सोशल मीडिया के प्रयोग पर बरते सावधानी,माहौल बिगाड़ने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई,

हज़ारीबाग: आगामी पर्व तथा जिला में घटित घटनाओं के मद्देनजर सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सजग व सतर्क है। 

सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक माहौल खराब करने की किसी भी प्रयास को कड़ाई से निपटा जाएगा। 

हाल के दिनों में व्हाट्सएप, फेसबुक, यू ट्यूब एवं अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने की सूचनाएं प्रशासन को प्राप्त हो रही है, ऐसा करने वालो पर विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कारवाई की जाएगी।

आम लोगो से अपील है सोशल मीडिया का जिम्मेवारी से प्रयोग करें तथा धार्मिक विद्वेष फैलाने वालों को चिन्हित कर जिला प्रशासन को सुचना देकर सहयोग करे।

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया कोयला खनन एवं अन्य सरकारी परियोजनाओं की भूमि हस्तांतरण से संबंधित मामलों की समीक्षा

हज़ारीबाग: प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के तत्वाधान में कोयला खनन एवं अन्य सरकारी परियोजनाओं के भूमि स्थानांतरण से संबंधित आहूत समीक्षात्मक बैठक आज सोमवार को आयुक्त महोदया के कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।

 प्रमंडलीय स्तरीय प्रस्तावित बैठक की अध्यक्षता आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा के द्वारा की गई। बैठक में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत आने वाले जिले के उपायुक्त हजारीबाग श्रीमती नैंसी सहाय, उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार, उपायुक्त धनबाद श्री वरुण रंजन एवं उपायुक्त गिरिडीह श्री नमन प्रियेश लकड़ा शामिल हुए। 

बैठक में आयुक्त के द्वारा प्रमंडल स्तर पर चलने वाले सरकारी परियोजनाओं की भूमि हस्तांतरण व लीज बंदोबस्ती से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें हजारीबाग में चल रहे बादाम कोयला खनन परियोजना की लीज बंदोबस्ती, पकरी बरवाडी कोयला खनन परियोजना के लीज बंदोबस्ती एवं गोंदलपूरा कोयला खान क्षेत्र हेतु अडानी एंटरप्राइजेज के लीज बंदोबस्ती से संबंधित अभिलेखों में प्राप्त त्रुटि का निराकरण कर अद्यतन रिपोर्ट की मांग आयुक्त के द्वारा की गई।

बैठक के दौरान आयुक्त ने उपस्थित उपायुक्तों को पीएमजी पोर्टल पर वर्तमान रिपोर्ट अद्यतन करने के निर्देश दिए। वही उपायुक्त रामगढ़ को बरलंगा नेमरा पिरगुल-कसमार पथ के दो लेन पेव्ड सोल्डर में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण या पुनर्निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया।

आयुक्त ने धनबाद जिला अंतर्गत चलने वाले ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के लीज बंदोबस्ती एवं डी.एफ.सी.सी.आई.एल के स्थाई भूमि हस्तांतरण संबंधित प्राप्त अभिलेखों में पाई गई त्रुटि की निराकृत रिपोर्ट भेजने हेतु उपायुक्त धनबाद को आदेश दिया गया। साथ ही गिरिडीह जिला अंतर्गत डी.एफ.सी.सी.आई.एल विशेष रेल लाइन निर्माण हेतु खास गैरमजरूआ भूमि को डी.एफ.सी.सी.आई.एल के पक्ष में भूमि हस्तांतरण संबंधित प्राप्त अभिलेखों में पाई गई त्रुटि की निराकृत रिपोर्ट भेजने हेतु उपायुक्त गिरिडीह को आदेशित किया गया। 

आयुक्त महोदया द्वारा सभी उपायुक्तों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कॉल ब्लॉक एवं अन्य सरकारी परियोजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरण से संबंधित सभी मामलों में शीघ्र कार्रवाई किया जाए।

बैठक में आयुक्त के सचिव श्री रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता हजारीबाग, अपर समाहर्ता गिरिडीह एवं डी.एल.ए.ओ कोडरमा उपस्थित रहे।

INDIA घटक दल के नेताओ ने "अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला" को लेकर आक्रोश मार्च निकला


राँची: अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला, पत्रकारों की गिरफ्तारी जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर इंडिया घटक दलों के द्वारा राजधानी रांची में जिला स्कूल से राजभवन तक आक्रोश मार्च निकाला गया। जहां घटक दलों ने झारखंड के राज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। वही इस आक्रोश मार्च में INDIA घटक दल ने केंद्र सरकार पर जम कर हमला किया।

उन्होंने केंद्र सरकार पर संवैधानिक ताकतों का दुरुपयोग करते हुए विपक्षी दलों के नेताओं को ईडी और सीबीआई का उपयोग करके परेशान करने का आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन में शामिल नेताओ ने एक स्वर में कहा कि केंद्र सरकार ने विपक्षी पार्टी के नेताओं को तो गिरफ्तार करवाया जा रहा था, अब तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भी हमला किया जा रहा है। जिस प्रकार पत्रकारों की गिरफ्तारी हो रही है शर्मनाक है। इसे लेकर हमारी इंडिया गठबंधन की पार्टी विरोध कर रही है और यह विरोध लगातार जारी रहेगा।

हजारीबाग:बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता रांची धर्म सभा में हुए सम्मिलित।

हजारीबाग:- बजरंग दल के युवा साथियों का हौसला अफजाई करने के लिए सांसद जयंत सिन्हा, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल एवं युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा हुए शामिल।

जिले से बजरंग दल के हजारों हजार कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल झारखंड प्रांत के द्वारा रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित धर्म सभा में सम्मिलित हुए। बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता हजारीबाग शहर के गांधी मैदान से एकत्रित होकर रांची के लिए रवाना हुए। जिसे पूर्व गांधी मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया।

सभा कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री अरविंद मेहता ने किया वही बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा का नेतृत्व जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हर्ष अजमेरा ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा के सांसद जयंत सिन्हा रहे वही विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक जय प्रकाश पटेल, संघ के क्षेत्रीय सह शारीरिक प्रमुख त्रिवेणी साहू भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयंत सिन्हा ने कहा अयोध्या के तर्ज पर हजारीबाग में भी राम मंदिर का निर्माण कटकमदाग की धरती पर होगा। हजारीबाग में बजरंग दल का कार्य का प्रशंसा किया।

वही बजरंग दल के युवाओं में जोश भरते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक ने कहा यह सभी हिंदुत्व की है और आज इतिहास रचने का दिन है। हिंदुत्व का इस देश का पुरुषार्थ है बजरंग दल। इसीलिए देश का बल बजरंग दल है, अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री रामचंद्र जी का मंदिर महज मंदिर नहीं अपितु राष्ट्र की आत्मा का निर्माण हो रहा है और आगे भी राष्ट्र धर्म के लिए जरुरत पड़ी तो बजरंग दल के कार्यकर्ता सदैव अपनी प्राण निछावर करने के तत्पर रहेंगे।

वही विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अरविंद मेहता ने बताया की हजारीबाग जिला में संगठन का विस्तार बहुत ही गति से हुआ है। और आगे भी सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य करती रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की शुभकामनाएं दी।

शौर्य जागरण यात्रा में मुख्यरूप से उपस्थित रहे सांसद जयंत सिन्हा,मांडू विधायक जय प्रकाश पटेल, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, अरविंद मेहता,प्रशांत सिंह,नरेंद्र प्रजापति,अमरदीप यादव,जय सोनी,उमेश गुप्ता,गुरुदेव गुप्ता,मुकेश मालाकार,इत्यादि हजारों कार्यकर्ता।

हजारीबाग 22 वर्षीय महिला अख्तरी खातून ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मायके वालों ने लगाया ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप


(झा.डेस्क)

हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के भुसवा गांव की 22 वर्षीय महिला अख्तरी खातून ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . घटना रविवार की सुबह की है. 

मृतका एहसान अंसारी की पत्नी है।मृतका के पति दो भाई है. तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी. मृतका के परिजनों का कहना है कि अख्तरी को दहेज़ को लेकर प्रताड़ना व बच्चा नही होने क़े कारण घर से दवाब मिलता था. जिस कारण लड़की ने विवश होकर वह शनिवार रात को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. 

सुबह इसके परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला. पुलिस अधिकारी अजाजुल हक ने परिजनों की बयान को दर्ज किया है. घटना के बाद से लड़के क़े परिवार घर से फरार है. लड़की की मायके दारू प्रखंड क़े कविलाशी क़े लोग आकर अभी पोस्टमार्टम पर रोक लगायी है.

खैरा भाया डाढ़ा सड़क निर्माण अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया विरोध


हज़ारीबाग: इचाक प्रखंड के दरिया चौक में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध में क्षेत्र के दर्जनों गाँव के लोगो ने सड़क जाम कर विरोध किया।

 वही विरोध के दौरान जेई होश में आओ,ठीकेदारी की मनमानी नही चलेगी ,सड़क निर्माण में अनियमितता नही चलेगी का नारा जोरदार तरीके से लगाया गया।बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि कई वर्षों के बाद यह सड़क निर्माण का सपना साकार हुआ।

लेकिन जेई ,ठीकेदार व कुछ दलाल के मिलीभगत से निर्माण में बंदरबाट व धांधली रुकने का नाम नही ले रहा।वही भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष छत्रधारी मेहता ने कहा कि पुर्व में हुए बरसात में ग्रामीणों के आवागमन में काफी दिक्कते हुई।निर्माण में मेटल के स्थान पर सिर्फ डस्ट भरा जा रहा।ढलाई में भी मिट्टी युक्त बालु का उपयोग किया जा रहा।

जेई को बार बार शिकायत करने पर लेवी का केश करने का धमकी देते है।वही हिंदु राष्ट्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मेहता ने कहा कि सड़क निर्माण में अनियमितता किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा।अगर यही रवैय्या रहा तो दर्जनों ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे।जबकि श्रीराम सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत मेहता ने चेतावनी देते हुए कहा कि पदाधिकारी अपने रवैये से बाज नही आये तो पदाधिकारी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

 आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में सड़क निर्माण में विरोध कई दिनों से रुक नही रहा।ठीकेदार की मनमानी से लोगो मे काफी आक्रोश है।समय पर सुधार नही हुआ तो पदाधिकारी व ठीकेदार अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।वही विरोध करने वालो में जीप प्रतिनिधि अशोक मेहता, बिपिन कुमार, सामाजसेवी मनोज मेहता,डॉ रामचंद्र मेहता, मनिर मियां,बैजनाथ प्रजापति शिक्षक,छोटन मियां,संतोष मेहता,बिजय प्रसाद मेहता,लक्ष्मण कुमार,चट्टान कुमार,टिकेश्वर कुमार,मन्नु कुमार,जितेंद्र कुमार,राजकिशोर मेहता,मंटू मेहता,बीरू राम ,करण कुमार,बिक्रम,गौतम ,प्रदीप,पिन्टू कुमार,आदित्य कुमार इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।

उपायुक्त के जनता दरबार में आये दो दर्जन से अधिक मामले, अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादन का दिया निर्देश


उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए।

 जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीं हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमिअधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग में गर्दन में पांच लूप कोर्ड लगे नवजात बच्चे का सफलता पूर्वक हुआ प्रसव,जच्चा बच्चा दोनों है स्वस्थ

हज़ारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग में गर्दन में पांच लूप कोर्ड लगे नवजात बच्चे का सफलता पूर्वक प्रसव कराया गया। चिकित्सकों की टीम के प्रयास से जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है।

नूरा निवासी आरजू परवीन को रात 8 बजे प्रसव हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जांच के दौरान गर्भ में पल रहे नवजात के गर्दन के चारों ओर पांच लूप कोर्ड गंभीर रूप से लिपटे पाए गए। 

अमूमन यह नली नहीं होती और होने पर अधिकांश मामलों में इसकी संख्या ज्यादातर दो या तीन होती है लेकिन पांच लूप कोर्ड होना गंभीर समस्या थी। डॉ अंकिता खंडेलवाल की अगुआई में इस चुनौतीपूर्ण मामले को सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर प्रसव कराया,यह निश्चय ही उल्लेखनीय कार्य है। 

वर्तमान में बच्चा और मां दोनो स्वस्थ्य है। बच्चे का वजन ढाई किलो है। 

गर्दन के चारों ओर गर्भनाल के कारण के बारे डॉ ने बताया कि गर्भ में शिशु के हिलने-डुलने के दौरान कभी-कभी गर्भनाल उसकी गर्दन के चारों ओर लिपट जाती है। नाल लंबी, मुलायम होती है और जेली जैसे पदार्थ से भरी होती है जो बच्चे तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व ले जाने वाली रक्त वाहिकाओं को सहारा देती है।

हज़ारीबाग: संप्रेक्षण गृह, हजारीबाग के बच्चों को फिर मिलेगा कौशल विकास प्रशिक्षण

हज़ारीबाग: संप्रेक्षण गृह, हजारीबाग में आवासित किशोरों के लिए विशेष केन्द्रीय सहायता मद से इलेक्ट्रीकल एवं घरेलू उपकरण जैसे पंखे, फ्रिज, कुलर, वाशिंग मशीन, मिक्सी आदि के मरम्मती का तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन गौरव खुराना, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग के द्वारा किया गया।

श्री खुराना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संप्रेक्षण गृह में जिस प्रकार बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वह काफी प्रशंसनीय है।

व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए कोई विशेष शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं होती है बच्चे यदि चाहे तो अपनी लगन व कुशलता से भविष्य में इसे अपनी जीविका का साधन के रूप में अपना सकते हैं। उन्होनें बच्चों को प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनरमंद बनने एवं रोजगार से जुड़कर तरक्की करने के लिए कहा।

जे.एस.एल.पी.एस. हजारीबाग की डी.पी.एम शांति मार्डी ने बच्चों को बताया कि यदि बच्चे यहाँ से छुटकर घर जाने के बाद यदि चाहे तो अपने-अपने गृह जिला या संबंधित प्रखंडों में जे.एस.एल.पी.एस. के. द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपना निबंधन करा सकते हैं जहाँ उन्हें प्रशिक्षण तो दिया जायेगा साथ ही साथ उन्हें ऋण भी उपलब्ध कराते हुए प्लेसमेंट भी कराया जाएगा।

इस अवसर पर सुमिता श्वेता मिंज, प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय बोर्ड, हजारीबाग ने सप्रेक्षण गृह में बच्चों को पुरी लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही। इन्दु प्रभा खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग ने बच्चों को संप्रेक्षण गृह,हजारीबाग में दैनिक दिनचर्या का पालन करने एवं अनुशासन में रह कर प्रशिक्षण में भाग लेने की सलाह दी।

कार्यक्रम के अंत में मोबाइल रिपेयरिंग एवं सर्विसेज का प्रशिक्षण प्राप्त किशोरों को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया जिससे बच्चे काफी उत्साहित थे। प्रशिक्षण जे.एस.एल.पी.एस. हजारीबाग के द्वारा उपलब्ध कराया गया।

समस्त कार्यक्रम का मंच संचालन जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन गृहपिता जयप्रकाश यादव ने दिया।

इस कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य प्रीति सिन्हा एवं बिनिता जैन, पीओआई.सी. संगीता कुमारी शिक्षक नवीन कुमार, जयन्त कुमार, अशोक कुमार, धर्मवीर धीरज, कविन्द्रनाथ ठाकुर एवं सोनी कुमारी गुप्ता उपस्थित थे।

हज़ारीबाग: दारू प्रखंड प्रमुख ने हजारीबाग विधायक से की मुलाकात, क्षेत्र के विकास को लेकर की विशेष चर्चा

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के दारु प्रखंड क्षेत्र की प्रमुख कुमारी श्वेता ने गुरुवार को हजारीबाग विधायक सेवा कार्यालय पहुंचकर हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल से मुलाकात की और लागातार जनसेवा के कार्यों में मुस्तैद रहने हेतु उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दिया।

दारू प्रखंड प्रमुख कुमारी श्वेता ने विधायक मनीष जायसवाल से क्षेत्र के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा- परिचर्चा की। विधायक मनीष जायसवाल ने जनकल्याण और विकास कार्यों में हरसंभव मदद का भरोसा भी जताया।

मौके पर विशेषरुप से प्रमुख कुमारी श्वेता के साथ उनके पति सह प्रतिनिधि कैलाश कुशवाहा और कंचनपुर पंचायत के उपमुखिया प्रकाश कुशवाहा भी मौजूद रहें ।