राष्ट्रीय एकता दिवस 2023' के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित "श्रद्धेय पुष्पांजलि" कार्यक्रम

लखनऊ | 'राष्ट्रीय एकता दिवस 2023' के अवसर पर, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने भारत के महान शिल्पी और लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जन्म जयंती पर "श्रद्धांपूर्ण पुष्पांजलि" कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल और ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और देश में एकता और अखण्डता को बढ़ाने के लिए सभी से अपील की ।

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी अपनी अत्यद्विनत प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता के लिए प्रसिद्ध थे और उन्हें भारत का बिस्मार्क माना जाता है । उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की विभिन्न रियासतों का एकीकरण किया और अखंड भारत की नींव रखी ।

आज, भारत का नेतृत्व कर रहे हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं । जैसे सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक साथ लाने के लिए काम किया, माननीय नरेंद्र मोदी भी विश्वभर में भारत की एकता को बढ़ावा देने में योगदान कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय सद्भावना का संदेश फैला रहे हैं । हमारा मानना है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा और प्रत्येक भारतीय समृद्ध होगा | इस जन्म जयंती के मौके पर, सभी ने देश के उन्नति और गौरव के लिए मिलकर प्रयास करने का संकल्प लिया ।

रालोद ने मनाई लवपुर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाई गई जिसमें रालोद नेताओं और कार्यकतार्ओं द्वारा हजरतगंज स्थित पटेल प्रतिमा और कार्यालय में उनके चित्र पर मार्ल्यापण कर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने गोष्ठी को संबोधित करते हुये कहा कि अराजकता एवं राजनीति के अपराधीकरण से मुक्त पटेल जी के सपनों का भारत बनाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल संकल्पबद्ध है। राष्ट्रीय लोकदल लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के विचारों, कार्यक्रमों और नीतियों को प्रचारित एवं प्रसारित करने में सदैव अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरदार पटेल के नाम का सहारा केवल चुनावी लाभ के लिए ले रही है।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी सरदार पटेल के विचारों का अनुसरण करते हुए समाज में भाईचारा कायम रखने के लिए भाईचारा सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। 565 रियासतों को भारत में विलय कराने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल को सादर श्रद्धांजलि है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह एवं राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने भी गोष्ठी में सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने किया। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा, हवलदार यादव, मनोज सिंह चौहान, आरपी सिंह चौहान, रमावती तिवारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पटेल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ममता शुक्ला, अवध क्षेत्र के संगठन महासचिव चंद्रकांत अवस्थी, प्रदेश सचिव प्रीति श्रीवास्तव, कुंवर रामगोपाल सिंह चंदेल, प्रमोद शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष रणविजय मौर्या, वरिष्ठ नेता संतोष यादव, रामलखन यादव, महेश पाल धनगर, राजेष मौर्या, मुकेष वर्मा, शफीक सिद्दीकी, मंजू शुक्ला, महेश जाटव, आयशा आदि लोगों ने सरदार पटेल के चित्र पर मार्ल्यापण किया।

इस अवसर पर गोष्ठी से पूर्व महानगर अध्यक्ष आशीष तिवारी तथा जिलाध्यक्ष रफी अहमद सिददीकी ने किसानों की समस्याओं और किसानों की फसल पर एमएसपी की गारण्टी की मांग को लेकर प्रदेष की माननीय राज्यपाल जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।

विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा की गयी जनसुनवाई

लखनऊ। गोमती नगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय में मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया। इसमें मण्डलायुक्त, लखनऊ डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जन सामान्य की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना गया तथा इनके निस्तारण के सम्बंध में सम्बंधित को दिशा-निर्देश दिये गये।

नागरिक सुविधा दिवस में पहुंचे शेर अली द्वारा नगर निगम के लेखपाल लाल बहादुर पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी गयी, जिस पर मण्डलयुक्त ने नगर आयुक्त को प्रकरण की त्वरित जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगर जांच में आरोप सही पाये जाते हैं तो सम्बंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ ही एफआईआर भी दर्ज करायी जाए। इसके अलावा गोमती नगर के विपुलखण्ड में एक आवासीय भूखण्ड में अवैध रूप से रेस्त्रां संचालित होने की शिकायत मिलने पर मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण, नगर निगम व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान तीन ऐसे फरियादी भी पहुंचे जिनके द्वारा पूर्व में भी प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ।

इस पर मण्डलायुक्त ने समस्त विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जन सामान्य की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करायें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सम्बंधित को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में पहुंचे जानकीपुरम निवासी कुछ लोगों द्वारा प्राइमरी स्कूल के पास अवैध कब्जे के सम्बंध में शिकायत की गयी, जिस पर उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंता को स्थलीय निरीक्षण करके तीन दिन में कब्जा हटाने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त द्वारा बताया गया कि लखनऊ महानगर के रहने वाले सामान्य जनों को दिन-प्रतिदिन जीवन से जुड़ी समस्याओं यथा बिजली, पानी, सड़क, भवन निर्माण, जल निकासी, यातायात, परिवहन एवं प्रदूषण आदि का सामना करना पड़ता है। सरकार द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशीलता पूर्वक अनेक प्रबन्ध किये गये हैं और इन समस्याओं से संबंधित विभाग- समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयासरत भी रहते हैं, किन्तु नगरीय क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कई कार्य इस प्रकार के होते हैं कि उसमें एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं की सहभागिता होती है, जिसकी जानकारी जन सामान्य को नहीं हो पाती है। एक से अधिक संस्थाओं के द्वारा कार्य किये जाने की स्थिति में कार्य के प्रति जबावदेही भी स्पष्ट रूप से तय करने में समस्या होती है, ऐसी स्थिति में नगरीय क्षेत्र की आधारभूत संरचना से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण बगैर अन्तर विभागीय समन्वय के किया जाना सम्भव नहीं हो पाता है। जिसके लिए हर माह के अंतिम मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेषकर एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं/विभागों की सहभागिता वाले प्रकरणों को संयुक्त टीम बना कर निस्तारण कराया जा रहा है।

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि आज के नागरिक सुविधा दिवस में कुल 66 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 18 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अवशेष प्रकरणों को सम्बंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया है। प्राप्त शिकायतों का विवरण निम्नवत है:-

1. लखनऊ विकास प्राधिकरण-46

2. नगर निगम-14

3. पुलिस विभाग-04

4. जिला प्रशासन-02

राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए दौड़े सर्वोदय विद्यालयों के छात्र

लखनऊ। प्रदेश भर में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित 105 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में मंगलवार को धूमधाम से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्र.छात्राएं शामिल हुईं।

कार्यक्रम के शुरूआत में प्रभारी प्रधानाचार्य शिक्षक और छात्र छात्राओं ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद शिक्षकों ने लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंगों, घटनाओं और देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए उनके द्वारा किए गए योगदानों पर प्रकाश डाला। प्रभारी प्रधानाचार्य ने भी विद्यार्थियों को एकता, अखंडता और बंधुत्व के बारे में जानकारी देते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी।

राष्ट्रीय एकता पर प्रस्तुत किए गीत

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता पर आधारित प्रस्तुत की गईं कविताएं और गीत रहे। छात्र-छात्राओं ने सरदार पटेल के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को बड़े ही आकर्षक और प्रेरणादायक तरीके से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर चित्र प्रतियोगिताए निबंध प्रतियोगिता भी करवाई गई।

मानव श्रृंखला बनाकर ली शपथ

विद्यालयों में कार्यक्रम के दौरान छात्र.छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली।कार्यक्रम के अंत में युवाओं में देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता की भावनाओं को सुदृढ़ करने के लिए विद्यालयों द्वारा राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पर्यटन सेक्टर की ब्राण्डिंग एवं मार्केटिंग के माध्यम से देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने की कवायद: जयवीर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विगत 26 से 29 अक्टूबर, 2023 तक इंटेक्स ओसाका, जापान में आयोजित प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रदर्शनी (जाटा) ट्रैवल एक्सपो में शामिल हुआ। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश पर्यटन का स्टॉल प्रमुख आकर्षण के रूप में उभरा है, जिसने आगंतुकों, विशेषकर बौद्ध धर्म में गहरी रुचि रखने वालों का ध्यान आकर्षित किया है। इसके दौरान उ0प्र0 के पर्यटन की मार्केटिंग एवं ब्राण्डिंग पर जोर देते हुए पर्यटकों एवं निवेशकों को उप्र आने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है। उप्र बौद्ध स्थलों का एक उल्लेखनीय संग्रह समेटे हुए है, जो जापानी, कोरियाई और बौद्ध धर्म के अन्य अनुयायियों के लिए अत्यधिक महत्व रखता है। उत्तर प्रदेश की विरासत और बौद्ध धर्म के बीच अटूट संबंध के चलते जापान, कोरिया, चीन और दुनिया के अन्य हिस्सों के पर्यटकों के लिए तीर्थयात्रा पर्यटन और सांस्कृतिक अन्वेषण का केंद्र बिंदु बन गया है। उन्होंने बताया कि यूपीजीआईएस-23 के दौरान विदेशी निवेशकों ने उप्र में पर्यटन सेक्टर में निवेश के लिए काफी रूचि दिखाई है। यह एक्सपो प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देगा।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि जाटा ट्रैवल एक्सपो जापान में उत्तर प्रदेश पर्यटन स्टॉल पर आगंतुकों को इन पवित्र स्थलों के इतिहास, आध्यात्मिकता और सुंदरता को जानने का अवसर मिलेगा, जो वैश्विक बौद्ध परंपरा का अभिन्न अंग हैं।

उत्तर प्रदेश में सबसे प्रतिष्ठित बौद्ध स्थलों में से प्रमुख सारनाथ शामिल है, जहां बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था और कुशीनगर जहाँ बुद्ध का महापरिनिर्वाण स्थान है। पर्यटन विभाग इस मंच के माध्यम से विश्वभर के पर्यटको और आगंतुकों को प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों/आकर्षणों के प्रति जागरूक करने के साथ देश व विदेश के पर्यटको को भ्रमण के लिए आकर्षित करने के साथ निवेश आकर्षित करने का अवसर प्रदान करता है।

श्री सिंह ने ट्रैवल एक्सपो जापान में भागीदारी के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए बताया कि हमें जापान में इस प्रतिष्ठित ट्रैवल एक्सपो का हिस्सा बनकर प्रसन्नता हो रही है, जहां हमने इस मंच से अपने राज्य के पर्यटन स्थलों को वैश्विक दर्शकों के साथ साझा किया। उत्तर प्रदेश न केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का स्थान है, बल्कि आध्यात्मिक और धार्मिक अन्वेषण का केंद्र भी हैह्व। उत्तर प्रदेश अपने समृद्ध इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहाँ पर काशी, अयोध्या, मथुरा, चित्रकूट और नैमिषारण्य जैसे धार्मिक पर्यटन स्थल हैं। दुनिया में मशहूर ताज महल भी यहीं है। हेरिटेज और ईको पर्यटन के लिहाज से भी यह खास प्रदेश है।

*राष्ट्र की एकता के लिए दौड़ीं मुविवि की कुलपति,सरदार पटेल की जयंती पर ली एकता की शपथ*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए गंगा परिसर से सरस्वती परिसर तक राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया।

रन फॉर यूनिटी को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने दौड़ में शामिल होकर सभी का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि समस्त देशी रियासतों का विलय करके कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैले हुए एक विशाल भारत संघ का निर्माण करने का श्रेय भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल को जाता है।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने कई रियासतों को भारत संघ में शामिल होने के लिए राजी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसीलिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह लौह पुरुष के रूप में विख्यात हुए। उन्होंने भारत को एकजुट रखने के लिए कड़ी मेहनत की। भारतीय इतिहास में उनके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ही रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह का स्वागत समारोह के संयोजक प्रोफेसर छत्रसाल सिंह ने किया। धन्यवाद कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता का उद्घोषक करते हुए दौड़ पूरी की। दौड़ में शामिल लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम, कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी का उद्घोष कर रहे थे। सरस्वती परिसर में रैली के समापन पर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

*सीएम योगी आदित्यनाथ, कंगना रणौत फिल्म तेजस देखने पहुंचे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद*

लखनऊ । यूपी में मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कंगना रणौत अभिनीत फिल्म तेजस देखने पहुंचे। फिल्म की स्क्रीनिंग मुख्यमंत्री के कार्यालय लोकभवन में रखी गई है।

इस दौरान प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं। फिल्म तेजस वायुसेना पर आधारित है। स्क्रीनिंग का आयोजन यूएफओ सिने मीडिया नेटवर्क के सहयोग से किया जा रहा है।

*वरिष्ठ सपा नेता आजम खां को बड़ा झटका: मौलाना मो. जौहर ट्रस्ट से वापस ली जाएगी विद्यालय की जमीन*

लखनऊ । जेल में बंद सपा के दिग्गज नेता आजम खां को योगी सरकार की तरफ से एक और बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में रामपुर में मौलाना मो. जौहर ट्रस्ट को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लीज पर दी गई मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन व भूमि वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

गौरतलब है कि सपा सरकार में शर्तों की अनदेखी करके विद्यालय की जमीन जौहर ट्रस्ट को मात्र 100 रुपये सालाना के किराये पर दी गई थी। मामले में शिकायतकर्ता विधायक आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया था कि सपा कार्यकाल में आजम ने मुर्तजा विद्यालय की जमीन को जौहर ट्रस्ट के नाम करवा लिया था। इसके बाद इसमें रामपुर पब्लिक स्कूल खोल दिया।

भाजपा विधायक का कहना है कि रामपुर शहर स्थित यह जमीन 3825 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में है। इसमें सपा का कार्यालय भी है। जमीन की कीमत सर्किल रेट के हिसाब से 10 करोड़, जबकि मार्केट रेट 100 करोड़ से ज्यादा है। डीएम रामपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने इस जमीन को माध्यमिक शिक्षा को लौटाने का फैसला किया है।

जौहर ट्रस्ट की जमीन को कैबिनेट के फैसले से वापस लिए जाने पर अखिलेश ने कहा कि यह परंपरा उचित नहीं है। इसी तरह के निर्णय आगे आने वाली सरकार भी लेगी। उन्होंने कहा यूपी में समाजवादी सरकार बनने पर स्कूल कॉलेज और अस्पतालों के लिए मुफ्त जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

*अयोध्या में 25 एकड़ में बनेगा मंदिर संग्रहालय, देश के अन्य मंदिरों के भी होंगे दर्शन*

लखनऊ। भगवान राम की नगरी अयोध्या में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को राम मंदिर के साथ ही देशभर के मंदिरों के दर्शन हो सकेंगे। इसके लिए 25 एकड़ जमीन चिन्हित की गयी है जिस पर केन्द्र सरकार देशभर के सभी बड़े मंदिरों की तर्ज पर उनकी स्थापत्य कला व शैली के आधार पर मंदिर बनवाएगी।

राम नगरी में 25 एकड़ में बनने वाले मंदिर संग्रहालय में चारों धाम के अलावा जगन्नाथपुरी उड़ीसा, गुजरात का सोमनाथ व द्वारिकाधीश मंदिर के साथ ही बदरीनाथ, केदारनाथ धाम के अलावा दक्षिण भारत में स्थित तिरुपति बालाजी, मदुरै का मीनाक्षी मंदिर व भगवान अयप्पा का सबरीमाला समेत कई मंदिर बनाए जाएंगे।

दुनिया को आकृष्ट करने वाली बन रही नब्य अयोध्या

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डाॅ. अनिल मिश्रा ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही दुनिया को आकृष्ट करने वाली नब्य अयोध्या बन रही है। रामपथ का भव्य दिव्य निर्माण हो रहा है। अयोध्या की चौदहकोसी परिक्रमा पथ का चौड़ीकरण हो रहा है। अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय बन रहा है। अयोध्या रेलवे स्टेशन को राम मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट तैयार हो रहा है।

*लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी' में दौड़ा लखनऊ, रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी*

लखनऊ । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती आज मनाई जा रही है। लखनऊ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,यहां पर मौजूद सभी प्रतिभागी और उपस्थित भाइयों-बहनों आज राष्ट्रीय एकता के आधार स्तंभ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों का नमन करता हूं।

भारत की एकता व अखंडता के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में लखनऊ में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर रक्षामंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित किया और सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी।

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी 'सरदार साहब' के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं।

लखनऊ एकता दौड़ हजरतगंज स्थित सरदार पटेल स्मारक पार्क से के डी सिंह बाबू स्टेडियम तक पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी की। लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं ने एकता दौड़ में भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दी।