ऐतिहासिक गांधी मैदान में विजयदशमी के दिन रावण वध का होगा कार्यक्रम: श्री दशहरा कमिटी के अध्यक्ष-कोषाध्यक्ष ने की प्रेस कांफ्रेंस

गया शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विजयदशमी के दिन श्री दशहरा कमिटी के द्वारा रावण वध का कार्यक्रम किया जाएगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। श्री दशहरा कमिटी के अध्यक्ष अजय तरवे, कोषाध्याय संजय पाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। 

श्री दशहरा कमिटी के अध्यक्ष अजय तरवे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि विजयदशमी के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी गांधी मैदान में रावण वध का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह रावण वध का कार्यक्रम सत्य की असत्य पर विजय है। रावण वध कार्यक्रम से पहले स्टेशन रोड से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो पूरे शहर में घूमते हुए गांधी मैदान पहुंचेगी उसके बाद रावण वध की कार्यक्रम की जाएगी।

इस बार घोड़ा और ऊट से शोभा यात्रा निकाली जाएगी और बनारस से डमरू का टीम को भी बुलाया गया है जो एक से बढ़कर एक आतिशबाजी कार्यक्रम करेगी। गांधी मैदान में श्री दशहरा कमेटी के द्वारा वर्ष 1957 से रावण वध की कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी जो हर वर्ष विजयदशमी के मौके पर की जाती है। अध्यक्ष अजय तरवे ने आगे बताया कि रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं जिसे सुरक्षा के ख्याल से जिला प्रशासन की ओर से काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी और गांधी मैदान के सभी गेटों को भी खुलवाया गया है ताकि रावण वध के कार्यक्रम के समापन के बाद भिड़ आसानी से निकल सकेंगे।

प्रकाश मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल में एक 65 वर्षीय महिला का लेप्रोस्कोपी द्वारा हाइडाटिड़ सिस्ट लिवर का किया गया सफल ऑपरेशन

गया : शहर के गेवाल बीघा डीएम आवास के समीप प्रकाश मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल में एक 65 वर्षीय महिला का लेप्रोस्कोपी द्वारा हाइडाटिड़ सिस्ट लिवर का सफल ऑपरेशन किया गया। महिला मगध मेडिकल की रहनेवाली है। यह मरीज वर्षों से लिवेट मे हाइडाटिड़ विवन्ट सिस्ट से पीड़ित थी।

मरीज के परिजन कई डॉक्टरों से बहुत पिजी से इलाज करा रहे थे लेकिन कोई डॉक्टर ऑपरेशन करने की तैयार नहीं थे। फिर परिजन ने प्रसिद्ध लेजर एण्ड लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. जे.पी सिंह से प्रकाश मल्टी- स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में दिखाया। 

डॉ. जे.पी सिंह ने मरीज को देखने एवं सभी जाँच करने के बाद लेप्रोस्कोपी द्वारा ऑपरेशन करने का प्लान किया। इसके पहले पूरे मगध में यह ऑपरेशन लेप्रोस्कोपी द्वारा नहीं हुआ था। इसके बाद हुए डॉ. जेपी सिंह एवं उनके टीम द्वारा यह ऑपरेशन लेप्रोस्कोपी द्वारा सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। 

डॉ. जे.पी सिंह ने बताया कि यह रिस्की होता है, इसका सिस्ट का जो पानी होता है उससे एनाफाईलैक्सिस होने का डर रहता है जिसके कारण ऑपरेशन टेवल पर ही मरीज का जान जाने का खतरा रहता है। इसलिए इस ऑपरेशन को पूरी तैयारी के साथ तथा बहुत ही सावधानी पूर्वक करना पड़ता है। 

उन्होंने बताया कि पहले यह ऑपरेशन ओपन होता था, अपने लेकिन अब नई तकनीक से लेप्रोस्कोपी द्वारा किया जाने लगा है। डॉ. जे.पी सिंह ने इस सफल ऑपरेशन के लिए सेनेस्थेटिस्ट डॉ. दीपक कुमार मोर्या तथा ओटी स्टाफ एवं नर्सिंग स्टाफ का बहुत ही आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्ट मनीष कुमार

गया में दुर्गा पूजा पर शहर की सफाई व्यवस्था की तैयारियों में लापरवाही देख बिफ़रे गया के मेयर-डिप्टी मेयर समेत स्टैंडिंग कमेटी सदस्य

गया: गया शहर में दुर्गा पूजा का उत्साह शहरवासियों में जोर शोर से है, तो दूसरी ओर नगर निगम के अधिकारी सफाई व्यवस्था के प्रति लापरवाह है। यही वजह है कि निगम के अधिकारियों द्वारा दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व के मौके पर भी सफाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। शनिवार को जीडीआरडी कार्यालय में पहुंचे मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, स्टैडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव समेत पार्षदों ने पाया कि दुर्गा पूजा जैसे पर्व के अवसर पर भी निगम के अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की तैयारी नहीं की गई है, जबकि दशहरे पर्व को लेकर पूर्व में निर्णय लिया गया था, कि त्यौहार में सफाई व्यवस्था की ठोस व्यवस्था रहेगी, लेकिन लिए गए निर्णय को निगम के अफ़सरों ने हवा हवाई कर दिया। इसे देखकर मेयर-डिप्टी मेयर, स्टैडिंग मेम्बर समेत पार्षद बिफर पड़े।

जनप्रतिनिधियों को देना होता है जवाब, अफसर खराब कर रहे हैं शहर की छवि

गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि हम जनप्रतिनिधियों को जनता को जवाब देना पड़ता है, कि क्या-क्या व्यवस्थाएं रखी गई है, क्योंकि हमारा सीधा जनता से जुड़ाव होता है। किंतु निगम के पदाधिकारी काम नहीं कर रहे हैं। सफाई व्यवस्था को चौपट किए हुए हैं। यहां तक की दुर्गा पूजा जैसे पर्व के मौके पर भी सफाई व्यवस्था की स्थिति चौपट कर दी गई है। वार्डों में सफाई कर्मी की तैनाती नहीं की गई है। कहीं की भी गई है तो छिटपुट की संख्या में रखी गयी है, जो कि पर्याप्त नहीं है। यदि इसी तरह की व्यवस्था रही तो शहर में कूड़े का अंबार लग जाएगा और शहर के साथ-साथ हम प्रतिनिधियों की छवि खराब हो जाएगी। इस तरह की व्यवस्था से कहा कि पिछले 15 वर्षों से या यूं कहें कि लंबे अरसे से जमे हुए निगम के पदाधिकारी यह समझ रहे हैं कि वे जो चाहेंगे वही करेंगे, लेकिन हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे। अब वही होगा जो काम करेगा, वही अधिकारी निगम में रहेगा, नहीं तो उसका ट्रांसफर निश्चित की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि हम लोग आपात विशेष बोर्ड की बैठक कर दशहरे में लापरवाही दिखाने वाले निगम के अधिकारियों के वेतन को रोकने का काम करेंगे। इसके लिए नगर आयुक्त से भी मांग करते हैं कि वह ऐसे पदाधिकारी को अतिशीघ्र हटाए।

इधर डिप्टी मेयर चिंता देवी ने कहा कि वह सफाई व्यवस्था को लेकर कोई बात कहते हैं तो उन्हें गाली तक सुननी पड़ती है। निगम में सिर्फ अफसरशाही रवैया व्याप्त है।

फर्स्ट स्टेप डांस के कलाकारों ने डांडिया में मचाया धमाल, समाजसेवी पवन किशोर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन

गया/शेरघाटी: नगर के प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्थान फर्स्ट स्टेप डांस द्वारा नवरात्र के अवसर पर शुक्रवार को डांडिया नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। डायरेक्टर प्रिंस कश्यप ने बुके भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना अग्रवाल द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत बाल कलाकारों द्वारा हाथ जोड़कर खड़ी हूं तेरे द्वार तेरी मां नृत्य से किया गया। कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। बाल कलाकारों में शामिल अर्चिता कुमारी अर्पिता कुमारी आस्था कुमारी, काव्य कुमारी, मुस्कान कुमारी वैष्णवी रिशु अनिशा कुमारी शिव्या कुमारी अंजली कुमारी नव्या कुमारी अंकिता कुमारी के साथ-साथ महिलाओं ने भी डांडिया नृत्य में दर्शकों को खूब झुमाया और कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। डांडिया नाइट में शामिल सभी बाल कलाकारों को संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

इस मौक़े पर इनर व्हील क्लब ऑफ शेरघाटी की प्रेसिडेंट रेणु अग्रवाल सचिव दीपशिखा ममता गुप्ता सोनी अग्रवाल ममता अग्रवाल नीलम चंद्रवंशी रूबी अग्रवाल राधा देवी सरिता अग्रवाल स्वेता अग्रवाल अंकिता कुमारी अनिता अग्रवाल आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आदि गुप्ता धर्मेन्द्र चंद्रवंशी पंकज सिंह साहिल राज रुपेश कुमार मनीष कुमार अभिषेक कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी थाना की पुलिस ने चोरी करने के जुर्म में एक शातिर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस ने चोरी करने के जुर्म में एक शातिर को रगें हाथ गिरफ्तार की है। शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते रात बुढीया नदी में पुल के निर्माण कार्य कर रही कम्पनी के रखी लोहे को चोरी करते हुए पकड़ा गया।

पकड़े गए शातिर चोर की पहचान राजा डोम के तौर पर हुए हैं। जो स्थानीय शहर के नगर परिषद शेरघाटी के समीप स्थित झोपड़ीपटी का रहने वाला है। जो बीते वर्षों व महिनों के दौरान चोरी करने के जूर्म में जेल जा चुका है। जिसे आज जेल भेजा गया है। रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

नवरात्रि की महासप्तमी पर ओजस्विनी द्वारा 'मातृशक्ति आराधना सह डांडिया नृत्य समारोह' का भव्य आयोजन

गया। अन्तरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की सहयोगी शाखा ओजस्विनी द्वारा महापर्व नवरात्रि के सुअवसर पर ओजस्विनी जिलाध्यक्षा डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व तथा कुशल समन्वयन में बाईपास अवस्थित पंजाबी भवन में "मातृशक्ति आराधना-सह-डांडिया नृत्य समारोह" का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ देवी दुर्गा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पांजलि तथा माल्यार्पण के साथ हुआ। 

शस्त्र पूजन के उपरांत ओजस्विनी तथा अहिप के सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने सम्मिलित रूप से देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों की उपासना करके संयुक्त रूप से आरती की। संपूर्ण समारोह स्थल 'अंबे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गाये भारती, मैया हम सब उतारें तेरी आरती' की पावन धुन से गूंज उठा। सम्मान सत्र में ओजस्विनी अध्यक्षा डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने ओजस्विनी के कार्यों तथा विभिन्न आयोजनों में सतत रूप से सहयोग देने हेतु मुख्य अतिथि श्री विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य मणिलाल बारिक, अहिप, दक्षिण बिहार के प्रांत महामंत्री राम बारीक, कार्याध्यक्ष मुक्तामणि, राष्ट्रीय महिला परिषद की संरक्षक रजनी त्यागी, ओजस्विनी की जिलामंत्री अमीषा भारती, महामंत्री शिल्पा साहनी एवं कोषाध्यक्ष प्रतिज्ञा कुमारी, मीडिया प्रभारी अश्विनी कुमार, राष्ट्रीय बजरंग दल के मंत्री संदीप पांडेय एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के मानपुर प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार को भगवा अंगवस्त्रम प्रदान करके सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मणिलाल बारिक, रामबारीक एवं मुक्तामणि ने भारतीय संस्कृति की गरिमा को बनाये रखने में ओजस्विनी द्वारा किये जा रहे प्रयत्नों के लिए ओजस्विनी अध्यक्षा सहित सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाइयाँ दीं। कार्यक्रम के तृतीय सत्र में रजनी त्यागी, अमीषा भारती, शिल्पा साहनी, प्रतिज्ञा, अंजली, प्रियांशा, प्रगति मिश्रा, सान्या, सोनालिका, मनु भारती, राजनंदनी, मुस्कान सलोनी, अनीषा, प्रियल साहनी, शीतल साहनी, रितु, सौम्या, सिम्मी, निशा सिंह, कोमल, प्रिया , आरती, नेहा, मीनू आदि ओजस्विनियों ने 'ओ शेरो वाली, बिगड़े बना दे सबके काम', नवरात्रि के नौ दिन आये, देना नौ वरदान" जैसे भक्ति गीतों पर डांडिया नृत्य की मनभावन प्रस्तुति दी। डॉ. रश्मि ने ओजस्विनी तथा अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की ओर से समस्त जिलावासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नवरात्रि मनाना तभी सार्थक है, जब परिवार तथा समाज में माँ, बहन, बहू व बेटियाँ आत्मसम्मान के साथ स्वस्थ, समृद्ध तथा प्रसन्न जीवन जी रही हों। कहीं भी उनका अपमान न हो, उनके साथ भेदभाव व क्रूरतापूर्ण व्यवहार न हो। 

डॉ. रश्मि ने अपनी कविता 'हर नारी में है नवदुर्गा' की "जब करती है पालन-पोषण, सीता का धर लेती स्वरूप। लड़ती जब बाधा-विघ्नों से, दिखती दुर्गा-सम तू अनूप। संगीत, कला, साहित्य सभी विद्याओं को धारण करती। तू शिशु की प्रथम पाठशाला, नारी तू ही है सरस्वती..."पंक्तियों को उद्धृत करते हुए कहा कि महिलाएँ अपनी रक्षा करने में स्वयं ही समर्थ हैं, बस उन्हें अपने अंदर नवदुर्गा को जगाने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन अमीषा भारती तथा धन्यवाद ज्ञापन ओजस्विनी अध्यक्ष ने किया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

सहारा क्लब गोही के टीम ने सिंगापुर रोहतास के टीम को पांच गोल से किया पराजित

गया। गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड स्थित एसएसबी बीबीपेसरा द्वारा आज शनिवार को फुटबॉल टूर्नामेंट एसएसबी कैम्प परिसर में खेला गया जिसमें बाराचट्टी प्रखंड के बुमेर पंचायत के गांव गोही के सहारा क्लब गोही एवम् रोहतास जिला के नवहट्टा ब्लौक के सिंगापुर के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट खेला गया।

टूर्नामेंट में इस दौरान सहारा क्लब ने नवहट्टा टीम पर पुरी तरह भारी पड़ गई और गोही सहारा क्लब पांच गोल से गोही के टीम ने सिंगापुर रोहतास टीम को पराजित कर दिया। इस दौरान मौके पर एसएसबी सहायक कमान्डेंट अनीस कुमार, मुखिया छोटू कुमार, समाज सेवी लाल सिंह, तिलेश्वर सिंह भोक्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे। इस खेल की संचालन एसएसबी के द्वारा कराई गई। 

इधर समाज सेवी तिलेशर सिंह भोक्ता ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व लगातार पांच मैच जीत हासिल करने के पश्चात एसएसबी बीबीपेसरा के द्वारा इस टीम के खिलाड़ियों को जिला स्तर पर खेलने का प्रस्ताव पास किया था जिसको लेकर खिलाड़ियों में और भी काफी उत्साह के साथ - साथ पुरी तरह से जोस भरा है।

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

नेशनल मेडलिस्ट आदर्श कुमार को प्राइड ऑफ़ मगध पुरस्कार से किया गया सम्मानित

गया। श्री आदर्श लीला समिति के द्वारा नेशनल मेडलिस्ट आदर्श कुमार को प्राइड ऑफ़ मगध पुरस्कार से किया गया सम्मानित ज्ञात हो कि आदर्श कुमार राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता में बिहार को कई मेडल दिला चुके हैं।

साथ इन्होंने सबसे कम उम्र राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने वाले बिहार के पहले तीरंदाजी खिलाड़ी का रिकॉर्ड वी के नाम है उनके विभिन्न उपलब्धियां को देखते हुए श्री आदर्श शीला समिति के द्वारा एवं गया के मेयर गणेश पासवान के हाथों इन्हें मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आदर्श कुमार ने बताया कि मेरा लक्ष्य भारत को ओलंपिक में मेडल जीतना है। साथ ही कहा कि मुझे प्राइड ऑफ़ मगध पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव को मैं धन्यवाद करता हूं। मौके पर तीरंदाजी के कोच जयप्रकाश एवं संतोष वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक यश वर्मा ने आदर्श कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

मुकेश लिखित 'यात्रा किताबों की' का लोकार्पण, बच्चों ने किया लोकार्पण, वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ को समर्पित है पुस्तक

गया : स्थानीय कोयली पोखर स्थित 'सिन्हा शशि भवन' में युवा साहित्यकार मुकेश कुमार सिन्हा रचित पाँचवीं किताब 'यात्रा किताबों की' का लोकार्पण शनिवार को किया गया। बच्चों के हाथों से पुस्तक का लोकार्पण हुआ। श्वेतवर्णा प्रकाशन से प्रकाशित 'यात्रा किताबों की' में देश के 20 अलग-अलग रचनाकारों की कृतियाँ यथा-देहरी पर चिराग, पक्की दोस्ती, दरभंगा हाउस, प्रेम गुरुत्वाकर्षण ही तो है, जीवन का गुणा भाग, रोशनी का सफर, इनबॉक्स, हाथों से पतवार गयी, मौत का उत्सव, बातों-बातों में, अंकुर हुआ दरख़्त, तुम शपथ पत्र की स्याही हो, प्रश्न पूछने लगी गजल, तुम रीत गई मैं बीत गया, रघुविन्द्र यादव के दोहे, द्वारे-द्वारे दीप धरूँगा, राजमार्ग से मत आना, प्रश्न अनोखे अभी शेष हैं एवं वो जो था ख्वाब-सा की समीक्षा संग्रहित है। 

युवा साहित्यकार श्री सिन्हा ने बताया है कि मोबाइल युग में बच्चे साहित्य से दूर होते जा रहे हैं, उनमें साहित्य के प्रति रुचि जगाने के ख्याल से किताब का लोकार्पण बच्चों की टोली सिमरन सिन्हा, यश सिन्हा, कुश वर्मा एवं आन्या के हाथों से कराया गया। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार स्मृतिशेष सुनील सौरभ को समर्पित है। इस अवसर पर जुगेश कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, पुनीता सिन्हा, प्रिया कुमारी, जूही आदि उपस्थित थीं। 

गौरतलब है कि बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा 'साहित्य सम्मेलन शताब्दी सम्मान' से सम्मानित मुकेश कुमार सिन्हा की यह पाँचवीं पुस्तक है। पूर्व में 'तेरा मजहब क्या है चाँद' (काव्य संग्रह), 'किताबें क्या कहती हैं', 'बातें किताबों की' एवं 'अनिरुद्ध प्रसाद विमल का काव्य वैभव' (समीक्षात्मक पुस्तक) प्रकाशित है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

वैष्णव देवी गुफा पंडाल पर पुलिस का डंडा, सुरक्षा कारणों से लगाई गई रोक, दुकानदारी ठप, पुलिस ने कहा सम्बंधित विभाग से पहले एनओसी लाओ

गया। बीते एक सप्ताह से जिले भर में धूम मचा रहा मां वैष्णव देवी गुफा पंडाल पर आखिरकार पुलिस का डंडा चल ही गया। कोतवाली पुलिस ने हाते गोदाम में मां वैष्णव देवी की गुफा की तर्ज पर बनाया गया गुफानुमा पंडाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। अब उसका दर्शन आम अवाम नहीं कर सकते हैं। सुरक्षा करणों का हवाला देते हुए इस पर पुलिस ने रोक लगाई है।

रोक लगाए जाने के साथ ही गुफानुमा पंडाल के नाम पर की जा रही दुकानदारी भी पूरी तरह से ठप हो गई है। आयोजक गुफानुमा पंडाल दर्शन के नाम से लोगों से चप्पल की रखवाली से लेकर दर्शन तक के पैसे वसूल रहे थे। मसलन मां के दर्शन के नाम पर खुलेआम दुकानदारी शहर में चल रही थी। मां के दर्शन को भी लोगों ने व्यापार बना दिया था। ग़ौररलब है कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के हाते गोदाम में 1500 फीट लम्बा और 15 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा पंडाल बनाया गया है जिसे देखने के लिए नवरात्रा के पहले ही दिन से ही हजारों की संख्या में लोग जा रहे थे।

गुफा बांस व लोहे के रॉड के सहारे बनाई गई थी। इसकी चर्चा शहर से लेकर आसपास के गांवों में खूब हो रही थी। लोग भी इसे देखने के लिए खूब आ रहे थे। दिन पर दिन गुफा को देखने के लिए भीड़ बढ़ती ही जा रही थी। इस गुफा पर पुलिस की पहले ही नजर बनी हुई थी। सुरक्षा कारणों को लेकर पुलिस ने चेताया भी था, बावजूद इसके वे गुफा के संचालन कर रहे थे। कोतवाली थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम गुफा देखने वालों की काफी भीड़ हो गई थी जिसे आयोजक मंडल संभाल नहीं पा रहे थे।

इस दौरान पूजा पंडाल जो बनाया गया उसमें लगातार लोगों के जाने के कारण कई स्थानों में खराबी भी आ गई थी। कई जगह पंडाल को दुरुस्त करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। सुरक्षा कारणों से इसे फिलहाल बंद करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आयोजक मंडल को स्पष्ट रूप से बता दिया गया है कि जब तक एनओसी लाकर जमा नहीं करते हैं तब तक गुफा में लोगों के प्रवेश पर रोक प्रभावी रहेगी। लोगों की जान से कोई समझौता नही किया जा सकता है। पहले स्पष्ट करें कि पंडाल पूरी तरह से सुरक्षित रूप से बनाया गया है कि नही। एनओसी पुलिस को सौंपे जाने के बाद ही इसे चालू कराया जाएगा। शुक्रवार के शाम अचानक अधिक भीड़ बढ़ गई थी। इससे अधिक भीड़ नवरात्रि के सप्तमी अष्टमी और नवमी को होगी। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अगर पंडाल में जाते हैं तो कोई हादसा भी हो सकता है। फिलहाल इस पंडाल में रोक लगा दी गई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।