जहानाबाद: पाक्षिक काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन
जहानाबाद: नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में को-आँपरेटिव बैक परिसर में मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव कि अध्यक्षता में हुआ ।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रसिद्ध समाज सेवी तथा शिक्षाविद डा एस के सुनील तथा प्रो अजय कुमार इंटर कालेज ने किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दिवंगत साहित्यकार ,कवि तथा शायर को श्रद्धांजलि दिया गया ।
जिन लोंगों को श्रद्धांजलि दिया गया ,जिनका जन्म 15 सितम्बर से 30 के बीच जिनका जयंती है या पुण्य तिथि है। इस तिथि के बीच जिन प्रमुख लोगो को श्रद्धांजलि दिया गया ।
उनमें स्व राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर , साहित्यकार सुमित्रा नंदन पंत , गायिका नूरजहां , हास्य कलाकार महमुद , गायिका सुबा लक्ष्मी , साहित्यकार राम कुमार वर्मा , फिल्म निर्माता स्व यश चोपड़ा।
आज के पाक्षिक काव्य गोष्ठी में विश्वजीत अलबेला, सुधाकर राजेंद्र शब्दाक्षर के जिला अध्यक्ष सावित्री सुमन तथा महेश कुमार मधुकर ने अपनी प्रस्तुति को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम को लाइव प्रसारण किया गया।आज कवि साहित्यकारों ने भाग लिया उसमें अरविंद कुमार आंजाश, अजय विश्वकर्मा , कांगेस नेता आबीद मजीद ईराकी , पत्रकार बरुण कुमार तथा मुकरम शामिल हुये ।
धन्यवाद ज्ञापन कवि गौतम परासर ने किया । अंत में जहानाबाद के शिक्षा के प्रमुख स्तम्भ तथा स्वामी सहाजानंद संग्राहलय के सचिव रामवरण शर्मा के एक दिन पूर्व निधन पर एक मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार

						
 

 
 
 
 
 
 
Oct 01 2023, 10:12
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
78.8k