50 ग्राम स्मैक और तमंचा सहित गिरफ्तार

लखनऊ। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पुल के समीप से कार सवार दो लोगो को 50 ग्राम स्मैक, तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक हरदोई के कोतवाली देहात में पड़ने वाले गांव नानकगंज के रहने वाले हैं।

गोसाईगंज कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया की रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पुल के पास लाल कार में दो लोग बैठे हैं जो संदिग्ध लगते हैं। 

उक्त सूचना पर उप निरीक्षक मनिंदर सिंह ने हमराह रंजीत कुमार, शिव प्रताप, सुखराम और रविकांत के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर लखनऊ जाने वाली सड़क के किनारे खड़ी लाल रंग की कार से दिलीप और रिंकू नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार दिलीप के पास से 30 ग्राम स्मैक, एक तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद हुआ। रिंकू के पास से 20 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने बताया कि दिलीप पर हरदोई में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया।

शिवपाल बोले, भाजपा ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया



लखनऊ। गोसाईगंज के कोड़रा गांव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा की भाजपा ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए इस लिए भाजपा की देश से विदाई निश्चित है।

बाराबंकी के मनोधरपुर में स्कूल की आधारशिला रखने जाते समय शिवपाल सिंह यादव शेखनापुर प्रधान सुधा यादव के आवास पर रुके थे, जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।

उन्होंने यहां कहा कि 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन भाजपा को हराने का काम करेगा। भाजपा प्रदेश में हारेगी और देश से विदा होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दस साल में जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया, केवल हिंदू मुस्लिम कर रही है। उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि लोगो से संपर्क करो और चुनाव की तैयारी में लग जाओ।

प्रधान सुधा यादव ने घर पहुंचे शिवपाल सिंह की आरती उतारी और गणेश प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। प्रधान के प्रतिनिधि पति और सपा नेता दिनेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख चिनहट रंजीत यादव, सपा महिला सभा की अर्चना रावत, अमित यादव, संदीप यादव, ब्रजेश यादव, राहुल यादव, बब्लू यादव, शंकरदीन, लवकुश, उमेश यादव, रूपचंद, राज बहादुर, भभूती, सालिकराम, अर्जुन, राहुल, आशीष और राम विलास, सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शिवपाल सिंह यादव का फूल मालाओ से स्वागत किया।

कोड़रा गांव में रुकने के बाद वह बाराबंकी के मनोधरपुर गांव के लिए रवाना हो गए, जहां मस्तेमऊ गांव निवासी राम कुमार यादव के स्कूल का शिलान्यास होना था।

प्रदूषित जल को रोकने और नदी के जल में सुधार को लेकर मंडलायुक्त लखनऊ ने की महत्वपूर्ण बैठक

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में

गोमती नदी और कुकरैल नदी में गिरने वाले शहर के गंदे नालों द्वारा प्रदूषित जल को रोकना व नदी के जल की गुणवत्ता में सुधार लाने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत की गई।

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य अभियंता नगर निगम महेश वर्मा सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि जल प्रदूषण से व्यक्ति ही नहीं अपितु पशु-पक्षी एवं अन्य जीव भी प्रभावित होते हैं ।प्रदूषित जल पीने, पुनःसृजन कृषि तथा उद्योगों आदि के लिए भी उपयुक्त नहीं हैं। यह झीलों एवं नदियों की सुन्दरता को कम करता है।

प्रदूषित जल जलीय जीवन को समाप्त करता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ब्योरेडिमेशन कितने नालों का कराना है उसका सर्वे कर लिया जाए।

नगर निगम के मुख्य अभियंता द्वारा मंडलायुक्त का अवगत कराया गया कि 33 ड्रेन के नाले/नालो का पानी गोमती नदी में जाकर वर्तमान समय में गिर रहा है। सम्बंधित द्वारा बताया गया कि 50 (mld) के सीवेज ट्रीटमेंट प्लान का कार्य टेंडर में लगा हुआ है जो कि फैजुल्लागंज में बनना है 18 महीने में कार्य पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित है साथ ही 39 (mld) सीवेज ट्रीटमेंट प्लांन दौलतगंज का कार्य निर्माणधीन है।उन्होंने कहा कि टेन्डर कार्य में तेजी लाते हुए कार्य ससमय पूर्ण कराया जाए।

इसके बाद मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि (mld) सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की संख्या में बढ़ोतरी करें। जिससे नाले/नालो में आ रहे प्रदूषण जल को सीवेज ट्रीटमेंट प्लान के माध्यम से स्वच्छ बनाया जा सके।

गोमती नदी के जल प्रदूषण को कम करने व जल की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए उन्होंने कहा कि गोमती नदी के प्रदूषण को रोकना व जल की गुणवत्ता में सुधार लाना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी कमियों की वजह से गोमती नदी में प्रदूषण हो रहा है जिनको सुधार कर काफी हद तक प्रदूषण कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा आवश्यकतानुसार नये एसटीपी निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किया जायें, उसके साथ ही कम समय में ऐसे क्या उपाय कर हम शीघ्र ही प्रदूषण नियत्रंण कर सके इस पर भी अध्यन किया जायें।

उन्होंने कहा कि जिन नालों में सीवरेज का प्रवाह कम है। उन नालों पर तत्काल नगर निगम और जल निगम द्वारा साफ-सफाई कर ब्लाकेज की समस्या का समाधान किया जायें, जिससे पानी ओवर फ्लों न हो और जल की गुणवत्ता में सुधार सम्भव हो सके। फ्लोटिंग मटेरियल को उठाकर निस्तारण स्थल तक भेजा जायें।

अमृत कलश यात्रा में शामिल होने वालों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर जिला अधिकारी ने लिया जायजा

लखनऊ। जनपद लखनऊ में आयोजित होने वाली अमृत कलश यात्रा में शामिल होने विभिन्न जनपदों से आने वाले वॉलिंटियर्स के ठहरने की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा रमाबाई रैली स्थल, अवध शिल्पग्राम और के डी सिंह बाबू स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षणों के क्रम में जिलाधिकारी सबसे पहले के डी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचे। उप जिलाधिकारी सदर द्वारा बताया गया की अभी तक 7 जनपदों से 39 लोग आ चुके है और स्टेडियम छात्रावास में महिलाओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। उक्त के साथ ही अतिथिगण के सहयोग के लिए विकास खंड से कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की पूरे परिसर और सभी हालों में साफ सफाई और फागिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।

इसके बाद जिलाधिकारी अवध शिल्पग्राम पहुंचे। उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज द्वारा बताया गया की 5 जनपदों से लगभग 90 लोग आ गए हैं। उन्होंने बताया की अवध शिल्पग्राम की डोरमेट्री और 2 बैंक्वेट हॉल में अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की आने वाले अतिथियों की सुविधाओ का विशेष ध्यान रखा जाए उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उक्त के साथ ही साफ सफाई, फागिंग, पेयजल और जलपान व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।

अवध शिल्पग्राम में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी रमाबाई रैली स्थल पहुंचे। उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर द्वारा बताया गया की अभी तक लगभग 18 जनपदों से 350 लोग आ चुके है। जिलाधिकारी द्वारा सभी कमरों का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिए गए की मौसम के दृष्टिगत शाम के समय परिसर में फागिंग कराना सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अतिथियों को उपलब्ध कराए गए भोजन की गुणवत्ता को भी देखा गया और निर्देश दिए की समय से अतिथियों को भोजन और पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान पाया गया की सभी ठहरने के स्थलो के बाहर अतिथियों के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सभी स्थलो पर विकास खंडों से कर्मचारियों/अधिकारियों की ड्यूटी अतिथियों के सहयोग के लिए लगाई गई है।

उक्त निरीक्षण में नगर मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी सदर श्री अंकित शुक्ला, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज श्री हनुमान प्रसाद, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर श्री सचिन वर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

युवा पर्यटन क्लब के छात्र-छात्राओं ने गांवों में भ्रमण कर ग्रामवासियों को ग्रामीण पर्यटन की जरूरत के बारे में दी जानकारी

लखनऊ। ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार और आमदनी की प्रचुर सम्भावनाओं को देखते हुए पर्यटन विभाग ग्रामीण पर्यटन पर विशेष जोर दे रहा है। इसके अन्तर्गत युवा टूरिज्म क्लब के सदस्यों को ग्रामीणों को आतिथ्य सत्कार के लिए जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण पर्यटन के अन्तर्गत 19 गांवों का चयन किया गया है।

इन गांवों में विभागीय टीम के साथ टूरिज्म क्लब के सदस्यों को गांवों में भेजकर गांवों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि ग्रामीण पर्यटन मौजूदा समय के लिए कितना उपयोगी है क्योंकि यह गांववासियों के लिए आजीविका का साधन कैसे बन सकता है और उन्हें इसके लिए क्या तैयारी करनी है।

यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों को आतिथ्य सत्कार की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को झांसी जनपद के बरूआ सागर तथा आगरा के होलीपुरा, बटेश्वर, शौर्यपुरा में विभागीय टीम तथा युवा पर्यटन क्लब के छात्र-छात्राओं का एक दल भ्रमण पर गया था। इस दल ने नजदीक से ग्रामीण जीवन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों को देखा और ग्रामीण पर्यटन के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण पर्यटन में आजीविका की असीमित सम्भावनाओं को देखते हुए युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों को गांवों का भ्रमण कराया जा रहा है।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग का ग्रामीण पर्यटन पर काफी जोर है। रूरल टूरिज्म के तौर पर विकसित करने के लिए प्रदेश के 229 गांवों का चयन किया गया है। इन्हीं में से 19 गांव चिह्नित किए गए हैं जहां युवा टूरिज्म क्लब के सदस्य भ्रमण करेंगे। ये ग्रामीणों को जागरूक करने के साथकृसाथ ग्रामीण परिवेश, मिट्टी-पानी, खेती-किसानी, रहन-सहन, सामाजिक व्यवस्था, कला एवं साहित्य आदि को करीब से देखेंगे और समझेंगे कि यहां पर्यटन के अवसरों को कैसे बढ़ाया जा सकता है।

श्री सिंह ने बताया कि शुक्रवार को झांसी के बरुआ सागर में विभागीय टीम के साथ-साथ युवा पर्यटन क्लब के छात्र-छात्राएं पहुंचे। साथ में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र भी थे। गांवों में महिलाओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया और लोकगीत गाए। बच्चों ने कुम्हार परिवार के यहां मिट्टी के दीये बनाने की तरकीब देखी।

ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहर एवं यहां स्थित मुख्य पर्यटन स्थान जराय का मठ, बरुआसागर किला, झरना, कंपनी बाग आदि स्थलों के भ्रमण किए और गांव में पारंपरिक विधि से तैयार भोजन का लुत्फ उठाया। इसी तरह आगरा के होलीपुरा में 38 हवेली, बटेश्वर में 40 मंदिरों और शौर्यपुरा में जैनमंदिर का भ्रमण खास रहा। यहां छात्रों ने इन हवेलियों और मंदिरों के इतिहास को भी जाना।

जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पास ग्रामीण पर्यटन का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बनने की क्षमता है। गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि किसी प्रकार पर्यटन का क्षेत्र उनके लिए एक महत्वपूर्ण आजीविका का साधन बन सकता है। साथ ही छात्रों को ग्रामीण पर्यटन की संभावनाओं से परिचित कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत साढ़े 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति एवं अवस्थापना सुविधाओं के विकास से भारी बदलाव आया है। देशी-विदेशी पर्यटकों का उत्तर प्रदेश पहली पसंद बनता जा रहा है। इसका मुख्य कारण कानून-व्यवस्था में बेहतर सुधार तथा किसी भी जनपद में कम समय में पहुंचने के लिए कनेक्टिविटी है। परम्परागत पर्यटन के साथ-साथ ग्रामीण पर्यटन को भविष्य के लिए एक नये क्षेत्र के रूप में आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है।

*बागपत में सीएम योगी ने 351 करोड़ की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का किया लोकार्पण, बोले-बेटी की सुरक्षा से खिलवाड़ किया तो चुकानी होगी कीमत*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से बदमाशों को चेतावनी देते हुए प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की बात दोहराई है। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश की तो उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

दरअसल सीएम योगी गुरुवार को यूपी के बागपत पहुंचे थे, जहां उन्होंने 351 करोड़ की लागत से बनने वाली 311 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी ने यहां एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया और सबका साथ सबका विकास के नारे को दोहराया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में विकास का आधार कोई व्यक्ति, जाति, मत या मजहब नहीं बनेगा। समाज का प्रत्येक वंचित तबका विकास की धुरी होगा।

कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने कहा सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम किसी बेटी की सुरक्षा के साथ किसी उचक्के को खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे। किसी बहन की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे और जो भी खिलवाड़ करेगा उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। किसी किसान की सम्पत्ति पर कोई जबरन कब्जा नहीं कर पाएगा. किसी व्यापारी का कोई उत्पीड़न नहीं कर पाएगा, जो करेगा उसकी कीमत ब्याज समेत उसे चुकानी पड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, किसी नौजवान के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की छूट भी किसी को नहीं होगी, जो करेगा तो जीवन भर पछताएगा भी, क्योंकि ये युवा ऊर्जा से भरपूर है प्रतिभा संपन्न है और इसकी ऊर्जा, प्रतिभा का लाभ हमें देश और प्रदेश के विकास में लेना है। सीएम योगी ने कहा कि राज्य में भेदभाव किसी के साथ नहीं होगा, विकास की योजनाएं भी प्रभावी ढंग से लागू होंगी और अराजकता व गुंडागर्दी फैलाने की छूट भी किसी को नहीं होगी।प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन मिलों ने बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है, उनकी चीनी जब्त करके सरकार किसानों को गन्ना भुगतान कराएगी।

सीएम ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा सरकार आई थी तो छह कमिश्नरी में विश्वविद्यालय नहीं थे, लेकिन आज सभी कमिश्नरी में एक-एक विश्वविद्यालय है। जिस तरह से एक जिला एक मेडिकल कॉलेज की योजना है, उसी तरह एक जिला एक विवि की योजना है।सीएम योगी ने प्रदेश में खेल सुविधाएं बढ़ाने की बात करते हुए कहा कि एशियन गेम्स में प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने पदक जीते और हमारी बेटियां भी आगे रहीं। खेलों में युवा और बेहतर कर सकें, उसके लिए हर जगह सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

*विभूतिखण्ड में दो शातिर चोर गिरफ्तार ,अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गए जेवरात किया बरामद*

लखनऊ । डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार। साथ ही उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किए गए जेवरात बरामद किया है। डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि थाना विभूतिखण्ड लखनऊ पर 21 अक्टूबर को वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना उ.नि. अमरीश कुमार द्वारा की जा रही है।

उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारी से प्राप्त आदेश निर्देश के क्रम में व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व जमीनी सूचना संकलन कर अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त विजय कुमार यादव व राजन गुप्ता उपरोक्त को गुरुवार को पालीटेक्निक चौराहे से 100 गज पहले बांसमण्डी रोड से गिरफ्तार किया गया।

साथ ही उनके कब्जे से दो कंगन, दो झुमके,दो अंगूठी, एक हार, एक चैन, एक कमर बंद सफेद धात, 12 अंगूठी सफेद धातु, चार पायल सफेद धातु, एक 500 का नोट सफेद धातु, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति सफेद धातु व 2,000 रुपये बरामद की गयी। फर्द बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर थाना विभूतिखण्ड के पंजीकृत अभियोग में 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है।

पकड़े गये अभियुक्तगण अपने मालिक के घर पर ड्राइवरी का काम करते थे मौका देखकर अपने मालिक के घर के अलमारी के जेवरात चोरी कर फरार हो गये थे। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना, जनपद, इकाई से जानकारी की जा रही है।

*लखनऊ में बंद पड़े फ्लैटों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पदार्फाश , तीन गिरफ्तार*

लखनऊ । क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना बीबीडी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बन्द फ्लैटो का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पदार्फाश करते हुए गिरोह के तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे सेभारी मात्रा में कीमती जेवरात व नकदी, एक देशी पिस्टल 32 बोर मय चार जिंदा कारतूस 32 बोर व एक दोपहिया वाहन किया गया बरामद । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम आरिफ उर्फ कल्लू निवासी हापुड़, रईस निवासी हापुड़ तथा मुस्तकीम निवासी मेरठ है।

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने घटना पर्दाफाश करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण अन्तर्राज्यीय पेशेवर नकबजन चोर है जिसका लीडर आरिफ उर्फ कल्लू पुत्र इब्राहिम, निवासी काजीबाड़ा, थाना कोतवाली हापुड़ है जो लखनऊ शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र व नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली राज्य में फ्लैटो में बन्द मकानों की रेकी करते है। इसके बाद मौका पाकर मकानों के ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर कीमती जेवरात व नगदी तथा अन्य महत्वपूर्ण सामानो की चोरी कर लेते है तथा चोरी से प्राप्त नगदी को आपस में बांट लेते है।

इनके कब्जे से भारी मात्रा में कीमती जेवारात व तमंचा किया बरामद

कीमती जेवरात को अपने जान पहचान के जेवरात की खरीद फरोख्त करने वाले नीटम पुत्र बृजकिशोर वर्मा निवासी काजीपुर थाना लोहियानगर मेरठ को बेच कर प्राप्त पैसे से अपना भौतिक सुख व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने का अपराध करते है इनके द्वारा थाना बीबीडी में13 अक्टूबर को वादी मुकदमा दिलीप कुमार यादव पुत्र रामपियारे यादव के मकान फ्लैट संख्या-702 टावर 9 गोयल हाइट फैजाबाद रोड लखनऊ के फ्लैट का दिन में ताला तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी को चोरी कर लिया गया ।

जिसके सम्बन्ध में थाना बीबीडी पर पंजीकृत किया गया है। इसी प्रकार अभियुक्त आरिफ उर्फ कल्लू पुत्र इब्राहिम निवासी काजीबाड़ा, थाना कोतवाली हापुड़ द्वारा थाना पीजीआई में 27 मई को वादी मुकदमा हेमन्त कुमार पुत्र प्रमोद चन्द्र निवासी- 409 कैलाश इंक्लेव वृन्दावन योजना थाना पीजीआईके फ्लैट का ताला तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी चोरी करने का अपराध किया गया है। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पीजीआई में पंजीकृत है।

पहले करते थे रेकी फिर बंद पड़े फ्लैटों से करते थे चोरी

यह गिरोह दिन में बन्द फ्लैट व बड़ी कालोनियों में दिन के समय सुनियोजित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है और बड़ा माल हाथ लगने के बाद कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर चला जाता है। जिससे इनकी गतिविधियों पर तत्काल किसी को आशंका नहंी होती है। सन्दर्भित अपराध कारित कर यह गिरोह पुन: लखनऊ छोड़कर अपने पैत्तृक निवास की तरफ चला गया जो सूक्ष्म अन्वेषण के दौरान प्राप्त सूचनाओ की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अभियुक्तगणों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त आरिफ को किसी भी ताले को लोहे के औजार से विशेषज्ञ की तरह तोड़ने में महारत हासिल है। घटना कारित करने में इस गैंग के इज्जत अली निवासी झील कुरैजी नई दिल्ली व मैनुद्दीन पुत्र अजमुद्दीन निवासी जाकिर कालोनी मेरठ का नाम प्रकाश में आया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप,पुलिस ने तहरीर मिलने पर दर्ज किया मुकदमा*

लखनऊ। राजधानी के थाना नगराम में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मायके वाले भी मौके पर पहुंच गये और मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कमलेशा पत्नी श्री मंगल निवासी पोखरा कोतवाली हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ने थाना नगराम पर सूचना दिया कि वादिनी की पुत्री पूजा की शादी सोनू पुत्र रतनू निवासी ग्राम धौवैया थाना नगराम निवासी के साथ आठ माह पूर्व हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुयी थी । शादी के बाद से ही वादिनी की पुत्री के ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे । पूर्व में वादी की पुत्री ने वादिनी व उसके परिवारवालों को इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद वादिनी का दामाद समझौता करके गया था ।

किन्तु वादिनी के दामाद सोनू उपरोक्त के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया। गुरुवार को वादिनी को धोवैया के लोगों से सूचना मिली कि वादिनी की बेटी पूजा उम्र करीब 28 वर्ष उपरोक्त की फांसी लगने से मृत्यु हो गयी है। वादिनी को पूरा विश्वास है कि वादिनी के दामाद सोनू व उसके पिता रतनू ने वादिनी की पुत्री की दहेज के लिए हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना नगराम पुलिस ने सोनू पुत्र रतनू व रतनू निवासीगण ग्राम धोवइया मजरा कमालपुर बिचलिका के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राज्यपाल ने अपने अनुभवों की चर्चा करके विद्यार्थियों का किया उत्साहवर्द्धन

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज यहां राजभवन में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार विजेताओं एवं गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली में प्रतिभागी दल के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रो. आशुरानी, भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय योजना के क्षेत्रीय निदेशक, एएस कबीर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने भारत के राष्ट्रपति जी द्वारा प्रदत्त ट्रॉफी राज्यपाल जी के समक्ष प्रस्तुत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।