*विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप,पुलिस ने तहरीर मिलने पर दर्ज किया मुकदमा*
लखनऊ। राजधानी के थाना नगराम में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मायके वाले भी मौके पर पहुंच गये और मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमलेशा पत्नी श्री मंगल निवासी पोखरा कोतवाली हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ने थाना नगराम पर सूचना दिया कि वादिनी की पुत्री पूजा की शादी सोनू पुत्र रतनू निवासी ग्राम धौवैया थाना नगराम निवासी के साथ आठ माह पूर्व हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुयी थी । शादी के बाद से ही वादिनी की पुत्री के ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे । पूर्व में वादी की पुत्री ने वादिनी व उसके परिवारवालों को इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद वादिनी का दामाद समझौता करके गया था ।
किन्तु वादिनी के दामाद सोनू उपरोक्त के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया। गुरुवार को वादिनी को धोवैया के लोगों से सूचना मिली कि वादिनी की बेटी पूजा उम्र करीब 28 वर्ष उपरोक्त की फांसी लगने से मृत्यु हो गयी है। वादिनी को पूरा विश्वास है कि वादिनी के दामाद सोनू व उसके पिता रतनू ने वादिनी की पुत्री की दहेज के लिए हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना नगराम पुलिस ने सोनू पुत्र रतनू व रतनू निवासीगण ग्राम धोवइया मजरा कमालपुर बिचलिका के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।








Oct 27 2023, 08:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k