अनवर हत्या कांड मामले में 2 लोग गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में जुटीं पुलिस

गया/आमस: रालोजपा नेता अनवर अली खान की हुई दिनदहाड़े हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लाइनर सहित दो लोग को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने मामले को उद्भेदन करते हुए बताया की फोटो खान उर्फ अरमान खान की साजिश पर इस घटना का अंजाम दिया गया था।

हमलावरों ने इस घटना की प्लानिंग फोटो खान द्वारा कई माह पूर्व से किया जा रहा था। घटना से पांच छः दिन पहले मंडा पहाड़ के पास सभी अपराधियों ने मछली और शराब की पार्टी किया 

और अपराधियों ने रालोजपा नेता अनवर अली खान का उसी दिन से आने जाने पर हमेशा नजर लगाए हुए थे। 

घटना के उद्भेदन के क्रम में घटनास्थल से बरामद मोटरसाइकिल होंडा शाइन के मालिक गौरव कुमार से पूछताछ की गई तो इस घटने में संलिप्त अन्य अपराधियों के बारे में बताया गया।

जिसकी पहचान कर ली गई है। सिहूली गांव के ही लाइनर दारा खान से संपर्क कर सनी हेयर कटिंग सैलून के पास इनलोगो द्वारा घटना का अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा धर पकड़ के क्रम में एक अभियुक के घर से गाड़ी का डिक्की भी बरामद की गई है।

 पुलिस ने गाड़ी मालिक गुरुआ निवासी कोइरीबीगह गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार व सिहुलि गांव निवासी स्व रेयाज खान के 21 वर्षीय पुत्र दारा खान को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है।

 दारा खान के खिलाफ आमस थाने पहले से भी कई मामले दर्ज हैं और कहा की फरार आरोपियों की तलास में पुलिस की टीम जुड़ी हुई हैं उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया ब्रेकिंग न्यूज़: विष्णुपद मंदिर कुछ देर के लिए हुई बंद

पुलिस प्रशासन के रवैया के विरोध में गया पंडा समाज के एक गुट ने विष्णुपद मंदिर के आसपास की दुकानो को कराया बंद, पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर की नारेबाजी

गया। बीते 28 सितंबर से शुरू पितृपक्ष मेला महासंगम को लेकर अपने पूर्वजों को पिंडदान करने के लिए देश विदेश से तीर्थ यात्री मोक्ष धाम गया जी आ रहे हैं ।पितृ पक्ष मेला के तीसरे दिन यानी शनिवार तक कुल डेढ़ लाख यात्री आने की सूचना है। यात्रियों के सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा गया जी में चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन विष्णुपद क्षेत्र के गया पंडा समाज के एक गुट का कहना है कि पुलिस प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है परंतु बाहर से आए पिंडानियों के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा दुव्यवहार किया जा रहा है।

पंडा समाज के लोगों का यह भी कहना है कि बाहर से आए तीर्थयात्री विष्णुपद मंदिर एवं जिस स्थान पर उनका आवासान है उस स्थान पर भी पुलिस प्रशासन के रवैया से सही समय पर नहीं पहुंच रहे हैं जिसको लेकर यात्रियों के साथ-साथ पंडा समाज के लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर शनिवार को कुछ पुलिस प्रशासन के लोगों एवं पंडा समाज के लोग के बीच कहा सुनी हुई पुलिस प्रशासन के रवैया को देखते हुए पंडा समाज के लोगों के द्वारा करीब 1 घंटे के लिए मंदिर को बंद कराया गया था।वहीं शनिवार की संध्या को पुलिस प्रशासन के रवैया के विरोध में विष्णुपद मंदिर क्षेत्र के आसपास रहे दुकानों को भी बंद कराया गया ।साथ ही जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई।

इस संबंध में गया के पंडा मोहनलाल बारिक ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि पितृपक्ष मेला में आए तीर्थ यात्रीयो को जिला प्रशासन के द्वारा काफी परेशान किया जा रहा है जिससे तीर्थयात्रियो में भी नाराजगी है और समाज के लोगों के साथ भी पुलिस प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त नहीं किया गया है जिससे तीर्थ यात्रियों को मंदिर परिसर सहित उनके आवासन तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है जिसको लेकर पंडा समाज के लोगों में काफी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन का रवैया अगर ठीक नहीं होता है तो पंडा समाज के लोगों के द्वारा विरोध किया जाएगा।

जीबीएम कॉलेज में एक दिवसीय "पोषण मेले" का आयोजन, छात्राओं को युक्त संतुलित आहार के प्रति किया गया जागरूक

गया: शहर के सिविल लाइन थाना के समीप जीबीएम कॉलेज में प्राचार्य प्रो0 जावेद अशरफ़ की अध्यक्षता में तथा गृह विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रियंका कुमारी के संयोजन में गृह विज्ञान विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय पोषण मेले का आयोजन किया गया। 

इस पोषण मेले का शुभारंभ अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष ने फीता काटकर तथा प्राचार्य प्रो. जावेद अशरफ़ ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। 

पोषण मेले में छात्रा पलक, ईशा शेखर, अमीषा कुमारी, शिल्पी, रिया, रागिनी, पल्लवी, नंदिनी, जूही, अनू, प्रिया रंजन, प्रतिज्ञा, मनु, लवली, प्रगति, अवनी, वंशिका, श्रेया आदि छात्राओं ने खुद से बनाये गये स्वादिष्ट तथा सेहत की दृष्टि से फायदेमंद ढोकले, मल्टीग्रेन ठेकुएँ, पापड़ी चाट, लिट्टी-चोखा, पोषक लड्डू, काला जामुन, दहीबड़े, बनाना शेक, सोया मोमोज, आटा मोमोज आदि के फूड स्टॉल्स लगाये। सभी फूड स्टॉलों पर खरीदारों की भारी भीड़ रही। 

छात्राओं ने खाद्य पदार्थों की बिक्री कर आत्मविश्वास के साथ आर्थिक उपार्जन किया। इस मेले में अलग से बिलिंग काउंटर का भी निर्माण किया गया था, जिसका नेतृत्व छात्रा अमीषा भारती तथा नमन्या कर रही थीं।

 तदोपरांत डॉ प्रियंका ने दस खाद्य समूहों यथा स्टार्च युक्त भोज्य पदार्थ, सूखे मेवे, दालें एवं फलियां, हरी साग-सब्जियाँ, दूध आदि पोषक पदार्थों की लगायी गयी प्रदर्शनी के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बतलाया कि यूनाइटेड नेशंस द्वारा वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स घोषित किया गया है।

प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने इस मेले की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्राओं में आर्थिक आत्मनिर्भरता तथा स्वावलंबन की भावना आती है। महिलाओं के सशक्तीकरण में इस तरह के आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

पोषण मेले में डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ प्यारे मांझी, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, डॉ नगमा शादाब, डॉ पूजा राय, डॉ अमृता घोष, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वज़ीरी, बनीता कुमारी, कृति सिंह आनंद, प्रीति शेखर आदि ने भी छात्राओं द्वारा लगाये फूड स्टॉल्स से मोमोज, पापड़ी चाट, रसगुल्ले, दहीबड़े आदि की जमकर ख़रीदारी की। 

सभी ने पोषण मेले की तारीफ की तथा डॉ प्रियंका तथा सभी छात्राओं को इस मेले के सफल आयोजन पर हार्दिक बधाइयाँ दीं। शिक्षकेत्तर कर्मियों में अभिषेक कुमार, भोलू, नीरज कुमार, बिरसा उराँव, अजय कुमार, सुनील कुमार, विक्रम कुमार, डॉ रूही खातून आदि ने भी पोषण मेले का लुत्फ़ उठाया।

वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल, मोहनपुर-बाराचट्टी के सड़कों की स्थिति खस्ताहाल, बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील

गया: जिले के मोहनपुर प्रखंड के चार प्रमुख सड़कों में आवागमन लोगों इतना दिक्कत हो चुकी है। इस सड़क पर चलना भारी मुश्किल हो गया, ये लगातार पिछले कई वर्षों से बना हुआ है।

आपको बता दें सड़क में इतनी बड़ी-बड़ी बड़ी-बड़ी गड्ढे है कि बारिश की पानी से सड़क झील में तब्दील हो गई है। जिससे वाहन तो दूर पैदल चलना भी राहगीरों को मुश्किल हो गया है। मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय से बाराचट्टी, भलुआ से लखैयपुर मुख्य सड़क, बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय से लेकर लाडू तक सड़क एवं डंगरा मोड़ से हेमजापुर तक बाराचट्टी एनएच-2 से बाराडीह से सेवई कि सड़क बाराचट्टी क्षेत्र के अन्य कई सड़कों की स्थिति बद से बदतर है। इन सड़कों से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। सड़क में दो से तीन फिट तक गढ़हे उभर चुके हैं।

जहाँ आने जाने में 10 मिनट का समय लगता था। वहां पर घंटो तक समय लग रहा है। इधर सड़क की खराब होने से व्यवसायिक पर भी काफी असर पड़ रहा है। बताते चले की मोहनपुर से बाराचट्टी जो मुख सड़क है। इस सड़क से डंगरा मोड़ से हेमजापुर जाने वाली जो डंगरा बाजार को जोड़ती है यहां की व्यवसाईयों का कहना है कि हम लोगों को खराब सड़क रहने के कारण हमलोगों के व्यवसाय पर सीधा असर पड़ रहा है। वहीं लखैयपुर, बुमुआर, अमकोला, हेमजापुर बाजार में सड़क खराब रहने से क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क को लेकर स्थानीय सासंद एवं विधायक का दरवाजा कई दफा खटखटाया परंतु केवल सांसद और विधायक के द्वारा सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है।

आपको बता दें कि जब मौसम में सुखापन आता है तो उस समय भी लोगों इन खराब सड़कों पर इतना धुल डस्ट उड़ते हैं कि लोगों को सांस लेना मुश्किल हो जाता है और उड़ने वाले धुल डस्ट से सांस से संबंधित कई अन्य बिमारी की परवल संभावना बन रही है और इसका शिकार भी लोग हो रहे हैं। इधर, स्थानीय विधायक ज्योति देवी ने दूरभाष पर बताई कि बाराचट्टी और मोहनपुर की तमाम खराब सड़कों को लेकर 9 अक्टूबर को विधानसभा में बात रखेगें।

बाराचट्टी से गणेश गुप्ता

उत्पाद विभाग की टीम ने 288 बोतल शराब के साथ वाहन को पकड़ा, चालक सहित तीन अन्य गिरफ्तार

गया/डोभी। उत्पाद विभाग की टीम ने समेकित जांच चौकी डोभी पर वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर सह चालक को पकड़ा है। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के उपायुक्त प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया वाहन जांच के दौरान एक टाटा इंडीका कार की जांच की गई। जिसमें आठ कार्टून में विदेशी शराब भरी थी जिसमे विदेशी शराब की 288 बोतल जिसकी कुल मात्रा 108 लीटर शराब बरामद हुई है।

इस कार्रवाई में शराब से लदी एक टाटा कंपनी की इंडिका कार जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 61पी/ 3011 को मौके से जप्त किया गया है। साथ ही तस्कर सह चालक के साथ तीन अन्य शामिल व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के स्व सुधीर विश्वकर्मा का पुत्र आकाश कुमार, दीपक चौधरी का पुत्र प्रिंस कुमार, कटार टोला के जयप्रकाश चौधरी का पुत्र विशाल कुमार एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमुहार गांव के सुरेंद्र चौधरी का पुत्र चंदन कुमार शामिल है।

गिरफ्तार चालक से पूछताक्ष में बताया झारखंड से शराब लेकर रोहतास जा रहे थे। उत्पाद विभाग की पुलिस उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक सोनू कुमार के नेतृत्व में एएसआई अजीत कुमार, होमगार्ड एवं सैफ के जवान शामिल थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

रोगी कल्याण समिति की बैठक में पैसा वसूली करने वाले कर्मी को चिन्हित करते हुए करवाई की उठी मांग

गया/डोभी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में रोगी कल्याण समिति को लेकर शुक्रवार के दिन बैठक हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुनील कुमार प्रसाद से कहा की अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिला से नाजायज राशि वसूली जाती है। अस्पताल में प्रसव के बाद ममता कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और एएनएम के द्वारा अठारह सौ रुपया से लेकर दो हजार रुपया तक नाजायज राशि लिया जा रहा है।

इस संदर्भ में इस तरह की बात कई बार प्रकाश में आया परंतु कारवाई शून्य रहा। अस्पताल में पानी की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने और लैब के समान खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया। बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रस्ताव पारित हुआ। एंबुलेंस चालक के द्वारा मरीज को लाने और घर पहुंचाने में भी नाजायज राशि का वसूली की जाती है। जिसका जांच करते हुए कारवाई करने की बात कही गई। समिति के सचिव डा रजनीश कुमार ने बताया की अस्पताल में कई छोटी कमियां है जिसे दूर करने को कहा गया।

अस्पताल में अनुपलब्ध दवाई को जल्द से जल्द लाने का प्रस्ताव लाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति के सभी सदस्य का नाम और मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया जाए। जिससे की अस्पताल में आने वाले मरीजों को होने वाली कठिनाई और नाजायज राशि की मांग की सूचना मरीज या मरीज के परिजन के द्वारा दिया जाए। जिसके बाद सदस्यों के संज्ञान में आने पर कारवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

सुपर जोनल पदाकारियों के साथ DM ने की समीक्षात्मक बैठक: चांद चौराहा से विष्णु पद तक सुबह 5:00 से दोपहर 12:00 बजे तक ई रिक्शा की रखे व्यवस्था

गया। पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आज संध्या में संवास सदन के सभगार में समीक्षात्माक बैठक सभी सुपर जोनल पदाधिकारी के साथ की गयी। 

जिलाधिकारी ने बताया कि विष्णुपद मंदिर के अंदर सोलह वेदी स्थान के पास ज़िग जैक वाली स्टील बैरिकेटिंग को और मजबूत करवाने को कहा, ताकि भीड़ नियंत्रण किया जा सके। ज्यादा भीड़ रहने पर लगातार नए निर्माण किये गए दक्षिण की ओर निकास द्वार से यात्रियों का लगातार निकास करवाये। घाट एवं अन्य पब्लिक स्थान पर जितने भी टॉयलेट एवं चेंजिंग रूम बनाए गए हैं उसे हर दिन अर्ली मॉर्निंग चालू रखें, नगर निगम के सभी सिटी मैनेजर एवं अन्य पदाधिकारी कर्मियों को लगाकर अर्ली मॉर्निंग से ही इसकी मॉनेटरी करवाये। सफाई वाहन को भी अर्ली मॉर्निंग से ही सफाई का ट्रिप लगवाने का निर्देश दिए।

      

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि चांद चौराहा से विष्णु पद तक सुबह 5:00 से दोपहर 12:00 बजे तक पर्याप्त संख्या में ई रिक्शा की व्यवस्था रखे। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में विष्णुपद से चांद चौराहा एवं विष्णुपद से बंगाली आश्रम तक टू व्हीलर मोटरसाइकिल की आवागमन को रोक रखें, इससे कड़ाई से अनुपालन करवाये, ताकि यात्रियों को कोई भी हताहत ना हो सके। उन्होंने कहा कि चांद चौरा से विष्णुपद वाले रास्ते में रात्रि 11:30 से 3:30 बजे तक लोगों को मोटरसाइकिल तथा अन्य मालवाहक वाहनों को प्रवेश हेतु छूट दें। 

उन्होंने निर्देश दिया कि मंदिर प्रांगण में लोगों को फिसलन से बचाव हेतु निरंतर सफाई के साथ-साथ पानी सुखाने का भी व्यवस्था रखें। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त सहित सभी सुपर जोनल अधिकारी उपस्थित थे। इसके पूर्व आज सुबह अगले मॉर्निंग जिलाधिकारी द्वारा विष्णुपद मंदिर प्रांगण शमशान घाट देवघाट गयाजी डैम इत्यादि का घूम-घूम कर निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्वयं खड़ा होकर यात्रियों के भीड़ को लगातार निकास/पार करवाते रहे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि घाट पर पुरी मुस्तादी से कार्य करें। कोई भी फूल माला फल ठेला इत्यादि घाट पर ना लगावे, इसे देखते रहें। लगातार भीड़ नियंत्रण हेतु अनाउंसमेंट करवाते रहे।

गया से मनीष कुमार।

जातीय वैमनष्यता फैलाने वाले बयान दुर्भाग्यपूर्ण व शर्मनाक : अभाविप सूरज सिंह

गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ही दल के दो नेताओं द्वारा जातीय विद्वेष व घृणा फैलाने के लिए की गई निम्नस्तरीय ब्यानबाजी की कड़ी निंदा करती है। यह ब्यानबाजी एक बार फिर बिहार में जातीय विद्वेष फैलाने की सोची समझी घृणित राजनीतिक साजिश है। समाज जीवन में ऐसे कृत्य मान्य नहीं होंगे, न ही ऐसी साजिश सफल होगी। 

जब जी-20 के आयोजन से भारत के वैश्विक नेतृत्व का उदाहरण पूरे विश्व ने देखा, तब बिहार को जातीय हिंसा की आग में झोंकने व ध्रुवीकरण करने की साज़िश अत्यंत निंदनीय है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र-युवाओं से इस साजिश से सावधान रहते हुए समाज में समरसता बनाए रखने हेतु आह्वान करती है।

आज जनसामान्य समरस समाज की सकारात्मक सोच को लेकर अपने देश एवं प्रदेश को विकास और प्रगति के पथ पर अग्रणी बनाने हेतु अग्रसर है। छात्र - युवाओं को सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए सजग रहकर संचार माध्यमों में चलने वाले जातिवादी भ्रामक खबरों को महत्व नहीं दें। 

अभाविप बिहार प्रदेश सह-मंत्री सूरज सिंह ने कहा कि, "बिहार में जातिगत वैमनस्य पैदा करने की कोशिशों को समाज सफल नहीं होने देगा। जब देश विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं ऐसे में जाति के नाम पर समाज को बांटने वाले इस तरह के बयान बिहार राज्य में एक बार पुनः जातीय संघर्ष को फैलाने की राजनैतिक साजिश है। अभाविप इस तरह के सभी बयान तथा कृत्य की निंदा करती है जो समाज को विकास की मुख्य धारा से हटाकर जाति के नाम पर संघर्ष को बढ़ावा दे।

जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

गया। गया शहर के जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण में 5 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

धरना का नेतृत्व प्रखंड मंत्री सह मीडिया प्रभारी मधु कुमारी ने की। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे। प्रखंड मंत्री सह मीडिया प्रभारी मधु कुमारी ने बताई कि सरकार हमलोगों के साथ पक्षपात कर रही है। जिसके कारण आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के साथ दोहन शोषण कर काम कराया जा रहा है और उसके एवम में बहुत ही कम राशि दिया जाता हैं जो बहुत ही निंदनीय है। 

हम लोग लगातार मांग करते आ रहे हैं कि हमलोगों का मानदेय से वेतनमान किया जाए, पर सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है, तो अब हम लोग अब आश्वासन से नहीं मानने वाले है। अब हम लोगों को सरकार से आर-पार की लड़ाई है। जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता हैं तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे और धरना करते रहेंगे। इस मौके पर सुनीता रानी, मंजू कुमारी, चंद्रावती, मेघा कुमारी, किरण कुमारी, तारा देवी, अलका कुमारी, तरन्नुम परवीन, फरहत परवीन, लक्ष्मी देवी, बच्ची देवी, कुसुम कुमारी, शांति देवी, अनीता सिन्हा समेत सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका मौजूद रही।

आमस में अज्ञात व्यक्ति के मिले शव को किया गया पहचान, औरंगाबाद के पोइवां गांव का रहने वाला है मृतक

गया/आमस। जिले के आमस ब्लॉक के पास गुरुवार को मिली अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान कर ली गई है। मृतक व्यक्ति औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पोइवां गांव निवासी उपेंद्र नारायण के 40 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार सिंह के रूप में की गई। 

बुधवार को घर से किसी काम को लेकर औरंगाबाद जा रहे थें, उसी दौरान कंबहेरी गांव के पास से उसका अपहरण कर लिया गया था। जिसका मोटरसाइकिल घटना स्थल से ही लगा हुआ मिली है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की ब्लॉक के पास मिली अज्ञात व्यक्ति के शव को पहचान कर लिया गया है जो पोईवां गांव निवासी गौतम कुमार के रूप में हुई है। 

जिसे पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गौतक कोरोना काल से पहले दिल्ली में रहते था, जो 2020 में कोरोना काल में घर आने के बाद वापस दिल्ली नहीं गया। वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। जिसे अपराधियों ने बुधवार की शाम घर से औरंगाबाद आने के दौरान अपहरण कर हत्या कर दी थी। 

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।