lucknow

Oct 31 2023, 18:22

पर्यटन सेक्टर की ब्राण्डिंग एवं मार्केटिंग के माध्यम से देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने की कवायद: जयवीर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विगत 26 से 29 अक्टूबर, 2023 तक इंटेक्स ओसाका, जापान में आयोजित प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रदर्शनी (जाटा) ट्रैवल एक्सपो में शामिल हुआ। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश पर्यटन का स्टॉल प्रमुख आकर्षण के रूप में उभरा है, जिसने आगंतुकों, विशेषकर बौद्ध धर्म में गहरी रुचि रखने वालों का ध्यान आकर्षित किया है। इसके दौरान उ0प्र0 के पर्यटन की मार्केटिंग एवं ब्राण्डिंग पर जोर देते हुए पर्यटकों एवं निवेशकों को उप्र आने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है। उप्र बौद्ध स्थलों का एक उल्लेखनीय संग्रह समेटे हुए है, जो जापानी, कोरियाई और बौद्ध धर्म के अन्य अनुयायियों के लिए अत्यधिक महत्व रखता है। उत्तर प्रदेश की विरासत और बौद्ध धर्म के बीच अटूट संबंध के चलते जापान, कोरिया, चीन और दुनिया के अन्य हिस्सों के पर्यटकों के लिए तीर्थयात्रा पर्यटन और सांस्कृतिक अन्वेषण का केंद्र बिंदु बन गया है। उन्होंने बताया कि यूपीजीआईएस-23 के दौरान विदेशी निवेशकों ने उप्र में पर्यटन सेक्टर में निवेश के लिए काफी रूचि दिखाई है। यह एक्सपो प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देगा।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि जाटा ट्रैवल एक्सपो जापान में उत्तर प्रदेश पर्यटन स्टॉल पर आगंतुकों को इन पवित्र स्थलों के इतिहास, आध्यात्मिकता और सुंदरता को जानने का अवसर मिलेगा, जो वैश्विक बौद्ध परंपरा का अभिन्न अंग हैं।

उत्तर प्रदेश में सबसे प्रतिष्ठित बौद्ध स्थलों में से प्रमुख सारनाथ शामिल है, जहां बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था और कुशीनगर जहाँ बुद्ध का महापरिनिर्वाण स्थान है। पर्यटन विभाग इस मंच के माध्यम से विश्वभर के पर्यटको और आगंतुकों को प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों/आकर्षणों के प्रति जागरूक करने के साथ देश व विदेश के पर्यटको को भ्रमण के लिए आकर्षित करने के साथ निवेश आकर्षित करने का अवसर प्रदान करता है।

श्री सिंह ने ट्रैवल एक्सपो जापान में भागीदारी के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए बताया कि हमें जापान में इस प्रतिष्ठित ट्रैवल एक्सपो का हिस्सा बनकर प्रसन्नता हो रही है, जहां हमने इस मंच से अपने राज्य के पर्यटन स्थलों को वैश्विक दर्शकों के साथ साझा किया। उत्तर प्रदेश न केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का स्थान है, बल्कि आध्यात्मिक और धार्मिक अन्वेषण का केंद्र भी हैह्व। उत्तर प्रदेश अपने समृद्ध इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहाँ पर काशी, अयोध्या, मथुरा, चित्रकूट और नैमिषारण्य जैसे धार्मिक पर्यटन स्थल हैं। दुनिया में मशहूर ताज महल भी यहीं है। हेरिटेज और ईको पर्यटन के लिहाज से भी यह खास प्रदेश है।

lucknow

Oct 31 2023, 16:18

*राष्ट्र की एकता के लिए दौड़ीं मुविवि की कुलपति,सरदार पटेल की जयंती पर ली एकता की शपथ*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए गंगा परिसर से सरस्वती परिसर तक राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया।

रन फॉर यूनिटी को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने दौड़ में शामिल होकर सभी का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि समस्त देशी रियासतों का विलय करके कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैले हुए एक विशाल भारत संघ का निर्माण करने का श्रेय भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल को जाता है।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने कई रियासतों को भारत संघ में शामिल होने के लिए राजी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसीलिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह लौह पुरुष के रूप में विख्यात हुए। उन्होंने भारत को एकजुट रखने के लिए कड़ी मेहनत की। भारतीय इतिहास में उनके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ही रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह का स्वागत समारोह के संयोजक प्रोफेसर छत्रसाल सिंह ने किया। धन्यवाद कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता का उद्घोषक करते हुए दौड़ पूरी की। दौड़ में शामिल लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम, कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी का उद्घोष कर रहे थे। सरस्वती परिसर में रैली के समापन पर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

lucknow

Oct 31 2023, 15:09

*सीएम योगी आदित्यनाथ, कंगना रणौत फिल्म तेजस देखने पहुंचे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद*

लखनऊ । यूपी में मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कंगना रणौत अभिनीत फिल्म तेजस देखने पहुंचे। फिल्म की स्क्रीनिंग मुख्यमंत्री के कार्यालय लोकभवन में रखी गई है।

इस दौरान प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं। फिल्म तेजस वायुसेना पर आधारित है। स्क्रीनिंग का आयोजन यूएफओ सिने मीडिया नेटवर्क के सहयोग से किया जा रहा है।

lucknow

Oct 31 2023, 15:08

*वरिष्ठ सपा नेता आजम खां को बड़ा झटका: मौलाना मो. जौहर ट्रस्ट से वापस ली जाएगी विद्यालय की जमीन*

लखनऊ । जेल में बंद सपा के दिग्गज नेता आजम खां को योगी सरकार की तरफ से एक और बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में रामपुर में मौलाना मो. जौहर ट्रस्ट को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लीज पर दी गई मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन व भूमि वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

गौरतलब है कि सपा सरकार में शर्तों की अनदेखी करके विद्यालय की जमीन जौहर ट्रस्ट को मात्र 100 रुपये सालाना के किराये पर दी गई थी। मामले में शिकायतकर्ता विधायक आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया था कि सपा कार्यकाल में आजम ने मुर्तजा विद्यालय की जमीन को जौहर ट्रस्ट के नाम करवा लिया था। इसके बाद इसमें रामपुर पब्लिक स्कूल खोल दिया।

भाजपा विधायक का कहना है कि रामपुर शहर स्थित यह जमीन 3825 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में है। इसमें सपा का कार्यालय भी है। जमीन की कीमत सर्किल रेट के हिसाब से 10 करोड़, जबकि मार्केट रेट 100 करोड़ से ज्यादा है। डीएम रामपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने इस जमीन को माध्यमिक शिक्षा को लौटाने का फैसला किया है।

जौहर ट्रस्ट की जमीन को कैबिनेट के फैसले से वापस लिए जाने पर अखिलेश ने कहा कि यह परंपरा उचित नहीं है। इसी तरह के निर्णय आगे आने वाली सरकार भी लेगी। उन्होंने कहा यूपी में समाजवादी सरकार बनने पर स्कूल कॉलेज और अस्पतालों के लिए मुफ्त जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

lucknow

Oct 31 2023, 15:07

*अयोध्या में 25 एकड़ में बनेगा मंदिर संग्रहालय, देश के अन्य मंदिरों के भी होंगे दर्शन*

लखनऊ। भगवान राम की नगरी अयोध्या में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को राम मंदिर के साथ ही देशभर के मंदिरों के दर्शन हो सकेंगे। इसके लिए 25 एकड़ जमीन चिन्हित की गयी है जिस पर केन्द्र सरकार देशभर के सभी बड़े मंदिरों की तर्ज पर उनकी स्थापत्य कला व शैली के आधार पर मंदिर बनवाएगी।

राम नगरी में 25 एकड़ में बनने वाले मंदिर संग्रहालय में चारों धाम के अलावा जगन्नाथपुरी उड़ीसा, गुजरात का सोमनाथ व द्वारिकाधीश मंदिर के साथ ही बदरीनाथ, केदारनाथ धाम के अलावा दक्षिण भारत में स्थित तिरुपति बालाजी, मदुरै का मीनाक्षी मंदिर व भगवान अयप्पा का सबरीमाला समेत कई मंदिर बनाए जाएंगे।

दुनिया को आकृष्ट करने वाली बन रही नब्य अयोध्या

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डाॅ. अनिल मिश्रा ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही दुनिया को आकृष्ट करने वाली नब्य अयोध्या बन रही है। रामपथ का भव्य दिव्य निर्माण हो रहा है। अयोध्या की चौदहकोसी परिक्रमा पथ का चौड़ीकरण हो रहा है। अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय बन रहा है। अयोध्या रेलवे स्टेशन को राम मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट तैयार हो रहा है।

lucknow

Oct 31 2023, 10:40

*लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी' में दौड़ा लखनऊ, रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी*

लखनऊ । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती आज मनाई जा रही है। लखनऊ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,यहां पर मौजूद सभी प्रतिभागी और उपस्थित भाइयों-बहनों आज राष्ट्रीय एकता के आधार स्तंभ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों का नमन करता हूं।

भारत की एकता व अखंडता के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में लखनऊ में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर रक्षामंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित किया और सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी।

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी 'सरदार साहब' के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं।

लखनऊ एकता दौड़ हजरतगंज स्थित सरदार पटेल स्मारक पार्क से के डी सिंह बाबू स्टेडियम तक पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी की। लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं ने एकता दौड़ में भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दी।

lucknow

Oct 31 2023, 09:44

*बिना जन सहभागिता के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई संभव नहीं : पुलिस महानिदेशक विजय कुमार*

लखनऊ । भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें विषय पर सतर्कता अधिष्ठान द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 30 अक्टूबर से पांच नंवबर के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को समय 10:30 से 12:30 बजे डायल-112, अभिव्यक्ति सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार पुलिस महानिदेशक व निदेशक, सतर्कता अधिष्ठान व राजीव कृष्णा, अपर पुलिस महानिदेशक व विशेष निदेशक सतर्कता अधिष्ठान द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

मुख्य अतिथि डीजीपी विजय कुमार द्वारा अपने अभिभाषण में मुख्यमंत्री यूपी के भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के क्रम में विजिलेंस के द्वारा कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तथा सभी संगठनों, छात्रों एवं जनसामान्य को जागरूक करने एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध की जाने वाली सतर्कता अधिष्ठान की कार्रवाई में जनता की सहभागिता का अनुरोध किया गया।भ्रष्टाचार उन्मूलन में आम जनमानस की भागीदारी आवश्यक है। लोकसेवकों के भ्रष्टाचार कदाचार पूर्वक आचरण करते हुए अनानुपातिक संपत्ति अर्जित करना, विभागीय कार्यों में भ्रष्टाचार के आशय से अनियमितता पूर्ण कार्य करना व रिश्वत मांगे जाने आदि की शिकायत कई स्तरों पर की जा रही है।

कहीं पर भ्रष्टाचार हो रहा हो तो प्रमुख सचिव, सतर्कता, निदेशक सतर्कता को शिकायती पत्र के माध्यम से अथवा रिश्वत विरोधी हेल्प लाइन नंबर 9454401866 पर कर सकते है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई थी लड़ाई बिना जन सहभागिता को संभव नहीं है। लोगों को सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि घूस लेना और घूस देना दोनों ही अपराध है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। लोग खुद जागरूक होकर अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि विभाग विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ जो भी शिकायत दर्ज करायी जाएगी उस पर अवश्य कार्रवाई होगी। इसके साथ ही सजा दिलाने का काम भी किया जाएगा।

भ्रष्टाचार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है: संजय गुप्ता

व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि सतर्कता विभाग द्वारा जो जिस विषय पर जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया है वह बहुत ही गंभीर है। भ्रष्टाचार की समस्या से आम आदमी के साथ-साथ व्यापारियों को भी जूझना पड़ता है। भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत प्रणाली को और सरल बनाने की जरूरत है। सतर्कता विभाग में लोग शिकायत इसलिए नहीं करते क्योंकि उन्हें समय पर न्याय नहीं मिल पाता है। आज भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है। इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है। इसके लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में व्यापार मंडल उनके साथ है।

समाज में असमानता की खाई को पाटनी होगी: शाचि सिंह

एसआर संस्था की संस्थापक महासचिव शाचि सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार की असली वजह असमानता है। समाज के बीच समानता और असमानता के बीच लंबी खाई है। इसे कम करने की जरूरत है। सबसे ज्यादा जरूरी है कि सतर्कता विभाग में जो भी शिकायतें दर्ज कराई जाए उसका समाधान हो और इसकी जानकारी संबंधित व्यक्ति को मिले। अगर उसकी शिकायत का निस्तारण न हुआ हो तो फिर किस अधिकारी के पास शिकायत करें। इससे शिकायत कर्ता को अवगत कराया जाए तो लोगों को सतर्कता अधिष्ठान के प्रति विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि समय पर कार्य न होने के कारण भ्रष्टाचार पनपता है।

सभी ने एक साथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का लिया संकल्प

अपर पुलिस महानिदेशक विशेष निदेशक, सतर्कता राजीव कृष्णा द्वारा विजिलेंस की कार्य प्रणाली विस्तार से बताई गई। विजिलेंस में शिकायत किस प्रकार की जा सकती है, शिकायत पर कार्रवाई किस तरह होती है, तथा शिकायतकर्ता के हितों की भी सुरक्षा की जाती है आदि के संबंध में भी अवगत कराया गया।कार्यक्रम के दौरान डा. भीम राव अम्बेडकर, विश्वविद्यालय, लखनऊ के छात्रों द्वारा अपने मुख्य सतर्कता अधिकारी शिल्पी वर्मा के दिशा-निर्देशन में रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार के विरूद्ध नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति पेश की गई। उक्त कार्यक्रम में यूपी शिक्षक संघ, लखनऊ व्यापार मण्डल, दवा व शर्राफा व्यापार मण्डल, ट्रान्सपोर्ट व टैक्सी एसोसिएशन, पुलिस पेंशनर्स व रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व सदस्य तथा डा. शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व छात्र व विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं के संस्थापक व सदस्यगण सहित लगभग 450 व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में समाजसेवी संगठन, व्यापार मंडल व बैंकों ने लिया भाग

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नंबर 9454401866 का प्रमुखता से प्रचार-प्रसार करते हुये बताया कि यदि सरकारी विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी, किसी लोकसेवक द्वारा काम के बदले रिश्वत मांगता है तो रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नंम्बर कर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है सतर्कता अधिष्ठान द्वारा नियमानुसार उस पर कार्रवाई करायी जायेगी। इस अवसर पर सतर्कता अधिष्ठान के अधिकारी राकेश पुष्कर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, राम किशुन, पुलिस अधीक्षक सेक्टर, अरविन्द चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना सेक्टर निधि सोनकर, पुलिस अधीक्षक, सिंचाई प्रकोष्ठ, बबिता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, विद्युत प्रकोष्ठ, यूपी सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Oct 31 2023, 09:06

*सरकार समाज के आखिरी पायदान पर खड़े लोगों के विकास व उन्नति के लिए कृतसंकल्पित: सीएम योगी आदित्यनाथ*

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मेवालाल अयोध्या प्रसाद स्मारक इण्टर कालेज, सोरांव प्रयागराज में 3,357 करोड़ लागत की 424 विकास परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण व शिलान्यास किया तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को डेमो चेक, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थिंयों को चाभी का वितरण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज भारतीय की छः माह की बेटी कृति का अन्नप्राशन भी कराया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रयागराज में मां गंगा, मां यमुना व मां सरस्वती संगम करके इस देवनगरी को पवित्र बनाती है, उसी प्रकार हमारी भारत की सनातन हिंदू संस्कृति है, जिसमें अनेक जातियां एकजुट होकर परम्परा व संस्कृति को मजबूत बनाने का काम करती है। हमारा सौभाग्य है कि आज हमें प्रयागराज की इस धरती पर यह महासम्मेलन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धरती महाऋषि वाल्मिकी की पावन धरती है। इस पावन धरा पर भगवान श्रीराम के पावन चरित्र को अपने आदिकाव्य रामायण के माध्यम से हम सबको विरासत के रूप में जोड़ करके महर्षि वाल्मिकी ने सदैव-सदैव के लिए हमारा संवाद प्रभु श्रीराम के साथ जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने वाराणसी में संतशिरोमणि रविदास जी के पावन जन्मस्थली के पुनरूद्धार का कार्य कर उनको नमन करने का कार्य कर रही है।

पूर्व की सरकारों ने ऐसे महापुरूषों के योगदानों को भुलाने का कार्य किया है। हमारी सरकार आज की युवा पीढ़ी को ऐसे संत व महात्माओं के योगदानों से रूबरू कराने का कार्य कर रही है। यह हमारा सौभाग्य है कि स्वतंत्र भारत को एक संविधान देने की जब बात आयीं थी, तो यह संविधान हमें बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर ने प्रदान किया था। आज 142 करोड़ लोग बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान से प्रेरणा और प्रकाश प्राप्त करते हुए विकास और समृद्धि की एक नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को आज किसी ने सम्मान देने का कार्य किया है, तो वह हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के निवास स्थान से लेकर उनकी कर्मस्थली तक को सम्मान के साथ जोड़ा है और उनकी स्मृति को जीवंत बनाने के लिए उनका स्मारक बनवाने का कार्य किया है, जिससे कि आज की युवा पीढ़ी उनके योगदानों को समझ सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जो बोलती है, वह करके दिखाती है। आप लोग देखते होंगे कि हमारी सरकार द्वारा संचालित की गयी कितनी सारी जनकल्याणकारी योजनाओं से अनुसूचित जाति व जनजाति के लोग लाभान्वित हुए है। प्रधानमंत्री ने अभी हाल में ही भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती तिथि 15 नवम्बर को ‘‘जनजाति दिवस’’ के रूप में मनाने की घोषणा की है। 26 नवम्बर की तिथि ‘‘संविधान दिवस’’ के रूप में मनायी जाये, यह भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही सम्भव हुआ है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी जबसे देश के प्रधानमंत्री बने है, तब से ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’’ के सिद्धांत पर सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर गरीब को चाहे वह किसी भी जाति का हो, अगर वह पात्रता की श्रेणी में आता है, तो उनको आवास, राशन, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराने के साथ ही उनको रोजगार उपलब्ध कराने का काम हमारी सरकार कर रही है। पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति व जनजाति को जमीन के पट्टे देने का कार्यक्रम दु्रतगति से चल रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 में प्रयागराज की धरती पर महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है, जिसे हम भव्य, दिव्य व स्वच्छ महाकुम्भ बनायेंगे तथा देश-विदेश से आने वाले लोग स्नान दर्शन करने के साथ ही प्रयागराज की भव्यता को भी देखेंगे। यहां पर महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन हेतु कई निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य तीव्रगति से कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि जो भी विकास की योजनाएं है, ये बिना किसी भेदभाव के आप तक पहुंचेंगी। जो लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके है, उनके आर्थिक स्वावलम्बन के लिए कार्य किया जायेगा एवं जो लोग अभी लाइन में लगे है, उन्हें योजना का लाभ मिलता रहे तथा जिन पात्र लोगो का नाम अभी तक पात्रता सूची में नहीं आया है, उनका नाम शीघ्रता के साथ सूची में डलवाकर उन्हें भी जल्द से जल्द जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा। आज श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनाकर उन्हें शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। बिना भेदभाव के सभी वर्गों के अभ्यर्थीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क कर नौकरी प्राप्त कर सके, इसके लिए अभ्युदय योजना की शुरूआत की गयी।

उन्होंने कहा कि सरकार समाज के आखिरी पायदान पर खड़े लोगो के बच्चों की शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सरकार द्वारा उन्हें शिक्षित करने के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। हमारी सरकार के पूर्व अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगो को शासन की योजनाओं से वंचित किया जाता रहा है, लेकिन हमने उन्हें बिना किसी भेदभाव के शासन की सभी योजनाओं से लाभान्वित कराकर देश की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर ‘‘विश्वकर्मा श्रमयोजना’’ का शुभारम्भ हुआ है, जिसमें परम्परागत कार्य करने वाले हस्तशिल्पियों को लाभान्वित कर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भारत के विकास में उत्तर प्रदेश अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि डाॅ.अम्बेडकर ने गरीबो, असहायों व अनुसूचित जाति के लोगो के उत्थान के लिए जो कार्य किया था, आज वहीं कार्य देश में प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहा है। आज लोगों में जाति के नाम पर हीनभावना नहीं होनी चाहिए। देश व प्रदेश की सरकार आप के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और आगे भी कार्य करती रहेगी। भारत सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्रों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। पूर्व की सरकारों में आप के अधिकार का लाभ किसी अन्य व्यक्ति तक पहुंचाया था, परंतु प्रधानमंत्री ने बिचैलियों का खेल खत्म करते हुए सभी योजनाओं का लाभ सीधे आप तक पहुंचाया है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि आज पूरा विश्व उत्तर प्रदेश की ओर देख रहा है एवं हर तरफ उत्तर प्रदेश की चर्चा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, ऐतिहासिक धरोहरों को नई पहचान व नया कलेवर तो मिल ही रहा है साथ ही उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था और औद्योगिक प्रगति आसमान छू रही है। उत्तर प्रदेश भारत के विकास में अहम योगदान दे रहा है। मुख्यमंत्री के अथक परिश्रम व दूरदर्शी सोच से यह सम्भव हो रहा है। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल इवेंट हब के रूप में स्थापित हुआ है।

मंत्री असीम अरूण ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री हमेशा गरीबों के कल्याण के लिए सोचते है। मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति के लोगों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री के पद पर रहने के पूर्व से ही कार्य करते रहे है। उन्होंने कहा कि मैं यदि कुछ विगत वर्षो की बात करूं, तो प्रधानमंत्री ने गरीबों के कल्याण एवं विकास के लिए देश का खजाना खोल दिया है। उन्होंने कहा कि उद्योगो को बढ़ाने, कौशल विकास, शिक्षा, छात्रवृत्ति के लिए चलायी जा रही योजनाओं के साथ ही हर क्षेत्र में हमें लाभ मिला है। देश व प्रदेश की सरकारों में अनुसूचित जाति के लोगो की पर्याप्त हिस्सेदारी देकर अनुसूचित जाति के लोगो को आगे बढ़ाने का कार्य हमारी सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सर्वसमाज के लोगों का विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मूलमंत्र पर कार्य किया है।

इस अवसर पर राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड, सांसद इलाहाबाद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर, सांसद भदोही रमेश चन्द्र बिंद, महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायकगणों व विधान परिषद के सदस्य सहित जनप्रतिनिधिगणों के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रंजना त्रिपाठी ने किया।

lucknow

Oct 31 2023, 08:59

*पीडीए साइकिल यात्रा में शामिल सपा नेता रवि भूषण का अचानक दिल का पड़ा दौरा, मौत*

लखनऊ । सपा की पीडीए साइकिल यात्रा में शामिल सपा नेता रवि भूषण राजन ( 50 ) को अचानक दिल का दौरा पड़ा। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रवि सपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य थे और पुराने सपा नेता थे। सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस से साइकिल यात्रा शुरू की। यात्रा के शुरू होते ही थोड़ी देर बात ही अचानक यात्रा में पीछे चल रहे रवि भूषण राजन को दिल का दौरा पड़ गया। आनन फानन में उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

केकेसी कालेज के अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य रहे रवि वर्तमान में सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य थे। वह मूल रूप से गांव तिलसुवा मलिहाबाद के रहने वाले थे। निधन की सूचना से इलाके में शोक की लहर छा गई। समाजवादी पार्टी सहित तमाम राजनीतिक पार्टियां ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा के अपने ऑफिशियल एक्स हेंडल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लखनऊ अशोक यादव ने कहा है कि राजन पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे। परिवार में बड़े भाई आनंद का कई वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। दूसरे भाई मुन्ना सिंह हैं । भाइयों में सबसे छोटे रवि भूषण राजन यादव थे। अखिलेश यादव ने केकेसी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविभूषण यादव राजन के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। अखिलेश यादव ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

lucknow

Oct 31 2023, 08:58

*लखनऊ घर में घुसकर युवती से गैंगरेप ,दरवाजा तोड़कर दो युवकों ने घटना का दिया अंजाम*

लखनऊ । राजधानी में महिलाएं अब घरों के अंदर भी सुरक्षित नहीं रह गयी है। राजधानी में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस वारदात को दरवाजा तोड़कर घर में घुसे दो युवकों ने अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो गये । हालांकि युवती के घर में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। घटना शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर की है।

मामला संज्ञान में आने के बाद आलमबाग पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात की जो वीडियो वायरल हुई है। इसमें सीसीटीवी में एक युवक पहले बाइक से आता है और फिर दरवाजा खटखटाता है। जब दरवाजा नहीं खुलता है तो फिर जोर जबरदस्ती करके खोलने में सफल हो जाता है। इसके बाद युवक अंदर चला जाता है। कुछ ही देर बाद दूसरा युवक आता है और वह भी घर के अंदर चला जाता है । घर के अंदर दोनों युवक युवती को पकड़ लेते हैं।

पुलिस को दी गई तहरी पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि घर में जबरदस्ती घुसे युवकों ने कनपटी पर तमंचा सटा दिया। इसका जब विरोध किया तो जमीन पर गिराकर पहले पीटा इसके बाद जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसका हाथ पैर बांध दिया और कपड़े उतार कर मेरा अश्लील वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर गैंगरेप भी किया।

जबकि वह इस दौरान भागने का प्रयास की लेकिन उसमें सफल नहीं हो पायी। उसके साथ गलत काम करने के बाद कहा कि अगर पुलिस से शिकायत की तो फिर तेजाब से नहलाकर जिंदगी बेकार कर देंगे। घटना के बाद डर के मारे तीन दिन वह चुप रही। मां ने गुमशुम देखा तो कारण बता दिया। इसके बाद उनकी मां उन्हे लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुमित और उसके दोस्त साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।