मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समितिह्ण की तिमाही बैठक का आयोजित
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में ह्यपूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल राजभाषा कार्यान्वयन समितिह्ण की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया।
अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) विक्रम कुमार ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि लखनऊ मंडल के कार्यक्षेत्र में लगभग सभी कार्य नियमानुसार हिंदी या द्विभाषी रुप में निष्पादित किए जा रहे हैं।
सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का प्रयोग करना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है, सभी शाखधिकारियों एवं स्टेराकास अध्यक्षों से अपील है कि मासिक प्रगति रिपोर्ट भेजने में यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि भेजे गये आॅकड़े सही हो। आप सभी इसका अनुपालन अवश्य सुनिश्चित करेंगें।
इसके उपरांत बैठक में मण्डल के कार्यालयों एवं स्टेशनों पर हो रहे हिंदी के प्रयोग एवं प्रगति की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के मामले में लखनऊ मंडल का योगदान सराहनीय है। पिछले माह मंडल द्वारा राजभाषा पखवाड़े का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें मंडल के मुख्य स्टेशनों पर हिंदी प्रतियोगिताएं, कार्यशालाएं, कवि गोष्ठी/सम्मेलन, तकनीकी संगोष्ठी, कवियों की जयंती आदि कार्यक्रमों का वृहद आयोजन किया गया, इससे कर्मचारियों की हिंदी के प्रति रुचि एवं समर्पण की भावना जागृत हुई। हम सभी अपने सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रयोग कर संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठापूर्वक कर रहे हैं। इससे विभागीय कार्यों के आशय को समझने में कर्मचारियों को काफी सहायता मिलती है। उन्होने कहा कि मंडल में ई-आॅफिस पर कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
ई-आॅफिस पर प्राप्त होने वाली फाइलों में नोटिंग हिंदी में लिखी होती है, इससे पता चलता है कि कार्यालय में मूल रूप से कार्य हिंदी में किए जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आप सब हिंदी प्रयोग की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए सरल, सहज, प्रचलित तथा आम बोलचाल के हिंदी शब्दों/वाक्यों का प्रयोग करना नियमित रूप से जारी रखेंगे और राजभाषा कार्यान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखेंगे।
राजभाषा अधिकारी सह मण्डल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार ने राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का संचालन करते हुए रेलवे बोर्ड की मानक कार्यसूची के अनुसार विभागवार रपट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा0) राजीव कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर समस्त शाखाधिकारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Oct 27 2023, 20:33