खैरा भाया डाढ़ा सड़क निर्माण अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया विरोध
हज़ारीबाग: इचाक प्रखंड के दरिया चौक में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध में क्षेत्र के दर्जनों गाँव के लोगो ने सड़क जाम कर विरोध किया।
वही विरोध के दौरान जेई होश में आओ,ठीकेदारी की मनमानी नही चलेगी ,सड़क निर्माण में अनियमितता नही चलेगी का नारा जोरदार तरीके से लगाया गया।बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि कई वर्षों के बाद यह सड़क निर्माण का सपना साकार हुआ।
लेकिन जेई ,ठीकेदार व कुछ दलाल के मिलीभगत से निर्माण में बंदरबाट व धांधली रुकने का नाम नही ले रहा।वही भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष छत्रधारी मेहता ने कहा कि पुर्व में हुए बरसात में ग्रामीणों के आवागमन में काफी दिक्कते हुई।निर्माण में मेटल के स्थान पर सिर्फ डस्ट भरा जा रहा।ढलाई में भी मिट्टी युक्त बालु का उपयोग किया जा रहा।
जेई को बार बार शिकायत करने पर लेवी का केश करने का धमकी देते है।वही हिंदु राष्ट्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मेहता ने कहा कि सड़क निर्माण में अनियमितता किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा।अगर यही रवैय्या रहा तो दर्जनों ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे।जबकि श्रीराम सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत मेहता ने चेतावनी देते हुए कहा कि पदाधिकारी अपने रवैये से बाज नही आये तो पदाधिकारी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में सड़क निर्माण में विरोध कई दिनों से रुक नही रहा।ठीकेदार की मनमानी से लोगो मे काफी आक्रोश है।समय पर सुधार नही हुआ तो पदाधिकारी व ठीकेदार अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।वही विरोध करने वालो में जीप प्रतिनिधि अशोक मेहता, बिपिन कुमार, सामाजसेवी मनोज मेहता,डॉ रामचंद्र मेहता, मनिर मियां,बैजनाथ प्रजापति शिक्षक,छोटन मियां,संतोष मेहता,बिजय प्रसाद मेहता,लक्ष्मण कुमार,चट्टान कुमार,टिकेश्वर कुमार,मन्नु कुमार,जितेंद्र कुमार,राजकिशोर मेहता,मंटू मेहता,बीरू राम ,करण कुमार,बिक्रम,गौतम ,प्रदीप,पिन्टू कुमार,आदित्य कुमार इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।
Oct 08 2023, 18:17