मतदाता संक्षिप्त पुर्नरीक्षण अभियान’ 24 से स्वस्थ्य मतदाता सूची बनाने पर जोर
हजारीबाग: घर-घर सत्यापन से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर विहित प्रपत्र में आवेदनों के संग्रहण एवं निष्पादन का निर्देश।
मतदाता संक्षिप्त पुर्नरीक्षण अभियान-2024 की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। मौके पर आगामी चुनावों के मद्देनजर स्वस्थ्य मतदाता सूची के निर्माण के अलावे मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं, मतदाता जागरूकता आदि कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में घर-घर सर्वेक्षण अभियान के दौरान बीएलओ के द्वारा संग्रहित आंकड़ों के आधार पर मतदाता सूची तैयारी के लिए आवेदन सृजित करने एवं इसके आलोक में तीव्र गति से प्रक्रिया पूर्ण करने पर बल दिया गया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता पहचान पत्र में निम्न गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ, ब्लैक एण्ड वाईट फोटोग्राफ को रंगीन फोटोग्राफ करने को उच्च प्राथमिकता में रखा गया है।
इसके आलोक में बीएलओ को द्वारा चिन्हित किये गये मतदाताओं का फोटोग्राफ अद्यतन करने के लिए समय सीमा एवं शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ती के लिए सभी स्तर पर समन्वय करने का निर्देश दिया।
उन्होंने मृत मतदाताओं को सूची से हटाने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्रों के आधार पर जांच करते हुए कार्रवाई करने को कहा। साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्रों के निर्गमन में तत्परता के लिए पंचायत सचिवों के साथ समन्वय करने को कहा। उन्होंनें बीएलओ के माध्यम से प्राप्त प्रपत्र-6, 7 एवं 8 पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
साथ ही सर्वेक्षण के क्रम में प्राप्त आंकड़ों के आलोक में बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक करने एवं मतदाता सूची सर्वेक्षण में प्राप्त आंकड़ों के आधार पर विहित प्रपत्र में फार्म भरवाकर संबंधित कार्यालय में जमा करने के लिए निदेशि किया। ताकि स्वस्थ्य मतदाता सूची के कार्यों को गति दिया जा सके।
बैठक में उपायुक्त ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में मतदान केन्द्रों में आधारभूत संरचना को चाक चौबंद करने का निर्देश दिया। वहीं डाकघर के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र के वितरण सुनिश्चित कराने के लिए पोस्ट ऑफिस के साथ बैठक कर इसपर गति लाने को कहा।
मौके पर मतदाता जागरूकता के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं चुनाव पाठशाला को सक्रिय करने एवं विभिन्न प्रकार के गतिविधि के माध्यम से आमजनों के बीच मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। वहीं निर्वाचन कार्य में लगे कार्यालय कम्प्यूटर ऑपरेटरों को सभी डाटा ससमय एवं ध्यानपूर्वक अपलोड करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त सहित उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देवप्रिया, प्रशिक्षु समाहर्ता सुलोचना मीणा, अपर समाहर्ता राकेश रोशन, सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार, डीएलएओ अजय भगत, सभी अंचलाधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
Sep 30 2023, 18:46