*विभूतिखण्ड में दो शातिर चोर गिरफ्तार ,अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गए जेवरात किया बरामद*
लखनऊ । डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार। साथ ही उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किए गए जेवरात बरामद किया है। डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि थाना विभूतिखण्ड लखनऊ पर 21 अक्टूबर को वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना उ.नि. अमरीश कुमार द्वारा की जा रही है।
![]()
उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारी से प्राप्त आदेश निर्देश के क्रम में व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व जमीनी सूचना संकलन कर अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त विजय कुमार यादव व राजन गुप्ता उपरोक्त को गुरुवार को पालीटेक्निक चौराहे से 100 गज पहले बांसमण्डी रोड से गिरफ्तार किया गया।
साथ ही उनके कब्जे से दो कंगन, दो झुमके,दो अंगूठी, एक हार, एक चैन, एक कमर बंद सफेद धात, 12 अंगूठी सफेद धातु, चार पायल सफेद धातु, एक 500 का नोट सफेद धातु, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति सफेद धातु व 2,000 रुपये बरामद की गयी। फर्द बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर थाना विभूतिखण्ड के पंजीकृत अभियोग में 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है।
पकड़े गये अभियुक्तगण अपने मालिक के घर पर ड्राइवरी का काम करते थे मौका देखकर अपने मालिक के घर के अलमारी के जेवरात चोरी कर फरार हो गये थे। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना, जनपद, इकाई से जानकारी की जा रही है।








Oct 27 2023, 08:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k