lucknow

Oct 09 2023, 18:33

कन्नौज में 6 साल बाद सुनाई कोर्ट ने हत्या के मामले में सजा, हत्यारोपियों को मिला आजीवन कारावास

लखनऊ । यूपी के कन्नौज जिले में हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने 50 हजार जुमार्ना भी अदा करने का फरमान जारी किया है। इसी मामले में कोर्ट ने अतिरिक्त सजा के रूप में धारा 404 के तहत तीन वर्ष की सजा के साथ 5 हजार रुपए का जुमार्ना अदा करने की सजा भी सुनाई है। दोनों अभियुक्तों पर हत्या करने का मुकदमा दर्ज था जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने दोनों को सजा सुनाते हुए जुमार्ना अदा करने की बात कही है।

आपको बताते चलें कि थाना सौरिख क्षेत्र के ग्राम टड़ारायपुर निवासी पातीराम को छत पर सोते समय गांव के ही रहने वाले बृजकिशोर उर्फ कुंदन और हर्ष ऊर्फ अंशु ने उसकी छत पर चढ़कर मारपीट कर गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। आननझ्रफानन परिजन उसका अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। इस बात की सूचना मृतक की पत्नी गुड्डी देवी ने पुलिस को दी। थाना सौरिख पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी। इसके बाद न्यायालय में मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने दोनों अभियुक्तों को हत्या के मामले में साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर दोषी करार मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

शासकीय अधिवक्ता ने दी मामले की जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए शासकीय अधिवक्ता मो० सलीम ने बताया कि यह हत्या का मामला था और 15-05-2017 की यह घटना है थाना सौरिख का एक गांव है टड़ारायपुर वहां का मामला था। इसमें दो अभियुक्त थे। जिसमें एक बृजकिशोर उर्फ कुंदन और दूसरा अभियुक्त जो है। अवयस्क था। हर्ष ऊर्फ अंशु इनके द्वारा मृतक पातिराम जो छत पर सो रहा था। उसकी छत पर चढ़ कर गये और उसको माराझ्रपीटा और उसी के मारने पीटने से उसकी मृत्यु हुई है। 

अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी थी। वादिनी इसकी मृतक की पत्नी थी गुड्डी देवी जिसके द्वारा थाना सौरिख में एफआईआर दर्ज कराई गई थीं। विवेचक इसके तत्कालीन वहां के प्रभारी निरीक्षक थे संतोष व्यासङ्क जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए साक्ष्य एकत्रित करते हुए चार्जसीट दाखिल की गयी और उसके बाद यह मुकदमा शुरू हुआ। कुल 8 गवाह अभियोजन की तरफ से हमने प्रस्तुत किए न्यायालय में और उसके बाद बहस के बाद में मा० न्यायालय में जनपद न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा इनको 302 में बृजकिशोर ऊर्फ कुंदन को 302 में आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये का जुमार्ना और धारा 404 में 3 वर्ष का कारावास और 5 हजार रुपये का जुमार्ना की सजा सुनाई गयी है आज।

lucknow

Oct 09 2023, 11:22

*मलेशिया से अयोध्या दर्शन पूजन के लिए आये बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, होटल में मिला शव*

लखनऊ । मलेशिया से अपने परिवार के साथ अयोध्या दर्शन पूजन को आए एक बुजुर्ग की होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक बेड पर बैठा हुआ था जबकि सामने टीवी चल रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अयोध्या कोतवाली अंतर्गत हाईवे पर स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में मलेशिया से आए एक परिवार के चार सदस्य ठहरे हुए थे। रविवार की देर शाम अयोध्या पुलिस को सूचना मिली कि इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने तत्काल शव को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज भेजवाया जहां मौत की पुष्टि के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सूचना पर पुलिस पहुंची तो होटल के कमरा नंबर 3105 में मलेशिया निवासी दरमा राजा आरपी सांमुग़म उम्र 73 वर्ष की बैठे-बैठे ही मौत हो गई थी।फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर होटल के कमरे की जांच कर साक्ष्य संकलन किया। कमरे को सील कर दिया गया है। हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई जा रही है। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

lucknow

Oct 09 2023, 11:21

*परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं के संचालन में बरेली पूरे प्रदेश में नंबर वन जिला बना*

लखनऊ । परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं के संचालन में बरेली पूरे प्रदेश में नंबर वन जिला बन गया है। जिले के सभी 2,483 परिषदीय स्कूलों में तीन लाख से अधिक बच्चे अब स्मार्ट कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे हैं। 63 राजकीय इंटर कॉलेजों में भी यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। इससे विद्यार्थी डिजिटल कंटेंट प्राप्त कर रहे हैं। खास यह है कि प्रदेश में 15 हजार स्मार्ट क्लास की सुविधा वाले विद्यालयों में 2500 से अधिक सिर्फ बरेली के ही हैं।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि बरेली के अधिकारियों ने पूरे प्रदेश के लिए एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। सरकारी बजट के साथ ही सीएसआर फंड का भी बेहतर प्रयोग किया गया है। ऐसे प्रयोग को पूरे प्रदेश में बढ़ावा दिया जा रहा है। डिजिटल तकनीक से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ऑडियो-विजुअल से ज्यादा बेहतर तरीके से सीख और समझ सकते हैं। ऐसे में यह प्रयास निपुण भारत के लक्ष्य को पाने में काफी सहयोगी साबित होगा।

lucknow

Oct 09 2023, 11:20

*कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया*

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सुबह आठ बजे पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कांशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा बसपा कांशीराम के अधूरे पड़े मिशन को पूरा करेगी।

उन्होंने कहा कि बामसेफ, डीएस-4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संघर्ष से जुड़े देश भर में उनके अपार अनुयाईयों को, परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को जीवित रखने वाले, मान्यवर कांशीराम की आज पुण्यतिथि पर उनको शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित। सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त कर बहुजन समाज को गुलामी और लाचारी के जीवन से निकाल उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने हेतु अपना जीवन व सब कुछ बीएसपी मूवमेन्ट को न्योछावर करने के उनके संघर्ष से यूपी में बीएसपी की चार बार सरकार बनी व यहां सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति की मजबूत नींव पड़ी। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी को पूरे देश में बीएसपी के लोगों द्वारा तहेदिल से स्मरण तथा बाबा साहेब के रुके कारवां को गति देने के ऐतिहासिक कार्य के लिए उन्हें अपार श्रद्धा-सुमन अर्पण तथा कांशीराम जी आपका मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा’को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।

lucknow

Oct 08 2023, 20:17

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में तीन दिन तक रहेगा नैक टीम का निरीक्षण

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अक्षम्बेडकर विश्वविद्यालय में 9 से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( नैक ) का दौरा रहेगा, जिसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकीं है। टीम विश्वविद्यालय के विभिन्न पहलुओं पर मूल्यांकन के लिए कल सुबह विश्वविद्यालय प्रांगण में पहुंचेगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय पिछले कई महीनों से विभिन्न स्तर पर व्यवस्थाओं की देख - रेख एवं तैयारियों में जुटा हुआ है।

विश्वविद्यालय द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय के अस्थायी परिसर, विभागावार प्रगति रिपोर्ट, खेल सुविधाएं, छात्रावास, विद्यार्थियों का प्रदर्शन, प्रशासनिक कार्यालय, परीक्षा विभाग की प्रगति रिपोर्ट, शैक्षणिक सुविधाएं, बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न स्तरki तैयारियां की जा चुकी हैं।

इसके अतिरिक्त कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में अलग-अलग समितियां बनाई गई है, जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय के मूल्यांकन के हर पहलू पर बेहतर तरीके से काम किया जा सके।

माॅक नैक टीम द्वारा अंतिम मूल्यांकन से पहले एक ट्रायल रन भी करवाया गया है, जिससे तैयारियों का जायजा लिया जा सके। विश्वविद्यालय के सभी विभागों की तरफ से उपलब्धियों तथा अन्य आंकड़ों की रिपोर्ट तैयार कर विभागों में पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

हर विभाग स्वयं को उत्कृष्ट प्रस्तुत करने के लिए तैयारियों में लगा है I इसी के साथ सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण , कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में नैक निरीक्षण को लेकर काफी उत्साह है।

lucknow

Oct 08 2023, 19:50

युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का परिजनों ने लगाया आरोप , मुकदमा दर्ज

लखनऊ। बिजनौर इलाके में एक युवक ने किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा कर परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है।

जनपद सीतापुर के थाना राम पुर मथुरा के सरैया मसूद पुर निवासी फूल चंद्र की पत्नी गीता जो थाना बिजनौर के नटकुर के औराबेली कालोनी में रहती है ।किशोरी की मां गीता ने पुलिस को बताया की मेरी बेटी उम्र करीब सत्रह वर्ष को अंकुल पुत्र हरीश निवासी जनपद सीतापुर , थाना सदरपुर , सरजू पुरवा द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया ।

इसके कुछ दिन पहले भी अंकित मेरी बेटी को भगा ले गया था।जिसमे पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता करा दिया था और इस पर कोई कार्य वाई नहीं की गई थी ।जिससे अंकुल का मनोबल बढ़ गया और वह पुनः मेरी बेटी को भगा ले गया।

परिजनों ने बेटी के पास कोई फोन न होने पर अंकुल के फोन पर बात करने की कोशिश की । ।जिस पर उसका फोन स्विच ऑफ मिला। किशोरी की मां ने बिजनौर पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ किशोरी के भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

उधर बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा का कहना है की किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और किशोरी की तलाश की जा रही है।

lucknow

Oct 08 2023, 17:22

*लखनऊ एयरपोर्ट से सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी होटल के रवाना हो गए*

लखनऊ । विश्व कप 2023 के अपने पहले ही मैच में यादगार प्रदर्शन कर श्रीलंका को हराने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम रविवार दोपहर लखनऊ पहुंच गई है। लखनऊ एयरपोर्ट से सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी होटल के रवाना हो गए।

दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप 2023 के अपने पहले मैच में 400 से ज्यादा रन बनाए। इस मैच में तीन बल्लेबाजों क्विंटन डीकॉक, रासी वेन डेर डुसेन और एडेन मार्करैम ने शानदार शतक लगाए।

अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 428 रन बनाए और श्रीलंका को 102 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

lucknow

Oct 08 2023, 16:37

*केदारनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया दर्शन-पूजन*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को श्रीकेदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के अंतिम दिन सीएम योगी ने सुबह ही श्रीकेदारनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा की। इस दौरान बाहर खड़े हजारों लोगों ने एक सुर में जय श्रीराम के जयघोष के साथ मुख्यमंत्री योगी का भव्य अभिनंदन किया।

केदारनाथ हेलीपैड पर उनका स्वागत बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजयेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। वहीं पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी जीएमवीएन अतिथि गृह में कुछ देर विश्राम किया। यहीं पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रशंसकों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी बाबा केदारनाथ के दर्शन कर देश और प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि एवं जन कल्याण की कामना की। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम भी मौजूद रहे।

lucknow

Oct 08 2023, 12:52

*आलू बीज की विक्रय दरों में 1000 रुपये की गई कमी ,प्रदेश में 6.94 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू की बुवाई का लक्ष्य*

राजधानी।लखनऊ प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के किसानों के हितों का ध्यान रख रहे है, उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। योगी सरकार ने प्रदेश के किसानों एवं आलू उत्पादकों के हित को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2023-24 के लिए आलू बीज वितरण व विक्रय की दरें निर्धारित करने में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में राजकीय आलू बीज की उपलब्धता कृषकों को सुगम बनाए जाने के उद्देश्य से प्रदेश के किसानों को बीजोत्पादन के लिए विक्रय हेतु विभागीय दरों में 1000 रुपये प्रति कुन्तल की दर से कमी करके विक्रय दर निर्धारित कर दी गई है।

उद्यान मंत्री ने बताया कि निर्धारित दरों के अनुसार अब आधारित प्रथम आलू 2325 रूपये प्रति कुंतल, आधारित द्वितीय आलू 1915 रूपये प्रति कुंतल, ओवर साइज (आधारित प्रथम) 1655 रूपये प्रति कुंतल, ओवर साइज (आधारित द्वितीय) 1600 रूपये प्रति कुंतल तथा आधारित प्रथम आलू (ट्रूथफुल) 1570 रूपये प्रति कुंतल बीज हो गया है। सफेद एवं लाल आलू प्रजातियों की बीज विक्रय दरें एक समान है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रदेश के किसानों को नकद मूल्य पर आधारित प्रथम, द्वितीय तथा प्रमाणित आलू बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन दरों पर प्रदेश के कृषक अपने जनपदीय उद्यान अधिकारी से नकद मूल्य पर बीज प्राप्त कर आलू बीज का उत्पादन कर सकते हैं। यह आलू बीज आधारित प्रथम, आधारित द्वितीय तथा प्रमाणित श्रेणी का है, इससे आगामी वर्षों के लिए बीज तैयार किया जा सकता है, जिससे प्रदेश में आलू के गुणवत्तायुक्त बीज की कमी की पूर्ति होगी। प्रदेश के किसान भाई जनपद के उद्यान अधिकारी से मिलकर निर्धारित दरों पर आलू बीज प्राप्त कर अपने निजी प्रक्षेत्रों पर बीज उत्पादन कर सकते हैं।उद्यान मंत्री ने बताया कि प्रदेश में लगभग 6.94 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू की बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभाग लगभग 42 हजार कुन्तल आधारित श्रेणी का आलू बीज किसानों में बीज उत्पादन के लिए वितरित करेगा। जिससे किसानों द्वारा अग्रेतर श्रेणी का बीज उत्पादन कर प्रदेश में गुणवत्तायुक्त बीज की कमी को पूरा करने में सहभागी हो सकते हैं। गुणवत्तायुक्त प्रमाणित आलू बीज से प्रदेश के आलू उत्पादन में वृद्धि होगी।

निदेशक उद्यान अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2022-23 में प्रदेश के राजकीय प्रक्षेत्रों पर उत्पादन के लिए सीपीआरआई, भारत सरकार से 8782.43 कुन्तल जनक ( ब्रीडर) आलू बीज प्राप्त कर राजकीय प्रदेश के 17 राजकीय प्रक्षेत्रों पर कुल 201.40 हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू बीज का उत्पादन कराया गया, जिससे 42728 कुन्तल आधारीय श्रेणी के आलू बीज ( कुफरी बहार, कुफरी चिप्सोना-1 एवं 3, कुफरी आनन्द, कुफरी पुखराज, कुफरी सूर्या, कुफरी ख्याति, कुफरी गरिमा, कुफरी सिन्दूरी, कुफरी फ्राईसोना, कुफरी मोहन, कुफरी ललित, कुफरी गंगा, कुफरी नीलकण्ठ, कुफरी केसर एवं कुफरी बादशाह) का उत्पादन प्राप्त हुआ।

जिसे राजकीय शीतगृह अलीगंज, लखनऊ तथा मोदीपुरम, मेरठ में भण्डारित किया गया । भण्डारित आलू बीज का प्रदेश के समस्त जनपदों को आवंटित कर किसानों के मध्य नकद मूल्य पर वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रसंस्कृत प्रजातियों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था से पंजीकरण के उपरान्त आलू बीज उत्पादन की बैगिंग, टैगिंग कराने पर किसानों को 25000 रुपये प्रति हैक्टेयर की दर से अनुदान की व्यवस्था है। आलू की प्रसंस्कृत प्रजातियां कुफरी चिप्सोना - 1 एवं 3, कुफरी फ्राईसोना तथा कुफरी सूर्या आदि हैं।

lucknow

Oct 08 2023, 12:37

*योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थलीय सत्यापन करायें*

विकास योजनाओं का स्थलीय सत्यापन करें अधिकारी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह लखपति दीदी बनाने के लिए , समूह की दीदियों के प्रदेश भर में सम्मेलन आयोजित कराने के लिए ठोस व प्रभावी रूपरेखा तैयार करें। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को देश को संबोधित करते हुए घोषणा की गई थी कि देश में दो करोड़ स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को की वार्षिक आमदनी एक लाख करते हुए लखपति महिला बनाने का लक्ष्य पूर्ण किया।जाएगा प्रदेश में निरंतर समीक्षा के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने जनवरी 2023 तक स्वयं सहायता समूह में जुडी 75 लाख स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को ग्रामीण विकास मंत्रालय के लखपति दीदी एप पर आय के स्त्रोतों के सर्वे का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण किया गया।

दीदियों के सम्मेलन आयोजित कराये जायेंगे

इस सर्वे कार्य में पूरे देश में उत्तर प्रदेश अग्रणी रहा । लखपति महिला कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वे से प्राप्त परिणाम के क्रम में उत्तर प्रदेश में 10 लाख से अधिक महिलाएं वर्तमान में लखपति महिला की श्रेणी में आती है, जो की कुल स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का 15 प्रतिशत है। इन महिलाओं की आय वृद्धि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बैंक ऋण, प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं आजीविका सम्बंधित मूल्य वृद्धि इत्यादि द्वारा करवाया गया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप लखपति महिला बनाने का प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा और समूह की दीदियों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए समूह की दीदियों के सम्मेलन आयोजित कराये जायेंगे।

एशियाई गेम्स में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई

केशव प्रसाद मौर्य आज यहां अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।उप मुख्यमंत्री ने सोनभद्र के मनरेगा श्रमिक के बेटे रामबाबू के एशियाई गेम्स में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई व शुभकामनाएं। उल्लेखनीय है कि जनपद के सोनभद्र के विकास खण्ड में रावर्ट्सगंज के ग्राम बहुअरा निवासी छोटेलाल के 23वर्षीय बेटे श्री राम बाबू ने एशियाई गेम्स में कांस्य पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश व गांव का नाम रोशन किया है। जो बहुत ही प्रेरणाप्रद है। इन मनरेगा श्रमिक को वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण में आवास दिया गया है। इन्हें आवासीय व कृषि भूमि का पट्टा भी दिया गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांस्य पदक विजेता श्री राम बाबू व उनके परिवार को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराते हुए सरकार द्वारा उनकी प्रतिभा को और अधिक उभारने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु उन्होंने अधिकारयो को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह गांव गरीब के उत्थान व उन्नयन के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थलीय सत्यापन करायें।ग्रामीण परिवार जो आवासविहीन है अथवा कच्चे मकानों में रह रहे हैं। ऐसे लाभार्थियों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण संचालित है। बैठक में अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग हिमांशु कुमार, ग्राम्य विकास आयुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी सहित ग्राम्य विकास विभाग के अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।