झारखण्ड पुलिस अकादमी में भव्य पारण परेड समारोह संपन्न, 39 पुलिस उपाधीक्षक एवं 14 जिला समादेष्टा ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला समादेष्टाओं को पारण परेड के अवसर पर बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा की कि वे जनता और समाज के अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगें साथ ही संवेदनशलीता के साथ राज्य के विधि व्यवस्था, अपराध, अनुसंधान सहित आम जनता के साथ मधुर संबंध बनाते हुए समाज की सेवा पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज मंगलवार को हजारीबाग के झारखण्ड पुलिस अकादमी परिसर में 7वीं एवं 10वीं बैच के पुलिस उपाधीक्षकों एवं जिला समादेष्टाओं (गृह रक्षा वाहिनी) के प्रशिक्षुओं का पारण परेड समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पारण परेड में शामिल 53 पदाधिकारियों में से 40 पुलिस पदाधिकारी ग्रामीण परिवेश से निकलकर राज्य की उच्च सेवा में आये हैं। इनसे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। कहा कि आपके आचरण एवं व्यवहार एवं सेवाभावना से आदर्श प्रस्तुत करें। साथ ही वे हर परिस्थिति में जनता के साथ धैर्यपूर्वक खड़े रहकर जनता का विश्वास हासिल करेंगे।
उन्होंने आशा की कि पूरी निष्ठा के साथ इस राज्य की सेवा में तत्पर हो जायेंगे तथा राज्य के विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाऐंगे तथा झारखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
पारण परेड में शामिल प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी
पारण परेड में कुल 53 प्रशिक्षु शामिल रहे जिनमें 39 पुलिस उपाधीक्षक एवं 14 जिला समादेष्टा जिनमें कुमार विनोद, मो. अरमानुल हक, पूजा कुमारी, राजीव रंजन, वसीम रजा, सुनील कुमार सिंह, अकरम रजा, प्रदीप कुमार साव, सन्नी वर्धन, चिरंजीव मंडल, फैजान अहमद, कुमार गौरव, अनुभव भारद्वाज, प्रदीप कुमार साव, प्रशांत कुुमार, अजय आर्यन, कैलाश प्रसाद महतो, रामप्रवेश कुमार, रविकांत साव, रूपक कुमार सिंह, राजेश यादव, रोहित कुमार साव, दिवाकर कुमार, आकाश भारद्वाज, अर्चना स्मृति खलखो, दुसरू बानसिंग, अमित कुमार सिंह, अअमरेन्द्र कुमार, अमित रविदास, रामाकंत रजक, चन्द्रशेखर, प्रशांत कुमार, विनीत कुमार किण्डो, नीलम कुजूर, शिवशंकर मरांण्डी, प्रदीप कुमार साव, प्रभात कुमार बेक, पूजा कुमारी एवं ताराश सोरेन ने पुलिस अधीक्षक के रूप तथा किरण कुमारी, अमरेन्द्र कुमार, सतीश कुमार पाठक, मो. अमतियाज, कौशिक कुमार, सूर्यकांत कुमार, रोहित आनंद, जितेन्द्र कुमार सिंह, चारो उरांव, सूरज कुमार, चंदन कुमारी तुरी, नीलिमा सुरिन, आशीष मिश्रा एवं दीपक कुमार ने जिला समादेष्टा के रूप में सफलता पूर्व प्रशिक्षण पूरा किया। मौके पर संजय रंजन सिंह, संयुक्त निदेशक झा.पु.अकादमी. हजारीबाग द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु हुए सम्मानित
ओवर ऑल प्रदर्शन में डीएसपी प्रवीण कुमार साव, अर्चना स्मृति खलखो, राजीव रंहन को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वहीं अंतःविषय कैटेगरी में संदीप कुमार साव, अर्चना स्मृति खलखो, अकरम रजा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही बाह्य विषय कैटेगरी में राजीव रंजन, सनी वर्धन, चन्द्रशेखर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि शूटर कैटेगरी में सनी वर्धन, अर्चना स्मृति खलखो संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, पूजा कुमारी-1-द्वितीय स्थान, अमित रविदास, किरण कुमारी एवं कैलाश प्रसाद महतो संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इन प्रशिक्षुओं को मुख्यमंत्री के द्वारा ट्रफी देखकर सम्मानित किया गया।
मंच सम्बोधन
इस अवसर पर आईजी, टेªनिंग मनोज कौशिक ने प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए झारखण्ड पुलिस अकादमी के गौरवशाली इतिहास एवं प्रशिक्षण की उत्कृष्टता, बुनियादी प्रशिक्षण समाहित पाठ्यक्रम एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने अकादमी में बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था से अवगत कराते हुए कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से राज्य की सेवा के लिए समर्पित, परिपक्व एवं कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी तैयार करने का पूरा प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित 39 डीएसपी एवं 14 जिला समादेष्टा सहित कुल 53 पुलिस पदाधिकारियों का पारण परेड संपन्न हुआ है, जिनमें डीएसपी में 4 महिला एवं जिला समादेष्टा के रूप में 2 महिला शामिल हैं।
मौके पर पुलिस डीजीपी, झारखण्ड अजय कुमार सिंह ने बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिुक्षओं को प्रशिक्षण के दौरान मिले अनुभव और ज्ञान का विवेकपूर्ण उपयोग करते हुए समाज एवं राज्य की सेवा करने का आह्वान किया।
उन्होंने साइबर क्राईम, उग्रवाद जैसे अपराध पर अंकुश लगाने, विधि व्यवस्था बेहतर करने के साथ-साथ, महिला, बच्चे, समाज के कमजोर वर्ग के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही।
इससे पूर्व संयुक्त निदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक हजारीबाग पुलिस अकादमी संजय रंजन सिंह ने स्वागत भाषण दिया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन पुलिस अधिक्षक चोथे मनोज रतन ने दिया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस अकादमी ग्राउण्ड में झारखण्ड शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया। परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
नवनियुक्त अधिकारी हैं उच्चतर शिक्षा से लैस
प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं में 32 प्रतिशत बीटेक, 33 प्रतिशत-स्नातक, 13 प्रतिशत विज्ञान स्नातक, आठ प्रतिशत अभियंत्रिक स्नातक, के अलावे एमबीए, प्रतिशत एमटेक, एमसीए, एमकॉम, एमए योग्यता धारी शामिल हैं।
पारण परेड कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति:
इस अवसर पर बतौर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के अलावे अपर मुख्य सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबन्धन विभाग-अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव-विनय चौबे, प्रधान सचिव-वंदना दादेल, डीजीपी अजय कुमार सिंह, बरही विधायक उमा शंकर अकेला, बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद, आईजी टेªनिंग मनोज कौशिक, अपर पुलिस महानिदेशक झारखण्ड प्रिया दूबे, डीईजी, ज्वाइंट डायरेक्टर पुलिस अकादम ह.बाग संजय रंजन सिंह, हजारीबाग प्रमण्डलीय डीआईजी नरेन्द्र कुमार सिंह, आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, एसपी हजारीबाग चोथे मनोज रतन, उपायुक्त नैन्सी सहाय, सहित पुलिस अकादमी एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी सहित साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस के वरीय पदाधिकारीगण एवं सेवानिवृत पदाधिकारीगण, नवनियुक्त पुलिस अधिकारियों के परिजन व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Oct 13 2023, 17:52