lucknow

Oct 27 2023, 19:00

अमृत कलश यात्रा में शामिल होने वालों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर जिला अधिकारी ने लिया जायजा

लखनऊ। जनपद लखनऊ में आयोजित होने वाली अमृत कलश यात्रा में शामिल होने विभिन्न जनपदों से आने वाले वॉलिंटियर्स के ठहरने की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा रमाबाई रैली स्थल, अवध शिल्पग्राम और के डी सिंह बाबू स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षणों के क्रम में जिलाधिकारी सबसे पहले के डी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचे। उप जिलाधिकारी सदर द्वारा बताया गया की अभी तक 7 जनपदों से 39 लोग आ चुके है और स्टेडियम छात्रावास में महिलाओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। उक्त के साथ ही अतिथिगण के सहयोग के लिए विकास खंड से कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की पूरे परिसर और सभी हालों में साफ सफाई और फागिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।

इसके बाद जिलाधिकारी अवध शिल्पग्राम पहुंचे। उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज द्वारा बताया गया की 5 जनपदों से लगभग 90 लोग आ गए हैं। उन्होंने बताया की अवध शिल्पग्राम की डोरमेट्री और 2 बैंक्वेट हॉल में अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की आने वाले अतिथियों की सुविधाओ का विशेष ध्यान रखा जाए उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उक्त के साथ ही साफ सफाई, फागिंग, पेयजल और जलपान व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।

अवध शिल्पग्राम में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी रमाबाई रैली स्थल पहुंचे। उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर द्वारा बताया गया की अभी तक लगभग 18 जनपदों से 350 लोग आ चुके है। जिलाधिकारी द्वारा सभी कमरों का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिए गए की मौसम के दृष्टिगत शाम के समय परिसर में फागिंग कराना सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अतिथियों को उपलब्ध कराए गए भोजन की गुणवत्ता को भी देखा गया और निर्देश दिए की समय से अतिथियों को भोजन और पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान पाया गया की सभी ठहरने के स्थलो के बाहर अतिथियों के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सभी स्थलो पर विकास खंडों से कर्मचारियों/अधिकारियों की ड्यूटी अतिथियों के सहयोग के लिए लगाई गई है।

उक्त निरीक्षण में नगर मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी सदर श्री अंकित शुक्ला, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज श्री हनुमान प्रसाद, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर श्री सचिन वर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

lucknow

Oct 27 2023, 18:37

युवा पर्यटन क्लब के छात्र-छात्राओं ने गांवों में भ्रमण कर ग्रामवासियों को ग्रामीण पर्यटन की जरूरत के बारे में दी जानकारी

लखनऊ। ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार और आमदनी की प्रचुर सम्भावनाओं को देखते हुए पर्यटन विभाग ग्रामीण पर्यटन पर विशेष जोर दे रहा है। इसके अन्तर्गत युवा टूरिज्म क्लब के सदस्यों को ग्रामीणों को आतिथ्य सत्कार के लिए जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण पर्यटन के अन्तर्गत 19 गांवों का चयन किया गया है।

इन गांवों में विभागीय टीम के साथ टूरिज्म क्लब के सदस्यों को गांवों में भेजकर गांवों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि ग्रामीण पर्यटन मौजूदा समय के लिए कितना उपयोगी है क्योंकि यह गांववासियों के लिए आजीविका का साधन कैसे बन सकता है और उन्हें इसके लिए क्या तैयारी करनी है।

यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों को आतिथ्य सत्कार की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को झांसी जनपद के बरूआ सागर तथा आगरा के होलीपुरा, बटेश्वर, शौर्यपुरा में विभागीय टीम तथा युवा पर्यटन क्लब के छात्र-छात्राओं का एक दल भ्रमण पर गया था। इस दल ने नजदीक से ग्रामीण जीवन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों को देखा और ग्रामीण पर्यटन के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण पर्यटन में आजीविका की असीमित सम्भावनाओं को देखते हुए युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों को गांवों का भ्रमण कराया जा रहा है।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग का ग्रामीण पर्यटन पर काफी जोर है। रूरल टूरिज्म के तौर पर विकसित करने के लिए प्रदेश के 229 गांवों का चयन किया गया है। इन्हीं में से 19 गांव चिह्नित किए गए हैं जहां युवा टूरिज्म क्लब के सदस्य भ्रमण करेंगे। ये ग्रामीणों को जागरूक करने के साथकृसाथ ग्रामीण परिवेश, मिट्टी-पानी, खेती-किसानी, रहन-सहन, सामाजिक व्यवस्था, कला एवं साहित्य आदि को करीब से देखेंगे और समझेंगे कि यहां पर्यटन के अवसरों को कैसे बढ़ाया जा सकता है।

श्री सिंह ने बताया कि शुक्रवार को झांसी के बरुआ सागर में विभागीय टीम के साथ-साथ युवा पर्यटन क्लब के छात्र-छात्राएं पहुंचे। साथ में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र भी थे। गांवों में महिलाओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया और लोकगीत गाए। बच्चों ने कुम्हार परिवार के यहां मिट्टी के दीये बनाने की तरकीब देखी।

ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहर एवं यहां स्थित मुख्य पर्यटन स्थान जराय का मठ, बरुआसागर किला, झरना, कंपनी बाग आदि स्थलों के भ्रमण किए और गांव में पारंपरिक विधि से तैयार भोजन का लुत्फ उठाया। इसी तरह आगरा के होलीपुरा में 38 हवेली, बटेश्वर में 40 मंदिरों और शौर्यपुरा में जैनमंदिर का भ्रमण खास रहा। यहां छात्रों ने इन हवेलियों और मंदिरों के इतिहास को भी जाना।

जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पास ग्रामीण पर्यटन का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बनने की क्षमता है। गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि किसी प्रकार पर्यटन का क्षेत्र उनके लिए एक महत्वपूर्ण आजीविका का साधन बन सकता है। साथ ही छात्रों को ग्रामीण पर्यटन की संभावनाओं से परिचित कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत साढ़े 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति एवं अवस्थापना सुविधाओं के विकास से भारी बदलाव आया है। देशी-विदेशी पर्यटकों का उत्तर प्रदेश पहली पसंद बनता जा रहा है। इसका मुख्य कारण कानून-व्यवस्था में बेहतर सुधार तथा किसी भी जनपद में कम समय में पहुंचने के लिए कनेक्टिविटी है। परम्परागत पर्यटन के साथ-साथ ग्रामीण पर्यटन को भविष्य के लिए एक नये क्षेत्र के रूप में आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है।

lucknow

Oct 27 2023, 08:41

*बागपत में सीएम योगी ने 351 करोड़ की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का किया लोकार्पण, बोले-बेटी की सुरक्षा से खिलवाड़ किया तो चुकानी होगी कीमत*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से बदमाशों को चेतावनी देते हुए प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की बात दोहराई है। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश की तो उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

दरअसल सीएम योगी गुरुवार को यूपी के बागपत पहुंचे थे, जहां उन्होंने 351 करोड़ की लागत से बनने वाली 311 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी ने यहां एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया और सबका साथ सबका विकास के नारे को दोहराया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में विकास का आधार कोई व्यक्ति, जाति, मत या मजहब नहीं बनेगा। समाज का प्रत्येक वंचित तबका विकास की धुरी होगा।

कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने कहा सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम किसी बेटी की सुरक्षा के साथ किसी उचक्के को खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे। किसी बहन की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे और जो भी खिलवाड़ करेगा उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। किसी किसान की सम्पत्ति पर कोई जबरन कब्जा नहीं कर पाएगा. किसी व्यापारी का कोई उत्पीड़न नहीं कर पाएगा, जो करेगा उसकी कीमत ब्याज समेत उसे चुकानी पड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, किसी नौजवान के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की छूट भी किसी को नहीं होगी, जो करेगा तो जीवन भर पछताएगा भी, क्योंकि ये युवा ऊर्जा से भरपूर है प्रतिभा संपन्न है और इसकी ऊर्जा, प्रतिभा का लाभ हमें देश और प्रदेश के विकास में लेना है। सीएम योगी ने कहा कि राज्य में भेदभाव किसी के साथ नहीं होगा, विकास की योजनाएं भी प्रभावी ढंग से लागू होंगी और अराजकता व गुंडागर्दी फैलाने की छूट भी किसी को नहीं होगी।प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन मिलों ने बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है, उनकी चीनी जब्त करके सरकार किसानों को गन्ना भुगतान कराएगी।

सीएम ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा सरकार आई थी तो छह कमिश्नरी में विश्वविद्यालय नहीं थे, लेकिन आज सभी कमिश्नरी में एक-एक विश्वविद्यालय है। जिस तरह से एक जिला एक मेडिकल कॉलेज की योजना है, उसी तरह एक जिला एक विवि की योजना है।सीएम योगी ने प्रदेश में खेल सुविधाएं बढ़ाने की बात करते हुए कहा कि एशियन गेम्स में प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने पदक जीते और हमारी बेटियां भी आगे रहीं। खेलों में युवा और बेहतर कर सकें, उसके लिए हर जगह सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

lucknow

Oct 27 2023, 08:34

*विभूतिखण्ड में दो शातिर चोर गिरफ्तार ,अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गए जेवरात किया बरामद*

लखनऊ । डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार। साथ ही उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किए गए जेवरात बरामद किया है। डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि थाना विभूतिखण्ड लखनऊ पर 21 अक्टूबर को वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना उ.नि. अमरीश कुमार द्वारा की जा रही है।

उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारी से प्राप्त आदेश निर्देश के क्रम में व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व जमीनी सूचना संकलन कर अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त विजय कुमार यादव व राजन गुप्ता उपरोक्त को गुरुवार को पालीटेक्निक चौराहे से 100 गज पहले बांसमण्डी रोड से गिरफ्तार किया गया।

साथ ही उनके कब्जे से दो कंगन, दो झुमके,दो अंगूठी, एक हार, एक चैन, एक कमर बंद सफेद धात, 12 अंगूठी सफेद धातु, चार पायल सफेद धातु, एक 500 का नोट सफेद धातु, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति सफेद धातु व 2,000 रुपये बरामद की गयी। फर्द बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर थाना विभूतिखण्ड के पंजीकृत अभियोग में 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है।

पकड़े गये अभियुक्तगण अपने मालिक के घर पर ड्राइवरी का काम करते थे मौका देखकर अपने मालिक के घर के अलमारी के जेवरात चोरी कर फरार हो गये थे। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना, जनपद, इकाई से जानकारी की जा रही है।

lucknow

Oct 27 2023, 08:32

*लखनऊ में बंद पड़े फ्लैटों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पदार्फाश , तीन गिरफ्तार*

लखनऊ । क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना बीबीडी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बन्द फ्लैटो का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पदार्फाश करते हुए गिरोह के तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे सेभारी मात्रा में कीमती जेवरात व नकदी, एक देशी पिस्टल 32 बोर मय चार जिंदा कारतूस 32 बोर व एक दोपहिया वाहन किया गया बरामद । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम आरिफ उर्फ कल्लू निवासी हापुड़, रईस निवासी हापुड़ तथा मुस्तकीम निवासी मेरठ है।

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने घटना पर्दाफाश करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण अन्तर्राज्यीय पेशेवर नकबजन चोर है जिसका लीडर आरिफ उर्फ कल्लू पुत्र इब्राहिम, निवासी काजीबाड़ा, थाना कोतवाली हापुड़ है जो लखनऊ शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र व नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली राज्य में फ्लैटो में बन्द मकानों की रेकी करते है। इसके बाद मौका पाकर मकानों के ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर कीमती जेवरात व नगदी तथा अन्य महत्वपूर्ण सामानो की चोरी कर लेते है तथा चोरी से प्राप्त नगदी को आपस में बांट लेते है।

इनके कब्जे से भारी मात्रा में कीमती जेवारात व तमंचा किया बरामद

कीमती जेवरात को अपने जान पहचान के जेवरात की खरीद फरोख्त करने वाले नीटम पुत्र बृजकिशोर वर्मा निवासी काजीपुर थाना लोहियानगर मेरठ को बेच कर प्राप्त पैसे से अपना भौतिक सुख व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने का अपराध करते है इनके द्वारा थाना बीबीडी में13 अक्टूबर को वादी मुकदमा दिलीप कुमार यादव पुत्र रामपियारे यादव के मकान फ्लैट संख्या-702 टावर 9 गोयल हाइट फैजाबाद रोड लखनऊ के फ्लैट का दिन में ताला तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी को चोरी कर लिया गया ।

जिसके सम्बन्ध में थाना बीबीडी पर पंजीकृत किया गया है। इसी प्रकार अभियुक्त आरिफ उर्फ कल्लू पुत्र इब्राहिम निवासी काजीबाड़ा, थाना कोतवाली हापुड़ द्वारा थाना पीजीआई में 27 मई को वादी मुकदमा हेमन्त कुमार पुत्र प्रमोद चन्द्र निवासी- 409 कैलाश इंक्लेव वृन्दावन योजना थाना पीजीआईके फ्लैट का ताला तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी चोरी करने का अपराध किया गया है। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पीजीआई में पंजीकृत है।

पहले करते थे रेकी फिर बंद पड़े फ्लैटों से करते थे चोरी

यह गिरोह दिन में बन्द फ्लैट व बड़ी कालोनियों में दिन के समय सुनियोजित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है और बड़ा माल हाथ लगने के बाद कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर चला जाता है। जिससे इनकी गतिविधियों पर तत्काल किसी को आशंका नहंी होती है। सन्दर्भित अपराध कारित कर यह गिरोह पुन: लखनऊ छोड़कर अपने पैत्तृक निवास की तरफ चला गया जो सूक्ष्म अन्वेषण के दौरान प्राप्त सूचनाओ की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अभियुक्तगणों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त आरिफ को किसी भी ताले को लोहे के औजार से विशेषज्ञ की तरह तोड़ने में महारत हासिल है। घटना कारित करने में इस गैंग के इज्जत अली निवासी झील कुरैजी नई दिल्ली व मैनुद्दीन पुत्र अजमुद्दीन निवासी जाकिर कालोनी मेरठ का नाम प्रकाश में आया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

lucknow

Oct 27 2023, 08:31

*विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप,पुलिस ने तहरीर मिलने पर दर्ज किया मुकदमा*

लखनऊ। राजधानी के थाना नगराम में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मायके वाले भी मौके पर पहुंच गये और मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कमलेशा पत्नी श्री मंगल निवासी पोखरा कोतवाली हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ने थाना नगराम पर सूचना दिया कि वादिनी की पुत्री पूजा की शादी सोनू पुत्र रतनू निवासी ग्राम धौवैया थाना नगराम निवासी के साथ आठ माह पूर्व हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुयी थी । शादी के बाद से ही वादिनी की पुत्री के ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे । पूर्व में वादी की पुत्री ने वादिनी व उसके परिवारवालों को इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद वादिनी का दामाद समझौता करके गया था ।

किन्तु वादिनी के दामाद सोनू उपरोक्त के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया। गुरुवार को वादिनी को धोवैया के लोगों से सूचना मिली कि वादिनी की बेटी पूजा उम्र करीब 28 वर्ष उपरोक्त की फांसी लगने से मृत्यु हो गयी है। वादिनी को पूरा विश्वास है कि वादिनी के दामाद सोनू व उसके पिता रतनू ने वादिनी की पुत्री की दहेज के लिए हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना नगराम पुलिस ने सोनू पुत्र रतनू व रतनू निवासीगण ग्राम धोवइया मजरा कमालपुर बिचलिका के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

lucknow

Oct 26 2023, 20:24

राज्यपाल ने अपने अनुभवों की चर्चा करके विद्यार्थियों का किया उत्साहवर्द्धन

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज यहां राजभवन में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार विजेताओं एवं गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली में प्रतिभागी दल के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रो. आशुरानी, भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय योजना के क्षेत्रीय निदेशक, एएस कबीर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने भारत के राष्ट्रपति जी द्वारा प्रदत्त ट्रॉफी राज्यपाल जी के समक्ष प्रस्तुत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

lucknow

Oct 26 2023, 20:23

महिला आरक्षण विधेयक फिर से ओझल न हो, इसके लिए मोदी के हाथों को मजबूत करें:एके शर्मा

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए आरक्षण विधेयक पास करने का सबसे अच्छा कार्य पहली बार हुआ है। अब महिलाओं को देश की सबसे बड़ी अदालत संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने से महिलाओं की आवाज सुनी जायेगी, उनकी समस्याओं पर चर्चा होगी तथा वे राजनैतिक एवं प्रशासनिक रूप से मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि महिला हितों के लिए यह विधेयक विगत 70 वर्षों से धरातल पर नहीं आ सका।अब सभी राजनैतिक दल इसको पास कराने का दावा कर रहे।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा आज सिद्धार्थनगर जनपद के रानी लक्ष्मीबाई मैरिज हाल, बांसी में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक को धरातल पर लाने के लिए मोदी के हाथों को मजबूत करना होगा, नहीं तो यह विधेयक फिर से आगे 70 वर्षों के लिए ओझल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि 128वां संविधान संशोधन कर इस विधेयक को लाया गया। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने से अब लोकसभा में 181 सांसद महिला होंगी।

अभी संसद में 80 से 82 महिला सांसद ही हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 तक लोक सभा क्षेत्रों का परिसीमन कर आगामी 2029 के लोक सभा चुनाव में महिलाओं के सीट रिजर्व हो जायेगी। उन्होंने बताया कि जबसे लोकतंत्र के तहत चुनाव शुरू हुए 7500 सांसद अब तक चुने गये जिसमें से मात्र 10 प्रतिशत से भी कम 650 महिला सांसद चुनी गयीं।

एके शर्मा ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में हजारों वर्ष से महिलाओं को सम्मान मिल रहा। नवरात्रि के पर्व में मां आदिशक्ति की पूजा नौ दिनों तक की जाती है और इस भावना को कि ह्ययत्र नार्यस्तु पूजन्ते, रमन्ते तत्र देवताह्ण चरितार्थ किया जाता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गरीब और महिलाओं की सुख-सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा। उनके लिए आवास की सुविधा, गैस-सिलेण्डर, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, मुफ्त राशन आदि की व्यवस्था की।

लाखों टन जो राशन पहले सरकारी गोदामों और रेलवे स्टेशन में ही सड़ जाता था अब वह सड़ने से पहले ही गरीब की थाली तक पहुंच रहा है।डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने इस अवसर पर कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वाभिमान के लिए कार्य कर रही। नारी अब अबला नहीं रही बल्कि सबला बन चुकी है। प्रधानमंत्री ने भारत की महिलाओं को चहारदीवारी से निकालकर उन्हें लोक सभा और विधान सभा में भागीदार बनाने का मौका दिया है। साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति को धरातल पर उतारने का कार्य किया है।इस अवसर पर राजा जय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

lucknow

Oct 26 2023, 19:35

जान लेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

लखनऊ।थाना बिजनौर इलाके में जान लेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थाना बिजनौर के सरवन नगर निवासी स्वर्गीय प्रभु यादव का पुत्र विनोद कुमार यादव बीती आठ सितंबर की शाम बिजनौर मुल्लाहीखेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर मनोज कुमार यादव निवासी न्यू नटकूर के मकान पर अभियुक्त सुमित यादव ने अपने साथियों के साथ कुंदन सिंह पुत्र राम भरोसे निवासी अनुपखेड़ा ,माती बिजनौर व मनोज कुमार यादव के ऊपर जान से मारने की नियत से की फायर किए थे ।

जिसमे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा हैऔर अभियुक्त मौके से भाग निकले थे। इस मामले में कुंदन सिंह यादव ने थाने पर तहरीर देकर जान लेवा हमला करने वाले लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमे सुमित यादव निवासी लाल बाग , विनोद यादव निवासी सरवन नगर बिजनौर , विशंभर निवासी बलवंत खेड़ा बिजनौर एवम दो अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमे नामजद चल रहे सुमित यादव,विशंभर व प्रकाश में आए अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार चल रहे अभियुक्त विनोद यादव की गिरफ्तारी का प्रयास किए जा रहे थे ।जिसे गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

lucknow

Oct 26 2023, 19:34

*बाउंड्रीवाल में लगा गेट काट कर मकान में कब्जा करने का किया प्रयास , मुकदमा

लखनऊ। बंथरा इलाके के कुरौनी के दुदईया खेड़ा निवासी भीखमलाल ने यही के निवासी सीताराम, खेमराज, अजय और बृजेश कुमार उर्फ छोटू के खिलाफ बाउंड्री वॉल का गेट काटकर मकान में कब्जा करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में भीखम लाल का कहना है की उसका पुस्तैनी मकान कुरौनी में बना हुआ है।

जिसमें बाउंड्री वाल और लोहे का बड़ा गेट लगा हुआ था।

भीखममलाल का आरोप है कि 15 अगस्त की रात एक बजे सीताराम, खेमराज, अजय, छोटू उर्फ बृजेश कुमार ने मिलकर उसकी बाउंड्री वॉल में लगा लोहे का दरवाजा काट दिया। इसी बीच पीड़ित का बेटा धर्मराज अपना लोडर लेकर आया और देखा तो उसने आरोपियों को देखकर विरोध किया।

विरोध पर आरोपी मौके से दरवाजा छोड़कर मौके से भाग निकले। बावजूद इसके भी पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।