खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों रेस्त्रां के खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के मद्देनजर चलाया जांच अभियान


हजारीबाग: त्योहारी सीजन में मिठाई व अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय और अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हजारीबाग डॉ. शशि जयसवाल के संयुक्त निर्देशन मे खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, हज़ारीबाग प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न दुकानों और रेस्तरां की जांच करते हुए खाद्य पदार्थों का सैंपल का संग्रह किया। जांच के क्रम में उन्होंने प्रतिष्ठानों में स्वच्छता और साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। 

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पर्व त्योहारों के दौरान बाज़ार में मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है जिससे बाज़ार में नकली व कम गुणवत्ता वाले भोज्य पदार्थों का चलन बढ़ने की संभावना प्रबल हो जाती है। 

इसी के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा व्यापक अभियान चलाकर इस प्रकार के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालो पर कारवाई की जाती है।

भाजपा ने आयोजित की मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम में मांडू के लोकप्रिय विधायक माननीय जे पी पटेल हुए शामिल


हजारीबाग: बिष्णुगाढ हाई स्कूल में भाजपा ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मांडू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल शामिल हुए। 

इसमें बिष्णुगढ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गांव घरों से लाकर कलश में मिट्टी संग्रहित किया गया। सभी ने बारी बारी से मटका में मिट्टी डाल कर वीर शहीदों को नमन किया।

वहीं विधायक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान पर मेरा माटी मेरे देश कार्यक्रम के तहत देश की संस्कृति,सभ्यता तथा समाज के कार्य करने वाले वीर सैनिकों को के परिवारों देश के लिए जान कुर्बान कर देने स्वतंत्रता सेनानी, किसान,मजदूर,सामान्य घरों से मिट्टी संग्रहित कर दिल्ली भेजा जायेगा। जहां इस मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण कर संरक्षित करना।

हज़ारीबाग :शहीद दीपक उरांव फुटबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट 2023 का आयोजन,विजेता टीम को मिलेगा 1 लाख का पुरस्कार

हज़ारीबाग: सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड के निकट शहीद दीपक उरांव की स्मृति पर सात दिवसीय फुटबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट 2023 का आयोजन किया गया है।

 आयोजन के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद दीपक उरांव की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन के साथ किया गया। 

जिसके बाद रिबन काटकर मैच का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। सात दिवसीय मैच में 16 टीम सम्मिलित हुई है। जिसका फाइनल 16 तारीख को किया जाएगा। सफल टीम को एक लाख रुपए का पुरस्कार देकर नवाजा जाएगा।

 प्रतियोगिता में कई खिलाड़ी बाहर से भी पहुंचे हैं। 

मौके पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने आयोजक मंडली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इतनी बेहतर तरीके से कार्यक्रम आयोजित करना काफी गर्व की बात है। आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्र के लोग खेल के प्रति जागरूक हो सकेंगे।

मौके पर :– कटकमसांडी के बीस सूत्री अध्यक्ष सरजू यादव, जिला परिषद् विजय सिंह भोगता, आरजेडी जिलाअध्यक्ष हिरामन उर्फ चरका यादव,शहीद दीपक उरांव के भतीजे विकास लिंडा, अन्य सम्मानित अतिथि नरसिंह प्रजापति, रंजीत यादव, सुमन राय, नीतीश सिंह, नरेश पासवान, बीटू राणा, मोहन पासवान, इरशाद आलम, बबूलू साव,शेरू आलम भोला दास नरेश पासवान मनोज सिंह रंजीत अग्रवाल शुगनु आशिफ सनी एवम सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।

झारखण्ड पुलिस अकादमी में भव्य पारण परेड समारोह संपन्न, 39 पुलिस उपाधीक्षक एवं 14 जिला समादेष्टा ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला समादेष्टाओं को पारण परेड के अवसर पर बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा की कि वे जनता और समाज के अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगें साथ ही संवेदनशलीता के साथ राज्य के विधि व्यवस्था, अपराध, अनुसंधान सहित आम जनता के साथ मधुर संबंध बनाते हुए समाज की सेवा पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे।

 मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज मंगलवार को हजारीबाग के झारखण्ड पुलिस अकादमी परिसर में 7वीं एवं 10वीं बैच के पुलिस उपाधीक्षकों एवं जिला समादेष्टाओं (गृह रक्षा वाहिनी) के प्रशिक्षुओं का पारण परेड समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पारण परेड में शामिल 53 पदाधिकारियों में से 40 पुलिस पदाधिकारी ग्रामीण परिवेश से निकलकर राज्य की उच्च सेवा में आये हैं। इनसे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। कहा कि आपके आचरण एवं व्यवहार एवं सेवाभावना से आदर्श प्रस्तुत करें। साथ ही वे हर परिस्थिति में जनता के साथ धैर्यपूर्वक खड़े रहकर जनता का विश्वास हासिल करेंगे। 

उन्होंने आशा की कि पूरी निष्ठा के साथ इस राज्य की सेवा में तत्पर हो जायेंगे तथा राज्य के विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाऐंगे तथा झारखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

पारण परेड में शामिल प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी

पारण परेड में कुल 53 प्रशिक्षु शामिल रहे जिनमें 39 पुलिस उपाधीक्षक एवं 14 जिला समादेष्टा जिनमें कुमार विनोद, मो. अरमानुल हक, पूजा कुमारी, राजीव रंजन, वसीम रजा, सुनील कुमार सिंह, अकरम रजा, प्रदीप कुमार साव, सन्नी वर्धन, चिरंजीव मंडल, फैजान अहमद, कुमार गौरव, अनुभव भारद्वाज, प्रदीप कुमार साव, प्रशांत कुुमार, अजय आर्यन, कैलाश प्रसाद महतो, रामप्रवेश कुमार, रविकांत साव, रूपक कुमार सिंह, राजेश यादव, रोहित कुमार साव, दिवाकर कुमार, आकाश भारद्वाज, अर्चना स्मृति खलखो, दुसरू बानसिंग, अमित कुमार सिंह, अअमरेन्द्र कुमार, अमित रविदास, रामाकंत रजक, चन्द्रशेखर, प्रशांत कुमार, विनीत कुमार किण्डो, नीलम कुजूर, शिवशंकर मरांण्डी, प्रदीप कुमार साव, प्रभात कुमार बेक, पूजा कुमारी एवं ताराश सोरेन ने पुलिस अधीक्षक के रूप तथा किरण कुमारी, अमरेन्द्र कुमार, सतीश कुमार पाठक, मो. अमतियाज, कौशिक कुमार, सूर्यकांत कुमार, रोहित आनंद, जितेन्द्र कुमार सिंह, चारो उरांव, सूरज कुमार, चंदन कुमारी तुरी, नीलिमा सुरिन, आशीष मिश्रा एवं दीपक कुमार ने जिला समादेष्टा के रूप में सफलता पूर्व प्रशिक्षण पूरा किया। मौके पर संजय रंजन सिंह, संयुक्त निदेशक झा.पु.अकादमी. हजारीबाग द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। 

प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु हुए सम्मानित

ओवर ऑल प्रदर्शन में डीएसपी प्रवीण कुमार साव, अर्चना स्मृति खलखो, राजीव रंहन को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वहीं अंतःविषय कैटेगरी में संदीप कुमार साव, अर्चना स्मृति खलखो, अकरम रजा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही बाह्य विषय कैटेगरी में राजीव रंजन, सनी वर्धन, चन्द्रशेखर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि शूटर कैटेगरी में सनी वर्धन, अर्चना स्मृति खलखो संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, पूजा कुमारी-1-द्वितीय स्थान, अमित रविदास, किरण कुमारी एवं कैलाश प्रसाद महतो संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इन प्रशिक्षुओं को मुख्यमंत्री के द्वारा ट्रफी देखकर सम्मानित किया गया। 

मंच सम्बोधन

इस अवसर पर आईजी, टेªनिंग मनोज कौशिक ने प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए झारखण्ड पुलिस अकादमी के गौरवशाली इतिहास एवं प्रशिक्षण की उत्कृष्टता, बुनियादी प्रशिक्षण समाहित पाठ्यक्रम एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने अकादमी में बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था से अवगत कराते हुए कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से राज्य की सेवा के लिए समर्पित, परिपक्व एवं कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी तैयार करने का पूरा प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित 39 डीएसपी एवं 14 जिला समादेष्टा सहित कुल 53 पुलिस पदाधिकारियों का पारण परेड संपन्न हुआ है, जिनमें डीएसपी में 4 महिला एवं जिला समादेष्टा के रूप में 2 महिला शामिल हैं। 

मौके पर पुलिस डीजीपी, झारखण्ड अजय कुमार सिंह ने बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिुक्षओं को प्रशिक्षण के दौरान मिले अनुभव और ज्ञान का विवेकपूर्ण उपयोग करते हुए समाज एवं राज्य की सेवा करने का आह्वान किया।

 उन्होंने साइबर क्राईम, उग्रवाद जैसे अपराध पर अंकुश लगाने, विधि व्यवस्था बेहतर करने के साथ-साथ, महिला, बच्चे, समाज के कमजोर वर्ग के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही। 

इससे पूर्व संयुक्त निदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक हजारीबाग पुलिस अकादमी संजय रंजन सिंह ने स्वागत भाषण दिया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन पुलिस अधिक्षक चोथे मनोज रतन ने दिया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस अकादमी ग्राउण्ड में झारखण्ड शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया। परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। 

नवनियुक्त अधिकारी हैं उच्चतर शिक्षा से लैस

प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं में 32 प्रतिशत बीटेक, 33 प्रतिशत-स्नातक, 13 प्रतिशत विज्ञान स्नातक, आठ प्रतिशत अभियंत्रिक स्नातक, के अलावे एमबीए, प्रतिशत एमटेक, एमसीए, एमकॉम, एमए योग्यता धारी शामिल हैं। 

पारण परेड कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति: 

इस अवसर पर बतौर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के अलावे अपर मुख्य सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबन्धन विभाग-अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव-विनय चौबे, प्रधान सचिव-वंदना दादेल, डीजीपी अजय कुमार सिंह, बरही विधायक उमा शंकर अकेला, बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद, आईजी टेªनिंग मनोज कौशिक, अपर पुलिस महानिदेशक झारखण्ड प्रिया दूबे, डीईजी, ज्वाइंट डायरेक्टर पुलिस अकादम ह.बाग संजय रंजन सिंह, हजारीबाग प्रमण्डलीय डीआईजी नरेन्द्र कुमार सिंह, आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, एसपी हजारीबाग चोथे मनोज रतन, उपायुक्त नैन्सी सहाय, सहित पुलिस अकादमी एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी सहित साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस के वरीय पदाधिकारीगण एवं सेवानिवृत पदाधिकारीगण, नवनियुक्त पुलिस अधिकारियों के परिजन व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

सोशल मीडिया के प्रयोग पर बरते सावधानी,माहौल बिगाड़ने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई,

हज़ारीबाग: आगामी पर्व तथा जिला में घटित घटनाओं के मद्देनजर सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सजग व सतर्क है। 

सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक माहौल खराब करने की किसी भी प्रयास को कड़ाई से निपटा जाएगा। 

हाल के दिनों में व्हाट्सएप, फेसबुक, यू ट्यूब एवं अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने की सूचनाएं प्रशासन को प्राप्त हो रही है, ऐसा करने वालो पर विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कारवाई की जाएगी।

आम लोगो से अपील है सोशल मीडिया का जिम्मेवारी से प्रयोग करें तथा धार्मिक विद्वेष फैलाने वालों को चिन्हित कर जिला प्रशासन को सुचना देकर सहयोग करे।

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया कोयला खनन एवं अन्य सरकारी परियोजनाओं की भूमि हस्तांतरण से संबंधित मामलों की समीक्षा

हज़ारीबाग: प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के तत्वाधान में कोयला खनन एवं अन्य सरकारी परियोजनाओं के भूमि स्थानांतरण से संबंधित आहूत समीक्षात्मक बैठक आज सोमवार को आयुक्त महोदया के कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।

 प्रमंडलीय स्तरीय प्रस्तावित बैठक की अध्यक्षता आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा के द्वारा की गई। बैठक में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत आने वाले जिले के उपायुक्त हजारीबाग श्रीमती नैंसी सहाय, उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार, उपायुक्त धनबाद श्री वरुण रंजन एवं उपायुक्त गिरिडीह श्री नमन प्रियेश लकड़ा शामिल हुए। 

बैठक में आयुक्त के द्वारा प्रमंडल स्तर पर चलने वाले सरकारी परियोजनाओं की भूमि हस्तांतरण व लीज बंदोबस्ती से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें हजारीबाग में चल रहे बादाम कोयला खनन परियोजना की लीज बंदोबस्ती, पकरी बरवाडी कोयला खनन परियोजना के लीज बंदोबस्ती एवं गोंदलपूरा कोयला खान क्षेत्र हेतु अडानी एंटरप्राइजेज के लीज बंदोबस्ती से संबंधित अभिलेखों में प्राप्त त्रुटि का निराकरण कर अद्यतन रिपोर्ट की मांग आयुक्त के द्वारा की गई।

बैठक के दौरान आयुक्त ने उपस्थित उपायुक्तों को पीएमजी पोर्टल पर वर्तमान रिपोर्ट अद्यतन करने के निर्देश दिए। वही उपायुक्त रामगढ़ को बरलंगा नेमरा पिरगुल-कसमार पथ के दो लेन पेव्ड सोल्डर में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण या पुनर्निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया।

आयुक्त ने धनबाद जिला अंतर्गत चलने वाले ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के लीज बंदोबस्ती एवं डी.एफ.सी.सी.आई.एल के स्थाई भूमि हस्तांतरण संबंधित प्राप्त अभिलेखों में पाई गई त्रुटि की निराकृत रिपोर्ट भेजने हेतु उपायुक्त धनबाद को आदेश दिया गया। साथ ही गिरिडीह जिला अंतर्गत डी.एफ.सी.सी.आई.एल विशेष रेल लाइन निर्माण हेतु खास गैरमजरूआ भूमि को डी.एफ.सी.सी.आई.एल के पक्ष में भूमि हस्तांतरण संबंधित प्राप्त अभिलेखों में पाई गई त्रुटि की निराकृत रिपोर्ट भेजने हेतु उपायुक्त गिरिडीह को आदेशित किया गया। 

आयुक्त महोदया द्वारा सभी उपायुक्तों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कॉल ब्लॉक एवं अन्य सरकारी परियोजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरण से संबंधित सभी मामलों में शीघ्र कार्रवाई किया जाए।

बैठक में आयुक्त के सचिव श्री रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता हजारीबाग, अपर समाहर्ता गिरिडीह एवं डी.एल.ए.ओ कोडरमा उपस्थित रहे।

INDIA घटक दल के नेताओ ने "अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला" को लेकर आक्रोश मार्च निकला


राँची: अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला, पत्रकारों की गिरफ्तारी जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर इंडिया घटक दलों के द्वारा राजधानी रांची में जिला स्कूल से राजभवन तक आक्रोश मार्च निकाला गया। जहां घटक दलों ने झारखंड के राज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। वही इस आक्रोश मार्च में INDIA घटक दल ने केंद्र सरकार पर जम कर हमला किया।

उन्होंने केंद्र सरकार पर संवैधानिक ताकतों का दुरुपयोग करते हुए विपक्षी दलों के नेताओं को ईडी और सीबीआई का उपयोग करके परेशान करने का आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन में शामिल नेताओ ने एक स्वर में कहा कि केंद्र सरकार ने विपक्षी पार्टी के नेताओं को तो गिरफ्तार करवाया जा रहा था, अब तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भी हमला किया जा रहा है। जिस प्रकार पत्रकारों की गिरफ्तारी हो रही है शर्मनाक है। इसे लेकर हमारी इंडिया गठबंधन की पार्टी विरोध कर रही है और यह विरोध लगातार जारी रहेगा।

हजारीबाग:बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता रांची धर्म सभा में हुए सम्मिलित।

हजारीबाग:- बजरंग दल के युवा साथियों का हौसला अफजाई करने के लिए सांसद जयंत सिन्हा, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल एवं युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा हुए शामिल।

जिले से बजरंग दल के हजारों हजार कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल झारखंड प्रांत के द्वारा रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित धर्म सभा में सम्मिलित हुए। बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता हजारीबाग शहर के गांधी मैदान से एकत्रित होकर रांची के लिए रवाना हुए। जिसे पूर्व गांधी मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया।

सभा कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री अरविंद मेहता ने किया वही बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा का नेतृत्व जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हर्ष अजमेरा ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा के सांसद जयंत सिन्हा रहे वही विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक जय प्रकाश पटेल, संघ के क्षेत्रीय सह शारीरिक प्रमुख त्रिवेणी साहू भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयंत सिन्हा ने कहा अयोध्या के तर्ज पर हजारीबाग में भी राम मंदिर का निर्माण कटकमदाग की धरती पर होगा। हजारीबाग में बजरंग दल का कार्य का प्रशंसा किया।

वही बजरंग दल के युवाओं में जोश भरते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक ने कहा यह सभी हिंदुत्व की है और आज इतिहास रचने का दिन है। हिंदुत्व का इस देश का पुरुषार्थ है बजरंग दल। इसीलिए देश का बल बजरंग दल है, अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री रामचंद्र जी का मंदिर महज मंदिर नहीं अपितु राष्ट्र की आत्मा का निर्माण हो रहा है और आगे भी राष्ट्र धर्म के लिए जरुरत पड़ी तो बजरंग दल के कार्यकर्ता सदैव अपनी प्राण निछावर करने के तत्पर रहेंगे।

वही विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अरविंद मेहता ने बताया की हजारीबाग जिला में संगठन का विस्तार बहुत ही गति से हुआ है। और आगे भी सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य करती रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की शुभकामनाएं दी।

शौर्य जागरण यात्रा में मुख्यरूप से उपस्थित रहे सांसद जयंत सिन्हा,मांडू विधायक जय प्रकाश पटेल, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, अरविंद मेहता,प्रशांत सिंह,नरेंद्र प्रजापति,अमरदीप यादव,जय सोनी,उमेश गुप्ता,गुरुदेव गुप्ता,मुकेश मालाकार,इत्यादि हजारों कार्यकर्ता।

हजारीबाग 22 वर्षीय महिला अख्तरी खातून ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मायके वालों ने लगाया ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप


(झा.डेस्क)

हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के भुसवा गांव की 22 वर्षीय महिला अख्तरी खातून ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . घटना रविवार की सुबह की है. 

मृतका एहसान अंसारी की पत्नी है।मृतका के पति दो भाई है. तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी. मृतका के परिजनों का कहना है कि अख्तरी को दहेज़ को लेकर प्रताड़ना व बच्चा नही होने क़े कारण घर से दवाब मिलता था. जिस कारण लड़की ने विवश होकर वह शनिवार रात को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. 

सुबह इसके परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला. पुलिस अधिकारी अजाजुल हक ने परिजनों की बयान को दर्ज किया है. घटना के बाद से लड़के क़े परिवार घर से फरार है. लड़की की मायके दारू प्रखंड क़े कविलाशी क़े लोग आकर अभी पोस्टमार्टम पर रोक लगायी है.

खैरा भाया डाढ़ा सड़क निर्माण अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया विरोध


हज़ारीबाग: इचाक प्रखंड के दरिया चौक में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध में क्षेत्र के दर्जनों गाँव के लोगो ने सड़क जाम कर विरोध किया।

 वही विरोध के दौरान जेई होश में आओ,ठीकेदारी की मनमानी नही चलेगी ,सड़क निर्माण में अनियमितता नही चलेगी का नारा जोरदार तरीके से लगाया गया।बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि कई वर्षों के बाद यह सड़क निर्माण का सपना साकार हुआ।

लेकिन जेई ,ठीकेदार व कुछ दलाल के मिलीभगत से निर्माण में बंदरबाट व धांधली रुकने का नाम नही ले रहा।वही भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष छत्रधारी मेहता ने कहा कि पुर्व में हुए बरसात में ग्रामीणों के आवागमन में काफी दिक्कते हुई।निर्माण में मेटल के स्थान पर सिर्फ डस्ट भरा जा रहा।ढलाई में भी मिट्टी युक्त बालु का उपयोग किया जा रहा।

जेई को बार बार शिकायत करने पर लेवी का केश करने का धमकी देते है।वही हिंदु राष्ट्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मेहता ने कहा कि सड़क निर्माण में अनियमितता किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा।अगर यही रवैय्या रहा तो दर्जनों ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे।जबकि श्रीराम सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत मेहता ने चेतावनी देते हुए कहा कि पदाधिकारी अपने रवैये से बाज नही आये तो पदाधिकारी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

 आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में सड़क निर्माण में विरोध कई दिनों से रुक नही रहा।ठीकेदार की मनमानी से लोगो मे काफी आक्रोश है।समय पर सुधार नही हुआ तो पदाधिकारी व ठीकेदार अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।वही विरोध करने वालो में जीप प्रतिनिधि अशोक मेहता, बिपिन कुमार, सामाजसेवी मनोज मेहता,डॉ रामचंद्र मेहता, मनिर मियां,बैजनाथ प्रजापति शिक्षक,छोटन मियां,संतोष मेहता,बिजय प्रसाद मेहता,लक्ष्मण कुमार,चट्टान कुमार,टिकेश्वर कुमार,मन्नु कुमार,जितेंद्र कुमार,राजकिशोर मेहता,मंटू मेहता,बीरू राम ,करण कुमार,बिक्रम,गौतम ,प्रदीप,पिन्टू कुमार,आदित्य कुमार इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।