उत्कृष्ट सेवा के लिए भारत स्काउट एवं गाइड के 31स्काउट हुए सम्मानित

बेतिया : श्री गोपाला ब्रह्म स्थान दुर्गा पूजा समिति द्वारा दशहरा मेला में शांति और सुरक्षा व्यवाथा में उत्कृष्ट सेवा के लिए भारत स्काउट एवं गाइड पश्चिम चंपारण ईकाई के 31स्काउट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस बात की जानकारी श्री गोपाला ब्रह्म स्थान दुर्गा पूजा समिति के संरंक्षक-सह-कोषाध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने दी.

     

शिकारपुर थाना प्रभारी सह-समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव ने सूत्रों को बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयं सेवको ने प्रशानिक बल के साथ मेला में शांति और सुरक्षा व्यवस्था में अतुलनीय सहयोग दिया है जिसके लिए हमारी समिति उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है.

    

समिति के सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड के धनंजय कुमार के नेतृत्व में रोवर विनय कुमार,आलोक कुमार,अभयनाथ हिमांशु राज ,दीपक कुमार,गुंजन कुमार ठाकुर समेत 7रोवर और 23स्काउट द्वारा दिनांक 24अक्टूबर और 25अक्टूबर को मेला परिसर में शांति और सुरक्षा कायम रखने में लगातार अपनी सेवा दिया है.

ज्ञातव्य हो कि भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयं सेवको ने विगत दस वर्षों से गोपाला ब्रह्म स्थान परिसर में दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला की शांति और सुरक्षा व्यवस्था में लगातार सेवा देती आ रही है.

     

समिति के उपाध्यक्ष हिंदी जगत के मूर्धन्य कवि मुकुंद मुरारी राम, मेला व्यवस्थापक बुधन यादव, पुजारी नंदलाल दुबे,दीपक कुमार, सोनू पटेल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा पासवान, अर्जुन कुमार ने सभी स्वयं सेवको की उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने लिटिल बर्डस प्ले स्कूल का किया उद्घाटन, मौके पर कही यह बात

बेतिया : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 10 के कालीबाग में फनस्टोन लिटिल बर्डस प्ले स्कूल का उद्घाटन महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा किया गया। 

इस मौके पर नगर निगम की महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा ही हमारे आंखों असली रौशनी है। 

कहा कि स्वावलंबी जीवन के साथ हमारे बैधिक,सामाजिक और आर्थिक  विकास का आधार है। इसी लिए आज कहा जाने लगा है कि जो पढ़ेगा वही बढ़ेगा। 

मतलब जिसको भी अपने जीवन में आगे बढ़ना है उसको पढ़ना है। 

महापौर द्वारा व्यवस्थापक नेहा कुमारी सोनी और प्रशांत बरनवाल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

महापौर गरिमा ने किया सीबीएसई पैटर्न आधारित स्कूल 'अंश एकेडमी' का उद्घाटन

बेतिया: नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने मंगलवार को विजयादशमी के सुवसर पर बैरिया के पखनाहा रोड में सीबीएसई पैटर्न के स्कूल 'अंश एकेडमी' का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने सैकड़ों की संख्या में आमंत्रित अभिभावक और बच्चों को संबोधित किया।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आज के प्रतिद्वंदिता पूर्ण परिवेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही हम सबके आर्थिक, मानसिक और सामाजिक उत्थान का असली आधार है। श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि आज का समय तरक्की की होड़ में प्रतिदंदिता वाला है। इसलिए कारगर तरक्की पाने के लिए यह अति आवश्यक है कि हर एक शिक्षित आदमी के व्यक्तित्व में श्रद्धा, विनम्रता और योग्यता का समावेश हो।

उन्होंने अभिभावकगण से कहा कि आप अपने बच्चों के लिए सुविधा प्रदाता और मार्गदर्शक बने। भूल कर भी अपने बच्चों को अपना कैरियर चुनने में अपनी रूचि नहीं थोपे। उनको अपने रूचि और पसंद के अनुसार बढ़ने दें। क्योंकि आज के दौर में केवल पढ़ाई में ही नहीं बल्कि कुश्ती,कबड्डी, तैराकी और क्रिकेट में भी स्वर्णिम कैरियर है।

इससे पूर्व संस्थान के निदेशक नवीन श्रीवास्तव के द्वारा महापौर को अंग वस्त्र और पुष्प माला सौंप कर सम्मानित किया गया। वही बैरिया की अवर निरीक्षक मधु कुमारी और विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश राय के द्वारा महापौर का अपने संबोधन के माध्यम से स्वागत किया गया।

मौके पर बैरिया के उप प्रमुख शिव रतन यादव, मलाही बलुआ के मुखिया, चुन्नू चौबे, पूर्व मुखिया दिलीप साह आदि दर्जनों गणमान्य लोगों की सहभागिता रही।

विजयदशमी पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ने दिया स्वच्छता, विश्व शांति ,मानवता पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सद्भावना का सन्देश

बेतिया - आज दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में विजयदशमी के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्वच्छता पॉलिथीन सिंगल उसे प्लास्टिक के बर्तनों का बहिष्कार विश्व शांति मानवता पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सद्भावना का संदेश देते डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन नगर निगम बेतिया,डॉ नीरज गुप्ता, डॉ अमित कुमार लोहिया एवं डॉ अमानुल हक ने संयुक्त रूप से कहा कि आज आज पूरे भारतवर्ष में विजयदशमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है।

अश्विन (क्वार) मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसीलिये इस दशमी को 'विजयादशमी' के नाम से जाना जाता है। (दशहरा = दशहोरा = दसवीं तिथि)। दशहरा वर्ष की तीन अत्यन्त शुभ तिथियों में से एक है, अन्य दो हैं चैत्र शुक्ल की एवं कार्तिक शुक्ल की प्रतिपदा।

शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की उपासना में लगे भक्तजन के साथ अन्य श्रद्धालुओं के लिए सामूहिक फलाहार का आयोजित:गरिमा

बेतिया। नगर निगम प्रशासन के द्वारा नवरात्रि महापर्व की महानवमी पर्व के उपलक्ष्य में सामूहिक फलाहार आयोजन किया गया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया के आदेश पर सोमवार को संपन्न आयोजन में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माता दुर्गा जी की उपासना और आराधना में लगे भक्तजन के साथ अन्य श्रद्धालुगण और करीब तीन दर्जन माननीय नगर पार्षद या

उनके प्रतिनिधिगण भी सोमवार को नगर निगम कार्यालय परिसर इस सामूहिक फलाहार के इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल रहे।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में आमंत्रित पत्रकार और मीडियाकर्मी भी शामिल रहे। अन्य धर्मों के दर्जनों लोगों ने भी नगर निगम कार्यालय परिसर के सम्राट अशोक भवन के सभागार में आयोजित सामूहिक फलाहार कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई। उन सबको संबोधित करते हुए नगर निगम महापौर ने कहा कि सभी धर्मों के लिए सम्मान की धारणा वाले नगर निगम प्रशासन के द्वारा किया गया यह अपनी तरह का चौथा आयोजन है।

आफतारी, होली मिलन, मकर संक्रांति सहभोज के समारोह के बाद आई सामूहिक फलाहार का आयोजन किया गया है। पत्रकारगण के सवाल का जवाब देते हुए महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि राजनीति या

प्रशासन के स्तर पर धर्म का समावेश केवल हर एक धर्म और संप्रदाय का समान रूप से सम्मान के लिए ही होना चाहिए। कार्यक्रम में उपमेयर, नगर आयुक्त, पार्षदगण आदि की सहभागिता रही।

अंतर्राजजीय महिला पुरुष दंगल प्रतियोगिता का महापौर ने किया उद्घाटन, बोलीं- कुश्ती फिजिकल फिटनेस और शरीर संतुलित बनाने सबसे सशक्त माध्यम

बेतिया - नगर निगम के वार्ड 46 के फारवा टोला वैद्यनाथपुर माई स्थान में अंतर्राजीय महिला पुरुष दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वार्ड 46 के नगर पार्षद मुन्ना राय एवं नवयुवक संघ के सौजन्य से दुर्गा पूजा के उपलक्ष में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और नेपाल के दर्जनभर पहलवानों की भागीदारी रही। हजारों दर्शकों उत्तर प्रदेश के अयोध्या, आगरा व बनारस तथा नेपाल के विराटनगर व वीरगंज से आमंत्रित दर्जनभर से अधिक महिला पुरुष पहलवानों की कला करतब ने हजारों दर्शकों की ओर से भरपूर वाहवाही मिली। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और नेपाल के अलावे पश्चिमी चंपारण के भी दर्जनों पहलवान शामिल रहे।

इस प्रतियोगिता में शामिल 10 से भी अधिक टीमों का भरपूर उत्साह नगर निगम की महापौर ने बढ़ाया। अपने उद्घाटन भाषण में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कुश्ती का खेल भारतीयता की बड़ी विरासत है। इसके माध्यम से फिजिकल फिटनेस के अलावा, एकाग्रता और शारीरिक सौष्ठव को सुंदर बनाने की बड़ी उपलब्धि के साथ लोगों का भरपूर मनोरंजन भी होता है। 

इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष व स्थानीय नगर पार्षद मुन्ना राय ने कहा कि हमारे नवयुवक संघ के कठिन परिश्रम के बाद इस आयोजन में विद्यानंद पटेल, अजय कुमार, दिलीप प्रसाद आदि के योगदान की कोई भी प्रशंसा कम होगी। 

मौके पर पार्षद मदन सेठ, इंद्रजीत यादव, मनोज कुमार, दीपक कुमार एवं कुंदन कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

17 से 20 अक्तूबर तब संपन्न "सबके लिए आवास" योजना के विशेष कैंप में कुल 758 आवेदको प्राप्त और सत्यापित: गरिमा

 

बेतिया: महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के नव अधिग्रहित वार्डों में बीते 17 से 20 अक्तूबर तब संपन्न "सबके लिए आवास" योजना के विशेष कैंप में कुल 758 आवेदन प्राप्त और सत्यापित किये गये हैँ। जबकि दर्जनों परिवारों का आवेदन उनकी बासभूमि पर मालिकाना हक का वैध कागजात नहीं रहने के कारण उनके आवेदन लौटने पड़े हैं।

 महापौर श्रीमती सिकारिया ने बयाया कि विभिन्न श्रोतों के माध्यम से पूर्व में प्राप्त ऐसे ही आवेदन पत्रों से नए का क्रॉस चेक अर्थात मिलान कर के और कागजों को दुरुस्त कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के आदेश उनके स्तर से उपरोक्त शिविरों के निरीक्षण के क्रम में दिये गए हैं।

 ताकि नगर निगम के नव अधिग्रहित वार्डों के पक्का छत विहीन बीपीएल परिवारों को केंद्र व राज्य सरकारों की संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाते हुए जरूरतमंद परिवारों को दो लाख तक का भुगतान कराया जा सके। नगर निगम महापौर ने यह भी बताया कि दर्जनों परिवार के लोगों का आवेदन आपेक्षित कागजातों के संलग्न नहीं रहने या अधूरा रह जाने के कारण लौटाए गए हैं। 

ऐसे परिवारों के लिए दीपावली और छठ महापर्व जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के संपन्न हो जाने के बाद पूरा प्रचार प्रसार कर के ऐसे ही शिविरों का आयोजन कराया जायेगा।इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के नव अधिग्रहित क्षेत्र के इन शिविरों में भी सर्वाधिक आवेदन वार्ड 39 और 45 में क्रमशः 88 व 85 छत विहीन परिवारों बीपीएल परिवारों की ओर से सौंपे गए हैं। जबकि वार्ड 27 में 62, वार्ड 28 में 25, वार्ड 29 में 15, वार्ड 30 में 30, वार्ड 31 में मात्र 20, वार्ड 32 में 13, वार्ड 33 में 22, वार्ड 34 में 30, वार्ड 35 में 24, वार्ड 36 में 15, वार्ड 37 में 54, वार्ड 38 में 49, वार्ड 40 में 34, वार्ड 41 में 26, वार्ड 42 में 78, वार्ड 43 में 11, वार्ड 44 में 31, वार्ड 46 में 46 ही आवेदन इस विशेष कैंप में प्राप्त एवं सत्यापित किए गए हैं।

स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेतिया: सिंगापुर में आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं आजाद हिंद फौज द्वारा सिंगापुर में भारत की स्वतंत्र सरकार स्थापित करने की 81 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवीयो एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर सर्वप्रथम आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक, सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी ,पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन एवं डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि 21 अक्टूबर 1943 आज ही के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में आजाद भारत की अस्थायी सरकार बनाई थी। इस सरकार के गठन के बाद उन्होंने फिर नए सिरे से आजाद हिंद फौज को खड़ा किया। 

उनकी सरकार एवं आजाद हिंद फौज ने फिर अंग्रेजों की विरूद्ध आंदोलन आरंभ किया। 21 अक्टूबर 1943 के दिन भारतीय स्वतंत्रता लीग के प्रतिनिधि सिंगापुर के कैथे सिनेमा हाल में स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार की स्थापना की। ऐतिहासिक घोषणा सुनने के लिए इकट्ठे थे। हाल खचाखच भरा था. खड़े होने के लिए इंच भर भी जगह नहीं थी।पुरी दुनिया में बसे भारतीयों एवं स्वतंत्रता प्रेमीयो की निगाहें इस घोषणा पर लगी थी।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि घड़ी में जैसे ही शाम के 04 बजे. मंच पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस खड़े हुए. उन्हें एक खास घोषणा की. ये घोषणा 1500 शब्दों में थी, जिसे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने दुनिया भर से आए स्वतंत्रता प्रेमीयो के समक्ष रखा।

घोषणा में सुभाष चन्द्र बोस ने कहा कि, “अस्थायी सरकार का काम होगा कि वो भारत से अंग्रेजों और उनके मित्रों को निष्कासित करे. अस्थायी सरकार का ये भी काम होगा कि वो भारतीयों की इच्छा के अनुसार और उनके विश्वास के अनुसार आजाद हिंद की स्थाई सरकार का निर्माण करे.”।

नेताजी ने तीन पद संभाले थे।

अस्थायी सरकार में सुभाष चंद्र बोस प्रधानमंत्री बने और साथ में युद्ध और विदेश मंत्री भी. इसके अलावा इस सरकार में तीन और मंत्री थे. साथ ही एक 16 सदस्यीय मंत्रि स्तरीय समिति थी. अस्थायी सरकार की घोषणा करने के बाद भारत के प्रति निष्ठा की शपथ ली गई थी।

हर कोई भावुक था जब सुभाष निष्ठा की शपथ लेने के लिए खड़े हुुए तो कैथे हाल में हर कोई भावुक था. वातावरण निस्तब्ध. फिर सुभाषचंद्र बोस की आवाज गूंजी, “ईश्वर के नाम पर मैं ये पावन शपथ लेता हूं कि भारत और उसके 38 करोड़ निवासियों को स्वतंत्र कराऊंगा. “

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आंखों से बहने लगे ।आंसू

के बाद नेताजी रुक गए. उनकी आवाज भावनाओं के कारण रुकने लगी. आंखों से आंसू बहकर गाल तक पहुंचने लगे. उन्होंने रूमाल निकालकर आंसू पोछे. उस समय हर किसी की आंखों में आंसू आ गए. कुछ देर सुभाष को भावनाओं को काबू करने के लिए रुकना पड़ा था।

सुभाष चंद्र बोस ने कहा

आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा

फिर उन्होंने पढ़ना शुरू किया, “मैं सुभाष चंद्र बोस, अपने जीवन की आखिरी सांस तक स्वतंत्रता की पवित्र लड़ाई लडता रहूंगा. मैं हमेशा भारत का सेवक रहूंगा. 38 करोड़ भाई-बहनों के कल्याण को अपना सर्वोत्तम कर्तव्य समझूुंगा.”

नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अस्थायी सरकार बनाने के साथ आजाद हिंद फौज में नई जान भी फूंकी. इसका मुख्यालय भी उन्होंने सिंगापुर में ही बनाया था।

“आजादी के बाद भी मैं हमेशा भारत की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपने रक्त की आखिरी बूंद बहाने को तैयार रहूंगा.” नेताजी के भाषण के बाद देर तक “इंकलाब जिंदाबाद”, “आजाद हिंद जिंदाबाद” के आसमान को गूंजा देने वाले नारे गूंजते रहे थे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 07 देशों ने तुरंत मान्यता दे दी थी । अनेक देशों ने मान्यता देना का वादा किया था।

बोस की इस सरकार को जर्मनी, जापान, फिलीपीन्स, कोरिया, इटली, मांचुको और आयरलैंड ने तुरंत मान्यता दे दी. जापान ने अंडमान और निकोबार द्वीप इस अस्थायी सरकार को दे दिए। नेताजी उन द्वीपों में गए. उन्हें नया नाम दिया. अंडमान का नया नाम शहीद द्वीप और निकोबार का नाम स्वराज्य द्वीप रखा गया. 30 दिसंबर 1943 को इन द्वीपों पर आजाद भारत का झंडा भी फहरा दिया गया।

दशकों से उपेक्षित दोनों ऐतिहासिक पोखरों के सीढ़ी घाट एवं सौंदर्यीकरण योजनाओं का महापौर ने बाँटा कार्यादेश

नगर निगम के दर्शकों से उपेक्षित ऐतिहासिक महत्व वाले दोनों पोखरों के साथ कुल डेढ़ दर्जन विकास योजनाओं पर खर्च होंगे कुल 1.85 करोड़,*

 नगर निगम क्षेत्र के दो ऐतिहासिक छठ घाटों पर सीढ़ी घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण की योजनाओं का कार्यादेश महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने जारी कर दिया है। महापौर ने बताया कि इनमें वार्ड 19 स्थित बसवरिया के ऐतिहासिक "रानी पोखरा" के किनारे सीढ़ी घाटों का निर्माण एवं सौर्न्‍दीकरण कार्य कुल 89,81820 की लागत से कराया जायेगा।

जिसमें बसवारिया के रानी पोखरा के सौंदर्यीकरण और छठ घाटों के निर्माण पर कुल 47, 95,740 की लागत से कार्यादेश दी गई है। इसी प्रकार बानूछापर में निगम क्षेत्र के वार्ड 29 के अवस्थित और दशकों से उपेक्षित धोबिया घाट पोखरा के किनारे सीढ़ी घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण की योजना भी ई टेंडरिंग से आवंटन के बाद महापौर श्रीमती सिकारिया ने कार्यादेश जारी कर दिया है। इस योजना को कुल 41,86,080 की लागत से कराए जाने का कार्यादेश जारी कर दिया गया है। छठ महापर्व पर इन योजनाओं के लिए कार्यादेश जारी करने के बाबत महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि संभवतः बहुत कम लोग जानते होंगे कि बसवरिया मुहल्ले के रानी पोखरा पर खुद बेतिया राज की महारानी और राज परिवार के लोग छठ करते थे। उन्होंने बताया कि रानी पोखर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि बेतिया राज के द्वारा इस रानी पोखर को एक स्लूइस गेट बना कर गंडक नदी से जुड़ी चंद्रावत नदी से जोड़ा गया था। जहां तक गंडक नहीं का बहता पानी उक्त स्लूइस गेट के माध्यम से पहुंचाया जाता था। दशकों से उपेक्षित इस ऐतिहासिक पोखरे पर छठ घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण की इस महत्वाकांक्षी योजना पर अमल शुरू हो गया है। महापौर ने बताया कि इसके साथ ही नगर निगम के विभिन्न वार्डों में आरसीसी नाला और पीसीसी सड़क निर्माण की कुल एक करोड़ की लागत वाली करीब डेढ़ दर्जन पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला और पेवर ब्लॉक सड़क की योजनाओं का कार्यादेश जारी कर दिया गया है।

इनमें वार्ड 01 के राजेश कुमार के घर से मधुकर मिश्रा के घर होते हुए जितेन्‍द्र कुमार के प्लॉट तक 4,01,850 की लागत वाली सड़क एवं नाला निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 11 में अब्दुल रहमान के घर से मोहम्मद मुस्‍तफा के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य का कार्यादेश भी महापौर द्वारा संवेदक को जारी कर दिया गया है। वही वार्ड 11 में ही मनोज कुमार के घर के पीछे से लक्ष्‍मण प्रसाद के किराना दुकान होते हुए शम्‍भू प्रसाद के घर तक 6,40,350 लागत वाली आरसीसी नाला व पेवर ब्‍लॉक सड़क बनाने का कार्यादेश एवं वार्ड 14 में नाजनी चौक से राजेश सोनी के घर तक 27.67 लाख लगे वाली आरसीसी नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण का कार्यादेश जारी हो गया है। वही वार्ड 21 में विश्‍वनाथ प्रसाद वकील के घर से बड़ा बाबू के घर तक आरसीसी नाला व छोटा पुलिया और बुटटी महतो के घर से नोनिया टोला में तथा दरोगा टोला में ललन पटेल के घर के पास पुलिया निर्माण कार्य का कार्यादेश जारी हो गया है। वार्ड 21 में बलराम श्रीवास्‍तव के घर से जमीर मियाँ के घर तक तथा जगदम्‍बानगर चौक से चन्‍द्रावत नदी तक और लालबाबू श्रीवास्‍तव के घर से अमीर मियाँ के घर तक आरसीसी नाला निर्माण का कार्यादेश जारी कर दिया गया है।

इसी प्रकार वार्ड 23 में पिंजरा पोल गौशाला के समीप स्थित वीणा फॉमेसी के पीछे होकर गुजरे मुख्य नाले से होकर गुजरने वाले चिल्ड्रन पार्क रोड में 65,700 की लागत वाला आरसीसी पुलिया निर्माण की निविदा पर आधारित कार्यादेश जारी कर दिया गया है। वार्ड 23 में ही शमशाद आलम के घर से श्रवण बैठा के घर तक तथा श्रवण बैठा के घर से शमीम मिस्‍त्री के घर तक कुल 7,08,930 की लागत से आरसीसी नाला निर्माण का कार्यादेश जारी कर दिया गया है। वही वार्ड 35 में ही मो.अमील के घर से अब्‍दुल रहमान के घर तक आरसीसी नाला एवं पेवर ब्‍लॉक सड़क निर्माण कार्य का आदेश दिया गया है। वही वार्ड 35 के ही कोड़ा बेलदारी मस्जिद से आफताब खान के घर तक कुल 4,06,800 की लागत वाले आरसीसी नाला निर्माण का कार्यादेश भी ई टेंडरिंग विधि से चयनित संवेदक के लिए कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है। इसी तरह वार्ड संख्या 43 में महमूद अंसारी के घर से महबूब अंसारी के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य पर 4,27,320 का कार्यादेश जारी कर अविलंब उक्त नाले का निर्माण कराने के आदेश भी जारी किया गया है।

वही वार्ड 46 में हरेन्‍द्र प्रसाद के घर से एनएच 727 नाला तक 8,98,200 लागत वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है। इसी प्रकार वार्ड 46 में ही एनएच 727 से नवका टोला नरेश महतो के घर तक 6,44,400 लागत वाली पीसीसी सड़क निर्माण का आदेश भी संवेदक को सौंप दिया गया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी मझौलिया प्रखंड इकाई का हुआ गठन

बेतिया : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मझौलिया प्रखंड के गुरुकुल शिक्षण संस्थान में एक छात्र सम्मलेन आयोजित कर के अंत में मझौलिया प्रखंड इकाई का गठन किया गया। 

मौके पर जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्रों के मध्य एक उत्कृष्ट स्थान है। छात्रों का झुकाव व विश्वास लगातार विद्यार्थी परिषद की तरफ़ बढ़ रहा है। 

मझौलिया प्रखंड इकाई के गठन से यहाँ के सामान्य छात्रों की आवाज़ एक संगठित रूप लेगी जिससे उनके अंदर भी नेतृत्व कौशल का विकास होना तय है। 

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल झा ने कहा की आज हम सभी यहाँ पे उपस्थित हुए हैं। इसका उदेश्य पूर्ण रूप से संगठन विस्तार करना हीं है। आने वाले समय में हम सब मिलकर अन्य नए स्थानों पर भी इकाई का गठन करने का कार्य करेंगे। 

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता वर्ष भर शैक्षणिक परिसरों में अपनी उपस्थिति से छात्रों का समस्या निवारण करते हैं। 

मौके पर बेतिया नगर इकाई के नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ भी उपस्थित रहे। इकाई गठन में प्रखंड संयोजक उत्कर्ष मिश्रा, प्रखंड सह संयोजक राजीव कुमार, एसएफडी प्रमुख अमित राज सह प्रमुख सुजीत कुमार, एसएफएस प्रमुख अंकु कुमार सह प्रमुख कुंदन कुमार, प्रखंड कोषाध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, सह कोषाध्यक्ष रवि कुमार, प्रखंड सोशल मीडिया प्रमुख राज कश्यप सह मीडिया प्रभारी राधेश्याम कुमार तथा कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में प्रद्युम्न कुमार, जीतू गुप्ता, पिंटू कुमार, राजीव कुमार, अंकु पटेल, राजीव कुमार आदि को दायित्व दिया गया। मौके पर उत्कर्ष उपाध्याय, आकर्षित कुमार, श्याम कुमार, राकेश सर, तेजप्रताप पटेल, जीतू कुमार, संदीप कुमार, मनदीप पटेल, जुगनू ओझा, फैयाज़ आदि उपस्थित रहे।