Hazaribagh

Nov 02 2023, 16:32

हजारीबाग में 361 मोबाइल टावर के विभिन्न कंपनियों के विरुद्ध 01 करोड़ 26 लाख 35 हजार रूपये की वसूली हेतु कारवाई

हजारीबाग: जिला अन्तर्गत मोबाइल टावर कंपनियां Tower Vision India Pvt, Ltd., Reliance Jio Infratel Pvt. Ltd., ATC Telecom Infrastructure Pvt. Ltd., Sumit Digitel Infrastructure Limited., Reliance Jio Infocomm Limited, Bharti Infratel Limited एवं Indus Tower Limited के द्वारा हजारीबाग जिला में कुल 361 टावरों का निर्माण कराया गया है। जिसकी किसी भी तरह की सूचना हजारीबाग के श्रम विभाग को नहीं दी गई है। 

श्रम विभाग के द्वारा जब इसकी जांच पड़ताल की गयी तो पाया गया कि निर्माण लागत का कुल 1% राशि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम 1996 के अन्तर्गत विभाग/बोर्ड के खाते में जमा किया जाना था, जो उनके द्वारा जमा नहीं की गयी है और न ही इसकी सूचना स्थानीय श्रम कार्यालय को दी गयी थी। इस पर जिले मे कार्यरत प्रभारी सहायक श्रमायुक्त (कृषि श्रमिक), हजारीबाग के द्वारा सभी कम्पनियों को नोटिस निर्गत किया गया। किन्तु किसी भी कम्पनी के द्वारा उपकर राशि बोर्ड के खाता में जमा करने की सूचना नहीं दी गयी। 

जिसके कारण सभी कम्पनियों पर निर्माण लागत का 1% राशि बोर्ड के खाते में जमा करने का आदेश कार्यालय द्वारा पारित किया गया। श्री अनिल कुमार रंजन, प्रभारी सहायक श्रमायुक्त(कृषि श्रमिक), हजारीबाग द्वारा बताया गया की Tower Vision India Pvt, Ltd. के विरूद्ध 02 लाख 10 हजार रूपये, Reliance Jio Infratel Pvt. Ltd के विरूद्ध 14 लाख 35 हजार रूपये, ATC Telecom Infrastructure Pvt. Ltd के विरूद्ध 15 लाख 75 हजार रूपये, Sumit Digitel Infrastructure Limited. के विरूद्ध 10 लाख 85 हजार रूपये, Reliance Jio Infocomm Limited के विरूद्ध 40 लाख 25 हजार रूपये, Bharti Infratel Limited के विरूद्ध 25 लाख 20 हजार रुपये एवं Indus Tower Limited के विरूद्ध 17 लाख 85 हजार रूपये, कुल 01 करोड़ 26 लाख 35 हजार रूपये की राशि झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण निधि के बैंक खाता मे जमा करने के लिए आदेश पारित की गयी है, उक्त राशि यदि संबंधितों द्वारा 30 दिनों के अंदर जमा नहीं की जाती है, तो उनके विरुद्ध जिला नीलम पत्र पदाधिकारी, हजारीबाग के न्यायालय मे राशि वसूली हेतु निलाम पत्र वाद दायर कर दी जाएगी। 

जिला के प्रभारी सहायक श्रमायुक्त(कृषि श्रमिक) श्री अनिल कुमार रंजन ने बताया कि किसी भी निर्माण कार्य के लिए निर्माण लागत का 1% सेस (उपकर) की राशि बोर्ड के खाते में जमा कर इसकी सूचना श्रम विभाग/कार्यालय को दिया जाना आवश्यक है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो संबंधित नियोजक के विरुद्ध 2% ब्याज सहित राशि की वसूली करने की कार्रवाई की जा सकती है।

Hazaribagh

Nov 01 2023, 18:06

अमृत योजना अंतर्गत पेयजल आपूर्ति योजना" की बैठक हुई सम्पन्न

 हजारीबाग नगर निगम के प्रशासक सह नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल की अध्यक्षता में जुडको,एल एंड टी के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

 बैठक में सहायक नगर आयुक्त बिपिन कुमार, अनिल कुमार पांडे, कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट अरुण बाउरी ,प्रधान सहायक निरंजन सिंह, जुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय कुमार, जुडको के ऐ पी एम प्रणव पाण्डे , पी एम सी से स्वपन सेन तथा एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर दिनाकरण उपस्थित थे।

इस योजना के अंतर्गत 1 एम एल डी डब्ल्यू टी पी झील एवं 8 एम एल डी डब्लू टी पी छढवा डैम से दो माह के अंदर जलापूर्ति प्रारम्भ हो जाएगी।डब्ल्यू टी पी झील से 1039 घरों तक जलापूर्ति की जानी है इसमें 1039 घरों में कनेक्शन किया जा चुका है तथा वहां मीटरिंग भी की जा चुकी है एवं ट्रायल रन अक्टूबर से किया जा रहा है। 

डब्ल्यू टी पी छढवा डैम से 8173 घरों को कनेक्शन किया जाना है जिसमे से 3500 घरों में कनेक्शन किया जा चुका है शेष बचे कनेक्शन को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश नगर आयुक्त द्वारा एल एंड टी को दिया गया ।

इसके अतिरिक्त 52 एम एल डी डब्ल्यू टी पी रोला जलापूर्ति करने हेतु कोनार डैम में इन्टेक वेल का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है इससे लगभग 46788 घरो में जलापूर्ति की जाएगी।

Hazaribagh

Nov 01 2023, 15:09

हज़ारीबाग: बड़कागांव के प्रसिद्ध प्राचीन मेगालिथ स्थल में 3 करोड़ रु की धनराशि से बनेगा मेगालिथ पार्क

एनटीपीसी को मिली संरक्षण एवं स्थल विकास की जिम्मेवारी, अनुमानित खर्च की पहली किस्त उपायुक्त को सौंपी

हज़ारीबाग: बड़कागांव प्रखंड के पकरी बरवाडीह स्थित सुप्रसिद्ध मेगालिथ खगोलीय विज्ञान का भारत के सबसे प्राचीन मेगालिथ में से एक है। अनुमानतः यह कम से कम 3000 साल पुराना है। प्राचीन काल में इसका उपयोग विषुव का निरीक्षण करने के लिए किया जाता था,जब दिन और रात बराबर होते थे। इस स्थान पर दो प्रमुख मेन्हीर यानी खड़े पत्थर हैं, जो अंग्रेजी वर्णमाला के वी(V) आकार बनाते हैं। विषुव के दिनों में, सूर्य इन दोनों पत्थरों के ठीक बीच में उगता है, जिससे एक शानदार दृश्य बनता है।

उक्त जानकारी का आशय यह है कि यह ऐतिहासिक स्थल बड़कागाँव एनटीपीसी कोल परियोजना क्षेत्र के अंर्तगत आता है,जिसके संरक्षण तथा इस स्थल के विकास के लिए एनटीपीसी पकरी बरवाडीह ने आने वाले खर्च की पहली किस्त उपायुक्त नैंसी सहाय को सौंपी। बड़कागांव में "मेगालिथ पार्क" के विकास के लिए 300 लाख रुपये (3 करोड़ रुपये) की कुल प्रतिबद्ध राशि में से 50 लाख रुपये का चेक जीएम (एलए/आर&आर/सीएसआर) नीरज जलोटा एचओपी पीबीसीएमपी ने उपायुक्त को सौंपी।

इस दौरान विद्या भूषण कुमार, अपर समाहर्ता सह अनुमंडल दंडाधिकारी भी मौजूद रहे।

यह निधि बरकागांव ब्लॉक के पकरी बरवाडीह में स्थित विरासत स्थल के संरक्षण में मदद करेगी, साथ ही इस प्राचीन पूर्व-ऐतिहासिक स्मारक के कारण बड़कागांव को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

Hazaribagh

Oct 31 2023, 18:43

सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार ने अपर समाहर्ता, हजारीबाग का पदभार संभाला|

हज़ारीबाग: अपर समाहर्ता, हजारीबाग राकेश रौशन ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार को प्रभार सौंपा। प्रभार आदान प्रदान की प्रक्रिया अपर समाहर्ता कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुआ इस क्रम में विधिवत रूप से प्रभार प्रपत्र में हस्ताक्षर किया गया। 

प्रभारी अपर समाहर्ता विद्याभूषण कुमार ने प्रभार उपरान्त राकेश रौशन को स्वाथ्य, निरोगी जीवन की कामना करते हुए सम्मानस्वरूप गुलदस्ता एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

विदित हो कि अपर समाहर्ता, हजारीबाग राकेश रौशन 31 अक्टूबर को अपराह्न में सेवानिवृत्त हुए हैं। 

अपर समाहर्ता राकेश रौशन की सेवानिवृति के उपरान्त विभाग से नए पदाधिकारी के पदस्थापन होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उपायुक्त के आदेशानुसार सदर अनुमण्डल पदाधिकारी ने पदभार संभाला। गौरतलब है कि सदर अनुमण्डल पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार अपर समाहर्ता एवं समकक्ष कोटी में प्रोन्नत हुए है।

Hazaribagh

Oct 31 2023, 18:28

अपर समाहर्ता हजारीबाग राकेश रोशन हुए सेवानिवृत, समाहरणालय सभागार में सहकर्मियों ने दी विदाई


सराईकेला: अपर समाहतौ राकेश रौशन आज 31 अक्टूबर को सेवानिवृत हो गये है। इसको लेकर समाहरणालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर विद्या भूषण कुमार ने कहा कि सेवानिवृत लोकयात्रा का एक हिस्सा है। 

श्री रोशन ने 31 वर्षो की सेवाकाल में अपना सर्वोत्कृष्ट देने का प्रयास किया है। उन्होंने सेवानिवृति के बाद भी उनको इसी उत्साह के साथ शेष जीवन को उमंग के साथ जीने की कामना की। उन्होंने श्री रोशन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके द्वारा इतने लम्बे वर्षों के पूरे कार्यकाल में स्वस्थ एवं बेदाग सेवा देकर सेवानिवृत होना एक बड़ी उपलब्धी एवं प्रेरणा óोत है। 

मौके पर राकेश रोशन ने प्रशासनिक सेवा के दौरान अपने लम्बे अनुभव साझा करते हुए कहा कि हजारीबाग में सेवा अवधि उन्हें हमेशा मुझे याद रहेगी। इस अवसर पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मियों को टीम भवना के साथ कार्य के प्रति समर्पित रहने एवं अनुशासित तरीके से सकारात्मक सोच के साथ में जनसेवा करने की सलाह दी। 

श्री रोशन ने कार्यकाल के दौरान पदाधिकारियों एवं सहयोगी कर्मियों के कार्यों की सराहना की तथा उनके द्वारा मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। 

मौके पर बताया गया कि अपर सचिव कोटि के श्री रोशन द्वारा प्रथम योगदान फरवरी 1993 में परीक्ष्यमान समाहर्ता लोहरदगा के रूप दिया गया। वहीं अपनी 33 वर्षो के सेवाकाल में वे सीओ बिहार के वैशाली एवं मुजफ्फर नगर, बीडीओ मुजफ््फरनगर, कार्यपालक दण्डाधिकारी राजगीर, बीडीओ-टंडवा चतरा, मंझरी पं. सिंहभूम, बालूमाथ लातेहार, बड़कागांव, अवर सचिव श्रम नियोजना विभाग रांची, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प. सिंहभूम, उप सचिव लोकायुक्त रांची, निदेशक प्रशासन कारा विभाग रांची, उप सचिव, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, संयुक्त सचिव कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग सहित अपर समाहर्ता कोटि अपर सचिव, हजारीबाग के रूप में अपनी सेवाएं दी। 

इस अवसर पर मौजूद पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी श्री रोशन को शुभकामनांए देते हुए उनके स्वस्थ्य दीर्घायु जीवन के साथ पारिवारिक जीवन के मंगलमय होने की कमना की। इस दौरान अपर समाहर्ता को अधिकरियों एवं कर्मियों के द्वारा सम्मान स्वरूप शॉल, बुके माला आदि पहनाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। 

सेवानिवृत कार्यक्रम में एसडीओ सदर सहित नजारत उप समाहर्ता डेविड बलिहार, एलआरडीसी, कोषागार पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, सहा. निदेशक सामाजिक सुरक्षा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मीगण मौजूद थे।

Hazaribagh

Oct 31 2023, 15:35

हज़ारीबाग: ओएसिस स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।

हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में सी बी एस ई रीजनल ऑफिस पटना जोन के आह्वान पर स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।

 इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय अखंडता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की 141वीं वर्षगांठ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया शपथ ग्रहण समारोह में स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसानुल हक, उप प्राचार्य इम्तियाज आलम, सादुल हसन, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार, रागिनी सिन्हा, रेशमी वर्मा, मेराजुल हक, सतीश कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्कूल के सभी छात्र छात्राओं के साथ राष्ट्रीय अखंडता की शपथ ली।

 स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसान उल हक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका न सिर्फ देश की स्वतंत्रता संघर्ष में एक अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी की रही बल्कि वे भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने देश को एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। 

अतः हम सभी को आज उनके आदर्शों को अनुसरण कर देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना है। शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के पश्चात रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम किया गया। स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसानुल हक ने सभी से आह्वान किया कि आज हम सब ने जो देश की अखंडता के लिए शपथ लिया है उसे अन्य जनमानस तक पहुंचाएंगे तथा जन जागरण के लिए स्कूल द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी में भाग ले रहे विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 रन फॉर यूनिटी में स्कूल के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा स्कूल से हजारीबाग झील होते हुए शहर की सड़कों पर दौड़ लगाया और पुन: स्कूल प्रांगण पहुंचे। इस दौड़ में विद्यार्थियों ने काफी उत्साह दिखाया। अंततः प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों एवं इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालन में भूमिका निभाने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी से निश्चित ही लोगों के बीच देश की एकता, अखंडता तथा आपसी प्रेम भाईचारा को बढ़ावा मिलेगा। स्कूल के अध्यक्ष श्री शब्बीर अहमद एवं कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद ने इस अवसर पर सभी को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमारा ओएसिस स्कूल सदैव समाज एवं राष्ट्र को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित है। 

उन्होंने आज के शानदार कार्यक्रम के लिए प्राचार्य डॉ एहसान उल हक सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को शुक्रिया किया।

Hazaribagh

Oct 31 2023, 15:32

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मियों ने ली एकता की शपथ।

हज़ारीबाग: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता राकेश रोशन तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार की अध्यक्षता में आज शपथ समारोह का आयोजन जिले के अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच किया गया।

सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं के जयंती के अवसर पर अपर समाहर्ता राकेश रोशन ने समाहरणालय सभागार में उपस्थित सभी कार्यालय कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । साथ ही उन्होंने राष्ट्र निर्माण में पटेल के योगदान पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को बताया।

इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यालय कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि, जिले के सभी नागरिकों का फर्ज है कि वह अपने देश की एकता और अखंडता बनाए रखें। तथा अपने देश का नाम रौशन करें।

मौके पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति रही।

Hazaribagh

Oct 31 2023, 15:30

सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती पर आयुक्त महोदया ने कार्यालय पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

प्रमंडल की एकता बनाए रखना नागरिकों का कर्तव्य:-आयुक्त

हज़ारीबाग : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 31.10.2023 को प्रमंडलीय कार्यालय में प्रमंडल की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने हेतु प्रमंडलीय कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच एकता की शपथ दिलाई। 

आयुक्त महोदया ने सरदार वल्लभभाई पटेल के 147वीं जयंती पर प्रमंडलवासियों को शुभकामनाएं दी, और अखंड भारत के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को बताया। शपथ समारोह के अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रमंडल के प्रत्येक नागरिकों का यह कर्तव्य है कि वह अपने देश और समाज की अखंडता और सुरक्षा बनाए रखें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के पीछे का सबसे बड़ा कारण सभी का एक साथ रहना एवं अपने समाज के सभी लोगों तक इस भावना को पहुंचाना है।

शपथ ग्रहण समारोह में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय के अधिकारीगण,पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Hazaribagh

Oct 30 2023, 18:36

हज़ारीबाग : झारखंड राज्य फसल राहत योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न।


हज़ारीबाग: झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत कृषकों के पंजीकरण एवं आवेदन की प्रक्रिया विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार की अध्यक्षता उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, झारखंड फसल राहत योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत कृषकों को प्रकृतिक आपदा से फसलों के नुकसान की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।

 खरीफ एवं रबी फसलों के लिए कृषकों को अलग-अलग निबंध करना होता है। वर्तमान रब्बी खेती के मद्देनजर निबंधन प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कृषकों को प्रोत्साहित करने को कहा। कृषकों की सही पहचान कर सत्यापन के क्षेत्रीय पदाधिकारियों से करने एवं निबंध प्रक्रिया में राजस्व कर्मियों तथा प्रज्ञा केन्द्रों को क्षेत्रीय स्तर पर काम करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।

 साथ ही पैकस के माध्यम से गोदाम धान के स्टॉल तथा वास्तविक स्टॉल का सत्यापन करने का निर्देश दिया। साथ हीं उन्होंने संबंधित आंचल एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया।

इस मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि, खरीफ फसल मौसम 2023-24 हेतु निबंधन एवं आवेदन प्रारंभ है। योजना के तहत सी.एस.सी. के द्वारा आवेदन करने वाले पूर्व से निबंध किसानों को आवेदन हेतु ₹10/- मात्र एवं नए निबंध और आवेदन करने वाले किसानों को ₹40/- मात्र ही देना है। स्वयं ऑनलाइन निबंधन और आवेदन करने वाले किसानों एवं सी.एस.सी के द्वारा आवेदन करने वाले किसानों को इ- के.वाई.सी. के लिए, सी.एस.सी. को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है।

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना फसल क्षति होने पर किसानों को प्रदान की जानेवाली एक ि योजना है। इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा के कारण फसल क्षति के मामले में किसानों को एक निश्चित आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। इस योजना से भू-स्वामी तथा भूमिहीन किसान यानि बटाईदार किसान दोनो लाभान्वित होगे। इस योजना के तहत किसानों से किसी भी प्रकार के फसली प्रिमियम नहीं लिया जाना है।

इन्हें सीधे तौर पर सरकार द्वारा फसल क्षति होने की स्थिति में आर्थिक सहायता निम्नांकित प्रावधानों के तहत की जायेगी

(i) योजना अंतर्गत लाभ केवल प्राकृतिक आपदा से होनेवाले फसल क्षति के मामले में लागू होगा।

(II) योजना का लाभ लेने के लिए प्रत्येक फसल मौसम (खरीफ एवं रबी) में अलग-अलग निकान एवं आवेदन करना होगा।

(III) योजना में भाग लेने के लिए कोई प्रिमियम नहीं देना होगा।

(IV) प्राकृतिक आपदा से हुए फसल क्षति का आकलन एवं निर्धारण कॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट (सीसीई)

के द्वारा किया जायेगा।

(v) तीस से पचास प्रतिशत तक फसल क्षति होने पर आवेदक को प्रति एकड़ रूपया तीन हजार की सहायता राशि दी जायेगी।

(VI) पचास प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने पर आवेदन को प्रति एकड़ रूपये चार हजार की सहायता राशि दी जायेगी।

(VII) अधिकतम पाँच एकड़ तक फसल क्षति सहायता राशि दी जायेगी।

Hazaribagh

Oct 30 2023, 18:35

हज़ारीबाग: प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीना ने किया बाल गृह का औचक निरीक्षण, दिये कई निर्देश।

  


हजारीबाग जिला के अन्तर्गत बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण हेतु संचालित विभिन्न बाल गृहों, स्वैच्छिक आवासीय विद्यालय एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण तथा महिलाओं के लिए संचालित उज्जवला होम एवं स्वाधार गृह का औचिक निरीक्षण उपायुक्त नैनसी सहाय के निर्देश पर प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीना के द्वारा किया गया। 

विदित हो कि बाल गृहों के संचालत हेतु झारखण्ड किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) नियम, 2017 का अनुपालन करना अनिवार्य है। दिनांक 28 अक्टूबर 2023 करे बरही स्थित बाल गृह का औक्षक निरीक्षण किया गया। यह बाल गृह एक गैर सरकारी संस्था जन जागरण केन्द्र के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। 

निरीक्षण के क्रम में संस्था में आवासित दिव्यांग बच्चों का आवासन एवं साफ-सफाई अच्छा नहीं पाया गया। संस्था में कार्यरत कर्मचारी का बिना अनुमति का संस्था से अनुपस्थित रहने के कारण उनकी अनुपस्थिति अवधि का वेतन भुगतान नहीं करने हेतु संस्था के संचालक को निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खालखो एवं विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह भी शामिल थे।