाते लोगों ने वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के गौतम कुमार पासवान ने दिये आवेदन में कहा है कि स्टील गेट से सूरज वर्मा और मोनू वर्णवाल के मेमको मोड़ की ओर जा रहा था इस दौरान भेलाटांड़ स्थित आठ लेन के समीप कांग्रेस नेता भुनेश्वर कुमार दूबे ने वाहन संख्या जेएच 10 सीएफ 6150 में जबरन बैठा लिया और भुनेश्वर कुमार दूबे ने जाति सूचक गाली गलौज करते बोला कि बहुत बड़ा नेता बनता है, लाईव फेसबुक में मेरे खिलाफ बोलेगा और केकनपटी में रिवाल्वर सटा दिया। इस दौरान मेरे साथ जा रहे सूरज वर्मा और मोनू वर्णवाल ने भुनेश्वर कुमार दूबे के वाहन पर पत्थर से हमला कर वाहन से उतारा और मेरा जान बचाया। इस संबंध में पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान

सरायकेला : कोल्हान के नालसा एंव झालसा, साथ ही जिला विधिक सेवा प्रधिकार सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडल विधिक सेवा समिति की और से ईचागढ प्रखण्ड स्थित ग्राम गौरांगकोचा कालिन्दी बस्ती में आज लीगल सविसेज वीक के रुप में मनाया गया ।

 ग्रामीण को कहा कि बाल विवाह बाल मजदूरी घरेलू हिंसा पालन पोषण एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना के बारे में ग्रामीण को कानुनी जानकारी दिया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण में सुरेश कालिन्दी राहुल कालिन्दी सुरनाथ कालिन्दी ,शम्भू कालिन्दी, शबनम कालिन्दी विलटु कालिन्दी ,कालिपदो कालिन्दी, करम कालिन्दी ,बुध्या कालिन्दी, आशा कालिन्दी ,शिवानी कालिन्दी ,रेखा कालिन्दी गांव के सैकडो की तादात में ग्रामीण सामिल रहा ।

ड्रग पैडलर एक महिला को उसके भाई और भतीजे ने हीं रविवार को शाम गोली मारकर गंभीर रूप से कर दिया जख्मी


सरायकेला : जिला के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी कुख्यात ड्रग पैडलर एक महिला को उसके ही भाई और भतीजे ने रविवार की शाम गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. 

घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि उक्त महिला को घर से बुलाकर उसके भाई और भतीजे ने गोली मार दी. घटना के बाद परिजनों ने आदित्यपुर पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस के सहयोग से घायल महिला को टीएमएच में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।

घटना के संबंध में घायल महिला के भाई ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे उसकी बहन घर पर थी. तभी भाई और भतीजा आ धमका जबरन पैसे का डिमांड करने लगा. पैसा नहीं देने पर गोली चला दी. इधर पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है।

दो साल पहले ब्राउन शुगर खरीद - बिक्री के आरोप में सरायकेला जेल में बंद उक्त महिला 15 दिनों पूर्व ही जमानत पर छूटकर आई है. जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से ब्राउन शुगर का धंधा शुरु किया था. इसी बात को लेकर उसके भाई और भतीजे लगातार पैसे की मांग कर रहे थे. उक्त महिला ने जब पैसे नहीं दिए तब दोनों ने घटना को अंजाम दिया. 

इधर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

सरायकेला :दुर्गा पॉल-ममता पॉल की स्मृति में कुम्भकार समिति का आठवां रक्तदान शिविर आयोजित।

सरायकेला : कोल्हान के गम्हरिया स्थित विद्यासागर भवन में रविवार को दुर्गा पॉल-ममता पॉल की स्मृति में कुम्भकार समिति का आठवां रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।

समिति ने 200 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया, इस मौके पर मौजूद कुंभकार समिति के सीताराम बेज ने बताया कि कुंभकार समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित होता है। जिसमें समाज समेत अन्य लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

इन्होंने बताया कि पहले रक्तदान के प्रति लोगों में उत्साह की कमी थी, लेकिन समिति द्वारा जागरूकता अभियान चला कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोग अब बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 

इस मौके पर कुंभकार समिति के सचिव बंकिम चौधरी ने बताया कि एक यूनिट रक्त संग्रह कर तीन लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है इसलिए रक्तदान को महादान भी कहा जाता है। 

इस आयोजन में कुम्भकार समिति के अध्यक्ष मनोरंजन बेज, सचिव बंकिम चौधरी, जेएमएम नगर सचिव संजय दास,डॉ एसके दास, हरिकृष्ण पॉल, भैरव प्रमाणिक, अजय दास, जितेन दास, अमित पॉल, देवी प्रसाद पॉल, दीनेन्द्र राखाल दास, आजीत दास, आनंद दास, आदित्य बेज आदि शामिल रहे।

सरायकेला :मजदूरों की आवाज बनेगी आदित्यपुर मजदूर यूनियन, गम्हरिया में पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में विशाल रैली


सरायकेला : कोल्हान के साथ आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के दशा और दिशा को बदलने के बेहतर प्रयास किए जाएंगे आदित्यपुर मजदूर यूनियन मजदूरों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेगी मजदूरों के अस्मिता को बचाने हर संभव प्रयास किया जाएगा उक्त बातें इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने गम्हरिया शहनाई भवन में आयोजित आदित्यपुर मजदूर6 यूनियन के आम सभा में कहीं।

रविवार को आदित्यपुर मजदूर यूनियन के बैनर तले गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक से शहनाई भवन तक विशाल रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र के मजदूर और स्थानीय लोग शामिल हुए रैली का समापन शहनाई भवन में हुआ जहां आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दल सामाजिक संगठन से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 

आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए यूनियन के संरक्षक और पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि 10 साल से ज्यादा समय हो गए इस क्षेत्र से ट्रेड यूनियन समाप्त हो गया है। कुछ जगह ट्रेड यूनियन है तो वह प्रबंधन का रबर स्टैंप बन चुका है जिसका नतीजा है कि मजदूरों के अधिकारों को दबाया कुचला जाता है।

20 लाख से अधिक मजदूरों को नहीं मिलता न्यूनतम मजदूरी

पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहां की जमशेदपुर समेत आसपास के क्षेत्र में कार्यरत 20 लाख से भी अधिक मजदूरों को आज न्यूनतम मजदूरी वेतनमान तक नहीं मिलता जो कहीं ना कहीं मजदूरों के साथ बड़ा छलावा है। उन्होंने कहा कि लाखों मजदूर काम करते हैं, उन्हें न्यूनतम मजदूरी तक नहीं मिल रही है। सैंकड़ों मजदूरों को बोनस और छुट्टी का पैसा तक नहीं दिया जाता है। उन्हें भविष्य निधि और ईएसआई तक का लाभ नहीं मिलता है। उन्हें ठेकेदारों के अधीन काम दिया जाता है जो जमकर शोषण करते हैं। आज इस क्षेत्र में अमलगम स्टील, आधुनिक पावर और नीलाचल जैसी कंपनियां तो स्थापित है लेकिन वहां भी कार्यरत मजदूरों की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। 

पूर्व विधायक ने कहा कि कांड्रा ग्लास वर्क्स कंपनी, जेएमटी ऑटो लिमिटेड, बल्लभ स्टील जैसी बड़ी कंपनियां बंद हो गई और मजदूरों को उनका बकाया तक नही मिल सका, वही किसान मजदूर यूनियन के नेता पूर्व मुखिया सोखेन हेम्ब्रम ने कहा कि कारखाना के मजदूरों के साथ कृषि मजदूरों की भी समस्याएं हैं, उनका शोषण होता है। उन्हें जगाने की जरूरत है। इस मौके पर मजदूर नेता एसएन सिंह ने भी मजदूरों की समस्याओं को रखा।