झारखंड में कांग्रेस ने ओबीसी की माग को लेकर राजभवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया


Image 2Image 3

रांची : संसद में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण वाला बिल लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों से पारित हो गया। इस बिल में एससी-एसटी समुदाय की महिलाओं के लिए आरक्षण का तो प्रावधान है लेकिन इस आरक्षण के अंदर ओबीसी समुदाय की महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। किसी मुद्दे को लेकर आज सोमवार को झारखण्ड कांग्रेस ओबीसी मोर्चा की ओर से विरोध स्वरूप राजभवन के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया।

धरना में मौजूद झारखंड कांग्रेस के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अभिलाष साहू ने कहा कि देश की जो आधी आबादी है उनके साथ छल किया गया है। इतने बड़े वर्ग को इस बिल से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि जब 2029 में महिलाओं को आरक्षण देना था तो ऐसी क्या मजबूरी हो जिससे उन्हें यह बिल अभी पास करवाने की जरूरत पड़ गई। निश्चित तौर पर 2024 के लोकसभा चुनाव में लाभ उठाने के लिए इस बिल को पास किया गया है।

इसी को लेकर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा ने देश के प्रधानमंत्री एवं देश के राष्ट्रपति को, राज्यपाल महोदय के माध्यम से यह प्रतिवेदन और ज्ञापन सौंपेंगे कि देश में जल्द से जल्द जातिगत जनगणना जारी किया जाए और महिलाओं को जो आरक्षण बिल दिया गया है उसमें ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण दिया जाए।

धनबाद में गांधी जयंती पर IIT-ISM के छात्रों ने निकाली साइकिल रैली, जूट के थैले का उपयोग करने का दिया संदेश


Image 2Image 3

धनबाद: आईआईटी आईएसएम धनबाद की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर साइकिल रैली निकाली गई. इस दौरान आईआईटी आईएसएम के निदेशक ने लोगों को जूट के थैले का उपयोग करने का संदेश दिया.

 बारिश के बावजूद उनकी रैली जारी थी, उन्होंने भीगते हुए लोगों के बताया कि प्लास्टिक कितना हानिकारक है.

झारखंड: राज्य के पारा शिक्षकों ने दिया आज कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना


Image 2Image 3

रांची. झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ दो अक्तूबर को कांग्रेस कार्यालय के समक्ष धरना दिया. 

संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख ने बताया कि संघ शिक्षकों को वेतनमान देने की मांग की कर रहा है. शिक्षक अपनी मांग को लेकर आज दो अक्तूबर को कांग्रेस कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे हैं। शिक्षक तीन अक्तूबर को झामुमो कार्यालय के समक्ष भी धरना देंगे.

रांची :मूसलाधार बारिश से एक युवक बहा नाले में , शव बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रिम्स


Image 2Image 3

रांची के हातमा में नाले में बहे व्यक्ति का शव बरामद हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. 

मालूम हो कि रांची में मूसलधार बारिश की वजह से एक युवक नाले में बह गया. घटना रविवार दोपहर 1:00 बजे हातमा सरईटांड़ स्थित पुलिया पर हुई. भारी बारिश की वजह से हातमा सरईटांड़ पुलिया पर नाले का पानी तेज रफ्तार में बह रहा था. इसी बीच पुल पार करने के क्रम में देव प्रसाद का संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में गिरते ही तेज बहाव में बह गया. 

नाले में बहा युवक हातमा निवासी देव प्रसाद राम (28) है, जो अटल स्मृति वेंडर मार्केट स्थित अपनी दुकान (39 नंबर) से अपने घर लौट रहा था.

राज्यभर के वित्त रहित स्कूल के शिक्षक आज राजभवन के समक्ष दे रहे हैं धरना


Image 2Image 3

रांची. राज्य के वित्त रहित स्कूल, कॉलेज के शिक्षक दो अक्टूबर को राजभवन के समक्ष धरना देंगे. शिक्षक हाइस्कूल, इंटर कॉलेजों के अधिग्रहण/घाटानुदान देने, इंटर कॉलेज शिक्षक कर्मी सेवा शर्त नियमावली को स्वीकृति देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. धरना में मदरसा व संस्कृत स्कूल के शिक्षक भी शामिल होंगे.

झारखंड के राज्यपाल और सीएम ने राँची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका पहुंचकर गांधीजी को दी श्रद्धांजलि

Image 2Image 3

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांधी जयंती के अवसर पर मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की और नमन किया. मौके पर बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर भजन मंडली के कलाकारों ने बापू के प्रिय भजन और राम धुन प्रस्तुत किए.

झारखंड में तीन दिनो तक होगी बारिश ,बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का असर रहेगा बिहार बंगाल में जारी


Image 2Image 3

रांची :(झा.डेस्क) बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है. 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अगले 24 घंटे में इसके और प्रभावी होने की उम्मीद है. वहीं तीन दिनों तक बारिश का पुर्वानुमान जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों के बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश तेनुघाट में 113 एमएम बारिश, गिरिडीह के नंदाडीह में 93.4 एमएम और धनबाद के पपुंकी में 88.2 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया है.

आरेंज व येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. गुमला, खूंटी, सिमडेगा, रांची, धनबाद तथा पश्चिमी सिंहभूम, दो अक्तूबर को साहिबगंज, गोड्डा, देवघर, दुमका, साहिबगंज, हजारीबाग और कोडरमा व तीन अक्तूबर को राज्य के पश्चिमी हिस्से गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, सिमडेगा जिले में भारी बारिश का अनुमान है. चार अक्तूबर से बारिश में कमी आ सकती है.

राँची में वन्यप्राणी सप्ताह 2023 शुरु, वॉकाथन में एक हजार से अधिक लोगों ने लिया भाग


Image 2Image 3

रांची से जयंत कुमार की रिपोर्ट

राँची:- रांची में 69वाँ वन्यप्राणी सप्ताह 2023 के उपलक्ष्य में आज 3 सितम्बर को वन्यप्राणी सप्ताह का शुभारंभ एवं वॉकाथन का आयोजन से किया गया। इसका आयोजन स्कूली बच्चों एवं आम लोगों के बीच वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्येश्य से किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में राँची के अलग-अलग विद्यालयों से 350 बच्चे, एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 400 आम लोग, मुख्य वन संरक्षक एवं अन्य संस्थानों के पदाधिकारियो ने भाग लिया।

झारखंड के पुलिस महानिदेशक, अजय कुमार सिंह एवं झारखण्ड प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, डॉ० संजय कुमार श्रीवास्तव, द्वारा झंडा दिखाकर सभी प्रतिभागियों को पलाश वन सभागार, डोरंडा से रवाना किया गया। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने पलाश सभागार, वन भवन, डोरंडा से प्रातः 6:30 बजे से पैदल चलकर कडरू रोड-अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक होते हुए वापस पलाश सभागार, डोरंडा तक लगभग 10 किमी० की दूरी तय की।

 प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, झारखण्ड डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव, के द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं आम लोगों को वन एवं वनों के संरक्षण के संदर्भ में जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि डीजीपी अजय कुमार सिंह ने भी आम लोगों एवं स्कूली बच्चों को वन एवं वनों के संरक्षण हेतु जागरूकता का संदेश दिया। उक्त वॉकाथन का आयोजन एस० आर० नटेशा, मुख्य वन संरक्षक, वन्यप्राणी, झारखण्ड, राँची के द्वारा किया गया।

स्वच्छता ही सेवा है, अभियान के अंतर्गत, आईएचएम रांची में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Image 2Image 3

रिपोर्ट:- जयंत कुमार

स्वच्छता ही सेवा अभियान पर पीएम मोदी ने कहा, “1 अक्टूबर यानी आज स्वच्छता अभियान में सभी को सहयोग देने को कहा था।  

इस अभियान के अभियान के अंतर्गत, आईएचएम रांची के प्राचार्य भूपेश कुमार के साथ इंडियन होटल मैनेजमेंट के छात्रों ने हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान अपनी सहभागिता निभाई। छात्रों ने पूरे कॉलेज कैंपस को स्वच्छ एवं साफ किया। उन्होंने बारिश में सड़कों पर उतरकर राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी दृढ़ता दिखाते हुए ब्रांबे के आसपास 4 स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया।

1 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस कार्यक्रम, हरमू हाउसिंग कॉलोनी के लोगों ने स्वच्छता के लिए किया श्रमदान


					
Image 2Image 3


 'एक तारीख एक घंटा एक साथ' के लिए प्रधानमंत्री का राष्ट्रीय आह्वान रविवार, 1 अक्टूबर 2023 को पूरे देश में केंद्र स्तर पर होगा। हर शहर, हर ब्लॉक, हर सड़क 1 अक्टूबर को स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान दिया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हरमू में सफाई अभियान चलाया गया। हरमू हाउसिंग कॉलोनी के परिवार के सदस्यों ने मिलकर पटेल पार्क में सफाई का कार्यक्रम शुरू किया। 

सफाई अभियान में जुटे लोगों ने कहा कि "प्रधानमंत्री जी का सपना स्वच्छ भारत हो अपना" गांधी जी ने भारत को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया था। ताकि हम सब बीमारी रहित और स्वच्छ पर्यावरण में रहने की आदत पड़े। इन दोनों महापुरुष के अभियान को भारतीय जनता पार्टी और पतंजलि के भाई बहनों ने मिलकर बरसात के बावजूद सफाई अभियान की शुरुआत की है।