*लखनऊ में बंद पड़े फ्लैटों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पदार्फाश , तीन गिरफ्तार*
लखनऊ । क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना बीबीडी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बन्द फ्लैटो का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पदार्फाश करते हुए गिरोह के तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे सेभारी मात्रा में कीमती जेवरात व नकदी, एक देशी पिस्टल 32 बोर मय चार जिंदा कारतूस 32 बोर व एक दोपहिया वाहन किया गया बरामद । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम आरिफ उर्फ कल्लू निवासी हापुड़, रईस निवासी हापुड़ तथा मुस्तकीम निवासी मेरठ है।
डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने घटना पर्दाफाश करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण अन्तर्राज्यीय पेशेवर नकबजन चोर है जिसका लीडर आरिफ उर्फ कल्लू पुत्र इब्राहिम, निवासी काजीबाड़ा, थाना कोतवाली हापुड़ है जो लखनऊ शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र व नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली राज्य में फ्लैटो में बन्द मकानों की रेकी करते है। इसके बाद मौका पाकर मकानों के ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर कीमती जेवरात व नगदी तथा अन्य महत्वपूर्ण सामानो की चोरी कर लेते है तथा चोरी से प्राप्त नगदी को आपस में बांट लेते है।
इनके कब्जे से भारी मात्रा में कीमती जेवारात व तमंचा किया बरामद
कीमती जेवरात को अपने जान पहचान के जेवरात की खरीद फरोख्त करने वाले नीटम पुत्र बृजकिशोर वर्मा निवासी काजीपुर थाना लोहियानगर मेरठ को बेच कर प्राप्त पैसे से अपना भौतिक सुख व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने का अपराध करते है इनके द्वारा थाना बीबीडी में13 अक्टूबर को वादी मुकदमा दिलीप कुमार यादव पुत्र रामपियारे यादव के मकान फ्लैट संख्या-702 टावर 9 गोयल हाइट फैजाबाद रोड लखनऊ के फ्लैट का दिन में ताला तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी को चोरी कर लिया गया ।
जिसके सम्बन्ध में थाना बीबीडी पर पंजीकृत किया गया है। इसी प्रकार अभियुक्त आरिफ उर्फ कल्लू पुत्र इब्राहिम निवासी काजीबाड़ा, थाना कोतवाली हापुड़ द्वारा थाना पीजीआई में 27 मई को वादी मुकदमा हेमन्त कुमार पुत्र प्रमोद चन्द्र निवासी- 409 कैलाश इंक्लेव वृन्दावन योजना थाना पीजीआईके फ्लैट का ताला तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी चोरी करने का अपराध किया गया है। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पीजीआई में पंजीकृत है।
पहले करते थे रेकी फिर बंद पड़े फ्लैटों से करते थे चोरी
यह गिरोह दिन में बन्द फ्लैट व बड़ी कालोनियों में दिन के समय सुनियोजित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है और बड़ा माल हाथ लगने के बाद कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर चला जाता है। जिससे इनकी गतिविधियों पर तत्काल किसी को आशंका नहंी होती है। सन्दर्भित अपराध कारित कर यह गिरोह पुन: लखनऊ छोड़कर अपने पैत्तृक निवास की तरफ चला गया जो सूक्ष्म अन्वेषण के दौरान प्राप्त सूचनाओ की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अभियुक्तगणों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त आरिफ को किसी भी ताले को लोहे के औजार से विशेषज्ञ की तरह तोड़ने में महारत हासिल है। घटना कारित करने में इस गैंग के इज्जत अली निवासी झील कुरैजी नई दिल्ली व मैनुद्दीन पुत्र अजमुद्दीन निवासी जाकिर कालोनी मेरठ का नाम प्रकाश में आया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Oct 27 2023, 08:34