*हाईवे पर खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले का भंडाफोड़ ,अभियुक्त पचीस हजार का है इनामिया,एसटीएफ ने कानपुर से किया गिरफ्तार*

लखनऊ । एसटीएफएफ यूपी को थाना कदौरा जनपद जालौन से विभिन्न मुकदमों वांछित व 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त शुभम पटेल उर्फ आशीष पटेल को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उसके कब्जे से एक मोबाइल व दो सौ रुपये नकद किया बरामद।

एसटीएफ को विगत काफी दिनों से वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएं कारित करने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों इसके तलाश में जुटी थी। इस दौरान एसटीएफ टीम को सूचना सूचना मिली कि वर्ष-2023 में जनपद जालौन के थाना कदौरा में विभिन्न मुकदमों में वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त शुभम पटेल उर्फ आशीष पटेल होटल वीनस, रामादेवी, थाना चकेरी, जनपद कानपुर नगर में किसी से मिलने आ रहा है।

इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा होटल वीनस से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, जो हाईवे के किनारे खड़ी ट्रको से डीजल चोरी करता है। गिरोह के चार लोग मिलकर कदौरा थाना क्षेत्र में ट्रक से तेल चोरी कर रहे थे इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसमें यह वांछित था। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कदौरा, जनपद जालौन में पंजीकृत किया जा रहा है।

*बर्खास्त सचिवालय कर्मी को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार,23 लाख रुपये से अधिक जालसाजी का था आरोप*

लखनऊ । धोखाधड़ी एवं जालसाजी के मामले में आरोपित सचिवालय कर्मी राकेश कुमार श्रीवास्तव को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन यूपी द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इनके ऊपर 23 लाख रूपये से अधिक जालसाजी का आरोप था।

राकेश कुमार श्रीवास्तव, तत्कालीन सहायक समीक्षा अधिकारी, सचिवालय प्रशासन अनुभाग-3 (अधि.) उत्तर प्रदेश ने 5 अक्टूबर 2012 से 11 जून 2013- के मध्य अपनी नियुक्ति के दौरान शिकायतकर्ता अमित कुमार पाण्डेय से उसकी नार्दन इण्डिया इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. को अच्छा कार्य दिलाने के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक सचिवालय शाखा लखनऊ, एक्सिस बैंक लखनऊ के खातों में शिकायतकर्ता से आईसीआईसीआई बैंक झण्डेवाला पार्क एक्सटेंशन दिल्ली के खाते तथा कोटक महेन्द्रा बैंक गुड़गांव, हरियाणा के खाता से आरोपित धनराशि का आदान प्रदान किये जाने तथा राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उत्तर प्रदेश सचिवालय में कार्यरत रहने का अनुचित प्रभाव शिकायतकर्ता अमित कुमार पाण्डेय पर डालकर बैंक खातों में विभिन्न चरणों में कुल 23,40,000 रुपये (अपराध में निहित धनराशि) धोखाधड़ी करके प्राप्त किये गये के प्रकरण मु.अ.सं.-2/19, धारा 420 भा.द.वि. एवं 13(2) भ्र.नि.अधि. 1988 थाना लखनऊ सेक्टर की विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के मुख्यालय सेक्टर के निरीक्षक नरेन्द्र सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।

अभियुक्त राकेश कुमार श्रीवास्तव, तत्कालीन सहायक समीक्षा अधिकारी, सचिवालय प्रशासन (अधि.) अनु.-3 को मंगलवार को पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय सेक्टर, ईओडब्लू लखनऊ के निर्देशन व पर्यवेक्षण में निरीक्षक नरेन्द्र सिंह व उ.नि. राजकुमार सिंह व स्थानीय थाना कृष्णानगर के आरक्षी शिवानन्द द्वारा मुहल्ला रामगढ़ थाना क्षेत्र कृष्णानगर, लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।

इनके विरूद्ध शासन से 18 जून 2020 को अभियोजन स्वीकृति प्राप्त हुई थी। तभी से इसकी गिरफ्तारी के लिए ईओडब्लू द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त वर्ष 2020 से फरार चल रहा था व अपने मूल निवास स्थान से भिन्न-भिन्न स्थानों पर लुक-छिपकर रह रहा था। इसकी गिरफ्तारी गोपनीय सूत्रों से प्राप्त आसूचना के आधार पर आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की टीम द्वारा की गयी है।

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय कल मनाएगा रजत जयंती,समारोह में 25 वर्षों की सुनहरी यादें होंगी ताजा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज 2 नवंबर को विश्वविद्यालय की स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर रजत जयंती मनाएगा। यह महत्वपूर्ण अवसर विश्वविद्यालय अपने विकास यात्रा की विगत 25 वर्षों की सुनहरी यादों को ताजा करने का साक्षी बनेगा। विश्वविद्यालय इस अवसर पर उन सभी कर्म योगियों को याद करेगा, जिनका योगदान इसकी प्रगति में सहायक सिद्ध हुआ है।

कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने मंगलवार को बताया कि विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बंश गोपाल सिंह, कुलपति, पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ होंगे। सारस्वत अतिथि डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया होंगी।

प्रोफेसर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के लिए यह अवसर उन्नत शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नवाचार और समृद्धि की ओर एक महत्वपूर्ण कदम होगा।इस अवसर पर शिक्षार्थी सूचना प्रबंधन प्रणाली एल आई एम एस का उद्घाटन किया जाएगा। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक वृद्धि होगी।

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि शिक्षक एवं कर्मचारी विश्वविद्यालय के विकास की धुरी हैं। रजत जयंती समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर का साक्षी बनने के लिए शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है।उन्होंने बताया कि रजत जयंती समारोह के कार्यक्रम निदेशक प्रोफेसर पी पी दुबे एवं सह निदेशक डॉ दिनेश सिंह के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न समितियां कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। दीपावली से पूर्व ही विश्वविद्यालय में दीपावली का उल्लास है। सभी लोग उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

प्रोफेसर सिंह ने बताया कि रजत जयंती समारोह को यादगार बनाने के लिए महोबा, मथुरा, मिजार्पुर एवं सुल्तानपुर के आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत आल्हा गायन, ब्रज संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम, कजरी गायन तथा अवधि संस्कृति की बिरहा गायन की प्रस्तुति की जाएगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय तथा हिंदुस्तानी अकादमी, प्रयागराज के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारीडा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

पीड़िता ने युवक पर लगाया छेड़ छाड़ का आरोप ,मुकदमा

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके की एक पीड़िता ने युवक पर छेड़ छाड़ का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले अग्रिम कार्य वाई में लग गई है ।

सरोजनीनगर के रुस्तम बिहार कालोनी निवासी एक पीड़िता ने अपने साथ छेड़ छाड़ और हाथापाई करने का आरोप लगाया है।पीड़िता का कहना है की आज शाम को घर लौटते समय शाम नौ बीस बजे मेरे साथ छेड़छाड़ हुई और अभद्र तरीके से शरीर को टच किया ।मेरे साथ चलने वाले चालक को भी लहूलुहान कर दिया ।

पीड़िता ने आजाद नगर मोड़ निवासी अनस खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्य वाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

राज्यपाल ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राजभवन से रन फॉर यूनिटी रैली को किया रवाना

लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर राज भवन के बड़े लॉन में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर एकता दिवस के रूप में राज्यपाल जी ने राजभवन से रन फॉर यूनिटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली राजभवन के बड़े लॉन से शुरू होकर राजभवन गेट नंबर 02, अटल चौराहा होते हुए, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा से बापू भवन चौराहा होते हुए राजभवन गेट नंबर 08 से प्रवेश कर राजभवन परिसर में संपन्न हुई।

एकता दौड़ में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय, ए0के0टी0यू0 के कुलपति प्रो0 जे0 पी0 पांडेय, राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी,अध्यासितगण, विश्वविद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं व राजभवन स्कूल के बच्चों ने बड़ी संख्या में उत्साह और देशप्रेम के उद्घोष के साथ प्रतिभाग किया।

17 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने के अवसर पर मिली भाव भीनी विदाई

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ के ’बहुउद्देशीय हाल’ में आज मण्डल कार्मिक अधिकारी बसन्त लाल द्वारा 17 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने के अवसर पर भाव भीनी विदाई देते हुए समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

उन्होंने सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों के दीर्घायु की कामना की।इस अवसर पर सहायक वित्त प्रबंधक व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय एकता दिवस 2023' के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित "श्रद्धेय पुष्पांजलि" कार्यक्रम

लखनऊ | 'राष्ट्रीय एकता दिवस 2023' के अवसर पर, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने भारत के महान शिल्पी और लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जन्म जयंती पर "श्रद्धांपूर्ण पुष्पांजलि" कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल और ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और देश में एकता और अखण्डता को बढ़ाने के लिए सभी से अपील की ।

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी अपनी अत्यद्विनत प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता के लिए प्रसिद्ध थे और उन्हें भारत का बिस्मार्क माना जाता है । उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की विभिन्न रियासतों का एकीकरण किया और अखंड भारत की नींव रखी ।

आज, भारत का नेतृत्व कर रहे हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं । जैसे सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक साथ लाने के लिए काम किया, माननीय नरेंद्र मोदी भी विश्वभर में भारत की एकता को बढ़ावा देने में योगदान कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय सद्भावना का संदेश फैला रहे हैं । हमारा मानना है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा और प्रत्येक भारतीय समृद्ध होगा | इस जन्म जयंती के मौके पर, सभी ने देश के उन्नति और गौरव के लिए मिलकर प्रयास करने का संकल्प लिया ।

रालोद ने मनाई लवपुर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाई गई जिसमें रालोद नेताओं और कार्यकतार्ओं द्वारा हजरतगंज स्थित पटेल प्रतिमा और कार्यालय में उनके चित्र पर मार्ल्यापण कर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने गोष्ठी को संबोधित करते हुये कहा कि अराजकता एवं राजनीति के अपराधीकरण से मुक्त पटेल जी के सपनों का भारत बनाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल संकल्पबद्ध है। राष्ट्रीय लोकदल लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के विचारों, कार्यक्रमों और नीतियों को प्रचारित एवं प्रसारित करने में सदैव अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरदार पटेल के नाम का सहारा केवल चुनावी लाभ के लिए ले रही है।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी सरदार पटेल के विचारों का अनुसरण करते हुए समाज में भाईचारा कायम रखने के लिए भाईचारा सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। 565 रियासतों को भारत में विलय कराने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल को सादर श्रद्धांजलि है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह एवं राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने भी गोष्ठी में सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने किया। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा, हवलदार यादव, मनोज सिंह चौहान, आरपी सिंह चौहान, रमावती तिवारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पटेल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ममता शुक्ला, अवध क्षेत्र के संगठन महासचिव चंद्रकांत अवस्थी, प्रदेश सचिव प्रीति श्रीवास्तव, कुंवर रामगोपाल सिंह चंदेल, प्रमोद शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष रणविजय मौर्या, वरिष्ठ नेता संतोष यादव, रामलखन यादव, महेश पाल धनगर, राजेष मौर्या, मुकेष वर्मा, शफीक सिद्दीकी, मंजू शुक्ला, महेश जाटव, आयशा आदि लोगों ने सरदार पटेल के चित्र पर मार्ल्यापण किया।

इस अवसर पर गोष्ठी से पूर्व महानगर अध्यक्ष आशीष तिवारी तथा जिलाध्यक्ष रफी अहमद सिददीकी ने किसानों की समस्याओं और किसानों की फसल पर एमएसपी की गारण्टी की मांग को लेकर प्रदेष की माननीय राज्यपाल जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।

विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा की गयी जनसुनवाई

लखनऊ। गोमती नगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय में मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया। इसमें मण्डलायुक्त, लखनऊ डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जन सामान्य की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना गया तथा इनके निस्तारण के सम्बंध में सम्बंधित को दिशा-निर्देश दिये गये।

नागरिक सुविधा दिवस में पहुंचे शेर अली द्वारा नगर निगम के लेखपाल लाल बहादुर पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी गयी, जिस पर मण्डलयुक्त ने नगर आयुक्त को प्रकरण की त्वरित जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगर जांच में आरोप सही पाये जाते हैं तो सम्बंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ ही एफआईआर भी दर्ज करायी जाए। इसके अलावा गोमती नगर के विपुलखण्ड में एक आवासीय भूखण्ड में अवैध रूप से रेस्त्रां संचालित होने की शिकायत मिलने पर मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण, नगर निगम व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान तीन ऐसे फरियादी भी पहुंचे जिनके द्वारा पूर्व में भी प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ।

इस पर मण्डलायुक्त ने समस्त विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जन सामान्य की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करायें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सम्बंधित को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में पहुंचे जानकीपुरम निवासी कुछ लोगों द्वारा प्राइमरी स्कूल के पास अवैध कब्जे के सम्बंध में शिकायत की गयी, जिस पर उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंता को स्थलीय निरीक्षण करके तीन दिन में कब्जा हटाने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त द्वारा बताया गया कि लखनऊ महानगर के रहने वाले सामान्य जनों को दिन-प्रतिदिन जीवन से जुड़ी समस्याओं यथा बिजली, पानी, सड़क, भवन निर्माण, जल निकासी, यातायात, परिवहन एवं प्रदूषण आदि का सामना करना पड़ता है। सरकार द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशीलता पूर्वक अनेक प्रबन्ध किये गये हैं और इन समस्याओं से संबंधित विभाग- समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयासरत भी रहते हैं, किन्तु नगरीय क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कई कार्य इस प्रकार के होते हैं कि उसमें एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं की सहभागिता होती है, जिसकी जानकारी जन सामान्य को नहीं हो पाती है। एक से अधिक संस्थाओं के द्वारा कार्य किये जाने की स्थिति में कार्य के प्रति जबावदेही भी स्पष्ट रूप से तय करने में समस्या होती है, ऐसी स्थिति में नगरीय क्षेत्र की आधारभूत संरचना से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण बगैर अन्तर विभागीय समन्वय के किया जाना सम्भव नहीं हो पाता है। जिसके लिए हर माह के अंतिम मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेषकर एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं/विभागों की सहभागिता वाले प्रकरणों को संयुक्त टीम बना कर निस्तारण कराया जा रहा है।

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि आज के नागरिक सुविधा दिवस में कुल 66 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 18 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अवशेष प्रकरणों को सम्बंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया है। प्राप्त शिकायतों का विवरण निम्नवत है:-

1. लखनऊ विकास प्राधिकरण-46

2. नगर निगम-14

3. पुलिस विभाग-04

4. जिला प्रशासन-02

राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए दौड़े सर्वोदय विद्यालयों के छात्र

लखनऊ। प्रदेश भर में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित 105 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में मंगलवार को धूमधाम से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्र.छात्राएं शामिल हुईं।

कार्यक्रम के शुरूआत में प्रभारी प्रधानाचार्य शिक्षक और छात्र छात्राओं ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद शिक्षकों ने लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंगों, घटनाओं और देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए उनके द्वारा किए गए योगदानों पर प्रकाश डाला। प्रभारी प्रधानाचार्य ने भी विद्यार्थियों को एकता, अखंडता और बंधुत्व के बारे में जानकारी देते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी।

राष्ट्रीय एकता पर प्रस्तुत किए गीत

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता पर आधारित प्रस्तुत की गईं कविताएं और गीत रहे। छात्र-छात्राओं ने सरदार पटेल के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को बड़े ही आकर्षक और प्रेरणादायक तरीके से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर चित्र प्रतियोगिताए निबंध प्रतियोगिता भी करवाई गई।

मानव श्रृंखला बनाकर ली शपथ

विद्यालयों में कार्यक्रम के दौरान छात्र.छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली।कार्यक्रम के अंत में युवाओं में देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता की भावनाओं को सुदृढ़ करने के लिए विद्यालयों द्वारा राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।