अमृत कलश यात्रा में शामिल होने वालों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर जिला अधिकारी ने लिया जायजा
लखनऊ। जनपद लखनऊ में आयोजित होने वाली अमृत कलश यात्रा में शामिल होने विभिन्न जनपदों से आने वाले वॉलिंटियर्स के ठहरने की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा रमाबाई रैली स्थल, अवध शिल्पग्राम और के डी सिंह बाबू स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षणों के क्रम में जिलाधिकारी सबसे पहले के डी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचे। उप जिलाधिकारी सदर द्वारा बताया गया की अभी तक 7 जनपदों से 39 लोग आ चुके है और स्टेडियम छात्रावास में महिलाओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। उक्त के साथ ही अतिथिगण के सहयोग के लिए विकास खंड से कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की पूरे परिसर और सभी हालों में साफ सफाई और फागिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।
इसके बाद जिलाधिकारी अवध शिल्पग्राम पहुंचे। उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज द्वारा बताया गया की 5 जनपदों से लगभग 90 लोग आ गए हैं। उन्होंने बताया की अवध शिल्पग्राम की डोरमेट्री और 2 बैंक्वेट हॉल में अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की आने वाले अतिथियों की सुविधाओ का विशेष ध्यान रखा जाए उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उक्त के साथ ही साफ सफाई, फागिंग, पेयजल और जलपान व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।
अवध शिल्पग्राम में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी रमाबाई रैली स्थल पहुंचे। उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर द्वारा बताया गया की अभी तक लगभग 18 जनपदों से 350 लोग आ चुके है। जिलाधिकारी द्वारा सभी कमरों का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिए गए की मौसम के दृष्टिगत शाम के समय परिसर में फागिंग कराना सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अतिथियों को उपलब्ध कराए गए भोजन की गुणवत्ता को भी देखा गया और निर्देश दिए की समय से अतिथियों को भोजन और पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान पाया गया की सभी ठहरने के स्थलो के बाहर अतिथियों के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सभी स्थलो पर विकास खंडों से कर्मचारियों/अधिकारियों की ड्यूटी अतिथियों के सहयोग के लिए लगाई गई है।
उक्त निरीक्षण में नगर मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी सदर श्री अंकित शुक्ला, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज श्री हनुमान प्रसाद, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर श्री सचिन वर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Oct 27 2023, 19:09