*विभूतिखण्ड में दो शातिर चोर गिरफ्तार ,अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गए जेवरात किया बरामद*

लखनऊ । डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार। साथ ही उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किए गए जेवरात बरामद किया है। डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि थाना विभूतिखण्ड लखनऊ पर 21 अक्टूबर को वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना उ.नि. अमरीश कुमार द्वारा की जा रही है।

उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारी से प्राप्त आदेश निर्देश के क्रम में व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व जमीनी सूचना संकलन कर अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त विजय कुमार यादव व राजन गुप्ता उपरोक्त को गुरुवार को पालीटेक्निक चौराहे से 100 गज पहले बांसमण्डी रोड से गिरफ्तार किया गया।

साथ ही उनके कब्जे से दो कंगन, दो झुमके,दो अंगूठी, एक हार, एक चैन, एक कमर बंद सफेद धात, 12 अंगूठी सफेद धातु, चार पायल सफेद धातु, एक 500 का नोट सफेद धातु, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति सफेद धातु व 2,000 रुपये बरामद की गयी। फर्द बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर थाना विभूतिखण्ड के पंजीकृत अभियोग में 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है।

पकड़े गये अभियुक्तगण अपने मालिक के घर पर ड्राइवरी का काम करते थे मौका देखकर अपने मालिक के घर के अलमारी के जेवरात चोरी कर फरार हो गये थे। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना, जनपद, इकाई से जानकारी की जा रही है।

*लखनऊ में बंद पड़े फ्लैटों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पदार्फाश , तीन गिरफ्तार*

लखनऊ । क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना बीबीडी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बन्द फ्लैटो का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पदार्फाश करते हुए गिरोह के तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे सेभारी मात्रा में कीमती जेवरात व नकदी, एक देशी पिस्टल 32 बोर मय चार जिंदा कारतूस 32 बोर व एक दोपहिया वाहन किया गया बरामद । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम आरिफ उर्फ कल्लू निवासी हापुड़, रईस निवासी हापुड़ तथा मुस्तकीम निवासी मेरठ है।

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने घटना पर्दाफाश करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण अन्तर्राज्यीय पेशेवर नकबजन चोर है जिसका लीडर आरिफ उर्फ कल्लू पुत्र इब्राहिम, निवासी काजीबाड़ा, थाना कोतवाली हापुड़ है जो लखनऊ शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र व नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली राज्य में फ्लैटो में बन्द मकानों की रेकी करते है। इसके बाद मौका पाकर मकानों के ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर कीमती जेवरात व नगदी तथा अन्य महत्वपूर्ण सामानो की चोरी कर लेते है तथा चोरी से प्राप्त नगदी को आपस में बांट लेते है।

इनके कब्जे से भारी मात्रा में कीमती जेवारात व तमंचा किया बरामद

कीमती जेवरात को अपने जान पहचान के जेवरात की खरीद फरोख्त करने वाले नीटम पुत्र बृजकिशोर वर्मा निवासी काजीपुर थाना लोहियानगर मेरठ को बेच कर प्राप्त पैसे से अपना भौतिक सुख व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने का अपराध करते है इनके द्वारा थाना बीबीडी में13 अक्टूबर को वादी मुकदमा दिलीप कुमार यादव पुत्र रामपियारे यादव के मकान फ्लैट संख्या-702 टावर 9 गोयल हाइट फैजाबाद रोड लखनऊ के फ्लैट का दिन में ताला तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी को चोरी कर लिया गया ।

जिसके सम्बन्ध में थाना बीबीडी पर पंजीकृत किया गया है। इसी प्रकार अभियुक्त आरिफ उर्फ कल्लू पुत्र इब्राहिम निवासी काजीबाड़ा, थाना कोतवाली हापुड़ द्वारा थाना पीजीआई में 27 मई को वादी मुकदमा हेमन्त कुमार पुत्र प्रमोद चन्द्र निवासी- 409 कैलाश इंक्लेव वृन्दावन योजना थाना पीजीआईके फ्लैट का ताला तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी चोरी करने का अपराध किया गया है। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पीजीआई में पंजीकृत है।

पहले करते थे रेकी फिर बंद पड़े फ्लैटों से करते थे चोरी

यह गिरोह दिन में बन्द फ्लैट व बड़ी कालोनियों में दिन के समय सुनियोजित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है और बड़ा माल हाथ लगने के बाद कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर चला जाता है। जिससे इनकी गतिविधियों पर तत्काल किसी को आशंका नहंी होती है। सन्दर्भित अपराध कारित कर यह गिरोह पुन: लखनऊ छोड़कर अपने पैत्तृक निवास की तरफ चला गया जो सूक्ष्म अन्वेषण के दौरान प्राप्त सूचनाओ की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अभियुक्तगणों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त आरिफ को किसी भी ताले को लोहे के औजार से विशेषज्ञ की तरह तोड़ने में महारत हासिल है। घटना कारित करने में इस गैंग के इज्जत अली निवासी झील कुरैजी नई दिल्ली व मैनुद्दीन पुत्र अजमुद्दीन निवासी जाकिर कालोनी मेरठ का नाम प्रकाश में आया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप,पुलिस ने तहरीर मिलने पर दर्ज किया मुकदमा*

लखनऊ। राजधानी के थाना नगराम में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मायके वाले भी मौके पर पहुंच गये और मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कमलेशा पत्नी श्री मंगल निवासी पोखरा कोतवाली हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ने थाना नगराम पर सूचना दिया कि वादिनी की पुत्री पूजा की शादी सोनू पुत्र रतनू निवासी ग्राम धौवैया थाना नगराम निवासी के साथ आठ माह पूर्व हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुयी थी । शादी के बाद से ही वादिनी की पुत्री के ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे । पूर्व में वादी की पुत्री ने वादिनी व उसके परिवारवालों को इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद वादिनी का दामाद समझौता करके गया था ।

किन्तु वादिनी के दामाद सोनू उपरोक्त के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया। गुरुवार को वादिनी को धोवैया के लोगों से सूचना मिली कि वादिनी की बेटी पूजा उम्र करीब 28 वर्ष उपरोक्त की फांसी लगने से मृत्यु हो गयी है। वादिनी को पूरा विश्वास है कि वादिनी के दामाद सोनू व उसके पिता रतनू ने वादिनी की पुत्री की दहेज के लिए हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना नगराम पुलिस ने सोनू पुत्र रतनू व रतनू निवासीगण ग्राम धोवइया मजरा कमालपुर बिचलिका के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राज्यपाल ने अपने अनुभवों की चर्चा करके विद्यार्थियों का किया उत्साहवर्द्धन

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज यहां राजभवन में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार विजेताओं एवं गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली में प्रतिभागी दल के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रो. आशुरानी, भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय योजना के क्षेत्रीय निदेशक, एएस कबीर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने भारत के राष्ट्रपति जी द्वारा प्रदत्त ट्रॉफी राज्यपाल जी के समक्ष प्रस्तुत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

महिला आरक्षण विधेयक फिर से ओझल न हो, इसके लिए मोदी के हाथों को मजबूत करें:एके शर्मा

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए आरक्षण विधेयक पास करने का सबसे अच्छा कार्य पहली बार हुआ है। अब महिलाओं को देश की सबसे बड़ी अदालत संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने से महिलाओं की आवाज सुनी जायेगी, उनकी समस्याओं पर चर्चा होगी तथा वे राजनैतिक एवं प्रशासनिक रूप से मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि महिला हितों के लिए यह विधेयक विगत 70 वर्षों से धरातल पर नहीं आ सका।अब सभी राजनैतिक दल इसको पास कराने का दावा कर रहे।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा आज सिद्धार्थनगर जनपद के रानी लक्ष्मीबाई मैरिज हाल, बांसी में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक को धरातल पर लाने के लिए मोदी के हाथों को मजबूत करना होगा, नहीं तो यह विधेयक फिर से आगे 70 वर्षों के लिए ओझल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि 128वां संविधान संशोधन कर इस विधेयक को लाया गया। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने से अब लोकसभा में 181 सांसद महिला होंगी।

अभी संसद में 80 से 82 महिला सांसद ही हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 तक लोक सभा क्षेत्रों का परिसीमन कर आगामी 2029 के लोक सभा चुनाव में महिलाओं के सीट रिजर्व हो जायेगी। उन्होंने बताया कि जबसे लोकतंत्र के तहत चुनाव शुरू हुए 7500 सांसद अब तक चुने गये जिसमें से मात्र 10 प्रतिशत से भी कम 650 महिला सांसद चुनी गयीं।

एके शर्मा ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में हजारों वर्ष से महिलाओं को सम्मान मिल रहा। नवरात्रि के पर्व में मां आदिशक्ति की पूजा नौ दिनों तक की जाती है और इस भावना को कि ह्ययत्र नार्यस्तु पूजन्ते, रमन्ते तत्र देवताह्ण चरितार्थ किया जाता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गरीब और महिलाओं की सुख-सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा। उनके लिए आवास की सुविधा, गैस-सिलेण्डर, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, मुफ्त राशन आदि की व्यवस्था की।

लाखों टन जो राशन पहले सरकारी गोदामों और रेलवे स्टेशन में ही सड़ जाता था अब वह सड़ने से पहले ही गरीब की थाली तक पहुंच रहा है।डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने इस अवसर पर कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वाभिमान के लिए कार्य कर रही। नारी अब अबला नहीं रही बल्कि सबला बन चुकी है। प्रधानमंत्री ने भारत की महिलाओं को चहारदीवारी से निकालकर उन्हें लोक सभा और विधान सभा में भागीदार बनाने का मौका दिया है। साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति को धरातल पर उतारने का कार्य किया है।इस अवसर पर राजा जय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

जान लेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

लखनऊ।थाना बिजनौर इलाके में जान लेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थाना बिजनौर के सरवन नगर निवासी स्वर्गीय प्रभु यादव का पुत्र विनोद कुमार यादव बीती आठ सितंबर की शाम बिजनौर मुल्लाहीखेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर मनोज कुमार यादव निवासी न्यू नटकूर के मकान पर अभियुक्त सुमित यादव ने अपने साथियों के साथ कुंदन सिंह पुत्र राम भरोसे निवासी अनुपखेड़ा ,माती बिजनौर व मनोज कुमार यादव के ऊपर जान से मारने की नियत से की फायर किए थे ।

जिसमे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा हैऔर अभियुक्त मौके से भाग निकले थे। इस मामले में कुंदन सिंह यादव ने थाने पर तहरीर देकर जान लेवा हमला करने वाले लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमे सुमित यादव निवासी लाल बाग , विनोद यादव निवासी सरवन नगर बिजनौर , विशंभर निवासी बलवंत खेड़ा बिजनौर एवम दो अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमे नामजद चल रहे सुमित यादव,विशंभर व प्रकाश में आए अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार चल रहे अभियुक्त विनोद यादव की गिरफ्तारी का प्रयास किए जा रहे थे ।जिसे गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

*बाउंड्रीवाल में लगा गेट काट कर मकान में कब्जा करने का किया प्रयास , मुकदमा

लखनऊ। बंथरा इलाके के कुरौनी के दुदईया खेड़ा निवासी भीखमलाल ने यही के निवासी सीताराम, खेमराज, अजय और बृजेश कुमार उर्फ छोटू के खिलाफ बाउंड्री वॉल का गेट काटकर मकान में कब्जा करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में भीखम लाल का कहना है की उसका पुस्तैनी मकान कुरौनी में बना हुआ है।

जिसमें बाउंड्री वाल और लोहे का बड़ा गेट लगा हुआ था।

भीखममलाल का आरोप है कि 15 अगस्त की रात एक बजे सीताराम, खेमराज, अजय, छोटू उर्फ बृजेश कुमार ने मिलकर उसकी बाउंड्री वॉल में लगा लोहे का दरवाजा काट दिया। इसी बीच पीड़ित का बेटा धर्मराज अपना लोडर लेकर आया और देखा तो उसने आरोपियों को देखकर विरोध किया।

विरोध पर आरोपी मौके से दरवाजा छोड़कर मौके से भाग निकले। बावजूद इसके भी पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

डॉ. सूर्यकान्त एसीपी इंडिया चैप्टर के काउंसिल मेम्बर निर्वाचित,2 वर्ष का होगा कार्यकाल


लखनऊ। अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजिशियन, इंडिया चैप्टर (एसीपी) 2012 में भारत आया और जनवरी 2015 में भारतीय चैप्टर की स्थापना हुई। एसीपी आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञों और उपविशेषज्ञों का एक विविध समुदाय है जो उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता से एकजुट है।

प्रशिक्षु स्वास्थ्य से लेकर जटिल बीमारी तक वयस्कों के निदान, उपचार और दयालु देखभाल के लिए वैज्ञानिक ज्ञान और नैदानिक विशेषज्ञता लागू करते हैं। दुनिया भर के देशों में 152,000 सदस्यों के साथ, एसीपी दुनिया की सबसे बड़ी चिकित्सा-विशिष्ट सोसायटी है। 14,000 से अधिक सदस्य यू.एस. के बाहर रहते हैं। आज यह सबसे तेजी से बढ़ते अंतरराष्ट्रीय चैप्टर में से एक है।

हाल ही में डॉ. सूर्यकान्त को ’’डॉक्टर ऑफ साइंस (डी.एस.सी.)’’ की (मानद उपाधि) से सम्मानित किया गया। यह उपाधि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में रोगी सेवा, शिक्षा, प्रशिक्षण एवं शोध कार्यों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट एवं अप्रतिम योगदान देने हेतु प्रदान की गयी।

डॉ. सूर्यकान्त केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में लगभग 18 वर्ष से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं एवं 12 वर्ष से विभागाध्यक्ष के पद पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित विषयों पर 21 किताबें भी लिख चुके हैं तथा एलर्जी, अस्थमा, टी.बी. एवं लंग कैंसर के क्षेत्र में उनके अब तक लगभग 800 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय जनरलस में प्रकाशित हो चुके हैं।

साथ ही 2 अंतर्राष्ट्रीय पेटेन्ट का भी उनके नाम श्रेय जाता है।

50 से अधिक परियोजनाओं का किया है निर्देशन

लगभग 200 एमडी/पीएचडी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन, 50 से अधिक परियोजनाओं का निर्देशन, 21 फैलोशिप्स, 15 ओरेशन एवार्ड का भी श्रेय उनके नाम ही जाता है, तथा इससे पहले भी अमेरिकन कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, इण्डियन चेस्ट सोसाइटी, नेशनल कालेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन आदि संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 21 फैलोशिप सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है तथा ब्रोन्कियल अस्थमा के क्षेत्र में बेस्ट इनोवेशन (एलएस लोवेश पुरस्कार) 2006 भी शामिल है।

उन्हें उप्र. सरकार द्वारा विज्ञान गौरव अवार्ड (विज्ञान के क्षेत्र में उप्र का सर्वोच्च पुरस्कार) और केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा एवं उप्र हिन्दी संस्थान से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें अब तक अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगभग 184 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

ज्ञात रहे कि डॉ. सूर्यकान्त जो जोनल टास्क फोर्स नार्थ जोन (क्षय उन्मूलन) के चेयरमैन भी हैं, विगत कई वर्षों से टी.बी. उन्मूलन में उप्र का देश में नेतृत्व कर रहे हैं। साथ ही साथ टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील हैं।

*शरद पूर्णिमा पर मथुरा में महाकवि सूरदास की तपोस्थली गोवर्धन के चंद्र सरोवर पर होंगे कई कार्यक्रम*

जयवीर सिंह

लखनऊ। सूरदास जी की तपोस्थली गोवर्धन के गांव परासौली स्थित चंद्र सरोवर पर शरद पूर्णिमा को शरदोत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के माध्यम से द्वापरयुग की शोभा को जीवंत करने का प्रयास किया जायेगा। इस कार्यक्रम के दौरान गोपी-गीत तथा पद गायन किया जायेगा।

इस आयोजन के दौरान हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित करके चंद्र सरोवर को जगमगाया जायेगा। शरद पूर्णिमा के दिन समूचे ब्रज में प्रेम और रस भाव की दिव्यता के साथ शरदोत्सव मनाया जाएगा।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि गोवर्धन के गांव परासौली स्थित चंद्र सरोवर पर महारास की अनूठी परंपरा है। चंद्र सरोवर के किनारे सूर कुटी ही सूरदास जी की साधना स्थली है, जहां उन्होने कालजयी पदों की रचना की थी।

उन्होंने बताया कि उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा ने महारास की इस परंपरा को जीवित रखने और उसे नयापन देने के लिए पिछले कुछ वर्ष से प्रयास शुरू किया है। परासौली के चंद्र सरोवर के किनारे परिषद द्वारा तैयार कराये गये ओपन एयर थिएटर (ओएटी) में शरद पूर्णिमा को 28 अक्टूबर (शनिवार) सायं 06 बजे से रात 09 बजे तक धवल चांदनी में लगभग दो दर्जन महिला व पुरुष कलाकार महारास की प्रस्तुति देगें। इस बार शरदोत्सव पर कुछ मंदिरों मे ग्रहण के कारण यह पर्व 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

श्री सिंह ने बताया कि सूरदास की तपोस्थली गोवर्धन के गॉव परासौली स्थित चंद्र सरोवर पर शरद पूर्णिमा को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके मथुरा की गौरवशाली एवं समृद्ध परम्परा को श्रद्धालुओं के बीच प्रदर्शित की जायेगी।

इसके साथ ही शरदोत्सव को जीवंत बनाकर आगन्तुकों को इसकी महत्ता एवं इसमें छिपे हुए संदेश को देने का प्रयास किया जायेगा। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा को सभी कार्यक्रमों को पूरी दिव्यता एवं भव्यता के साथ आयोजित कराने के निर्देश दिये गए हैं।

*मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा का गोमती तट पर आयोजन*

लखनऊ। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का राज्य स्तरीय आयोजन 28 अक्टूबर, 2023 को अपराह्न 04ः00 बजे वसुधा वंदन अमृत वाटिका, गोमती तट झूलेलाल पार्क लखनऊ में किया गया है। इस कार्यक्रम में उ0प्र0 के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, केन्द्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय कौशल किशोर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव, महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा व डा अशोक बाजपेयी भी मौजूद रहेंगे।

श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा अध्यक्ष जिला पंचायत लखनऊ आरती रावत, विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा, मुकेश शर्मा, डा महेन्द्र सिंह, बुक्कल नवाब, उमेश द्विवेदी, अवनीश कुमार सिंह, डा लालजी प्रसाद निर्मल के अलावा विधानसभा सदस्य आशुतोष टंडन, डा नीरज बोरा, जय देवी, योगेश शुक्ला, अमरेश कुमार तथा डा राजेश्वर सिंह को भी आमंत्रित किया गया है।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रमुख सचिव संस्कृति पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य विभाग मुकेश कुमार मेश्राम, आयुक्त लखनऊ मण्डल डा रोशन जैकब, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार तथा निदेशक संस्कृति शिशिर इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत महोत्सव की यात्रा में उप्र में अब तक 6000 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए 16 करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी। यह कार्यक्रम मातृ भूमि तथा वीरों का वंदन है। यह महोत्सव राष्ट्र के जागरण का महोत्सव है। इसके साथ ही सुराज्य के सपने को साकार करने, वैश्विक शांति तथा विकास का महोत्सव है।