आधुनिक सभ्य समाज में युद्ध एवं सशस्त्र संघर्षों से पर्यावरण एवं मानव जीवन पर व्यापक शोध जरूरी।

फिलिस्तीन इजरायल एवं यूक्रेन रूस युद्ध से पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम एवं मानव जीवन के लिए है घातक। पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए विश्व समुदाय आगे आए। युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विश्व समुदाय से अपील की।

6 नवंबर 2023 को युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार, सत्याग्रह भवन में किया गया। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और छात्र उपस्थित थे। का आयोजन किया। भाग लिया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय शांति राजदूत सह महासचिव रिसर्च फाउंडेशन डॉ. एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ. शाहनवाज अली, डॉ. अमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक , सामाजिक कार्यकर्ता नवीदुन चतुर्वेदी, पश्चिम चंपारण कला मंच. शाहीन परवीन के संयोजक डॉ. मेहबोबुर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि हर साल 6 नवंबर को पूरी दुनिया में युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण की रोकथाम के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर वक्ताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि फिलिस्तीन इजरायल एवं यूक्रेन रूस युद्ध में प्रतिबंध घातक हथियारों के इस्तेमाल से पर्यावरण संरक्षण जलवायु परिवर्तन की रोकथाम एवं मानक जीवन के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है। राष्ट्र निर्माण के लिए एक राष्ट्र को कई युद्धों, झगड़ों और संघर्षों से गुजरना पड़ता है। मानवता ने हमेशा युद्ध में हताहतों की संख्या, मृत और घायल सैनिकों, नागरिकों, बर्बाद शहरों और नागरिकों, युद्धों और सशस्त्र संघर्षों के कारण होने वाली पर्यावरणीय क्षति के संदर्भ में सोचा है। जिसे हमने जापानी शहरों हिरोशिमा और नागासाकी के हमलों ,खाड़ी युद्ध , यूक्रेन एवं गाज़ा में देखा। यह मानव विनाश तक ही सीमित नहीं है, दुनिया में बादल छाए हुए हैं, चाहे इसका असर यहां की मिट्टी, पानी, जानवर, पेड़-पौधे, जंगल और पर्यावरण पर पड़ रहा हो। इस विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक 5 नवंबर 2001 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान कोफ़ी अन्नान (तत्कालीन महासचिव) की देखरेख में आयोजित की गई थी। सभा ने माना कि सशस्त्र संघर्ष के बाद भी पारिस्थितिकी तंत्र और प्राकृतिक संसाधनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

दुनिया में बहुत से लोग इंटरनेट, तकनीक, रेडियो आदि के माध्यम से जुड़ते हैं और युद्ध के बाद के प्रभावों और समाधानों पर चर्चा करते हैं। कई विशेषज्ञ, शिक्षक, सरकारी अधिकारी, वैज्ञानिक, पत्रकार, शिक्षक आदि सशस्त्र संघर्ष और युद्ध के कारण होने वाले पर्यावरणीय नुकसान को सीमित करने के तरीके खोजने के लिए सामूहिक रूप से काम करते हैं। इस दिशा में पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं दुनिया के कई संगठन मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी के जीवन को सुरक्षित बनाया जा सके।

इस विषय पर विश्व समुदाय का ध्यान केंद्रित करने के लिए सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विश्वविद्यालयों, स्कूलों में सेमिनार, भाषण, व्याख्यान, समाचार लेख, वेबिनार और कक्षा गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इस छोटे से प्रयास में युद्ध में नई प्रौद्योगिकियों के खतरों के बारे में जानें और ज्ञान साझा करें। जैसे कि यूरेनियम गोला-बारूद, जो पर्यावरण के लिए अज्ञात ख़तरा पैदा करता है। इन स्थितियों से पर्यावरण की रक्षा का ज्ञान दुनिया को होना चाहिए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि युद्ध और सशस्त्र संघर्षों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर व्यापक शोध होना चाहिए, ताकि दुनिया को पता चल सके कि युद्ध और सशस्त्र संघर्षों से पर्यावरण पर कितना गहरा दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

जन सुराज संगठन की सोच को गांव-गांव पहुंचाए कार्यकर्ता: एके द्विवेदी

 

बेतिया: पश्चिम चंपारण स्थित बेतिया प्रखंड के जन सुराज कार्यालय में जन सुराज संगठन को गांव -गांव तक विस्तारित करने के मकसद से जिला उपाध्यक्षों और सचिवों को प्रखण्डों का प्रभारी बनाया गया है ताकि संगठन को मजबूत और धारदार बनाया जा सके।

उक्त बातें आज यहां जिला के संगठन पदाधिकारियों की बैठक के बाद जिला संगठन प्रभारी पूर्व आईएएस अधिकारी ए के द्विवेदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायतों में अगले एक महीने के भीतर वार्ड कमिटी और पंचायत कमिटी गठित करनी है। इसमें जन सुराज की महिला कमिटी , युवा कमिटी तथा अभियान समिति की पंचायत कमिटी अलग से तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी उपाध्यक्षों और सचिवों को संगठन का प्रखण्ड प्रभारी बनाया गया है उन्हें प्रखण्ड कमिटी के साथ मिलकर संगठन की मजबूती के लिए काम करना है तथा प्रत्येक पंचायतों / वार्डों की कमिटी गठित करने में सहयोग करना है।

इस अवसर पर मौजूद जन सुराज के नव मनोनीत प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर को मौजूद सभी जन सुराजियों ने चादर व माला पहनाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज का निरंतर विस्तार जारी है और समाज के सभी वर्गों के नेता, कार्यकर्ता, समाजसेवी बड़ी संख्या में जन सुराज में शामिल हो रहे हैं।‌ उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की पदयात्रा दस जिलों में पूरी हो गई है

और ग्यारहवें जिला मधुबनी में जारी है। श्री ठाकुर ने बताया कि प्रशांत किशोर जी अभी तक पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर तथा सीतामढ़ी जिले के 29 अनुमणडलों, 172 प्रखण्डों तथा 83 विधानसभा क्षेत्रों के चार हजार से अधिक गांवों की पदयात्रा पूरी कर ली है जहां बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, , हिन्दू, मुसलमान समेत सभी वर्गों के लोगों की भीड़ पदयात्रा में उमड़ रही है और फूल मालाओं से स्वागत कर प्रशांत किशोर जी के प्रति अपना विश्वास जता रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है

कि जनता राजद जदयू और भाजपा के कुशासन से मुक्ति चाहती है और जन सुराज को अपना राजनीतिक विकल्प स्वीकार कर रही है।बैठक की अध्यक्षता जन सुराज के जिला अध्यक्ष बिकई महतो ने की जबकि संचालन महासचिव राघवेन्द्र पाठक ने किया। बैठक में अभिभावक मण्डल बद्रीनारायण पाण्डेय ,‌ जिला मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद गयासुद्दीन,महिला अध्यक्ष रेशमी राव, युवा अध्यक्ष‌ सोनू यादव, अनुमंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, अब्दुल सत्तार, मंदेश पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह समेत अनेक नेताओं ने संबोधित किया।

जन सुराज ने पश्चिम चंपारण जिले में जन संवाद अभियान की शुरुआत की, विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का लिया संकल्प

बेतिया: जन सुराज के तीन महत्वपूर्ण आधार स्तंभ सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने हेतु जन सुराज ने पश्चिम चंपारण जिले में जन संवाद अभियान की शुरुआत की। जिले की हर पंचायत, हर गांव में अगले दो महीने में जन संवाद सभा का आयोजन किया जायेगा और सबको जन सुराज एवं इसके सूत्रधार प्रशांत किशोर की विचारधारा से जोड़कर बिहार में बदलाव का बिगुल फूंका जायेगा।

 बिहार के लोगों को जाति, धर्म, मुफ्त अनाज आदि मुद्दों को दर किनार कर अपने और अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर राजनीति को नई दिशा देने की जन सुराज की पहल को यह अभियान और गति देगा।

अभियान का नेतृत्व जिला अभियान समिति संयोजक कृष्ण बिंद करेंगे और उनका साथ जिला अभियान समिति के सदस्य ई. अशरफ अली, ओम प्रकाश प्रसाद, शंभू प्रसाद, खालिद सैफुल्लाह, रत्नेश कुमार, जोखु बैठा, अवधेश प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, जवाहिर साह, सुरेंद्र चौधरी, डॉ कन्हैया ठाकुर, महातम मुखिया, राजनारायण साह, कमरूल होदा, उमेश सहनी, राजेश राम और निपू कुशवाहा देंगे।

भारत एवं नेपाल में आए भीषण भूकंप एवं पश्चिमी यूरोपीय देशों में बाढ़ मे (शहीद) मारे गए लोगों के सम्मान मे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

              

बेतिया: आज दिनांक 4 नवंबर 2023 को भारत के विभिन्न राज्यों विशेष कर बिहार एवं नेपाल में आए भीषण भूकंप एवं पश्चिमी यूरोपीय देशों में बाढ़ से मारे गए लोगों के सम्मान में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ अमित कुमार लोहिया, डॉ शाहनवाज अली, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ अमानुल हक एवं डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शुक्रवार आधी रात से ठीक पहले भारत एवं नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप आया। जिसका केंद्र बिंदु नेपाल था। इस भूकंप पर नेपाल में जान माल की काफी हानि हुई है।

 नेपाल मे कम से कम 140 लोग( शहीद )मारे गए और कई अन्य घायल हो गए, 2015 के बाद से सबसे विनाशकारी भूकंप में हिमालयी देश के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में सैकड़ों घर नष्ट हो गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी के अनुसार और रिसर्च सेंटर के अनुसार, भूकंप रात 11:32 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र काठमांडू से लगभग 500 किमी पश्चिम जाजरकोट जिले में था।

 इस अवसर पर प्रवक्ताओं ने कहा कि पश्चिमी यूरोपीय देशों विशेष रूप से इटली एवं पुर्तगाल में अनेक लोग भीषण बाढ़ में मारे गए हैं। इस मंच के माध्यम से शहीद हुए लोगों को हम सभी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। 

इस पर प्रवक्ताओं ने कहा कि भारत समेत विश्व के सभी देशों के जिला स्तर पर स्थापित हो 10000 क्षमता का आपदा क्लिनिक। 

सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुनः भारत सरकार ,संयुक्त राष्ट्र संघ एवं विश्व बिरादरी मांग करते हुए कहा कि ऐसा करना अति आवश्यक है ताकि आपदा के समय हम अपनों को बचा सके।

नगर निगम के वार्ड पांच में 15.19 लाख से नव निर्मित दो आरसीसी नाले का महापौर ने किया उद्घाटन

बेतिया। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड पांच में क्रमश रामरूप गोस्वामी मठ से संजय जायसवाल का घर होते एन एच 727 तक 6.56 लाख और इसी वार्ड के समीर कुमार के घर से गोवर्धन महतो का घर होते एन एच 727 तक 8.83 लाख से भी अधिक से निर्मित दो आर सी सी नाले उद्घाटन शुक्रवार को नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा किया गया। 

कुल 15.19 लाख से नव निर्मित दो आरसीसी नाले का उद्घाटन के मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं को पूरा करने में मानक गुणवत्ता का पालन पूरी सख्ती के साथ पालन अनिवार्य है। 

मौके पर जमा लोगों से उन्होंने न कि योजनाओं में गुणवत्ता का अनुपालन करना आप जनता जनार्दन की भी जिम्मेदारी है। इसका सख्ती से पालन कराने और अनदेखी होने पर उनसे शिकायत करने की उन्होंने अपील की।इस मौके पर पार्षद गुड़िया देवी, संजय शर्मा,अभियंता सुजय सुमन आदि मौजूद रहे।

संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का ढांचागत विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता: महापौर

बेतिया:नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 6 और 16 में नव निर्मित आरसीसी नालों और पीसीसी सड़क का गुरुवार को महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। इस मौके पर जुटे आम और खास लोगों को महापौर ने संबोधित किया। 

समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती सिकारिया ने कहा कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का ढांचागत विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। इसको लेकर करीब 25 करोड़ की लागत वाली सवा दो सौ योजनाओं को कार्य रूप देने की कार्रवाई विभिन्न स्तरों पर जारी है। 

उन्होंने बताया कि वार्ड छह में मनीष राय के घर से नारायण मिश्र के घर तक स्टांप ड्यूटी मद से बने आर सी सी नाले के निर्माण पर तीन लाख 94 हजार खर्च हुए हैं। वही वार्ड 16 के कमलनाथ नगर में बैद्यनाथ पाठक के घर से मुरारी प्रसाद के घर तक पीसीसी सड़क और आरसीसी नाले का निर्माण बिहार राज्य चतुर्थ वित्त आयोग मद से किया गया है। जिस पर कुल 6 लाख 33 हजार की लागत आई है। 

महापौर ने बताया कि आज गुरुवार को उद्घाटित दोनों योजनाओं पर कुल करीब 11 लाख की लागत आई है। 

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर पार्षद जीनत प्रवीण और ममता मिश्रा पार्षद के सहयोग से तैयार हुई सड़क और पक्का नालों के उपयोग से जन सामान्य की सुविधाएं बढ़ जाएंगी। 

इस मौके पर कनीय अभियंता सुजय सुमन, अभिषेक पांडेय, सरफराज, सत्य प्रकाश, मणि वर्मा एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

सघन शहरी क्षेत्र में 56.96 करोड़ लागत वाली नए ड्रेनेज सिस्टम की बुडको से निविदा जारी:गरिमा

==महापौर ने अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल में नगर विकास विभाग को भेजा था बढ़ी आबादी के अनुसार नई जल निकासी व्यवस्था बनाने का प्रस्ताव,

== वर्षों से लंबित प्रस्ताव को राज्य मंत्री परिषद से स्वीकृति दिलाने के लिए बीते माह ही महापौर की थी विभाग के अपर मुख्य सचिव से पटना जाकर मुलाकात,

बेतिया: नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि बीते करीब तीन साल के उनके अथक प्रयास के फलस्वरूप 56.96 करोड़ लागत वाली नए ड्रेनेज सिस्टम की बुडको अर्थात बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से निविदा जारी कर दी गई है।

इच्छुक संवेदकों को उसका विस्तृत प्रपत्र आगामी 11 नवंबर तक में डाउनलोड कर लेना अनिवार्य है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि एक साथ कुल 9 मुख्य नाला निर्माण की योजनाओं पर बिहार के मंत्री परिषद की अंतिम स्वीकृति से टेंडर जारी हो जाना उनके अब तक के सार्वजनिक सेवा काल की बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। महापौर ने बताया कि पूर्ववर्ती नगर परिषद के सभापति वाले कार्यकाल में सघन क्षेत्र में आबादी के अनुसार नई जल निकासी व्यवस्था के लिए नया ड्रेनेज सिस्टम निर्माण का प्रस्ताव भेजा था। जिसके पेंडिंग रह जाने के कारण अपने वर्त्तमान कार्यकाल में स्वीकृति दिलवाने के लिए मैं बीते सितंबर माह में विभाग के अपर मुख्य सचिव से मिल कर इसकी अंतिम स्वीकृति दिलाने का अनुरोध की थी।

जिसके फल स्वरूप बिहार मंत्री परिषद से इसकी स्वीकृति मिली। इसी आधार पर अब 56.96 करोड़ लागत वाली कुल 9 योजनाओं की निविदा विभागीय स्वीकृत के आधार पर बुडको के माध्यम से पूरी किए जाने की निविदा जारी की गई है। जिस निविदा का अंतिम निष्पादन अधिकत्तम 120 दिन में और उसके बाद योजना को पूरी करने की समय सीमा 24 माह अर्थात दो साल निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार कुल 9 खंड में बंटे नए और विस्तृत सिवरेज सिस्टम से सुगम जल निकासी का लाभ से सघन शहरी क्षेत्र के करीब पौने दो लाख की आबादी को मिलने लगेगा। जिससे व्यवस्थित और सुचारू जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित हो जायेगी। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि स्वीकृत योजना के तहत नगर थाना से अनरी चुनरी आउट फॉल तक करीब 7 किलो मीटर तक का अंडर ग्राउंड नाला निर्माण के साथ आठ और योजनाएं शामिल हैं।जिसमें नगर थाना से किशुन बाग होते हुए गयासुद्दीन के घर के आउट फॉल तक 2250 मीटर नाला निर्माण, डीएम आवास से सर्किट हाउस, मुहर्रम चौक होते हुए स्टेशन चौक पुल तक एवं कलेक्ट्रेट चौक से केपी प्लस टू गर्ल्स स्कूल होकर आउट फॉल में मिलने तक 1,600 मीटर नाला निर्माण शामिल है।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि मंत्री परिषद से स्वीकृत योजना में गैसलाल चौक से भोला कुमार के घर के पास नाला से मिलने तक करीब 800 मीटर लिंक नाला निर्माण के साथ सत्यनारायण पेट्रोल पंप के पश्चिम आलोक भारती चौक होते हुए संतावन बाबा मठ के चंद्रावत नदी में आउट फॉल तक कर एक किलो मीटर नाला निर्माण शामिल है। वही नगर के हरनाथ स्कूल से डॉ.दिनेश राय के क्लीनिक से उत्तर द्वारदेवी चौक होते एन एच 727 पार डॉ. नासिर अली के क्लीनिक के पीछे वाले रेलवे लाइन के आउटफॉल तक करीब 1,800 मीटर नाला निर्माण शामिल है। नगर निगम महापौर गरिमा ने आगे बताया कि नगर के टीके मुखर्जी चौक से संत तरेसा चौक और कोयला डिपो से कमलनाथ नगर होते सुप्रिया सिनेमा होकर रेलवे लाइन के आउट फॉल तक 1600 मीटर नाला निर्माण स्वीकृत हुआ है। इसी प्रकार आलोक भारती चौक से मीना बाजार सब्जी मंडी होते हुए जगदंबा नगर पुल चंद्रावत नदी आउट फॉल तक करीब एक किलो मीटर और सागर पोखरा चौक से पायोनियर कोचिंग सेंटर तक एवं दुर्गा बाग मंदिर के पूरब गेट से वन विभाग कार्यालय होकर एजी मिशन स्कूल होते समीपवर्ती आउट फॉल तक करीब एक किलो मीटर अर्थात कुल

करीब 18.50 किलोमीटर तक के लिए नया सिवरेज सिस्टम वाला करीब तीन से दस फीट चौड़ा विशाल नाला निर्माण की करीब तीन साल पुराने महापौर गरिमा के 56.96 करोड़ लागत वाले ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होने से नगर निगम की जनता रूपी जनार्दन के आशीवाद से जन सेवा का मेरा एक महत्वपूर्ण संकल्प पूरा होगा।

जदयू महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश महासचिव जन सुराज मे हुई शामिल, पी.के ने दिलाई सदस्यता

बेतिया : जन सुराज पदयात्रा कैंप में पश्चिम चंपारण जिले की जदयू की पूर्व प्रदेश महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) प्रो. डॉ. अर्चना बाला को प्रशांत किशोर ने जन सुराज की सदस्यता दिलाई।

बता दें कि डॉ अर्चना बाला समता पार्टी के समय से सक्रिय राजनीति से जुड़ी हुई हैं।

समता पार्टी की जिला महिला अध्यक्ष के अलावा जदयू की जिला सचिव एवं जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुकी हैं।

डॉ अर्चना बाला ने अपने समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण करने के साथ बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में लाने के लिए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में निरंतर परिश्रम का वचन भी लिया।

अर्चना बाला ने कहा कि प्रशांत किशोर एवं जन सुराज अभियान की विचारधारा और उसके कार्य से प्रभावित होकर इस संगठन का हाथ थामा है।

44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” का हुआ समापन

नरकटियागंज - आज दिनांक- 31.10.2023 को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत चलाये जा रहे मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण, इलेक्ट्रीशियन पाठयक्रम पर व्यावसायिक प्रशिक्षण, वेल्डिंग पर व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं मशरुम की खेती पर व्यावसायिक प्रशिक्षण ‘ का समापन “राजकीय मध्य विद्यालय घोड़पकड़ी” में किया गया साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र सहित मशरूम का बीज भी प्रदान किये गए|

इसके अलावा बल द्वारा समय समय पर सीमावर्ती युवाओं/युवतियों एवं जरुरत मंद लोगों के लिए अन्य निम्न कार्यक्रम चलाये जाते रहते है जैसे- महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/ CAPF में भर्ती होने हेतु प्रेरणा व विस्तृत जानकारी प्रदान करना , बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, मेरी माटी मेरा देश अभियान, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता, भारत सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता शामिल है|

आज के प्रशिक्षण समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट प्रदीप कुमार मेधी द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है एवं सशस्त्र सीमा बल हमेशा तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में अहम् भूमिका निभाती रहती है जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता बनी रहे|

कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाक कमान्डेंट प्रदीप कुमार मेधी, सहायक कमांनडेंट देबासैकिया, राजकीय मध्य विद्यालय घोड़पकड़ी(हिंदी) के प्रधानाचार्य आफताब आलम, सहायक अध्यापक फैयाज़ अहमद, सहायक अध्यापक चन्दन गौतम, सहायक अध्यापक एमडी. मुस्तफा, मुखिया घोड़पकड़ी राजेश, वार्ड मेम्बर अमित कुमार राम, वार्ड मेम्बर ओमप्रकाश यादव, समवाय प्रभारी, मीडिया बंधु, प्रशिक्षु एवं अन्य बल कार्मिक सहित लगभग 180 लोग उपस्थित रहे।

पशु मेला ग्राउंड में आधी रात को कचरा गिराते सफाई एजेंसी 'पाथेय' का ट्रैक्टर टेलर जब्त, महापौर के निर्देश पर हुई कार्रवाई

बेतिया - नगर निगम की आउट सोर्सिंग वाली सफाई एजेंसी पाथ्या की गाड़ी शहर के हजारी बगीचा पशु मेला ग्राउंड में आधी रात के बाद पुलिस ने जब्त किया है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया के टेलीफोनिक अनुरोध पर यह कार्रवाई की गई है। 

महापौर ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा प्रशानिक रोक के बावजूद पशु मेला ग्राउंड में कचरा फेंकने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई है। 

श्रीमती सिकारिया ने बयाया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध इसको लेकर कड़ा आदेश पारित किया है। इसको लेकर तत्काल प्रभाव से उनके द्वारा नगर आयुक्त शंभू कुमार के साथ स्थल निरीक्षण कर के पशु मेला ग्राउंड में कचरा फेकने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। इसके विपरित पाथ्या एजेंसी के द्वारा बीती रात कचड़ा फेंकने को लेकर स्थानीय प्रदूषित होते पर्यावरण सड़ांध की बदबू के पीड़ित लोग रात में ही उग्र हो गए। 

इस विरोध की सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति के बाबत महापौर से बात कि तब महापौर ने कचरा फेकने पर पाबंदी की जानकारी देकर दोषियों पर कार्रवाई का अनुरोध किया। तब मुफ्फसिल थाना के गस्ती दल ने कचरा गिरा रहे वाहन को मौके से ही जब्त कर लिया है। नगर निगम महापौर के पर्यावरण संरक्षा को लेकर एक्शन मोड में आने की पूरे नगर निगम क्षेत्र में चर्चा है।