पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारपीट कर किया घायल

फतेहपुर। मालवा थाना क्षेत्र के भदबा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को गांव निवासियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भदबा गांव निवासी गजराज का 24 वर्षीय पुत्र नरेंद्र को पुरानी रंजिश के चलते गांव निवासियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

वही घायल के साथ पहुंची उसकी मां फूल कली ने बताया गांव निवासी विनोद सिंह चौहान का पुत्र सरवन सिंह चौहान, लल्लन सिंह चौहान का पुत्र राजा सिंह चौहान और उसका मामा व संत कुमार सिंह चौहान ने पुरानी रंजिश के चलते हमारे पुत्र नरेंद्र को मारपीट कर घायल कर दिया है। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए हैं।

लोडर की टक्कर से बाइक चालक गंभीर, कानपुर रेफर

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड पर बाइक चालक को लोडर ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के कुनैठ गांव निवासी राम सजीवन का 22 वर्षीय पुत्र पीयूष का मित्र अभिषेक फतेहपुर जनपद में कृषि विभाग में काम करता है।

वह अपने मित्र से मिलने आया था। जब वह कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड पर था तभी इसकी बाइक को लोडर ने टक्कर मार दिया। जिससे पीयूष रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना उसके मित्र अभिषेक को हुई तो मौके पर पहुंचा और घायल अवस्था में उसको सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक चालक हुए घायल

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के महिचा मंदिर के समीप दो बाईकों की जोरदार आपस मे भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक चालक घायल हो गए घटना की सूचना स्थनीयो ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची एंबुलेंस एक बाइक चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।वहीं दूसरा बाइक चालक कहीं और इलाज करने चला गया।

जानकारी के अनुसार हाथगांम थाना क्षेत्र के मनमोहनपुर गांव निवासी स्वर्गीय पीतांबर का 60 वर्षीय पुत्र कैलाश नाथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से महिचा मंदिर आया था। तभी उसकी दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। बाईकों की भिड़ंत में दोनों बाइक चालक घायल हो गए।

घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस कैलाश नाथ को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वहीं दूसरी बाइक चालक कहीं और अपना इलाज करने चला गया।

मिट्टी की खुदाई कर रहा युवक टीला धसने से मिट्टी में दबाकर हुआ घायल

फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुनीर गांव के समीप युवक मिट्टी की खुदाई कर रहा था। तभी मिट्टी का ढीला भसक गया जिससे युवक मिट्टी में दबकर घायल हो गया। घटना की सूचना परिजनों ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गुनीर गांव निवासी राजेंद्र का 22 वर्षी पुत्र साहुल गांव के समीप मिट्टी की खुदाई कर रहा था। तभी मिट्टी का टीला भसक गया और युवक मिट्टी के ढेर के नीचे दब गया। तुरन्त लोगों ने उसको मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला और घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

*चार पहिया वाहन की टक्कर से रोड पार कर रहा बालक गम्भीर*

इलियास खान/फतेहपुर।बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के गौरी गाँव के समीप रोड पार कर रहे बालक को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। वाहन की टक्कर से बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गौरी गांव निवासी दिलीप का 7 वर्षीय पुत्र कुलदीप आज दोपहर गाँव के समीप शौचक्रिया करने के लिए रोड पार कर रहा था। तभी रोड से गुजरे चार पहिया वाहन ने उसको टक्कर मार दिया।

वाहन की टक्कर से कुलदीप गम्भीर रूप से घायल हो गया। तुरन्त परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहा ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

रेलवे दिहाड़ी मजदूर का सन्दिग्ध अवस्था मे मिला शव

इलियास खान/फतेहपुर।फतेहपुर। थरियांव थानां क्षेत्र के हस्वा कस्बे में स्थित रानी तालाब के समीप 25 वर्षीय युवक का सन्दिग्ध अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बिहार प्रान्त के कटियार जनपद थानां रातोरा के कुरना गाँव निवासी निर्मल ऋषि का 25 वर्षीय पुत्र सुधीर और सुजीत अपने प्रांत के लगभग तीन दर्जन साथियों के साथ चार माह से रेलवे ठेकेदार रामरतन के साथ फतेहपुर जनपद के थरियांव थानां क्षेत्र के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेसन के समीप रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रहा था। आज सुबह सुधीर का सन्दिग्ध अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।

शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ प्रगति यादव एवं थाना प्रभारी व हसवा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुँच कर शव की जांच पड़ताल किया। पुलिस मृतक के साथियों से पुछताछ कर रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही लोगो मे चर्चा रही की कल सभी मजदूरों को ठेकेदार ने मजदूरी का पैसा दिया तो हस्वा कस्बे में मजदूरों ने खरीदारी करने के बाद शराब ठेके पर शराब भी पिया और नशे में झूमते हुए कस्बे से बाहर निकल गए। सायद सुधीर को नशा ज्यादा हो गया रहा होगा वह रास्ते मे सुनसान जगह गिर गया। और रात की ठंड उसकी मौत की वजह हो सकती है। वही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हो सकता आपस में शराबियों में झगड़ा हुआ हो और मार पीट हो गई हो। क्योंकि मृतक के चेहरे में चोट के निशान मिले है।

घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम एवं सीओ प्रगति यादव ने घटनास्थल का पड़ताल करते हुए सड़क किनारे चांद के मकान में सीसीटीवी कैमरे फुटेज देखने के लिए पहूंच कर पड़ताल किया जा रहा है। इसके अलावा हसवा कस्बे के शराब ठेकेदार से सीओ ने पुछताछ करते हुए जानकारी लिया। ठेकेदार ने सीओ को बताया कि रात लगभग 8 बजे काफी संख्या में चार से पांच लोगों भीड़ में आए और शराब लेकर चले गए। मौके पर एस आई यशकरन सिंह का कहना है कि मजदूर अधिक शराब पीने से रोड में गिरने की वजह से गिट्टियों के निशान है। जो भी हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी होगी।

10 नवंबर को बावन इमली शहीद स्थल में जलेंगे दीप

बिन्दकी फतेहपुर। ऐतिहासिक,पौराणिक,सांस्कृतिक विरासतो को अपने आप में संजोए गंगा यमुना के मध्य दो महाँनगरो के बीच बसां ।युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बताया जनपद की 197 वी वर्षगांठ पर बावनी इमली शहीद स्मारक खजुहा में कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है।शहीद स्थल मे दीप जलाये जायेंगे।कवि फतेहपुर पर अपनी काव्य रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे तो पौधरोपण कर संतुलित वातावरण को लेकर जागरूकता का संदेश दिया जायेगा।

विचार गोष्टी पर जनपद के सतत विकास एवं समसामयिक विषयों पर चर्चा होगी।जनपद के संभ्रांत नागरिको के मार्गदर्शन एवं युवाओ की ऊर्जा से कार्यक्रम को उत्सव के रूप मे मनाने को बल दिया जा रहा है।उन्होंने कहा जिले का स्थापना दिवस हम युवाओं में वैचारिक ताकत देने का काम करता है।संचार क्रांति के युग में जिले का गौरवमयी इतिहास वैश्विक पटल पर कीर्तिमान गढें इसके प्रयास होने चाहिए।

बताया 2016 में संगठन ने पहली मर्तबा जनपद का स्थापना दिवस मनाना शुरू किया था।भावी युवा पीढ़ी अपने जनपद के गौरवमयी इतिहास को जाने इसके लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं।उन्होंने बताया खजुहा बावनी इमली शहीद स्थल मे यह कार्यक्रम चौथी बार मनाया जाना है।जनपद का गठन 10 नवंबर 1826 को हुआ था।इसलिए इस वर्ष 197वीं वर्षगांठ मनाई जानी है।

बिन्दकी नगर के मोहल्ला केवटरा मे सात से तीन दिन मेला महोत्सव का आयोजन

बिंदकी फतेहपुर।नगर के लंका रोड केवटरा मोहल्ला में होने वाले श्री राम मेला महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है।नगर के विभिन्न मोहल्ले में आयोजकों के द्वारा आमंत्रण पत्र देकर नगर वासियों को आमंत्रित किया जा रहा है।तीन दिवसीय राम मेला महोत्सव 7 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगा ।

जिसमें प्रथम दिवस शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।द्वितीय दिवस लक्ष्मण शक्ति,रावण वध के साथ तृतीय दिवस पुरुस्कार वितरण एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा।व्यवस्था देख रहे अंशुल गुप्ता ने बताया कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए लंका रोड से ही दो मुख्य द्वार बनाये जा रहे है।कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र ओमर उर्फ मोना ने बैठक लेकर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बाँट दी है।

परिवारिक कलह के चलते महिला ने खाया जहरीला पदार्थ

इलियास खान/ फतेहपुर।फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गाँव मे महिला ने परिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनो को हुई तो तुरन्त घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स की दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गाँव निवासी सुरेश की 30 वर्षीय पत्नी रेखा देवी ने परिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनो को हुई तो तुरन्त घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स की दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महिला को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

बिना नोटिस जारी किये कई रुई मशीनों को किया सीज, संचालकों के आगे रोजी-रोटी का मंडराया संकट

फतेहपुर- नगर पालिका के समकक्ष अधिकारियों ने लाइसेंस धारक कई हुई मशीन संचालक की मशीन में ताला बंद कर रोजगार छीन लिया है। वहीं प्राथमिकगणों द्वारा समाधान दिवस में गई महिलाओं ने जिलाधिकारी के सामने जाकर न्याय की गुहार लगाई है।

शनिवार को नगर के तहसील रोड स्थित सोहनलाल द्विवेदी बलिका इंटर कॉलेज में आयोजित समाधान दिवस में जिला अधिकारी सी इंदुमती तथा पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के सामने आधा दर्जन महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि नगर के मीरखपुर मोहल्ले में चल रही रुई मशीनों को लेकर विवाद गहराता चला जा रहा था। जिसके बाद सिर्फ एक व्यक्ति विशेष की रुई मशीन को लेकर की गई शिकायत में स्थानीय तहसील प्रशासन व नगर पालिका सहित सभी जिम्मेदारों ने अपने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए तीन रुई मशीनों को सीज कर दिया गया। वहीं बिन्दकी नगर में चल रहीं अन्य मशीनों को रुपयों के चलते उन्हें अभयदान दे दिया गया। ऐसा कोई और नहीं बल्कि जिलाधिकारी महोदया को तहसील दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र में महिलाओं द्वारा आरोप लगाया गया है।

मोहल्ले की रहनी वली पीड़ित महिला सोनी व सलमा ने बताया कि लेखपाल उनसे रुपये की मांग कर रहा था नहीं देने के चलते मशीनों को सीज की कार्यवाही जबरन कर दी गई है जबकि अन्य चल रही मशीनों को छोड़ दिया गया है सवाल कई खड़े होते हैं कि जब शिकायत की मशीन की व्यक्तिगत ईर्ष्या के चलते की गई है तो तहसील प्रशासन को उस पर जांच कर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए थी न कि अन्य के ऊपर जिससे किसी पर रोजी रोटी व कई परिवारों पर रोजगार का संकट खड़ा हो सके दूसरी चीज यह कि जब सभी रुई मशीन संचालकों के पास स्थानीय नगर पालिका परिषद की तरफ से रुई मशीन संचालित किए जाने का लाइसेंस निर्गत किया गया है तो फिर मशीनों पर सीज का ताला क्यों? क्या प्रशासन भी अब राजनीतिक नजरिये के चश्में से कार्यवाही करेगा या फिर आंख मूंदकर।