lucknow

Oct 19 2023, 08:34

*प्रधानमंत्री मोदी ने महिला आरक्षण विधेयक पास कराकर किया ऐतिहासिक कार्य, अब एक-तिहाई महिलाएं लोकसभा-विधानसभा में बैठेंगी : एके शर्मा*

लखनऊ।प्रधानमंत्री शनरेन्द्र मोदी ने देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हुए हैं जिन्होंने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में देश की स्वच्छता, सफाई, शौचालय बनाने तथा महिलाओं की इज्जत एवं सम्मान की बात की। साथ ही उन्होंने नये संसद भवन में महिला आरक्षण विधेयक पास कराकर महिलाओं के हितों के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है। अब देश की देश की महिलाएं एक-तिहाई आरक्षण का लाभ लेकर लोकसभा और विधान सभा में अपनी मौजूदगी दर्ज करायेंगी। जहां पर वे महिलाओं की समस्याओं और उनके कल्याण की बात करेंगी, इससे महिलाएं प्रोत्साहित होंगी और समाज की मुख्यधारा से जुड़कर देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगी।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आ आजमगढ़ जनपद पहुंचकर रानी की सराय, ब्लॉक हेडक्वाटर पर बीजेपी द्वारा आयोजित नारी शक्ति वंदन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने है उन्होंने नारी शक्ति के सम्मान, गरिमा के साथ उनके विकास की चिन्ता की है। इससे उनका मनोबल बढ़ा और वे स्वयं आगे बढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व की भूमिका निभा रही हैं।

उन्होंने बताया कि मोदी जी प्रधानमंत्री बनते ही केन्द्रीय पुलिस बलों में महिला आरक्षण के संबंध में जानकारी लिया था और बाद में उन्होंने इन बलों में महिलाओं को आरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति असीम श्रद्धा एवं स्नेह बीजेपी की कार्य संस्कृति है। मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं को पूरा हक एवं सम्मान पार्टी में मिला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी जब मंत्री बनी तब उन्हें शपथ ग्रहण से पहले इस संबंध में जानकारी नहीं थी। आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि मऊ की मुस्लिम वर्ग की बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर चंद्रयान के लिए कैमरा बनाया है।

एके शर्मा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनके शासन में लाखों टन अनाज गोदामों, रेलवे, स्टेशनों में सड़ जाता था, उसी अनाज को मोदी जी गरीबों में बांट रहे और गरीबों की थाली तक पहुँचा रहे हैं। इसी प्रकार लकड़ी उपलों और अन्य सामग्री का प्रयोग खाना बनाने में करने से धुंआं के कारण महिलाओं में मृत्युदर ज्यादा थी। पहले बड़े लोगों के यहाँ गैस सिलेंडर देखने को मिलता था। मोदी जी के प्रयासों से अब गरीब की झोपड़ी में भी गैस सिलेंडर दिख रहा है।

इसी प्रकार गरीबों के यहाँ किसी के बीमार पड़ने पर सर्वाधिक महिलाएं परेशान होती थीं और इलाज के लिए वे अपने गहने, आभूषण तक बेच देती थीं, लेकिन मोदी जी ने गरीबों को इलाज के लिए पांच लाख रुपये का आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिया। गाँव-गाँव, घर-घर शौचालय बनने से महिलाएं सबसे ज्यादा महफूज़ हैं। इसी प्रकार महिला आरक्षण विधेयक पास होने से समाज में गैर-बराबरी पसंद लोगों में हलचल होने लगी है और वे अपने नेता बने रहने के सर्वाधिकार के बारे में सोचने को मजबूर हो रहें है।

lucknow

Oct 19 2023, 08:33

*छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर रालोद ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*

लखनऊ।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बर्बरता पूर्वक छात्रों पर लाठीचार्ज करने एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र निखिल इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र हरेंद्र के फर्जी निलंबन एवं छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। जिसमे रालोद छात्रसभा के पदाधिकारी शामिल रहे

रालोद छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि से लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय तक छात्र आंदोलनरत है विवि प्रशासन में सामंती लोग काबिज हो चुके है जोकि छात्र हितो का लगातार हनन कर रहे है जिसके खिलाफ आंदोलन तेज होगा।

lucknow

Oct 19 2023, 08:31

*राजधानी बसों का किराया 10 प्रतिशत होगा कम, वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अध्यक्ष/प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में आज परिवहन निगम के सभागार कक्ष में निदेशक मण्डल की 246वीं बैठक सम्पन्न हुई, जिस पर पूर्व से संचालित 168 राजधानी बसों का किराया 10 प्रतिशत कम करने, यातायात अधीक्षक एवं यातायात निरीक्षक को दो सेट वर्दी की धनराशि भी उपलब्ध कराने, निगम में नॉन टिकटिंग राजस्व में वृद्धि, निगम की अप्रयोज्य भूमि संसाधनों के मॉनीटाइजेशन/राजस्व प्राप्ति की सम्भावनाओं, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एवं आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों हेतु नीति-निर्धारण एवं अन्य अनुशांगिक कार्यवाहियों हेतु परामर्शी आबद्ध किये जाने का प्रस्ताव पास किया गया।

चेयरमैन परिवहन निगम ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में समूह क एवं ख श्रेणी के रिक्त पदों की भर्ती हेतु उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज से कराये जाने के लिए प्रस्ताव शीघ्र भेजा जायेगा। इसके अलावा परिवहन निगम में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांति पारिवारिक यात्रा पास की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। दुर्घटनारहित संचालन करने वाले संविदा चालक व परिचालक के लिए सुरक्षित चालन प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतिमाह दुर्घटना शून्य भत्ता सम्मिलित होगा। दुर्घटना घटित होने के उपरान्त चालक/ परिचालक को उत्तम/उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना से हटा दिया जायेगा ।

चेयरमैन श्री लू ने बताया कि 100 नई स्टैंडर्ड वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों को क्रय कर बस बेड़े में सम्मिलित किया जायेगा तथा 250 नग स्टैंडर्ड वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों को जीसीसी मॉडल पर अनुबन्ध पर लिया जायेगा। प्रत्येक क्षेत्र के अधिक ऑफ रोड वाले एक-एक डिपो में बसों का रख-रखाव आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से की जायेगी। नवीन अनुबन्धित योजना के अंतर्गत निजी संचालक द्वारा परिचालक भी उपलब्ध कराया जायेगा।बैठक में प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग, विशेष सचिव केपी सिंह, देवाशीष दास गुप्ता ,निदेशक आईआईएम,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

lucknow

Oct 19 2023, 08:18

*राजभवन में नवरात्रि के चतुर्थ दिन भी गरबा कार्यक्रम आयोजित, आराधकों में गरबा कार्यक्रम का दिखा उत्साह*

लखनऊ। शारदीय नवरात्रि एवं गरबा महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर आज राजभवन में राज्यपाल जी द्वारा माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। आज के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय आलोक कुमार राय व अन्य गणमान्य सम्मिलित हुए।

15 अक्टूबर से राजभवन में चल रहे नवरात्र महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर आज आराधकों द्वारा गरबा नृत्य की उत्साहपूर्ण प्रस्तुति की गई। आराधकों द्वारा गुजरात के लोकगीत सनेडो पर भी नृत्य की प्रस्तुति हुई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा इस अवसर पर आराधकों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अध्यासित, विश्वविद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं व उम्मीद संस्था के बच्चे तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

lucknow

Oct 18 2023, 16:02

*दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां, बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फात्मा को सात साल की सुनाई सजा*

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आजम खां, अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फात्मा को सात साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट के आदेश पर तीनों को सीधे जेल भेजा जाएगा।

इससे पहले, बुधवार को ही कोर्ट ने मामले में तीनों को दोषी करार दिया था। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया।

लघु उद्योग प्रकोष्ठ के तत्कालीन क्षेत्रीय संयोजक एवं भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में गंज थाने में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाणपत्र होने का मामला दर्ज कराया था, जिसमें सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फात्मा को भी आरोपी बनाया गया था।

पुलिस ने विवेचना के बाद मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। तीनों ही लोग इस समय जमानत पर चल रहे हैं। मामला एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में चल रहा है।

11 अक्तूबर को इस मुकदमे में अब्दुल्ला आजम के अधिवक्ताओं को बहस करनी थी, लेकिन उनके द्वारा कोर्ट में स्थगन प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अब्दुल्ला को आदेश दिया था कि वह 16 अक्तूबर तक लिखित बहस दाखिल कर सकते हैं। इस फैसले के खिलाफ जिला जज की कोर्ट में रिवीजन दायर की गई थी, जिसे एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया था। मंगलवार को अब्दुल्ला आजम के अधिवक्ताओं ने लिखित बहस दाखिल की। इसके बाद कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया।

lucknow

Oct 18 2023, 15:09

*नौकरशाहों को पसंद आ रहे भ्रष्टाचारी अफसर!,चीनी मिल संघ और चीनी निगम में रिटायर अफसरों को सौंपें गए कमाऊ प्रभार*

आर के यादव

लखनऊ। योगी सरकार की नौकरशाही को घोटालेबाज के दोषी और दागदार अफसर रास आ रहे है। यह बात सुनने में भले ही अटपटी लगे लेकिन सच है। चीनी मिल संघ और चीनी निगम में घोटाले के दोषी अफसरों को रिटायरमेंट के बाद अस्थाई नियुक्ति देकर कमाऊ सीटों पर लगा दिया गया है। चीनी निगम के एक अधिकारी को सेवानिवृत्त होने के एक दिन बाद ही अफसरों ने तीन माह के लिए अस्थाई नियुक्ति दे दी। यह मामला विभागीय अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि चहेते अफसरों के लिए विभाग में नियम और कानून कोई मायने नहीं रहता है।

मिली जानकारी के मुताबिक चीनी निगम में बसपा सरकार में चीनी मिलों की बिक्री को लेकर सुर्खियों में रहे अधिकारी एसके मेहरा 30 सितंबर को सेवाविस्तार हो गए। सेवानिवृत्त होने के अगले दो दिन (रविवार व गांधी जयंती )का अवकाश था। अवकाश के अगले ही दिन तीन अक्टूबर को उन्होंने फिर से निगम में रहते हुए पुराने पदों पर काम शुरू कर दिया। सूत्रों का कहना है कि चीनी निगम में सेवानिवृत्त के पूर्व में जो प्रभार थे उन्हीं प्रभारों के साथ उन्हें विस्तार दिया गया है। वर्तमान समय में इस अधिकारी के पास महाप्रबंधक परियोजना, कार्मिक, वित्त के साथ कंपनी सचिव के अलावा जिन जगहों पर महाप्रबंधक नहीं है वह प्रभार भी इन्हीं के पास हैं।

सूत्रों का कहना है कि बीते दिना एक व्यक्ति ने इस अधिकारी की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई। मुख्यमंत्री से मिलकर की गई इस शिकायत पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इसकी जांच शासन के दो अधिकारी को सौंपी। इसके साथ ही इसी मामले की जांच चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक ने संघ की दो सदस्यीय कमेटी से कराई। चीनी मिल संघ कमेटी के अफसरों ने जांच में उन्हें क्लीन चिट दे दी, वहीं दूसरी ओर शासन स्तर से हुई जांच में शिकायत को सच पाया गया है। जंांच में दोषी पाए गए अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए आला अफसरों ने उन्हें सेवाविस्तार जरूर दे दिया।

इसी प्रकार चीनी मिल संघ से रिटायर हर्ष वर्धन कौशिक, मुख्य लेखाकार सतेंद्र कुमार, एलडब्लूओ पीके श्रीवास्तव को अस्थाई नियुक्ति पर काम कराया जा रहा है। तीन साल पहले सेवानिवृत्त हुए हर्षवर्घन कौशिक को चीनी शीरा बिक्री के साथ अन्य प्रभार दिए गए है। लीगल का प्रभार पीके श्रीवास्तव के पास है। इनके पास लॉ की डिग्री तक नहीं है। इसी प्रकार सतेंद्र सिंह के पास रिटायरमेंट के बाद से लगातार अकाउंट का प्रभार है। हकीकत यह हे कि चीनी निगम और चीनी मिल संघ में सेवानिवृत्त घोटालेबाज व दागदार अफसरों का दबदबा कायम है। इन रिटायर अफसरों को भी छह माह का विस्तार दे दिया गया। यह सभी कमाऊ सीटों पर जमें हुए है। इनमें कई तो ऐसे है जो जांच में दोषी पाए जाने के साथ दंडित तक किए जा चुके हैं।

रिटायरमेंट के एक दिन बाद ही मिला सेवाविस्तार

उत्तर प्रदेश चीनी निगम में महाप्रबंधक परियोजना, कार्मिक, वित्त के साथ कंपनी सचिव समेत अन्य प्रभार संभाल रहेे एसके मेहरा से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि चीनी मिल बेचने के समय नाम सुर्खियों में आया था। इसकी सीबीआई जांच होने की जानकारी होने पर उन्होंने सहयोगियों को मिठाई तक खिलाई थी। मुख्यमंत्री से एक शिकायत होने व उसकी जांच में दोषी पाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें होती रहती है। इस बेलगाम अधिकारियों ने रिटायर होने के दो दिन बाद ही अस्थाई नियुक्ति देकर तीन माह का कार्यकाल बढ़ा दिया है।

अफसरों की चलती रहती हैं जांचे:एमडी

चीनी निगम ओर उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ में सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों को लंबे समय में दिए जा रहे सेवाविस्तार के संबंध में जब चीनी मिल संघ और चीनी निगम के प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अधिकारियों की कमी की वजह से इनको सेवाविस्तार दिया गया है। चीनी निगम और संघ में अधिकारी रिटायर होते जा रहेे है भर्ती हो नहीं रही है। काम चलाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। चीनी निगम और चीनी मिल संघ में दागी और घोटालेबाज अफसरों को सेवाविस्तार दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांचें तो चलती ही रहती है।

lucknow

Oct 18 2023, 14:33

*अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य 75 लाख की चरस के साथ गिरफ्तार*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ को अर्न्तराज्यीय स्तर पर अवैध चरस की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को 15.200 किग्रा अवैध चरस जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 75 लाख रुपये के साथ कानपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। अभियुक्ताें का नाम विक्रान्त पटेल पुत्र सुदर्शन पटेल, निवासी ग्राम गम्हरिया, पोस्ट हरदिया, थाना रक्सौल,हरदिया पूर्वी चम्पारन, बिहार, अब्दुल कलाम हवारी पुत्र राजुल हवारी, निवासी गॉन्धी नगर रक्सौल पूर्वी चम्पारन, बिहार है।

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की का कार्रवाई की जा रही थी।

अभिूसचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य अवैध चरस की खेप लेकर कानपुर आने वाले है। इस सूचना पर उ.नि. षिवेंद्र सिंह सेगर व मु.आ. अब्दुल कादिर द्वारा थाना ग्वालटोली क्षेत्र कमिश्नरेट कानपुर नगर के भैरवघाट से दो व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर बताया कि हम लोगो का अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने का एक गिरोह है जिसका सरगना जयकिशन पाण्डेय व बबलू पहलवान निवासी रक्सौल पूर्वी चम्पारन बिहार है। इन्हीं लोगो द्वारा यह बताया गया था कि अवैध मादक पदार्थ (चरस) कानपुर पहुचाना है जिसके बदले में तुम लोगों को रू0 20 हजार दिया जायेगा। कानपुर पहुंचने पर पता चलेगा कि यह चरस किसे देना था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना ग्वालटोली कमिश्नरेट कानपुर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Oct 18 2023, 13:04

*एक बार फिर डॉ. सोनेलाल पटेल की माैत का उठा मुद्दा, सपा विधायक पल्लवी पटेल ने सीबीआई से जांच कराने की मांग*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से डॉ. सोने लाल पटेल की मौत का मुद्दा उठ गया है। अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर अपना दल (कमेरावादी) ने मंगलवार को राजधानी समेत सभी जिलों में प्रदर्शन किया। पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और सपा विधायक पल्लवी पटेल समेत अन्य पदाधिकारियों ने लखनऊ में हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा समक्ष प्रदर्शन कर डॉ. सोनेलाल की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। वहीं कृष्णा पटेल ने साजिश के तहत उनकी हत्या कराने का आरोप लगाया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम भेजे गए ज्ञापन में कृष्णा पटेल को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई।

कृष्णा पटेल ने आरोप लगाया कि 1999 में तत्कालीन भाजपा सरकार की शह पर प्रयागराज के पीडी टंडन पार्क में जनसभा के दौरान पति पर प्राणघातक हमला कराया गया। 2009 में साजिश के तहत उनकी हत्या करा दी गई। सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि सोनेलाल के नाम पर कुछ लोग खुद को उत्तराधिकारी बताकर सत्ता की मलाई काट रहे हैं, लेकिन उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या की जांच कराने के लिए एक बार भी केंद्र को पत्र तक नहीं लिखा। प्रदर्शन के दौरान बाबा रामाधार पटेल, डा. सीएल पटेल, राम सिंह, राम गोपाल पटेल, ज्ञान प्रकाश वर्मा, अली राजा उर्फ राजा घोसी, हमदान अहमद मौजूद रहे।

lucknow

Oct 18 2023, 11:25

*पीईटी परीक्षा: प्रवेश पत्र कल से होगी जारी, यूपी के 35 जिलों में होगी परीक्षा*

लखनऊ । प्रदेश में समूह ग की भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 का आयोजन 28-29 अक्तूबर को होगा। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर प्रवेश पत्र भेज दिया। इसे 19 अक्तूबर को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने बताया कि पीईटी का आयोजन प्रदेश के 35 जिलों में होगा। इसमें 20,07,340 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।आयोग ने PET 2023 को सम्पन्न कराने के मकसद से सभी 35 जिलों के डीएम और एसपी समेत प्रशासनिक आला अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। CCTV की निगरानी में परीक्षा होनी है।

2021 में लगभग बीस लाख अभ्यर्थी बैठे से परीक्षा में

गौरतलब है कि पीईटी 2022 में 37,58,209 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जबकि वर्ष 2021 में पहली बार भी लगभग 20 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। प्रदेश में समूह ग की भर्तियों के लिए पीईटी क्वालिफाई होना अनिवार्य है। प्रदेशभर में लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुज़फ्फरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी में PET 2023 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

ऐसा होगा पीईटी परीक्षा का पेपर पैटर्न

यूपीएसएसएससी के मुताबिक, PET 2023 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न MCQ यानी मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आधारित होंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा। वही गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। 2 घंटे का पेपर ड्यूरेशन मिलेगा। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल साइंस, प्राइमरी अर्थमेटिक और डेटा इंटर प्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसलिए अभी ज्यादा दिन नहीं बचा है और तैयारी शुरू कर दें। अगर इसमें चूंक गए तो फिर साल में समूह ग के तहत कोई भी परीक्षा नहीं दे पाएंगे। 19 अक्टूबर को प्रवेश पत्र को वेबसाइड पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र निकाल सकते है।

UPSSSC PET Admit Card 2023 ऐसे करें डाउनलोड

UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध UPSSSC PET Admit Card 2023 लिंक पर क्लिक करें।

आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। UPSSSC PET Admit Card 2023 चेक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। आधिकारिक नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि प्रारंभिक योग्यता परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड संबंधित उम्मीदवारों को प्रारंभिक योग्यता परीक्षा-2023 के लिए उनके ऑनलाइन आवेदन में उल्लिखित पंजीकृत ई-मेल पर भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा इससे संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं।

lucknow

Oct 17 2023, 18:51

राजधानी में शहीद पथ के समीप 23 करोड़ की लागत से नौसेना का शौर्य संग्रहालय की स्थापना होगी

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे पुलिस मुख्यालय के समीप लगभग 23 करोड़ रुपए की लागत से नौ सेना के शौर्य संग्रहालय की स्थापना की जायेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 21 अक्टूबर को इसका शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वाइस एडमिरल समेत शासन प्रशासन के उच्चाधिकारी के अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में कई धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल आकर्षण के केन्द्र हैं। अब नौ सेना का संग्रहालय इस कड़ी में राजधानी के लिए एक नया गन्तव्य स्थल के रूप में उभरेगा। इससे लखनऊ में पर्यटन के क्षेत्र में नई विविधिता जुड़ जायेगी। पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ ही रोजगार के नये अवसर बढ़ेगे। 

जयवीर सिंह ने बताया कि इस संग्रहालय में नौसेना से रिटायर्ड युद्धपोत, आईएनएस गोमती उससे संबंध सभी उपकरण जैसे मिसाइल, टारपीडो, कैनन तथा अन्य सामानों का प्रदर्शन किया जायेगा। यह संग्रहालय नौसेना से संबंधित देश का पहला संग्रहालय होगा, जहां पॉच वर्ष पहले के युद्ध पोतों एवं जलयानों का संग्रह होगा। इसके अलावा नौसेना से जुड़े अन्य उपकरणों को भी प्रदर्शित किया जायेगा। 

 जयवीर सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में आईएनएस गोमती मुम्बई में है। उ0प्र0 के पर्यटन विभाग और भारतीय नौसेना के साथ एग्रीमेंट हुआ है कि शौर्य संग्रहालय का निर्माण शुरू होते ही मिसाइल समेत अन्य उपकरणों को लखनऊ लाया जायेगा। संग्रहालय में आईएनएस गोमती में स्थापित समस्त उपकरणों के अलावा नौसेना के सी-किंग हेलीकाप्टर, सी-हैरियर वायुयान को भी प्रदर्शित किया जायेगा। युवाओं को नौसेना संबंधित जानकारी देने के लिए डिजिटल इन्टरप्रेटेशन सेंटर का भी निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित होगा।