Hazaribagh

Oct 20 2023, 18:49

डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक संपन्न, कई योजनाओं की मिली मंजूरी।


हज़ारूबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई।

डीएमएफटी मद से स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, सिंचाई पेयजल, कौशल विकास एवं स्वरोजगार, खेलकूद, पुल पुलिया आदि से संबंधित कई योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई।

उपायुक्त ने कहा डीएमएफटी मद से जिले में कई योजनाएं संचालित है। संबंधित एजेंसी काम में तेजी लाएं साथ ही साथ योजनाओं की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा संचालित योजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित पदाधिकारी योजना स्थल पर विजिट करें तथा योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता की अपने स्तर से भी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने संबंधित विभागों को कहा योजनाओं की क्रियान्वयन के बाद योजना की उपयोगिता बनी रहे यह सुनिश्चित करना संबंधित विभागों की जिम्मेवारी है।

साथ ही कहा डीएमएफटी एवं अन्य मद से स्कूलों में निर्मित साइंस, आईटीसी ,कंप्यूटर लैब की उपयोगिता का ऑडिट नवंबर माह में ज़िला प्रशासन की टीम द्वारा कराया जाएगा ताकि उपयोगिता सुनिश्चित किया जा सके।  

 आज आयोजित बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र मे चिकित्सक, पारा चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया दुर्गा पूजा के बाद पूरी करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंक हेतु उपकरण, मॉड्यूलर ओटी, बायो केमेस्ट्री एनालाइजर मशीन की क्रय प्रक्रिया करते हुए आपूर्ति व अधिस्थापन का निर्देश दिया गया। मेडिकल कॉलेज में एसएनसीयू एवं महिला वार्ड के उन्नयन कार्य की सहमति दी गई। बरही अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारी आवास परिसर के उन्नयन प्रस्ताव की मंजूरी दी गई।

शिक्षा विभाग के द्वारा समर्पित प्रस्ताव के आलोक में 15 विद्यालयों  में बाउंड्री निर्माण एवं उत्क्रमित विद्यालय कंडसार कटकमसांडी के बाउंड्री निर्माण की मंजूरी दी गई। इचाक एवं चरही कस्तूरबा स्कूल तक पहुंच पथ निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान किया गया। बिरहोर टांडा ढेंगुरा, सलगा के नव प्राथमिक विद्यालय के उन्नयन कार्य की भी मंजूरी दी गई।

महिला बाल कल्याण विभाग के द्वारा संचालित 20 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के मॉडलीकरण, सहित 3 भवन रहित केंद्रों के भवन निर्माण की भी स्वीकृति दी गई। 

सिंचाई से संबंधित सलैया के धुलकी नदी पर चेक डैम निर्माण के लिए वैकल्पिक प्रस्ताव का निर्देश दिया गया। 

पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित कस्तूरबा विद्यालय पद्मा, बड़कागांव के मुस्लिम मोहल्ला के सामुदायिक भवन मे डीप बोरिंग के प्रस्ताव की मंजूरी दी गई।

इसके अलावा मत्स्य पालन से सम्बन्धित 20 केज कल्चर, सभी स्कूलों में किचन शेड निर्माण कार्य की भी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।

 बैठक में उपायुक्त के अलावा डीडीसी सहित डीएमएफडी योजना क्रियान्वित करने वाले विभाग एवं कार्यकारी एजेंसी के अधिकारी, अभियंता उपस्थित थे।

Hazaribagh

Oct 20 2023, 18:34

डीसी व एसपी ने नवरात्र के छठे दिन विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर तैयारियों का लिटा जायज़ा


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने शुक्रवार को दुर्गापूजा के छठे दिन शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। विभिन्न पूजा मंडपो में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। 

उपायुक्त व एसपी ने शहर के श्री श्री चंद्रशेखर महादेव गंगा मंदिर नूरा,छठ तालाब, बंगाली दुर्गा स्थान, बिहारी दुर्गा स्थान,बड़ा अखाड़ा,श्री शिवाजी दुर्गा पूजा समिति खजांची तालाब,बसंती दुर्गा पूजा समिति कुम्हार टोली, यशवंत नगर दुर्गा पूजा महासमिति, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति हुडहुडू, दुर्गा पूजा समिति आनंदपुरी चौक, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति देवांगना चौक, कोर्रा चौक एवं शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति मटवारी गांधी पर पहुंचकर समितियों के सदस्यों से तय मानकों के अनुरूप पूजा संपन्न कराने हेतू निर्देशित किया।

इसी क्रम में उन्होंने आवश्यक सुरक्षा व सफाई व्यवस्था बरकरार रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी आयोजकों से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिला एवं पुरुष के अलग अलग निकास व प्रवेश द्वार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आयोजन स्थल पर सीसीटीवी,अग्निशमन, बिजली, प्रकाश आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। 

पंडाल भ्रमण के दौरान आयोजकों द्वारा आकर्षक पंडाल एवं अच्छी व्यवस्था को देख उपायुक्त ने खुशी जाहिर की।

इस दौरान सदर सीओ राजेश कुमार, डीएसपी महेश प्रजापति व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे l।

Hazaribagh

Oct 20 2023, 18:32

हज़ारीबाग: गोरहर में जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया एवं थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने संयुक्त रूप से क्रिकेट टुर्नामेंट का किया उद्घाटन

हज़ारीबाग(बरकट्ठा): प्रखंड क्षेत्र के पंचायत गोरहर स्थित करमटांड मैदान में दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर आज पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बरकट्ठा के स्थानीय जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया एवं गोरहर थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

खेल का शुभारंभ करते हुए थाना प्रभारी के द्वारा बेटिंग व स्थानीय जिप सदस्य प्रतिनिधि व समाजसेवी चंद्रकांत पाण्डेय के द्वारा बोलिंग कर किया गया.प्रथम क्रिकेट मैच बरकट्ठा टीम एवं घंघरी टीम के बीच खेल का शुरुआत की गई.स्थानीय पंचायत समिति सदस्य लखन महतो व अन्य आयोजक द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में कुल सौलह टीम के खिलाड़ियों भाग लेंगे। 

इस अवसर पर जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया, गोरहर थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार एवं समाजसेवी सी के पाण्डेय द्वारा टूर्नामेंट के आयोजन को क्रिकेट किट का वितरण किया।

 इस अवसर पर समाजसेवी सी के पाण्डेय, महेन्द्र प्रसाद, गोरहर मुखिया प्रतिनिधि छोटन कोल, उप मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार, प.स.स. लखन महतो, समाजसेवी सुरेश कुमार पाण्डेय, शिलाडीह प स स प्रतिनिधि शमीम अंसारी, राकेश महतो, बैजनाथ महतो, प्रेम कुमार, पूरण साव, प्रदीप यादव, संजय सिंह, शेषनाथ सिंह, महेश महतो, सुरेंद्र, विनय, गणमान्य समाजसेवी, सभी टीम के खिलाड़ियों, ग्रामीण व अन्य उपस्थित रहे।

Hazaribagh

Oct 20 2023, 18:26

खैरा पंचायत के महुअरी गाँव मे 2 एकड़ में किया गया पौधरोपण,पर्यावरण बचाने को लेकर शुरू से संकल्पित हूँ- गौतम


हज़ारीबाग :टाटीझरिया प्रखंड के अंतर्गत खैरा पंचायत के महुअरी गाँव मे आदर्श स्कूल के तत्वधान करीब 2 एकड़ भुमि में आम,निम,पीपल,सागवान इत्यादि के दर्जनों प्रकार का पौधा लगाया गया।

इस अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने पौधा रोपण कर सुरुआत किया।गौतम कुमार ने कहा कि पर्यावरण बचाने को लेकर मैं सुरु से संकल्पित हूँ।झारखंड में हरियाली की अपनी एक पहचान है। 

मुझे खुशी है कि इस अवसर पर पौधरोपण में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।वही आदर्श स्कूल के प्राचार्य उमाशंकर का कहना है कि पौधरोपण के लिए एक महीना से तैयारी कर रहा था ।अपने दो एकड़ परती जमीन पर पौधारोपण कर बगीचे का रूप देने का प्रयास जारी है।आने वाला समय मे और जगह पेड़ लगाने की तैयारी चल रही।मौके पर सामाजसेवी रंजीत यादव,पर्यावरण विद अर्जुन कुशवाहा,जुगल सिंह,बाबुलाल भुयाँ,मंटू भुइयां,यशोदा देवी,रीना देवी,विष्णु देवी,यशोदा देवी ,उषा देवी इत्यादि महिला पुरुष व बच्चे ने भाग लिया।

Hazaribagh

Oct 20 2023, 18:23

प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन, आयुक्त के सचिव को दी गई भावभीनी विदाई

हज़ारीबाग: झारखंड प्रशासनिक सेवा के श्री बासुदेव प्रसाद ने ग्रहण किया आयुक्त के सचिव का पदभार

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन कर उप परिवहन आयुक्त-सह-सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग अतिरिक्त प्रभार आयुक्त के सचिव श्री रवि राज शर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। इस समारोह में आयुक्त महोदया के द्वारा श्री शर्मा को पुष्पगुच्छ देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

आपको बता दे की झारखंड सरकार की अधिसूचना के तहत आयुक्त के सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग को स्थानांतरित करते हुए नगर आयुक्त, धनबाद नगर निगम का पदभार सोपा गया है। श्री शर्मा का हस्तांतरण हो जाने के फलस्वरुप तत्कालीन व्यवस्था के तहत श्री वासुदेव प्रसाद को अगले आदेश तक आयुक्त के सचिव सह उपनिदेशक कल्याण, उपनिदेशक पंचायत राज, उपनिदेशक खाद्य एवं उपनिदेशक सांख्यिकी उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग का प्रभार सोपा गया है।

आज विदाई समारोह के दौरान श्री रविराज शर्मा ने आयुक्त महोदया की उपस्थिति में आयुक्त के सचिव पद से भार मुक्त हुए एवं झारखंड प्रशासनिक सेवा के श्री बासुदेव प्रसाद ने आयुक्त के सचिव का भार ग्रहण किया।

विदाई समारोह के कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल कार्यालय के अधिकारी, पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित रहे।

Hazaribagh

Oct 19 2023, 19:52

एशियन महिला हॉकी चैम्पियनशिप के मूल ट्रॉफी का किया गया अनावरण।

हज़ारीबाग: महिला हॉकी एशिया चैंपियनशिप 2023 ट्रॉफी का न्यू स्टेडियम संत कोलम्बा कॉलेज में उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, अनुमंडल पदाधिकारी सदर ,उप विकास आयुक्त ,आईएएस प्रोबेशनर सुलोचना मीणा द्वारा संयुक्त रूप से अनावरण किया गया।

एशियन हॉकी महिला प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार झारखंड राज्य में दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से 5 नवंबर 2023 तक रांची में किया जा रहा है ।इस ट्रॉफी का अनावरण हजारीबाग के न्यू स्टेडियम में आज एक भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। इसमें मुख्य अतिथि हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग चोथे मनोज रतन

उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार,

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव मौजुद रहे।

सभी 24 जिलों में यह कार्यक्रम राज्य सरकार से प्रस्तावित है इसी कड़ी में आज हजारीबाग में

कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह ट्रॉफी हमारे देश की लड़कियां जीतेंगी यह पूर्ण भरोसा है और यह भारत के लिए गौरव का दिन होगा। इस एशिया वुमन चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर झारखंड राज्य को मिला यह बहुत ही स्वर्णिम अवसर है और हम लोग अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि मूल ट्रॉफी का अनावरण करने का मौका मिला।

विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी लड़कियों यह ट्रॉफी जीत जाए और हॉकी के साथ साथ अन्य खेलों में भी हजारीबाग के खिलाड़ियों ने बहुत नाम कमाया है इस गौरव को बरकरार रखना है।

खेल में बहुत सारे अवसर हैं जिसके माध्यम से बेहतर और स्वर्णिम करियर बनाया जा सकता है l।

यहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों को इस ट्रॉफी अनावरण से प्रेरणा मिलेगी ताकि वह भी भारत को रिप्रेजेंट कर सके।

यह कार्यक्रम जिला खेल कार्यालय एवं हॉकी एसोसिएशन हज़ारीबाग़ द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ज़िला खेल कार्यालय का मुख्य योगदान रहा।

Hazaribagh

Oct 19 2023, 18:48

जिला स्तरीय सड़क-सुरक्षा की समीक्षात्मक बैठक संपन्न संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश

हजारीबाग समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सड़क सुरक्षा मानकों के पालन के लिए समिति में शामिल विभिन्न विभागों के द्वारा उठाए गए कदमों के सन्दर्भ में समीक्षा की गई।

सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना प्रभावित व्यक्ति तत्काल समुचित इलाज के लिए के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित 108 एंबुलेंस की सेवा को तत्पर एवं सुलभ बनाने सहित रिस्पॉन्स टाइम को न्यूनतम स्तर पर लाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी ने दिया। साथ ही सिविल सर्जन हज़ारीबाग को गोल्डन आवर मे मदद करने वाले गुड़ समरिटन को प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु चिन्हित करने का निदेश दिया गया एवं प्रभावी क्षेत्रों में लाईटस,प्रचार-प्रसार के लिए राजमार्गों एवं सार्वजनिक स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड की संख्या बढ़ाने एवं आकर को बड़ा करने का निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया।

पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि मोटर वाहन एक्ट के तहत् ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव वाहन चालकों बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर कारवाई करने एवं अनुज्ञप्ति रद्द करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया। यातायात व्यवस्था के सुगमता के लिए समय समय पर शहरी,भीड़भाड़ इलाकों में अभियान चलाने का निर्देश दियाl.

कोल माइनिंग कंपनी के द्वारा परिवहन में प्रयुक्त मशीनरी व वाहनों का बीमा, फिटनेस, पीयूसी, टैक्स अप टू डेट करने सहित खान, सड़क परिवहन में सुरक्षात्मक मानकों के कड़ाई से पालन कराने के लिए एवं राष्ट्रीय राज्य मार्ग के सर्विस रोड में अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों पर चालान करने का निर्देश जारी करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने सबंधित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को सड़क-सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किए।

Hazaribagh

Oct 19 2023, 18:47

बीएड कॉलेज मे स्वीप के तहत् मतदाता जागरूकता साक्षरता कार्यक्रम

हजारीबाग अंतर्गत स्वामी धर्मबंधु शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मुकुंदगंज,डेमोटांड में स्वीप कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय मतदाता जागरूकता सह साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, जिला जनसंपर्क पदाधकारी पंचानन उराँव, एपीआरओ परिमल कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत हेल्प डेस्क मैनेजर मनीष मनोरंजन सोरेन, चंचल कुमार, राजेश पंडित, सूरज कुमार, कॉलेज के आईक्यूएसी कोडिनेटर डा मुंशीलाल यादव, सहायक प्राध्यापक सहित नोडल शिक्षक धनञ्जय कुमार, संयोजक मनोज कुमार, कैंपस एम्बेसडर संदीप कुमार यादव एवं शशिकांत प्रमुख रूप से मौजुद थे।

कॉलेज सभागार में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग सौ प्रशिक्षु की उपस्थिति में ईएलसी किट के माध्यम से खेल-खेल में प्रशिक्षु को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम विलोपन, मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के त्रुटी सुधार, आधार लिंक करने हेतु विभिन्न प्रपत्रों एवं वोटर हेल्प लाइन ऐप/वोटर सर्विस पोर्टल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

इस दौरान क्विज प्रतियोगता के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया से सम्बन्धित प्रश्न विद्यार्थियों से किया गया। क्विज में प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

डीपीआरओ पंचानन उरांव ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं को शिक्षित और जागरूक करने के लिए एक प्रयास है। स्वीप के अंर्तगत विभिन्न कार्यों और गतिविधियों के माध्यम से लोगों को वोटिंग की महत्वपूर्णता समझाने, मतदान करने के तरीके को समझाने और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भागीदार बनाने का प्रयास किया जाता है।

स्वीप कार्यक्रम चुनावी जागरूकता को बढ़ावा देने, विकल्पक मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और वोटिंग प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने में मदद करता है।

इस दौरान सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा ने सभी सफल प्रतिभागियों को स्वीप टीम के द्वारा उपहार सम्मानस्वरूप दिया ।

उन्होंने आगामी चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी करने हेतु कॉलेज के विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाया ।

Hazaribagh

Oct 19 2023, 18:22

दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए हजारीबाग के दंडाधिकारियों के साथ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में किया ब्रीफिंग

उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में दुर्गापूजा 2023 के अवसर पर पर्व के दौरान विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतने व विधि व्यवस्था संधारित कर शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने के लिए हजारीबाग क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों को संबोधित किया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस आपस में बेहतर तालमेल रखें ताकि हर परिस्थिति में कार्रवाई करने में मददगार हो। उन्होंने कहा सभी दंडाधिकारी पॉजिटिव माइंडसेट और एटीट्यूड के साथ निर्धारित स्थल पर मौजूद रहे। किसी भी तरह की सूचना वरीय अधिकारियों व कंट्रोल रूम को दें।

पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को दुर्गापूजा त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था की संवेदनशीलता को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने का निर्देश दिया।

उपस्थित सभी दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गापूजा त्योहार के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करवाना आवश्यक है।

कहीं भी विधि व्यबस्था की कोई भी सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए ऑन द स्पॉट कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान निर्धारित किए गए रूट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आईडी कार्ड और रंगीन जैकेट के साथ मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी वायरलेस फोन से युक्त होंगे। पर्व वाले मार्गों की सूक्ष्म निगरानी के लिए सीसीटीवी व ड्रोन कैमरो से निगरानी रखी जाएगी।

वही उपायुक्त ने भी मौके पर मौजूद सभी दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सजग व मुस्तैद रहते हुए पूजा संपन्न करना है। किसी भी प्रकार की लापरवाही टॉलरेट नहीं की जायेगी। किसी प्रकार की सूचना तत्काल अपने वरीय पदाधिकारी को दे। चिन्हित जगह जहां भीड़ इकट्ठा होती है वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। धैर्य,संवेदनशीलता के साथ हर परिस्थिति में विवेकपूर्ण तरीके से जुलूस संपन्न कराएं,आप की मुस्तैदी,सतर्कता, तत्परता पर ही शांतिपूर्ण पर्व की सफलता निर्भर करेगी। उन्होंने विनम्र रहते हुए अपने कार्यों को संपादित करने की बात कही।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस हेल्पलाइन/कंट्रोल रूम का नंबर साझा किया। सीसीआर नंबर 8002529348,8002529349. पुलिस कंट्रोल नंबर 06546-264159 उक्त नम्बर पर किसी भी प्रकार की सूचना दी जा सकती है।

चिकित्सीय आवश्यकता के लिए सदर अस्पताल और आरोग्यंम अस्पताल को चिकित्सा सेवा के लिए चिन्हित किया है।

मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार, डीएसपी महेश प्रजापति, डीएसपी राजीव कुमार व सभी जिला स्तरीय दंडाधिकारी उपस्थित रहे।

Hazaribagh

Oct 19 2023, 15:34

हज़ारीबाग: उपायुक्त ने किया ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा

हज़ारीबाग: मनरेगा के तहत संचालित योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जेएसएलपीएस, पंचायती राज एवं रुर्बन मिशन आदि की समीक्षा की गई।

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित भी मौजूद रहीं।

बैठक में मनरेगा के तहत संचालित योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जेएसपीएस,पंचायती राज एवं रुर्बन मिशन आदि की समीक्षा की गई।

मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम पोटो हो खेल योजना के लिए प्रखंड स्तर पर खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध कराने के कार्य में गति लाने का निर्देश उपायुक्त ने उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया।साथ ही मानव दिवस सृजन में वृद्धि लाने, बिरसा कूप संवर्धन के लक्ष्य को पूरा करने ,योजना पूर्णता में वृद्धि लाने, मनरेगा मजदूरों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि, योजना को लेकर अन्य जिलों में कार्य हो रहे है लेकिन हजारीबाग जिला में इस क्षेत्र में कमतर काम होना प्रखंड स्तर पर कम इच्छाशक्ति को दर्शाता है। उपायुक्त ने राज्यस्तर से संचालित योजनाओं पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया।