हज़ारीबाग: प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीना ने किया बाल गृह का औचक निरीक्षण, दिये कई निर्देश।


					
Image 2Image 3Image 4Image 5


हजारीबाग जिला के अन्तर्गत बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण हेतु संचालित विभिन्न बाल गृहों, स्वैच्छिक आवासीय विद्यालय एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण तथा महिलाओं के लिए संचालित उज्जवला होम एवं स्वाधार गृह का औचिक निरीक्षण उपायुक्त नैनसी सहाय के निर्देश पर प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीना के द्वारा किया गया। 

विदित हो कि बाल गृहों के संचालत हेतु झारखण्ड किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) नियम, 2017 का अनुपालन करना अनिवार्य है। दिनांक 28 अक्टूबर 2023 करे बरही स्थित बाल गृह का औक्षक निरीक्षण किया गया। यह बाल गृह एक गैर सरकारी संस्था जन जागरण केन्द्र के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। 

निरीक्षण के क्रम में संस्था में आवासित दिव्यांग बच्चों का आवासन एवं साफ-सफाई अच्छा नहीं पाया गया। संस्था में कार्यरत कर्मचारी का बिना अनुमति का संस्था से अनुपस्थित रहने के कारण उनकी अनुपस्थिति अवधि का वेतन भुगतान नहीं करने हेतु संस्था के संचालक को निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खालखो एवं विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह भी शामिल थे।

मतदान केंद्र पर आयोजित विशेष कैम्प का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

Image 2Image 3Image 4Image 5

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत आज दिनांक 29.10.2023 को श्रीमती नैन्सी सहाय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, हजारीबाग के द्वारा 25-हजारीबाग विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गयाI 

निरीक्षण के क्रम मे मतदान केंद्र संख्या-190-राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, नुरा, पूर्वी भाग, म०के०सं०-191- राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, नुरा, पश्चिमी भाग, म०के०सं०-192-राजकीय मध्य विद्यालय, नुरा हिन्दी, म०के०सं०-323-राजकीय पशु चिकित्सालय, प०भाग, म०के०सं०-324-राजकीय पशु चिकित्सालय, पू०भाग, म०के०सं०-325-राजकीय पशु चिकित्सालय, उ०भाग, म०के०सं०-326-राजकीय पशु चिकित्सालय, द०भाग एवं म०के०सं०-327-राजकीय पशु चिकित्सालय, मध्य भाग का निरीक्षण किया गयाI सभी बी०एल०ओ० उपस्थित पाए गएI उपस्थित बी०एल०ओ० के द्वारा म०के०सं०-190 में 05, म०के०सं०-191 में 01 एवं म०के०सं०-192 में 01 प्रपत्र-6 तथा फोटो सुधार हेतु 01 प्रपत्र-8 प्राप्त होने की सूचना दी गईI म०के०सं०-323 में 05, 324 में 05, 325 में 04, 326 में 01 एवं 327 में 07 प्रपत्र-6 प्राप्त होने की सूचना दी गईI उपायुक्त के द्वारा सभी बी०एल०ओ० को प्राप्त होने वाले प्रपत्रों को दैनिक आधार पर रजिस्टर में इंट्री करने एवं ऑनलाइन इंट्री करने हेतु निदेश दिया गयाI 

मृत मतदाताओं का मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर ही नाम विलोपन की कार्रवाई करने तथा मतदाता सूची में दर्ज सभी मतदाताओं का शत-प्रतिशत रंगीन फोटोग्राफ सुनिश्चित कराने हेतु निदेश दिया गयाI दिनांक 30.10.2023 से द्वितीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर प्रपत्र भरवाने एवं मतदाताओं के घर पर लगाए गए स्टीकर पर द्वितीय भ्रमण की तिथि अंकित करने हेतु निदेश दिया गयाI मौके पर उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों को अपने बी०एल०ओ० के कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निदेश दिया गयाI उपायुक्त, हजारीबाग के द्वारा मतदान केंद्र संख्या-325 के बी०एल०ओ० के साथ सेल्फी लेकर सभी बी०एल०ओ० का उत्साहवर्धन किया गयाI मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मां देव प्रिया उपस्थित थी।

हज़ारीबाग: जनसंपर्क अभियान के तहत् केरेडारी में वृक्ष रक्षा बंधन सह पर्यावरण मेला जागरुकता कार्यक्रम


 

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: सूचना जनसंपर्क विभाग हजारीबाग के द्वारा केरेडारी प्रखण्ड के गरीकला पतरा में आयोजित वार्षिक वृक्ष रक्षा बंधन सह पर्यावरण मेला के अवसर पर जनहित में सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों आदि को प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों के द्वारा जागरूक किया गया।

स्टॉल लगाकर फ्लैगशिप योजनाओं की दी गई जानकारी

जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित सर्वजन पेंशन, बिरसा हरित ग्राम, मुख्यमंत्री पशुधन, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन, सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि जैसे महावपूर्ण योजना, नशामुक्ति अभियान से जुड़ कर लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक किया गया, इस क्रम में आम लोगों को योजना से लाभान्वित होने की प्रक्रिया, होने वाले लाभ से सम्बन्धित पम्पलेट्स सहित अन्य प्रचार सामग्रियों का वितरण किया गया। 

इस दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा निबंधित टीम सांस्कृतिक कलादल, आंगो बड़कागांव के द्वारा पारंपरिक नुक्कड़ नाटक का मंचन कर जनहित की सरकारी योजनाओ की जानकारी सहित पर्यावरण संरक्षण का संदेश स्थानीय भाषा, बोली में दिया गया।

बड़े स्क्रीन पर सरकार की योजनाओं को किया गया प्रदर्शित

सरकार द्वारा संचालित जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं को एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया। ज़िला प्रशासन के विभिन्न विभागों के माध्यम से ज़िला में संचालित योजनाओं, योजना के लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, सफल लाभुको के अनुभव को लघु फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। साथ ही स्क्रीन पर सामाजिक कुरीति, सामाजिक समस्या, पर्यटन स्थल आदि को भी प्रदर्शित किया गया।   

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

वहीं स्टॉल में स्वीप टीम के द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, सुधार करने, नाम हटाने आदि के लिए चुनाव आयोग द्वारा संचालित मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की जानकारी आमलोगों को दी गई। इस दौरान टीम स्वीप हजारीबाग एवं स्थानीय बीएलओ के द्वारा लोगों को प्रपत्र 6,7,8 जैसे फॉर्म का वितरण किया गया।

मतदान केंद्र पर आयोजित विशेष कैम्प का निरीक्षण।


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: उप निर्वाचन पदाधिकारी, हजारीबाग द्वारा मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत सभी मतदान केंद्रों पर दिनांक 28.10.2023 को आयोजित विशेष अभियान का निरीक्षण करने हेतु ईचाक प्रखण्ड एवं पदमा प्रखण्ड के मतदान केंद्रों का दौरा किया गयाI

 इस क्रम मे ईचाक प्रखण्ड के मतदान केंद्र संख्या-333 एवं 334 के० एन० उच्च विद्यालय, ईचाक तथा मतदान केंद्र संख्या-336 एवं 337 परियोजना उच्च विद्यालय, हदारी पर जाकर वहाँ उपस्थित बी०एल०ओ० को प्रपत्र-6, 7 एवं 8 को अविलंब ऑनलाइन करने तथा मृत मतदाताओं का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने एवं रंगीन फोटोग्राफ से प्रतिस्थापन करने का निदेश दिया गयाI पदमा प्रखण्ड के मतदान केंद्र संख्या-256, 257 एवं 258 राम नारायण +2 हाई स्कूल, पदमा का निरीक्षण किया गयाI

 सभी बी०एल०ओ० उपस्थित थींI उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी बी०एल०ओ० को बताया गया कि जो भी फॉर्म भरा हुआ उपलब्ध है उसे दो दिनों के अंदर इंट्री किया जायI साथ ही दिनांक 30.10.2023 से द्वितीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर नया फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करेंI संबंधित हाई स्कूल के प्राचार्य से वर्तमान मे अध्ययनरत 17-18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों का प्रपत्र-6 नामांकन पंजी के आधार पर भरवाने का निदेश दिया गयाI

त्योहारों को लेकर हजारीबाग में उच्च स्तरीय बैठक, एडीजी प्रिया दुबे और उच्च शिक्षा एवं तकनीक के सचिव राहुल पुरवार पहुंचे हजारीबाग*

Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- राज्य में दुर्गा पूजा,दीपावली, छठ पर्व समेत अन्य पर्व -त्योहारों के दौरान विधि -व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए है। 

त्योहार के दौरान जिलों में विधि व्यवस्था सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बनी रहे इसके लिए राज्य स्तर से सभी जिलों में प्रभारी पदाधिकारी के रूप में वरीय प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारीयों को जिला आबंटित कर सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गई है।

इसी क्रम में आज 22 अक्तूबर को परिसदन कक्ष में हजारीबाग के लिए वरीय प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए राहुल कुमार पुरवार,(भा.प्र.से) सचिव उच्च शिक्षा एवं तकनीकि शिक्षा विभाग एवं प्रिया दूबे(भा.पु.से) अपर पुलिस महानिदेश,(प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण) की अध्यक्षता में डीआईजी नरेंद्र सिंह,उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के साथ जिला की प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई। 

मौके पर उन्होंने पर्व- त्यौहार के दौरान सुरक्षा, साफ सफाई, स्वच्छता, बिजली-पानी, यातायात व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली एवं कई अहम बिंदुओ पर चर्चा हुई।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ साथ उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखने के निर्देश दिए। दुर्गा पूजा के दौरान संवेदनशील और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरते।

विशेष कर पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी की व्यवस्था को मुस्तैद रखने को कहा।

मां काली पूजा समिति, काली बाड़ी के पूजा पट का उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया विधिवत अनावरण


Image 2Image 3Image 4Image 5

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सप्तमी पूजा की हुई शुरुआत

हज़ारीबाग: उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों के खुशहाली और अमन चैन की कामना की.

दस दिनों तक चलने वाले शारदीय दुर्गापूजा का त्यौहार के सप्तम दिवस पर उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने काली बाड़ी स्थित मां काली दुर्गापूजा समिति के पूजा पट का विधिवत अनावरण कर मां दुर्गा का दर्शन किया तथा आशीर्वाद लिया. 

पट के खुलने के उपरांत मां दुर्गा के दर्शन हेतू बडी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई।

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मां दुर्गा से जिलेवासियों के खुशहाली और अमन शांति की कामना की.

इस अवसर पर आयोजकों ने अपने लोकप्रिय उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक का पूजा पंडाल में गर्मजोशी से स्वागत किया. उपायुक्त ने सभी पूजा समितियों से व्यवस्थित रूप से पूजा संपन्न कराने की अपील की.

डीएमएफडी मद से होगा उत्क्रमित+2 उच्च विद्यालय, खपरियावां का उन्नयन कार्य


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: डीएमएफडी मद से हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय, खपरियावाँ के उन्नयन कार्य का शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर शुभ शिलान्यास किया। 

ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण कार्य मामले द्वारा डीएमएफटी मद की राशि करीब एक करोड़ ग्यारह लाख़ रुपए की लागत से यहां विद्यालय के उन्नयन का कार्य संपन्न होगा। उन्नयन कार्य के तहत स्कूल परिसर के खाली बाउंड्री वाल, छह अतिरिक्त कमरा, परिसर में पेभर ब्लॉक और बोरिंग करने का प्रावधान शामिल है ।

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि खपरियावाँ के इस विद्यालय प्रांगण में मध्य विद्यालय और उत्क्रमित + 2 उच्च विद्यालय अवस्थित हैं। इन दोनों विद्यालयों में करीब 800 बच्चे अध्यनरत हैं। उच्च विद्यालय, खपरियावाँ में इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू होने के बाद कमरे का अभाव प्रतीत हो रहा था ऐसे में डीएमएफटी मद की राशि से इस अभाव को जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा। विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि इस परिसर में आधा बाउंड्री किया हुआ है और बाउंड्री के पूर्ण नहीं होने के कारण यहां सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था ऐसे में बाउंड्री वॉल कार्य पूर्ण होने से यह परिसर पूर्णत सुरक्षित हो जायेगा और बच्चों को गुणवत्त शिक्षा का बेहतर माहौल मिलेगा ।

मौके पर विशेषरुप से कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, महामंत्री वीरेंद्र साहू ,उप प्रमुख विमल गुप्ता ,खपरियावां मुखिया राजेश गुप्ता, किसान मोर्चा अध्यक्ष मिथिलेश यादव, शंभू गोप, संजय पासवान, सुरेंद्र गुप्ता, समाजसेवी किशोर सावंत, पूर्व मुखिया मंजू मिश्रा, राम कुमार रवि, विशाल प्रसाद, स्कूल की प्राचार्या प्रीति रानी, तिलेश्वर कुमार साव, शिक्षक जितेंद्र मिश्रा, कृष्णा साहू, प्रकाश मेहता, घनश्याम मेहता, अभिषेक यादव, सदर विधायक के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

डीसी व एसपी ने नवरात्र के छठे दिन विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर तैयारियों का लिया जायज़ा


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने शुक्रवार को दुर्गापूजा के छठे दिन शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। विभिन्न पूजा मंडपो में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। 

उपायुक्त व एसपी ने शहर के श्री श्री चंद्रशेखर महादेव गंगा मंदिर नूरा,छठ तालाब, बंगाली दुर्गा स्थान, बिहारी दुर्गा स्थान,बड़ा अखाड़ा,श्री शिवाजी दुर्गा पूजा समिति खजांची तालाब,बसंती दुर्गा पूजा समिति कुम्हार टोली, यशवंत नगर दुर्गा पूजा महासमिति, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति हुडहुडू, दुर्गा पूजा समिति आनंदपुरी चौक, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति देवांगना चौक, कोर्रा चौक एवं शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति मटवारी गांधी पर पहुंचकर समितियों के सदस्यों से तय मानकों के अनुरूप पूजा संपन्न कराने हेतू निर्देशित किया।

इसी क्रम में उन्होंने आवश्यक सुरक्षा व सफाई व्यवस्था बरकरार रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी आयोजकों से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिला एवं पुरुष के अलग अलग निकास व प्रवेश द्वार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आयोजन स्थल पर सीसीटीवी,अग्निशमन, बिजली, प्रकाश आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। 

पंडाल भ्रमण के दौरान आयोजकों द्वारा आकर्षक पंडाल एवं अच्छी व्यवस्था को देख उपायुक्त ने खुशी जाहिर की।

इस दौरान सदर सीओ राजेश कुमार, डीएसपी महेश प्रजापति व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे l।

डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक संपन्न, कई योजनाओं की मिली मंजूरी।


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारूबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई।

डीएमएफटी मद से स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, सिंचाई पेयजल, कौशल विकास एवं स्वरोजगार, खेलकूद, पुल पुलिया आदि से संबंधित कई योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई।

उपायुक्त ने कहा डीएमएफटी मद से जिले में कई योजनाएं संचालित है। संबंधित एजेंसी काम में तेजी लाएं साथ ही साथ योजनाओं की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा संचालित योजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित पदाधिकारी योजना स्थल पर विजिट करें तथा योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता की अपने स्तर से भी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने संबंधित विभागों को कहा योजनाओं की क्रियान्वयन के बाद योजना की उपयोगिता बनी रहे यह सुनिश्चित करना संबंधित विभागों की जिम्मेवारी है।

साथ ही कहा डीएमएफटी एवं अन्य मद से स्कूलों में निर्मित साइंस, आईटीसी ,कंप्यूटर लैब की उपयोगिता का ऑडिट नवंबर माह में ज़िला प्रशासन की टीम द्वारा कराया जाएगा ताकि उपयोगिता सुनिश्चित किया जा सके।  

 आज आयोजित बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र मे चिकित्सक, पारा चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया दुर्गा पूजा के बाद पूरी करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंक हेतु उपकरण, मॉड्यूलर ओटी, बायो केमेस्ट्री एनालाइजर मशीन की क्रय प्रक्रिया करते हुए आपूर्ति व अधिस्थापन का निर्देश दिया गया। मेडिकल कॉलेज में एसएनसीयू एवं महिला वार्ड के उन्नयन कार्य की सहमति दी गई। बरही अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारी आवास परिसर के उन्नयन प्रस्ताव की मंजूरी दी गई।

शिक्षा विभाग के द्वारा समर्पित प्रस्ताव के आलोक में 15 विद्यालयों  में बाउंड्री निर्माण एवं उत्क्रमित विद्यालय कंडसार कटकमसांडी के बाउंड्री निर्माण की मंजूरी दी गई। इचाक एवं चरही कस्तूरबा स्कूल तक पहुंच पथ निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान किया गया। बिरहोर टांडा ढेंगुरा, सलगा के नव प्राथमिक विद्यालय के उन्नयन कार्य की भी मंजूरी दी गई।

महिला बाल कल्याण विभाग के द्वारा संचालित 20 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के मॉडलीकरण, सहित 3 भवन रहित केंद्रों के भवन निर्माण की भी स्वीकृति दी गई। 

सिंचाई से संबंधित सलैया के धुलकी नदी पर चेक डैम निर्माण के लिए वैकल्पिक प्रस्ताव का निर्देश दिया गया। 

पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित कस्तूरबा विद्यालय पद्मा, बड़कागांव के मुस्लिम मोहल्ला के सामुदायिक भवन मे डीप बोरिंग के प्रस्ताव की मंजूरी दी गई।

इसके अलावा मत्स्य पालन से सम्बन्धित 20 केज कल्चर, सभी स्कूलों में किचन शेड निर्माण कार्य की भी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।

 बैठक में उपायुक्त के अलावा डीडीसी सहित डीएमएफडी योजना क्रियान्वित करने वाले विभाग एवं कार्यकारी एजेंसी के अधिकारी, अभियंता उपस्थित थे।

डीसी व एसपी ने नवरात्र के छठे दिन विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर तैयारियों का लिटा जायज़ा


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने शुक्रवार को दुर्गापूजा के छठे दिन शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। विभिन्न पूजा मंडपो में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। 

उपायुक्त व एसपी ने शहर के श्री श्री चंद्रशेखर महादेव गंगा मंदिर नूरा,छठ तालाब, बंगाली दुर्गा स्थान, बिहारी दुर्गा स्थान,बड़ा अखाड़ा,श्री शिवाजी दुर्गा पूजा समिति खजांची तालाब,बसंती दुर्गा पूजा समिति कुम्हार टोली, यशवंत नगर दुर्गा पूजा महासमिति, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति हुडहुडू, दुर्गा पूजा समिति आनंदपुरी चौक, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति देवांगना चौक, कोर्रा चौक एवं शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति मटवारी गांधी पर पहुंचकर समितियों के सदस्यों से तय मानकों के अनुरूप पूजा संपन्न कराने हेतू निर्देशित किया।

इसी क्रम में उन्होंने आवश्यक सुरक्षा व सफाई व्यवस्था बरकरार रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी आयोजकों से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिला एवं पुरुष के अलग अलग निकास व प्रवेश द्वार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आयोजन स्थल पर सीसीटीवी,अग्निशमन, बिजली, प्रकाश आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। 

पंडाल भ्रमण के दौरान आयोजकों द्वारा आकर्षक पंडाल एवं अच्छी व्यवस्था को देख उपायुक्त ने खुशी जाहिर की।

इस दौरान सदर सीओ राजेश कुमार, डीएसपी महेश प्रजापति व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे l।