*संस्कारों के लिए बच्चों में स्कूली शिक्षा के साथ धार्मिक ज्ञान जरूरी :आचार्य विनम्र सागर*
![]()
ललितपुर । बचपन के धार्मिक संस्कार ही जीवन में संस्कारों का बीजारोपण करते हैं इसके लिए माता-पिता यदि बचपन में ही बच्चों को संस्कारित करेंगे तभी उनका भविष्य सुंदर जाएगा इसके लिए बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ धार्मिक शिक्षा भी जरूरी है ।
उक्त विचार उच्चारणाचार्य विनम्र सागर महाराज ने पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अटामंदिर में बच्चों को संस्कारित करने के लिए लोकार्पित विनम्र एकादमी के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए उन्होंने कहा बच्चों को धार्मिक शिक्षा इतनी रोचक तरह से दी जाए। जिससे वह स्कूली शिक्षा के साथ साथ धर्म से जुड़ सकें। विनम्र एकाडमी का शुभारम्भ आचार्य श्री विद्यासागर महाराज एवं गणाचार्य श्री विरागसागर महाराज के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलन कर शिखरचंद किसलवास ने किया जबकि मंगल कलश स्थापना अशोक जैन नितिन जैन रसिया परिवार एवं पादप्रक्षालन आचार्य श्री का पुण्यजक परिवार ज्ञानचंद बम्हौरी, संदीप सर्राफ अलंकार ज्वैलर्स, जिनेन्द्र जैन बछरावनी द्वारा किया गया ।
इस मौके पर संचस्थ मुनि विज्ञ सागर महाराज, मुनि श्री विनुत सागर महाराज मुनि श्री शुभ सागर महाराज मुनि श्री विश्ववीर सागर महाराज मुनि श्री विश्वमित सागर महाराज, आर्यिका विमल श्री माता जी. आर्यिका दिनेश श्री माता वित्तप श्री माता जी विसम श्री माता जी, विपुल श्री माता जी, विमुद श्री माता जी विभव्य श्री माता जी विशर्व श्री माता जी,प्रमा श्री नाता जी विराजमान रही एकेडमी कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्रहमचारिणी प्राची दीदी ने बताया कि बच्चों को खेल खेल में धर्म का ज्ञान और नैतिकता की जानकारी दी जाएगी जिससे बच्चों का लगाव धर्म के प्रति बढे।
इस मौके पर विभिन्न उपयोगी समग्री के पुर्याोजक संजीव जैन ममता स्पोर्ट निर्मलकुमार जैन एवं संजय मोदी बैग हार्डवेयर परिवार रहा.एकेचमी के माध्यम से चलने वाली कक्षाओं के संचालन में वीतराग शासन ग्रुप के अतिरिक्त ब्रह्मचारिणी निक्की दीदी, वर्शा दीदी, लवी दीदी, अनीता मोदी, वीणा जैन, रिया जेन, सुचिता जैन, सुषमा जैन का योगदान मिल रहा है। इस अवसर पर जैन पंचायत के निवर्तमान महामंत्री डा० अक्षय टडै़या कपूरचंद लागौन, भगवानदास कैलगुवा, मनोज जैन बबीना अक्षय अलया, धन्यकुमार जैन चचंल पहलवान, चंदन सिंघई, नरेश मुक्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Oct 11 2023, 10:12