lucknow

Nov 01 2023, 09:50

*पुलिस मुख्यालय में मनाया गया ‘राष्ट्रीय एकता दिवस,डीजीपी ने अधिकारियों को दिलाई शपथ* लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा मंगलवार को पुल

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा मंगलवार को पुलिस मुख्यालय पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस, जो राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर अपने कक्ष में उपस्थित अधिकारियों के साथ शपथ दिलाई गयी।

पुलिस मुख्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय में शपथ ली गयी कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका।

मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

lucknow

Nov 01 2023, 09:49

*प्रेमी की शादी हुई शादी तो युवती बर्दाश्त नहीं कर पायी सदमा और मौत को लगा लिया गले, मरने पर पहले हाथ पर लिखा मम्मी-पापा मिस यू*

लखनऊ । राजधानी के मोहनलालगंज में एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल की तो मृतक युवती के मोबाइल से सुसाइड नोट मिला। जिससे पता चला कि उसके प्रेमी की अभी हाल में शादी हो गई थी। जिसकी वजह से वह परेशान थी। इसी के चलते सुसाइड कर रहीं हूँ। सुसाइड नोट के साथ-साथ युवती के एक हाथ पर मम्मी-पापा मिस यू लिखा मिला।

राकेश कुमार यादव पुत्र स्व. कलेश्वर निवासी ग्राम उत्तरगांव ने थाना मोहनलालगंज पर सूचना दिया कि मंगलवार को उसकी पुत्री पिंकी यादव उम्र करीब 22 वर्ष अपने उक्त घर पर अकेली थी। घर के सारे सदस्य खेत में गये हुए थे उसी बीच उसकी पुत्री पिंकी यादव उपरोक्त ने समय करीब एक बजे दोपहर को अपने कमरे के छत में लगे पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्मत्या कर लिया।

गांव के कुछ लोगों से उसे जानकारी मिली तो वह अपने घर पर आया तो देखा कि उसकी पुत्री पिंकी उपरोक्त फंदे के सहारे लटकी हुयी थी और कमरे का दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी। इस सूचना पर एसआई सुरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका एमए अन्तिम वर्ष की छात्रा थी। मृतक अविवाहित थी । शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। साथ ही युवती के मोबाइल से मिले सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।

lucknow

Nov 01 2023, 09:48

*सआदतगंज में युवक लगाई फांसी*

लखनऊ । राजधानी के सआदतगंज थानाक्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पहली घटना थाना सहादतगंज की है।

रीना पत्नी स्व. कुलदीप निवासी-सुल्तानपुर गढ़हिया टेड़ा खम्बा झब्बारन थाना ने थाना सआदतगंज पर सूचना दिया कि 30 अक्टूबर की रात्रि को उनके पति कुलदीप उर्फ कुल्ली पुत्र स्व. हिरदे नारायण उम्र करीब 28 वर्ष ने नशे की हालत में घर के द्वितीय तल पर बने कमरे में छत के पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर एसआई जितेन्द्र कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। उनके द्वारा बताया गया कि कि मृतक के एक पुत्री है।

lucknow

Nov 01 2023, 09:47

*हाईवे पर खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले का भंडाफोड़ ,अभियुक्त पचीस हजार का है इनामिया,एसटीएफ ने कानपुर से किया गिरफ्तार*

लखनऊ । एसटीएफएफ यूपी को थाना कदौरा जनपद जालौन से विभिन्न मुकदमों वांछित व 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त शुभम पटेल उर्फ आशीष पटेल को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उसके कब्जे से एक मोबाइल व दो सौ रुपये नकद किया बरामद।

एसटीएफ को विगत काफी दिनों से वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएं कारित करने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों इसके तलाश में जुटी थी। इस दौरान एसटीएफ टीम को सूचना सूचना मिली कि वर्ष-2023 में जनपद जालौन के थाना कदौरा में विभिन्न मुकदमों में वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त शुभम पटेल उर्फ आशीष पटेल होटल वीनस, रामादेवी, थाना चकेरी, जनपद कानपुर नगर में किसी से मिलने आ रहा है।

इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा होटल वीनस से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, जो हाईवे के किनारे खड़ी ट्रको से डीजल चोरी करता है। गिरोह के चार लोग मिलकर कदौरा थाना क्षेत्र में ट्रक से तेल चोरी कर रहे थे इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसमें यह वांछित था। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कदौरा, जनपद जालौन में पंजीकृत किया जा रहा है।

lucknow

Nov 01 2023, 09:47

*बर्खास्त सचिवालय कर्मी को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार,23 लाख रुपये से अधिक जालसाजी का था आरोप*

लखनऊ । धोखाधड़ी एवं जालसाजी के मामले में आरोपित सचिवालय कर्मी राकेश कुमार श्रीवास्तव को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन यूपी द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इनके ऊपर 23 लाख रूपये से अधिक जालसाजी का आरोप था।

राकेश कुमार श्रीवास्तव, तत्कालीन सहायक समीक्षा अधिकारी, सचिवालय प्रशासन अनुभाग-3 (अधि.) उत्तर प्रदेश ने 5 अक्टूबर 2012 से 11 जून 2013- के मध्य अपनी नियुक्ति के दौरान शिकायतकर्ता अमित कुमार पाण्डेय से उसकी नार्दन इण्डिया इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. को अच्छा कार्य दिलाने के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक सचिवालय शाखा लखनऊ, एक्सिस बैंक लखनऊ के खातों में शिकायतकर्ता से आईसीआईसीआई बैंक झण्डेवाला पार्क एक्सटेंशन दिल्ली के खाते तथा कोटक महेन्द्रा बैंक गुड़गांव, हरियाणा के खाता से आरोपित धनराशि का आदान प्रदान किये जाने तथा राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उत्तर प्रदेश सचिवालय में कार्यरत रहने का अनुचित प्रभाव शिकायतकर्ता अमित कुमार पाण्डेय पर डालकर बैंक खातों में विभिन्न चरणों में कुल 23,40,000 रुपये (अपराध में निहित धनराशि) धोखाधड़ी करके प्राप्त किये गये के प्रकरण मु.अ.सं.-2/19, धारा 420 भा.द.वि. एवं 13(2) भ्र.नि.अधि. 1988 थाना लखनऊ सेक्टर की विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के मुख्यालय सेक्टर के निरीक्षक नरेन्द्र सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।

अभियुक्त राकेश कुमार श्रीवास्तव, तत्कालीन सहायक समीक्षा अधिकारी, सचिवालय प्रशासन (अधि.) अनु.-3 को मंगलवार को पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय सेक्टर, ईओडब्लू लखनऊ के निर्देशन व पर्यवेक्षण में निरीक्षक नरेन्द्र सिंह व उ.नि. राजकुमार सिंह व स्थानीय थाना कृष्णानगर के आरक्षी शिवानन्द द्वारा मुहल्ला रामगढ़ थाना क्षेत्र कृष्णानगर, लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।

इनके विरूद्ध शासन से 18 जून 2020 को अभियोजन स्वीकृति प्राप्त हुई थी। तभी से इसकी गिरफ्तारी के लिए ईओडब्लू द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त वर्ष 2020 से फरार चल रहा था व अपने मूल निवास स्थान से भिन्न-भिन्न स्थानों पर लुक-छिपकर रह रहा था। इसकी गिरफ्तारी गोपनीय सूत्रों से प्राप्त आसूचना के आधार पर आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की टीम द्वारा की गयी है।

lucknow

Oct 31 2023, 20:34

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय कल मनाएगा रजत जयंती,समारोह में 25 वर्षों की सुनहरी यादें होंगी ताजा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज 2 नवंबर को विश्वविद्यालय की स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर रजत जयंती मनाएगा। यह महत्वपूर्ण अवसर विश्वविद्यालय अपने विकास यात्रा की विगत 25 वर्षों की सुनहरी यादों को ताजा करने का साक्षी बनेगा। विश्वविद्यालय इस अवसर पर उन सभी कर्म योगियों को याद करेगा, जिनका योगदान इसकी प्रगति में सहायक सिद्ध हुआ है।

कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने मंगलवार को बताया कि विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बंश गोपाल सिंह, कुलपति, पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ होंगे। सारस्वत अतिथि डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया होंगी।

प्रोफेसर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के लिए यह अवसर उन्नत शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नवाचार और समृद्धि की ओर एक महत्वपूर्ण कदम होगा।इस अवसर पर शिक्षार्थी सूचना प्रबंधन प्रणाली एल आई एम एस का उद्घाटन किया जाएगा। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक वृद्धि होगी।

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि शिक्षक एवं कर्मचारी विश्वविद्यालय के विकास की धुरी हैं। रजत जयंती समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर का साक्षी बनने के लिए शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है।उन्होंने बताया कि रजत जयंती समारोह के कार्यक्रम निदेशक प्रोफेसर पी पी दुबे एवं सह निदेशक डॉ दिनेश सिंह के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न समितियां कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। दीपावली से पूर्व ही विश्वविद्यालय में दीपावली का उल्लास है। सभी लोग उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

प्रोफेसर सिंह ने बताया कि रजत जयंती समारोह को यादगार बनाने के लिए महोबा, मथुरा, मिजार्पुर एवं सुल्तानपुर के आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत आल्हा गायन, ब्रज संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम, कजरी गायन तथा अवधि संस्कृति की बिरहा गायन की प्रस्तुति की जाएगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय तथा हिंदुस्तानी अकादमी, प्रयागराज के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारीडा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

lucknow

Oct 31 2023, 20:15

पीड़िता ने युवक पर लगाया छेड़ छाड़ का आरोप ,मुकदमा

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके की एक पीड़िता ने युवक पर छेड़ छाड़ का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले अग्रिम कार्य वाई में लग गई है ।

सरोजनीनगर के रुस्तम बिहार कालोनी निवासी एक पीड़िता ने अपने साथ छेड़ छाड़ और हाथापाई करने का आरोप लगाया है।पीड़िता का कहना है की आज शाम को घर लौटते समय शाम नौ बीस बजे मेरे साथ छेड़छाड़ हुई और अभद्र तरीके से शरीर को टच किया ।मेरे साथ चलने वाले चालक को भी लहूलुहान कर दिया ।

पीड़िता ने आजाद नगर मोड़ निवासी अनस खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्य वाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

lucknow

Oct 31 2023, 20:14

राज्यपाल ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राजभवन से रन फॉर यूनिटी रैली को किया रवाना

लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर राज भवन के बड़े लॉन में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर एकता दिवस के रूप में राज्यपाल जी ने राजभवन से रन फॉर यूनिटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली राजभवन के बड़े लॉन से शुरू होकर राजभवन गेट नंबर 02, अटल चौराहा होते हुए, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा से बापू भवन चौराहा होते हुए राजभवन गेट नंबर 08 से प्रवेश कर राजभवन परिसर में संपन्न हुई।

एकता दौड़ में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय, ए0के0टी0यू0 के कुलपति प्रो0 जे0 पी0 पांडेय, राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी,अध्यासितगण, विश्वविद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं व राजभवन स्कूल के बच्चों ने बड़ी संख्या में उत्साह और देशप्रेम के उद्घोष के साथ प्रतिभाग किया।

lucknow

Oct 31 2023, 20:07

17 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने के अवसर पर मिली भाव भीनी विदाई

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ के ’बहुउद्देशीय हाल’ में आज मण्डल कार्मिक अधिकारी बसन्त लाल द्वारा 17 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने के अवसर पर भाव भीनी विदाई देते हुए समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

उन्होंने सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों के दीर्घायु की कामना की।इस अवसर पर सहायक वित्त प्रबंधक व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

lucknow

Oct 31 2023, 20:06

राष्ट्रीय एकता दिवस 2023' के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित "श्रद्धेय पुष्पांजलि" कार्यक्रम

लखनऊ | 'राष्ट्रीय एकता दिवस 2023' के अवसर पर, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने भारत के महान शिल्पी और लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जन्म जयंती पर "श्रद्धांपूर्ण पुष्पांजलि" कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल और ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और देश में एकता और अखण्डता को बढ़ाने के लिए सभी से अपील की ।

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी अपनी अत्यद्विनत प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता के लिए प्रसिद्ध थे और उन्हें भारत का बिस्मार्क माना जाता है । उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की विभिन्न रियासतों का एकीकरण किया और अखंड भारत की नींव रखी ।

आज, भारत का नेतृत्व कर रहे हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं । जैसे सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक साथ लाने के लिए काम किया, माननीय नरेंद्र मोदी भी विश्वभर में भारत की एकता को बढ़ावा देने में योगदान कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय सद्भावना का संदेश फैला रहे हैं । हमारा मानना है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा और प्रत्येक भारतीय समृद्ध होगा | इस जन्म जयंती के मौके पर, सभी ने देश के उन्नति और गौरव के लिए मिलकर प्रयास करने का संकल्प लिया ।