हज़ारीबाग: संप्रेक्षण गृह, हजारीबाग के बच्चों को फिर मिलेगा कौशल विकास प्रशिक्षण
हज़ारीबाग: संप्रेक्षण गृह, हजारीबाग में आवासित किशोरों के लिए विशेष केन्द्रीय सहायता मद से इलेक्ट्रीकल एवं घरेलू उपकरण जैसे पंखे, फ्रिज, कुलर, वाशिंग मशीन, मिक्सी आदि के मरम्मती का तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन गौरव खुराना, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग के द्वारा किया गया।
श्री खुराना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संप्रेक्षण गृह में जिस प्रकार बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वह काफी प्रशंसनीय है।
व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए कोई विशेष शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं होती है बच्चे यदि चाहे तो अपनी लगन व कुशलता से भविष्य में इसे अपनी जीविका का साधन के रूप में अपना सकते हैं। उन्होनें बच्चों को प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनरमंद बनने एवं रोजगार से जुड़कर तरक्की करने के लिए कहा।
जे.एस.एल.पी.एस. हजारीबाग की डी.पी.एम शांति मार्डी ने बच्चों को बताया कि यदि बच्चे यहाँ से छुटकर घर जाने के बाद यदि चाहे तो अपने-अपने गृह जिला या संबंधित प्रखंडों में जे.एस.एल.पी.एस. के. द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपना निबंधन करा सकते हैं जहाँ उन्हें प्रशिक्षण तो दिया जायेगा साथ ही साथ उन्हें ऋण भी उपलब्ध कराते हुए प्लेसमेंट भी कराया जाएगा।
इस अवसर पर सुमिता श्वेता मिंज, प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय बोर्ड, हजारीबाग ने सप्रेक्षण गृह में बच्चों को पुरी लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही। इन्दु प्रभा खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग ने बच्चों को संप्रेक्षण गृह,हजारीबाग में दैनिक दिनचर्या का पालन करने एवं अनुशासन में रह कर प्रशिक्षण में भाग लेने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंत में मोबाइल रिपेयरिंग एवं सर्विसेज का प्रशिक्षण प्राप्त किशोरों को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया जिससे बच्चे काफी उत्साहित थे। प्रशिक्षण जे.एस.एल.पी.एस. हजारीबाग के द्वारा उपलब्ध कराया गया।
समस्त कार्यक्रम का मंच संचालन जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन गृहपिता जयप्रकाश यादव ने दिया।
इस कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य प्रीति सिन्हा एवं बिनिता जैन, पीओआई.सी. संगीता कुमारी शिक्षक नवीन कुमार, जयन्त कुमार, अशोक कुमार, धर्मवीर धीरज, कविन्द्रनाथ ठाकुर एवं सोनी कुमारी गुप्ता उपस्थित थे।
Oct 06 2023, 11:34