शिवपाल बोले, भाजपा ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया
लखनऊ। गोसाईगंज के कोड़रा गांव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा की भाजपा ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए इस लिए भाजपा की देश से विदाई निश्चित है।
बाराबंकी के मनोधरपुर में स्कूल की आधारशिला रखने जाते समय शिवपाल सिंह यादव शेखनापुर प्रधान सुधा यादव के आवास पर रुके थे, जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।
उन्होंने यहां कहा कि 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन भाजपा को हराने का काम करेगा। भाजपा प्रदेश में हारेगी और देश से विदा होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दस साल में जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया, केवल हिंदू मुस्लिम कर रही है। उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि लोगो से संपर्क करो और चुनाव की तैयारी में लग जाओ।
प्रधान सुधा यादव ने घर पहुंचे शिवपाल सिंह की आरती उतारी और गणेश प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। प्रधान के प्रतिनिधि पति और सपा नेता दिनेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख चिनहट रंजीत यादव, सपा महिला सभा की अर्चना रावत, अमित यादव, संदीप यादव, ब्रजेश यादव, राहुल यादव, बब्लू यादव, शंकरदीन, लवकुश, उमेश यादव, रूपचंद, राज बहादुर, भभूती, सालिकराम, अर्जुन, राहुल, आशीष और राम विलास, सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शिवपाल सिंह यादव का फूल मालाओ से स्वागत किया।
कोड़रा गांव में रुकने के बाद वह बाराबंकी के मनोधरपुर गांव के लिए रवाना हो गए, जहां मस्तेमऊ गांव निवासी राम कुमार यादव के स्कूल का शिलान्यास होना था।
Oct 27 2023, 19:43