*आजमगढ़ में वृद्ध दम्पत्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर डकैती डालने वाला पचास हजार का इनामिया गिरफ्तार*
लखनऊ । यूपी एसटीएफ को जनपद आजमगढ़ के थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत 25 जून 2023 को दम्पत्ति की निर्मम हत्या कर डकैती की घटना को अंजाम देने वाला 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित लुटेरा हारिश उर्फ छोटू को मुम्बई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में उप निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन क्रम में विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ में पंजीकृत मुकदमा में वांछित रूपये 50 हजार का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त हारिश के पनवेल (मुम्बई) में मौजूद होने की सूचना पर एसटीएफ टीम मुम्बई रवाना हुई थी। एसटीएफ टीम द्वारा मुम्बई पहुंचकर अभिसूचना संकलित कर पनवेल रेलवे स्टेशन के पास से हारिश उर्फ छोटू उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त हारिश उर्फ छोटू ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गैंग के लोगों के साथ मिलकर जनपद आजमगढ, जौनपुर, वाराणसी, अम्बेडकरनगर व आस-पास के जनपदों में लूटपाट व हत्या की घटनाओं को अंजाम देता है। इसके विरूद्ध लगभग तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। दिनांक 25/26 जून 2023 की रात्रि में जनपद आजमगढ़ के थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत विश्वनाथ व इनकी पत्नी शनिचरी देवी निवासी परसहॉं (क्यामुद्दीनपुर) थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ रेलवे लाइन के किनारे स्थित अपने घर के बाहर सो रहे थे। रात्रि में हारिश उर्फ छोटू अपने गैंग के साथ डकैती के नियत से वहॉं पहुॅंचा तथा उक्त दम्पत्ति का हाथ-पैर काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया तथा घर में रखे हुये सामान एवं दम्पत्ति द्वारा पहने हुये आभूषण लूटकर भाग गया।
इस संबंध में थाना निजामाबाद पर मृतक दम्पत्ति के पुत्र रामलखन उर्फ छांगुर द्वारा मु0अ0सं0 286/2023 धारा 396/412/ 120बी भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के क्रम में हारिश उर्फ छोटू व इसके गैंग का नाम प्रकाश में आया था। जिसके बाद यह भाग कर मुम्बई चला गया था। उक्त घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को एसटीएफ टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
Oct 16 2023, 08:35