lucknow

Nov 01 2023, 15:28

भाजपा विपक्षियों के मोबाइल करा रही है हैकः रालोद

लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने बयान जारी कर विपक्षी दलों के सीनियर लीडरशिप के स्टेट एजेंसीज द्वारा मोबाइल हैकिंग संबंधी एप्पल कंपनी के नोटिफिकेशन को अत्यंत गंभीर एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया। भाजपा के शासनकाल में कुछ समय पूर्व भी इसी प्रकार से राजनयिकों एवं वरिष्ठ पत्रकारों के मोबाइल को हैक करने का प्रयास किया गया था, जिसे पेगासस कांड के नाम से जाना जाता हैं।

उक्त प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण ने शीर्ष न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आर. वी. रवींद्रन द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर गौर करने के बाद इस बात का भी उल्लेख किया कि केंद्र सरकार ने पेगासस मामले की जांच में सहयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न सांसदों के मोबाइल फोन हैकिंग किए जाने का प्रयास एक तरफ जहां आम आदमी के गोपनीयता के अधिकार का हनन है, वहीं सरकार द्वारा उक्त गंभीर प्रकरण की जांच न कराकर क्लीन चिट दिया जाना केंद्र सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

राय ने कहा कि उक्त घटनाओं से स्पष्ट है कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव एवं 2024 में लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा बुरी तरह नकारे जाने के डर से भाजपा लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भाजपा की विभाजनकारी एवं विनाशकारी नीतियों के खिलाफ करनी का फल देने को तैयार हैं।

lucknow

Nov 01 2023, 15:05

करवा चौथ का व्रत आज, जानिये कब होगा चांद का दीदार

लखनऊ । पति-पत्नी के मजबूत रिश्ते, प्यार और विश्वास के प्रतीक का पर्व करवा चौथ व्रत एक नवंबर को मनाया जाएगा। इसे लेकर महिलाओं में जहां उत्साह हैं, वहीं बाजारों में चहल-पहल भी है। साड़ी, श्रृंगार की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है। महिलाएं जमकर सोलहो श्रृंगार के सामान खरीदने में जुटी हैं। वहीं हाथों में मेंहदी भी रचा रही हैं। सुहागिनों द्वारा पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाना वाले ये पर्व हिंदू धर्म में बेहद खास माना गया है।

करवा चौथ के व्रत में सुहागिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर शाम के चंद्रोदय होने तक उपवास रखती हैं। दिनभर निराहार और निर्जला व्रत रखते हुए शाम के समय करवा माता की पूजा,आरती और कथा सुनती हैं। इसके बाद शाम को चंद्रमा के दर्शन करती हैं। फिर चंद्रमा को अर्घ्य देते हुए अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत खोलती हैं। इसके बाद सभी सुहागिन महिलाएं अपने सास-ससुर और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए करवा चौथ का पारण करती हैं। इस व्रत में पूजा के शुभ मुहूर्त का भी विशेष महत्व माना गया है।

ज्योतिषाचार्य पूनम वार्ष्णेय ने बताया कि करवा चौथ व्रत 1 नवंबर को मनाया जाएगा। चतुर्थी तिथि 31 अक्तूबर रात 9:30 बजे से ही शुरू हो जाएगी जो 1 नवंबर को सूर्योदय से रात 9:20 तक रहेगी। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग व शिव राज योग सुबह से पूरे दिन रहेंगे। चंद्रोदय का समय रात 8:38 बजे हैं। ज्योतिषाचार्य अनीता पाराशर ने बताया कि सरगी लेने का सही समय सूर्योदय से पूर्व सुबह तीन से चार बजे के मध्य रहता है।

करवा चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि और शिव राज योग होने से पूजा सभी के लिए फलदायी होगी। पूजन के लिए पीली स्वच्छ मिट्टी से भगवान शिव, मां पार्वती और विघ्न विनाशक गणपति की प्रतिमा बनाई जाती है। मूर्तियों को लकड़ी की एक चौकी पर स्थापित करके गंगाजल से शुद्ध करें। माता पार्वती को लाल चुनरी ओढ़ाकर उनका शृंगार करें। भगवान शिव और गणेशजी पुष्प-वस्त्र, माला आदि से सजा दें।

करवे में जल रखें घी का सुंदर दीपक और धूप भगवान के समक्ष जलाएं करवा चौथ की कहानी सुनाएं। भगवान को पूड़ी, पूए, लड्डू, मीठी मठरी, नैवेद्य, मेवा आदि भोग लगाएं फिर गौर पार्वतीजी की आरती करें और उनसे अपने पति की दीर्घायु एवं निरोगी काया के लिए प्रार्थना करें। रात में चंद्र दर्शन, पूजन कर जल अर्पित करके व्रत पूर्ण होता है।

lucknow

Nov 01 2023, 14:34

भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी सकुशल बरामद ,मंगलवार की सुबह घर से अचानक हो गई थी गायब

लखनऊ । सुल्तानपुर के लंभुआ से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की लापता पत्नी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। वह अपने इंदिरानगर स्थित घर से अचानक गायब हो गईं थीं। डीसीपी व उनकी टीम ने सफेदाबाद से उन्हें बरामद किया है। उनके मिलने के बाद परिवार और रिश्तेदारों ने राहत की सांस ली।

सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक की पत्नी पुष्पा वर्मा उम्र करीब 65 वर्ष मंगलवार से लापता हो गयी थी। बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी लखनऊ में इंदिरानगर स्थित आवास से अचानक सुबह गायब हो गई थीं। इसके बाद परिजनों ने उन्हें दोपहर तक ढूंढा। फिर न मिलने पर पुलिस से मदद मांगी गई। विधायक के बेटे ने गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक की पत्नी को भूलने की बीमारी है जिसका इलाज भी चल रहा है।

लखनऊ पुलिस सीसीटीवी के आधार पर विधायक की पत्नी को ढूंढने में लगी हुई है।गाजीपुर पुलिस की करीब दस टीमें विधायक की पत्नी की तलाश में जुटी हुई हैं। पुलिस के अनुसार, पुष्पा वर्मा को मंगलवार सुबह नौ बजे के करीब इंदिरानगर स्थित अरविंदो पार्क चौकी के पास देखा गया था। सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है। साथ ही पुलिस सोशल मीडिया की मदद भी ले रहे थी। इस सारे प्रयास के बाद अाखिर पुलिस ने विधायक की पत्नी को सफेदाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है।

lucknow

Nov 01 2023, 13:28

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने दुबग्गा चौराहा, चारबाग चौराहों का किया औचक निरीक्षण,अधिकारियों को कई दिये निर्देश

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज सुबह 8 बजे दुबग्गा चौराहा, चारबाग चौराहों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चौराहो के चौड़ीकरण/सुदृढीकरण एवं सौंदर्यीकरण के किया जा रहे हैं। कार्यों का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दुबग्गा चौराहे पर रेड लाइन मार्किंग 100 मीटर पर कर दिया जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए की रेड मार्किंग के अंदर टेंपो टैक्सी रुकने पर दंडित करते हुए जुर्माना लगाया जाये। चौराहे पर बने डक्ट को लोक निर्माण विभाग द्वारा स्टोन लगवाकर वाक-वे की तरह विकसित कर दिया जाए जिससे उसकी उपयोगिता हो सके।

लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारीयो द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि चौराहे पर साइन बोर्ड, स्पीड लिमिट टेबल, बाईडिंनिग का कार्य करा लिया गया है। उन्होंने सीतापुर बाईपास थाने के सामने वेंडिंग जोन स्थापित करने और साथ ही अवैध अतिक्रमण/अवैध होल्डिंग हटाने के भी निर्देश दिए।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने चारबाग चौराहे का निरीक्षण किया उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वेंडिंग जोन में वेंडरों की नंबरिंग, आई कार्ड एवं वेंडिंग बोर्ड लगाकर व्यवस्थित रूप से संचालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। चारबाग बस स्टैंड के बाहर बस न खड़े होने पाए बस इधर-उधर खड़े होने पर यातायात बाधित होती है। बस इधर-उधर खड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वेतन कटौती की जाएगी।

संबंधित अधिकारीगण द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि वेंडिंग जोन चारबाग रेलवे स्टेशन जोन एक की वेंडिंग क्षमता लगभग 160 है। और निरीक्षण में प्राप्त वेंडरों की संख्या लगभग166 है रजिस्टर वेंडरो की संख्या लगभग 239 है।

lucknow

Nov 01 2023, 11:45

भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी घर से अचानक लापता, तहरीर मिलने पर पुलिस खोजने में जुटी

लखनऊ । सुल्तानपुर के लंभुआ से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी मंगलवार सुबह घर से अचानक गायब हो गईं। विधायक के बेटे ने गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में लगी हैं लेकिन अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है।

डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि विधायक सीताराम वर्मा का गाजीपुर सेक्टर-8 में घर है। जहां उनकी पत्नी पुष्पा वर्मा (65) परिवार संग रहती हैं। मंगलवार सुबह छह बजे पुष्पा बिना किसी को कुछ बताए ही घर से कहीं चली गईं। काफी तलाशने पर भी उनका पता न चलने पर बेटे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने पिता को खबर दी। इस पर सीताराम वर्मा सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे। इस बीच पंकज ने गाजीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

दोपहर को विधायक ने डीसीपी से मिलकर पत्नी को तलाशने में मदद मांगी। डीसीपी ने गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस की टीमों को पुष्पा को तलाशने के लिए लगाया है। डीसीपी ने बताया कि सुबह नौ बजे के आसपास पुष्पा इंदिरानगर स्थित अरविंदो पार्क चौकी के पास देखी गई थीं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया की मदद से उनकी तलाश में लगी है। डीसीपी ने बताया कि पुष्पा वर्मा को भूलने की बीमारी है और उनका इलाज भी चल रहा है।

lucknow

Nov 01 2023, 09:52

*डीजीपी ने सेवानिवृत्ति अधिकारियों को भेंट किया मोमेन्टों,दो पुलिस अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित हुआ विदाई समारोह*

लखनऊ । अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन भागीरथ पी जोगदण्ड, पुलिस अधीक्षक कानून-व्यवस्था, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बृजेश सिंह , पुलिस उपाधीक्षक, सुरक्षा, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक कैलाश चन्द्र पाण्डेय के अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुए। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा पुलिस

मुख्यालय में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों को मोमेन्टो भेंट किया गया तथा सेवा काल के दौरान किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उनके एवं उनके परिवार के सुख, समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर आशीष गुप्ता पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रन्थ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने तैनाती के समय के संस्मरण साझा किये गये।

भागीरथ पी जोगदण्ड अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का जन्म 28 अक्टूबर 1963 को जनपद लातूर, महराष्ट्र में हुआ था। वर्ष 1992 में ‘भारतीय पुलिस सेवा’ में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त आप सहायक पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, पुलिस अधीक्षक ‘नगर’ देहरादून, पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, चित्रकूट, कानपुर देहात, मऊ, बाराबंकी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर, झांसी, लखनऊ, पीएचक्यू इलाहाबाद, पीटीएस गोरखपुर, ईओडब्ल्यू वाराणसी, सर्तकता अधिष्ठान लखनऊ एवं सेनानायक, 42वीं वाहिनी पीएसी के पदों पर नियुक्त रहे।

वर्ष 2007 में ‘पुलिस उप महानिरीक्षक’ के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ, कानपुर नगर, मुरादाबाद, उप महानिरीक्षक इलाहाबाद परिक्षेत्र, सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, रेलवे मुख्यालय लखनऊ, पीएसी सेक्टर लखनऊ, टेलीकाम लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2010 में ‘पुलिस महानिरीक्षक‘ के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस महानिरीक्षक इलाहाबाद परिक्षेत्र, सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, तकनीकी सेवायें लखनऊ, पीएसी मध्य जोन लखनऊ, पुलिस महानिदेशक के सहायक, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, उ0प्र0 के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2016 में ‘अपर पुलिस महानिदेशक‘ के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस महानिदेशक, कार्मिक, पीएचक्यू इलाहाबाद, पीएचक्यू लखनऊ, पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के पदों पर नियुक्त रहे। वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर नियुक्त रहे।

वर्ष 2001-2002 में यूएन मेडल गणतन्त्र दिवस 2010 के अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक 5 सितंबर 2012 को कठिन सेवा पदक 19 जून 2014 को पराक्रम पदक, स्वतन्त्रता दिवस 2015 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, गणतन्त्र दिवस 2016 के अवसर विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक, गणतन्त्र दिवस 2018 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह गोल्ड एवं गणतन्त्र दिवस 2019 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह प्लेटिनम से सम्मानित किया गया है।ब्रजेश सिंह पुलिस अधीक्षक का जन्म 9 अक्टूबर 1963 को जनपद बलिया में हुआ था। वर्ष 1997 में ‘प्रान्तीय पुलिस सेवा’ में चयनित हुये। वर्ष 2019 में ’पुलिस अधीक्षक’ के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस अधीक्षक, जनपद संतकबीरनगर, यूपी-112 लखनऊ, अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ के पदां पर नियुक्त रहे।

वर्तमान में पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था उ0प्र0 लखनऊ के पद पर नियुक्त रहे। स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। कैलाश चन्द्र पाण्डेय पुलिस उपाधीक्षक का जन्म 20 अक्टूबर 1963 को जनपद अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड) में हुआ था। वर्ष 1982 में आरक्षी(पीएसी) के पद पर जनपद गोण्ड़ा में नियुक्त हुये। वर्ष 2002 में प्लाटून कमाण्डर वर्ष 2008 में कम्पनी कमाण्डर के पद पर नियक्त रहे। वर्ष 2019 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उपाधीक्षक जनपद मथुरा, सहायक सेनानायक, 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में नियुक्त रहे। 5 नंवबर 2022 से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा के पद पर नियुक्त रहे।

lucknow

Nov 01 2023, 09:50

*पुलिस मुख्यालय में मनाया गया ‘राष्ट्रीय एकता दिवस,डीजीपी ने अधिकारियों को दिलाई शपथ* लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा मंगलवार को पुल

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा मंगलवार को पुलिस मुख्यालय पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस, जो राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर अपने कक्ष में उपस्थित अधिकारियों के साथ शपथ दिलाई गयी।

पुलिस मुख्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय में शपथ ली गयी कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका।

मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

lucknow

Nov 01 2023, 09:49

*प्रेमी की शादी हुई शादी तो युवती बर्दाश्त नहीं कर पायी सदमा और मौत को लगा लिया गले, मरने पर पहले हाथ पर लिखा मम्मी-पापा मिस यू*

लखनऊ । राजधानी के मोहनलालगंज में एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल की तो मृतक युवती के मोबाइल से सुसाइड नोट मिला। जिससे पता चला कि उसके प्रेमी की अभी हाल में शादी हो गई थी। जिसकी वजह से वह परेशान थी। इसी के चलते सुसाइड कर रहीं हूँ। सुसाइड नोट के साथ-साथ युवती के एक हाथ पर मम्मी-पापा मिस यू लिखा मिला।

राकेश कुमार यादव पुत्र स्व. कलेश्वर निवासी ग्राम उत्तरगांव ने थाना मोहनलालगंज पर सूचना दिया कि मंगलवार को उसकी पुत्री पिंकी यादव उम्र करीब 22 वर्ष अपने उक्त घर पर अकेली थी। घर के सारे सदस्य खेत में गये हुए थे उसी बीच उसकी पुत्री पिंकी यादव उपरोक्त ने समय करीब एक बजे दोपहर को अपने कमरे के छत में लगे पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्मत्या कर लिया।

गांव के कुछ लोगों से उसे जानकारी मिली तो वह अपने घर पर आया तो देखा कि उसकी पुत्री पिंकी उपरोक्त फंदे के सहारे लटकी हुयी थी और कमरे का दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी। इस सूचना पर एसआई सुरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका एमए अन्तिम वर्ष की छात्रा थी। मृतक अविवाहित थी । शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। साथ ही युवती के मोबाइल से मिले सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।

lucknow

Nov 01 2023, 09:48

*सआदतगंज में युवक लगाई फांसी*

लखनऊ । राजधानी के सआदतगंज थानाक्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पहली घटना थाना सहादतगंज की है।

रीना पत्नी स्व. कुलदीप निवासी-सुल्तानपुर गढ़हिया टेड़ा खम्बा झब्बारन थाना ने थाना सआदतगंज पर सूचना दिया कि 30 अक्टूबर की रात्रि को उनके पति कुलदीप उर्फ कुल्ली पुत्र स्व. हिरदे नारायण उम्र करीब 28 वर्ष ने नशे की हालत में घर के द्वितीय तल पर बने कमरे में छत के पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर एसआई जितेन्द्र कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। उनके द्वारा बताया गया कि कि मृतक के एक पुत्री है।

lucknow

Nov 01 2023, 09:47

*हाईवे पर खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले का भंडाफोड़ ,अभियुक्त पचीस हजार का है इनामिया,एसटीएफ ने कानपुर से किया गिरफ्तार*

लखनऊ । एसटीएफएफ यूपी को थाना कदौरा जनपद जालौन से विभिन्न मुकदमों वांछित व 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त शुभम पटेल उर्फ आशीष पटेल को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उसके कब्जे से एक मोबाइल व दो सौ रुपये नकद किया बरामद।

एसटीएफ को विगत काफी दिनों से वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएं कारित करने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों इसके तलाश में जुटी थी। इस दौरान एसटीएफ टीम को सूचना सूचना मिली कि वर्ष-2023 में जनपद जालौन के थाना कदौरा में विभिन्न मुकदमों में वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त शुभम पटेल उर्फ आशीष पटेल होटल वीनस, रामादेवी, थाना चकेरी, जनपद कानपुर नगर में किसी से मिलने आ रहा है।

इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा होटल वीनस से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, जो हाईवे के किनारे खड़ी ट्रको से डीजल चोरी करता है। गिरोह के चार लोग मिलकर कदौरा थाना क्षेत्र में ट्रक से तेल चोरी कर रहे थे इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसमें यह वांछित था। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कदौरा, जनपद जालौन में पंजीकृत किया जा रहा है।