डीएमएफडी मद से होगा उत्क्रमित+2 उच्च विद्यालय, खपरियावां का उन्नयन कार्य


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: डीएमएफडी मद से हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय, खपरियावाँ के उन्नयन कार्य का शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर शुभ शिलान्यास किया। 

ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण कार्य मामले द्वारा डीएमएफटी मद की राशि करीब एक करोड़ ग्यारह लाख़ रुपए की लागत से यहां विद्यालय के उन्नयन का कार्य संपन्न होगा। उन्नयन कार्य के तहत स्कूल परिसर के खाली बाउंड्री वाल, छह अतिरिक्त कमरा, परिसर में पेभर ब्लॉक और बोरिंग करने का प्रावधान शामिल है ।

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि खपरियावाँ के इस विद्यालय प्रांगण में मध्य विद्यालय और उत्क्रमित + 2 उच्च विद्यालय अवस्थित हैं। इन दोनों विद्यालयों में करीब 800 बच्चे अध्यनरत हैं। उच्च विद्यालय, खपरियावाँ में इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू होने के बाद कमरे का अभाव प्रतीत हो रहा था ऐसे में डीएमएफटी मद की राशि से इस अभाव को जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा। विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि इस परिसर में आधा बाउंड्री किया हुआ है और बाउंड्री के पूर्ण नहीं होने के कारण यहां सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था ऐसे में बाउंड्री वॉल कार्य पूर्ण होने से यह परिसर पूर्णत सुरक्षित हो जायेगा और बच्चों को गुणवत्त शिक्षा का बेहतर माहौल मिलेगा ।

मौके पर विशेषरुप से कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, महामंत्री वीरेंद्र साहू ,उप प्रमुख विमल गुप्ता ,खपरियावां मुखिया राजेश गुप्ता, किसान मोर्चा अध्यक्ष मिथिलेश यादव, शंभू गोप, संजय पासवान, सुरेंद्र गुप्ता, समाजसेवी किशोर सावंत, पूर्व मुखिया मंजू मिश्रा, राम कुमार रवि, विशाल प्रसाद, स्कूल की प्राचार्या प्रीति रानी, तिलेश्वर कुमार साव, शिक्षक जितेंद्र मिश्रा, कृष्णा साहू, प्रकाश मेहता, घनश्याम मेहता, अभिषेक यादव, सदर विधायक के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

डीसी व एसपी ने नवरात्र के छठे दिन विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर तैयारियों का लिया जायज़ा


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने शुक्रवार को दुर्गापूजा के छठे दिन शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। विभिन्न पूजा मंडपो में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। 

उपायुक्त व एसपी ने शहर के श्री श्री चंद्रशेखर महादेव गंगा मंदिर नूरा,छठ तालाब, बंगाली दुर्गा स्थान, बिहारी दुर्गा स्थान,बड़ा अखाड़ा,श्री शिवाजी दुर्गा पूजा समिति खजांची तालाब,बसंती दुर्गा पूजा समिति कुम्हार टोली, यशवंत नगर दुर्गा पूजा महासमिति, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति हुडहुडू, दुर्गा पूजा समिति आनंदपुरी चौक, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति देवांगना चौक, कोर्रा चौक एवं शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति मटवारी गांधी पर पहुंचकर समितियों के सदस्यों से तय मानकों के अनुरूप पूजा संपन्न कराने हेतू निर्देशित किया।

इसी क्रम में उन्होंने आवश्यक सुरक्षा व सफाई व्यवस्था बरकरार रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी आयोजकों से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिला एवं पुरुष के अलग अलग निकास व प्रवेश द्वार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आयोजन स्थल पर सीसीटीवी,अग्निशमन, बिजली, प्रकाश आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। 

पंडाल भ्रमण के दौरान आयोजकों द्वारा आकर्षक पंडाल एवं अच्छी व्यवस्था को देख उपायुक्त ने खुशी जाहिर की।

इस दौरान सदर सीओ राजेश कुमार, डीएसपी महेश प्रजापति व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे l।

डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक संपन्न, कई योजनाओं की मिली मंजूरी।


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारूबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई।

डीएमएफटी मद से स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, सिंचाई पेयजल, कौशल विकास एवं स्वरोजगार, खेलकूद, पुल पुलिया आदि से संबंधित कई योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई।

उपायुक्त ने कहा डीएमएफटी मद से जिले में कई योजनाएं संचालित है। संबंधित एजेंसी काम में तेजी लाएं साथ ही साथ योजनाओं की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा संचालित योजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित पदाधिकारी योजना स्थल पर विजिट करें तथा योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता की अपने स्तर से भी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने संबंधित विभागों को कहा योजनाओं की क्रियान्वयन के बाद योजना की उपयोगिता बनी रहे यह सुनिश्चित करना संबंधित विभागों की जिम्मेवारी है।

साथ ही कहा डीएमएफटी एवं अन्य मद से स्कूलों में निर्मित साइंस, आईटीसी ,कंप्यूटर लैब की उपयोगिता का ऑडिट नवंबर माह में ज़िला प्रशासन की टीम द्वारा कराया जाएगा ताकि उपयोगिता सुनिश्चित किया जा सके।  

 आज आयोजित बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र मे चिकित्सक, पारा चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया दुर्गा पूजा के बाद पूरी करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंक हेतु उपकरण, मॉड्यूलर ओटी, बायो केमेस्ट्री एनालाइजर मशीन की क्रय प्रक्रिया करते हुए आपूर्ति व अधिस्थापन का निर्देश दिया गया। मेडिकल कॉलेज में एसएनसीयू एवं महिला वार्ड के उन्नयन कार्य की सहमति दी गई। बरही अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारी आवास परिसर के उन्नयन प्रस्ताव की मंजूरी दी गई।

शिक्षा विभाग के द्वारा समर्पित प्रस्ताव के आलोक में 15 विद्यालयों  में बाउंड्री निर्माण एवं उत्क्रमित विद्यालय कंडसार कटकमसांडी के बाउंड्री निर्माण की मंजूरी दी गई। इचाक एवं चरही कस्तूरबा स्कूल तक पहुंच पथ निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान किया गया। बिरहोर टांडा ढेंगुरा, सलगा के नव प्राथमिक विद्यालय के उन्नयन कार्य की भी मंजूरी दी गई।

महिला बाल कल्याण विभाग के द्वारा संचालित 20 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के मॉडलीकरण, सहित 3 भवन रहित केंद्रों के भवन निर्माण की भी स्वीकृति दी गई। 

सिंचाई से संबंधित सलैया के धुलकी नदी पर चेक डैम निर्माण के लिए वैकल्पिक प्रस्ताव का निर्देश दिया गया। 

पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित कस्तूरबा विद्यालय पद्मा, बड़कागांव के मुस्लिम मोहल्ला के सामुदायिक भवन मे डीप बोरिंग के प्रस्ताव की मंजूरी दी गई।

इसके अलावा मत्स्य पालन से सम्बन्धित 20 केज कल्चर, सभी स्कूलों में किचन शेड निर्माण कार्य की भी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।

 बैठक में उपायुक्त के अलावा डीडीसी सहित डीएमएफडी योजना क्रियान्वित करने वाले विभाग एवं कार्यकारी एजेंसी के अधिकारी, अभियंता उपस्थित थे।

डीसी व एसपी ने नवरात्र के छठे दिन विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर तैयारियों का लिटा जायज़ा


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने शुक्रवार को दुर्गापूजा के छठे दिन शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। विभिन्न पूजा मंडपो में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। 

उपायुक्त व एसपी ने शहर के श्री श्री चंद्रशेखर महादेव गंगा मंदिर नूरा,छठ तालाब, बंगाली दुर्गा स्थान, बिहारी दुर्गा स्थान,बड़ा अखाड़ा,श्री शिवाजी दुर्गा पूजा समिति खजांची तालाब,बसंती दुर्गा पूजा समिति कुम्हार टोली, यशवंत नगर दुर्गा पूजा महासमिति, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति हुडहुडू, दुर्गा पूजा समिति आनंदपुरी चौक, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति देवांगना चौक, कोर्रा चौक एवं शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति मटवारी गांधी पर पहुंचकर समितियों के सदस्यों से तय मानकों के अनुरूप पूजा संपन्न कराने हेतू निर्देशित किया।

इसी क्रम में उन्होंने आवश्यक सुरक्षा व सफाई व्यवस्था बरकरार रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी आयोजकों से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिला एवं पुरुष के अलग अलग निकास व प्रवेश द्वार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आयोजन स्थल पर सीसीटीवी,अग्निशमन, बिजली, प्रकाश आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। 

पंडाल भ्रमण के दौरान आयोजकों द्वारा आकर्षक पंडाल एवं अच्छी व्यवस्था को देख उपायुक्त ने खुशी जाहिर की।

इस दौरान सदर सीओ राजेश कुमार, डीएसपी महेश प्रजापति व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे l।

हज़ारीबाग: गोरहर में जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया एवं थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने संयुक्त रूप से क्रिकेट टुर्नामेंट का किया उद्घाटन

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग(बरकट्ठा): प्रखंड क्षेत्र के पंचायत गोरहर स्थित करमटांड मैदान में दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर आज पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बरकट्ठा के स्थानीय जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया एवं गोरहर थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

खेल का शुभारंभ करते हुए थाना प्रभारी के द्वारा बेटिंग व स्थानीय जिप सदस्य प्रतिनिधि व समाजसेवी चंद्रकांत पाण्डेय के द्वारा बोलिंग कर किया गया.प्रथम क्रिकेट मैच बरकट्ठा टीम एवं घंघरी टीम के बीच खेल का शुरुआत की गई.स्थानीय पंचायत समिति सदस्य लखन महतो व अन्य आयोजक द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में कुल सौलह टीम के खिलाड़ियों भाग लेंगे। 

इस अवसर पर जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया, गोरहर थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार एवं समाजसेवी सी के पाण्डेय द्वारा टूर्नामेंट के आयोजन को क्रिकेट किट का वितरण किया।

 इस अवसर पर समाजसेवी सी के पाण्डेय, महेन्द्र प्रसाद, गोरहर मुखिया प्रतिनिधि छोटन कोल, उप मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार, प.स.स. लखन महतो, समाजसेवी सुरेश कुमार पाण्डेय, शिलाडीह प स स प्रतिनिधि शमीम अंसारी, राकेश महतो, बैजनाथ महतो, प्रेम कुमार, पूरण साव, प्रदीप यादव, संजय सिंह, शेषनाथ सिंह, महेश महतो, सुरेंद्र, विनय, गणमान्य समाजसेवी, सभी टीम के खिलाड़ियों, ग्रामीण व अन्य उपस्थित रहे।

खैरा पंचायत के महुअरी गाँव मे 2 एकड़ में किया गया पौधरोपण,पर्यावरण बचाने को लेकर शुरू से संकल्पित हूँ- गौतम


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग :टाटीझरिया प्रखंड के अंतर्गत खैरा पंचायत के महुअरी गाँव मे आदर्श स्कूल के तत्वधान करीब 2 एकड़ भुमि में आम,निम,पीपल,सागवान इत्यादि के दर्जनों प्रकार का पौधा लगाया गया।

इस अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने पौधा रोपण कर सुरुआत किया।गौतम कुमार ने कहा कि पर्यावरण बचाने को लेकर मैं सुरु से संकल्पित हूँ।झारखंड में हरियाली की अपनी एक पहचान है। 

मुझे खुशी है कि इस अवसर पर पौधरोपण में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।वही आदर्श स्कूल के प्राचार्य उमाशंकर का कहना है कि पौधरोपण के लिए एक महीना से तैयारी कर रहा था ।अपने दो एकड़ परती जमीन पर पौधारोपण कर बगीचे का रूप देने का प्रयास जारी है।आने वाला समय मे और जगह पेड़ लगाने की तैयारी चल रही।मौके पर सामाजसेवी रंजीत यादव,पर्यावरण विद अर्जुन कुशवाहा,जुगल सिंह,बाबुलाल भुयाँ,मंटू भुइयां,यशोदा देवी,रीना देवी,विष्णु देवी,यशोदा देवी ,उषा देवी इत्यादि महिला पुरुष व बच्चे ने भाग लिया।

प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन, आयुक्त के सचिव को दी गई भावभीनी विदाई

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: झारखंड प्रशासनिक सेवा के श्री बासुदेव प्रसाद ने ग्रहण किया आयुक्त के सचिव का पदभार

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन कर उप परिवहन आयुक्त-सह-सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग अतिरिक्त प्रभार आयुक्त के सचिव श्री रवि राज शर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। इस समारोह में आयुक्त महोदया के द्वारा श्री शर्मा को पुष्पगुच्छ देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

आपको बता दे की झारखंड सरकार की अधिसूचना के तहत आयुक्त के सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग को स्थानांतरित करते हुए नगर आयुक्त, धनबाद नगर निगम का पदभार सोपा गया है। श्री शर्मा का हस्तांतरण हो जाने के फलस्वरुप तत्कालीन व्यवस्था के तहत श्री वासुदेव प्रसाद को अगले आदेश तक आयुक्त के सचिव सह उपनिदेशक कल्याण, उपनिदेशक पंचायत राज, उपनिदेशक खाद्य एवं उपनिदेशक सांख्यिकी उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग का प्रभार सोपा गया है।

आज विदाई समारोह के दौरान श्री रविराज शर्मा ने आयुक्त महोदया की उपस्थिति में आयुक्त के सचिव पद से भार मुक्त हुए एवं झारखंड प्रशासनिक सेवा के श्री बासुदेव प्रसाद ने आयुक्त के सचिव का भार ग्रहण किया।

विदाई समारोह के कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल कार्यालय के अधिकारी, पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित रहे।

एशियन महिला हॉकी चैम्पियनशिप के मूल ट्रॉफी का किया गया अनावरण।

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: महिला हॉकी एशिया चैंपियनशिप 2023 ट्रॉफी का न्यू स्टेडियम संत कोलम्बा कॉलेज में उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, अनुमंडल पदाधिकारी सदर ,उप विकास आयुक्त ,आईएएस प्रोबेशनर सुलोचना मीणा द्वारा संयुक्त रूप से अनावरण किया गया।

एशियन हॉकी महिला प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार झारखंड राज्य में दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से 5 नवंबर 2023 तक रांची में किया जा रहा है ।इस ट्रॉफी का अनावरण हजारीबाग के न्यू स्टेडियम में आज एक भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। इसमें मुख्य अतिथि हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग चोथे मनोज रतन

उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार,

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव मौजुद रहे।

सभी 24 जिलों में यह कार्यक्रम राज्य सरकार से प्रस्तावित है इसी कड़ी में आज हजारीबाग में

कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह ट्रॉफी हमारे देश की लड़कियां जीतेंगी यह पूर्ण भरोसा है और यह भारत के लिए गौरव का दिन होगा। इस एशिया वुमन चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर झारखंड राज्य को मिला यह बहुत ही स्वर्णिम अवसर है और हम लोग अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि मूल ट्रॉफी का अनावरण करने का मौका मिला।

विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी लड़कियों यह ट्रॉफी जीत जाए और हॉकी के साथ साथ अन्य खेलों में भी हजारीबाग के खिलाड़ियों ने बहुत नाम कमाया है इस गौरव को बरकरार रखना है।

खेल में बहुत सारे अवसर हैं जिसके माध्यम से बेहतर और स्वर्णिम करियर बनाया जा सकता है l।

यहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों को इस ट्रॉफी अनावरण से प्रेरणा मिलेगी ताकि वह भी भारत को रिप्रेजेंट कर सके।

यह कार्यक्रम जिला खेल कार्यालय एवं हॉकी एसोसिएशन हज़ारीबाग़ द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ज़िला खेल कार्यालय का मुख्य योगदान रहा।

जिला स्तरीय सड़क-सुरक्षा की समीक्षात्मक बैठक संपन्न संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश

Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सड़क सुरक्षा मानकों के पालन के लिए समिति में शामिल विभिन्न विभागों के द्वारा उठाए गए कदमों के सन्दर्भ में समीक्षा की गई।

सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना प्रभावित व्यक्ति तत्काल समुचित इलाज के लिए के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित 108 एंबुलेंस की सेवा को तत्पर एवं सुलभ बनाने सहित रिस्पॉन्स टाइम को न्यूनतम स्तर पर लाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी ने दिया। साथ ही सिविल सर्जन हज़ारीबाग को गोल्डन आवर मे मदद करने वाले गुड़ समरिटन को प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु चिन्हित करने का निदेश दिया गया एवं प्रभावी क्षेत्रों में लाईटस,प्रचार-प्रसार के लिए राजमार्गों एवं सार्वजनिक स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड की संख्या बढ़ाने एवं आकर को बड़ा करने का निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया।

पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि मोटर वाहन एक्ट के तहत् ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव वाहन चालकों बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर कारवाई करने एवं अनुज्ञप्ति रद्द करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया। यातायात व्यवस्था के सुगमता के लिए समय समय पर शहरी,भीड़भाड़ इलाकों में अभियान चलाने का निर्देश दियाl.

कोल माइनिंग कंपनी के द्वारा परिवहन में प्रयुक्त मशीनरी व वाहनों का बीमा, फिटनेस, पीयूसी, टैक्स अप टू डेट करने सहित खान, सड़क परिवहन में सुरक्षात्मक मानकों के कड़ाई से पालन कराने के लिए एवं राष्ट्रीय राज्य मार्ग के सर्विस रोड में अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों पर चालान करने का निर्देश जारी करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने सबंधित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को सड़क-सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किए।

बीएड कॉलेज मे स्वीप के तहत् मतदाता जागरूकता साक्षरता कार्यक्रम

हजारीबाग अंतर्गत स्वामी धर्मबंधु शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मुकुंदगंज,डेमोटांड में स्वीप कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय मतदाता जागरूकता सह साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, जिला जनसंपर्क पदाधकारी पंचानन उराँव, एपीआरओ परिमल कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत हेल्प डेस्क मैनेजर मनीष मनोरंजन सोरेन, चंचल कुमार, राजेश पंडित, सूरज कुमार, कॉलेज के आईक्यूएसी कोडिनेटर डा मुंशीलाल यादव, सहायक प्राध्यापक सहित नोडल शिक्षक धनञ्जय कुमार, संयोजक मनोज कुमार, कैंपस एम्बेसडर संदीप कुमार यादव एवं शशिकांत प्रमुख रूप से मौजुद थे।

कॉलेज सभागार में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग सौ प्रशिक्षु की उपस्थिति में ईएलसी किट के माध्यम से खेल-खेल में प्रशिक्षु को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम विलोपन, मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के त्रुटी सुधार, आधार लिंक करने हेतु विभिन्न प्रपत्रों एवं वोटर हेल्प लाइन ऐप/वोटर सर्विस पोर्टल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

इस दौरान क्विज प्रतियोगता के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया से सम्बन्धित प्रश्न विद्यार्थियों से किया गया। क्विज में प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

डीपीआरओ पंचानन उरांव ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं को शिक्षित और जागरूक करने के लिए एक प्रयास है। स्वीप के अंर्तगत विभिन्न कार्यों और गतिविधियों के माध्यम से लोगों को वोटिंग की महत्वपूर्णता समझाने, मतदान करने के तरीके को समझाने और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भागीदार बनाने का प्रयास किया जाता है।

स्वीप कार्यक्रम चुनावी जागरूकता को बढ़ावा देने, विकल्पक मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और वोटिंग प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने में मदद करता है।

इस दौरान सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा ने सभी सफल प्रतिभागियों को स्वीप टीम के द्वारा उपहार सम्मानस्वरूप दिया ।

उन्होंने आगामी चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी करने हेतु कॉलेज के विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाया ।