meenji433

Oct 24 2023, 20:48

राजस्थान के बारां शहर मे दो सांडो की हुई जंग,एक सांड 40फिट गहरी बावड़ी मे गिरा जेसीबी से निकाला बाहर
राजस्थान के बारां शहर की नयापुरा बस्ती में दो सांडों की करीब आधे घंटे तक लड़ाई हुई। बस्ती के लोगों ने बताया की इन्हें छुड़ाने का प्रयास भी किया।इसी लडाई में एक सांड चालीस फिट गहरी बावड़ी में गिर गया।लोगों ने रस्सी की मदद से निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में जेसीबी मशीन की मदद से सांड को बावड़ी से बाहर निकाला गया।

meenji433

Oct 24 2023, 17:41

राजस्थान के बारां जिले के मांगरौल में धूमधाम से मनाया विजयादशमी पर्व
राजस्थान के बारां जिले के मांगरौल कस्बे में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर अखाड़ों के उस्तादों ने हैरत अंगेज करतब दिखाए।देर शाम को रावण चौंक पर रावण के पुतले का दहन किया गया।इस दौरान सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।

meenji433

Oct 24 2023, 13:59

राजस्थान मे किसके सिर पर होगा जीत का ताज
राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवम्बर को होगे।आपको बता दें कि एक ओर जहां मौजूदा कांग्रेस सरकार इस बार सरकार रिपीट होने की बात कह रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि इस बार सत्ता में वे आएंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में गत 5 चुनाव में कोई भी सरकार रिपीट नहीं हुई है। हर 5 साल के बाद प्रदेश में सरकार बदलती रहती हैं। एक बार कांग्रेस तो एक बार भाजपा। हालांकि इन दो दलों के अलावा राजस्थान में अन्य किसी की सरकार नहीं बनी। लेकिन तस्वीर 3 दिसंबर को ही साफ हो पाएगी कि क्या कांग्रेस फिर से सरकार बना पाती है, या सत्ता में बीजेपी आती है। या फिर 5-5 साल वाला ही ट्रेंड चलेगा। ये तस्वीर मतगणना के बाद ही साफ हो पाएगी। किसके सिर पर जीत का ताज होगा?

meenji433

Oct 24 2023, 11:59

एसयूवी कार की टक्कर से बाइक सवार ने तोडा दम
राजस्थान के बारां जिले के सीसवाली थाना क्षेत्र के सरकन्या चौराहे पर एसयूवी कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। सीसवाली थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि सरकन्या चौराहे के पास सीसवाली से बारां मरीज को दिखाने जा रहे एसयूवी कार ने अंता से आ रहे बाइक सवार सोनू नागर निवासी रिझिया को टक्कर मार दी कार चालक इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीसवाली लेकर पहुंचा जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

meenji433

Oct 23 2023, 19:46

बटाला जी महाराज स्थल पर भजन संध्या कार्यक्रम हुआ आयोजन
राजस्थान के बारां जिले के मांगरोल कस्बे के समीप बटाला जी महाराज के स्थान पर शारदीय नवरात्र के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया,नव युवक मंडल के सदस्यो ने भजन संध्या का प्रोग्राम देने वाले कलाकारो का माला पहनकर साफा बंधन कर स्वागत किया। वहीं वर्तमान में मुख्य सड़क से बटाला जी महाराज के स्थान तक सड़क कार्य प्रगति पर है। सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद हर मौसम में बटाला जी महाराज के स्थान तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।सोरती बावड़ी और बमौरी रोड स्थित मौहल्ले वासियों ने बताया कि बटाला जी महाराज स्थानीय लोक देवता है, जिनकी लंबे समय से मान्यता रही है कि इन्हें कृषि और खुशहाली के देवता के रूप में क्षेत्र के लोगों के द्वारा पूजा जाता है। वहीं किसान रात्रि के समय खेतों पर आते जाते हैं तो उन्हें किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका ना रहें इसलिए भी बटाला जी महाराज की पूजा की जाती है। बुजुर्गों के अनुसार बटाला जी महाराज ने कम उम्र में देह त्याग किया था, ऐसे में वे बाल ब्रह्मचारी हैं। बटाला जी महाराज के आसपास के स्थान पर शराब पीकर जाना वर्जित रहता है।

meenji433

Oct 23 2023, 08:33

अंता विधानसभा क्षेत्र से पांचवीं बार चुनाव में उतरेंगे प्रमोद जैन भाया
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा क्षेत्र से पांचवीं बार वर्तमान विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया चुनाव में उतरेंगे। प्रमोद जैन भाया ने तीन बार जीत हासिल की है।एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।अंता विधानसभा क्षेत्र से प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी घोषित करने पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

meenji433

Oct 22 2023, 19:17

सीसवाली मे खाटूश्यामजी के भजनों पर थिरके श्रद्धालु
राजस्थान के बारां जिले के सीसवाली कस्बे के बूढ़े बालाजी नवयुवक मंडल द्वारा नवरात्र के उपलक्ष में बूढ़े बालाजी परिसर में स्थापित माता रानी के दरबार मे खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या कोटा से आयी खाटू श्याम मित्र मंडली। द्वारा प्रस्तुत की गई एव खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया गया ।भजन संध्या में आये कलाकारों ने खाटू श्याम के भजनों से श्रद्धालुओं को बांधे रखा एवं एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी ।खाटू श्याम के भजनों को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रात्रि तीन बजे तक भजनों पर थिरकती रही ।बूढ़े बालाजी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष ,मयंक गौतम ,शिवम गौतम ,प्रभात गौतम ,शिवम नामा, पीयूष गौतम ,मोहित वैष्णव ,केशव मिश्रा ,अरविंद गौतम ,शशांक नामा, दीपक गौतम ,प्रवीण कंसलिवाल ,श्याम स्वरूप शर्मा सहित मंडल के दर्जनों कार्यकर्ता भजन संध्या को सफल बनाने के लिए प्रयासरत थे ।मंडल के दर्जनों कार्यकर्ता बाबा खाटू श्याम के भजनों पर रात भर थिरकते रहे वही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कार्यक्रम को देखने के लिए बूढ़े बालाजी ब्रह्मपुरी परिसर में पहुंची ।

meenji433

Oct 22 2023, 14:08

कुलदेवी की पूजा कर नवाया शीश, कन्याओं को कराया भोजन
राजस्थान के बारां शहर सहित कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में  दुर्गाष्टमी के अवसर पर  लोगों ने धार्मिक परम्परानुसार कन्याओं को भोजन कराकर पूजा की तथा मां का आशीर्वाद लिया। नवरात्रों पर रखे उपवास का उद्यापन किया। दुर्गा माता की पूजा की गई। वहीं मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। दुर्गा मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कन्याओं को फल उपहार आदि देकर लोगों ने मात्था टेका और कन्याओं का आशीर्वाद लिया। राजपूत समाज के लोगों ने भी परंपरागत तरीके से शस्त्रों की पूजा-अर्चना कर कूलदेवी को लापसी पुड़ी का भोग लगाया।

meenji433

Oct 21 2023, 19:57

मांगरौल मे बंदर के बच्चे के मुंह मे फंसा पानी पीने का लोटा
राजस्थान के बारां जिले के मांगरौल कस्बे के इटावा रोड टोड़ी के भैरूजी के पास एक बंदर के बच्चे के मुंह  में पानी पीने का लोटा फंस गया। लोगों ने लोटा निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली। लोगों ने प्रशासन से भी बंदर के बच्चे के मुंह से लोटा निकालने की मांग की है।

meenji433

Oct 21 2023, 19:33

आदर्श विद्या मंदिर में सजाई मनमोहक झांकियां
राजस्थान के बारां जिले के मांगरौल कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर  में नवरात्रि के पावन पर्व पर सजीव झांकियां सजाई गई ।साथ ही माताजी के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर  मदनमोहन  प्रेम चन्द सोनी चंद्रप्रकाश स्वामी अमृत लाल शर्मा बलराम  सोनी,शयाम  पारेता  रामेश्वर  शास्त्री सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।