वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल, मोहनपुर-बाराचट्टी के सड़कों की स्थिति खस्ताहाल, बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील
गया: जिले के मोहनपुर प्रखंड के चार प्रमुख सड़कों में आवागमन लोगों इतना दिक्कत हो चुकी है। इस सड़क पर चलना भारी मुश्किल हो गया, ये लगातार पिछले कई वर्षों से बना हुआ है।
आपको बता दें सड़क में इतनी बड़ी-बड़ी बड़ी-बड़ी गड्ढे है कि बारिश की पानी से सड़क झील में तब्दील हो गई है। जिससे वाहन तो दूर पैदल चलना भी राहगीरों को मुश्किल हो गया है। मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय से बाराचट्टी, भलुआ से लखैयपुर मुख्य सड़क, बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय से लेकर लाडू तक सड़क एवं डंगरा मोड़ से हेमजापुर तक बाराचट्टी एनएच-2 से बाराडीह से सेवई कि सड़क बाराचट्टी क्षेत्र के अन्य कई सड़कों की स्थिति बद से बदतर है। इन सड़कों से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। सड़क में दो से तीन फिट तक गढ़हे उभर चुके हैं।
जहाँ आने जाने में 10 मिनट का समय लगता था। वहां पर घंटो तक समय लग रहा है। इधर सड़क की खराब होने से व्यवसायिक पर भी काफी असर पड़ रहा है। बताते चले की मोहनपुर से बाराचट्टी जो मुख सड़क है। इस सड़क से डंगरा मोड़ से हेमजापुर जाने वाली जो डंगरा बाजार को जोड़ती है यहां की व्यवसाईयों का कहना है कि हम लोगों को खराब सड़क रहने के कारण हमलोगों के व्यवसाय पर सीधा असर पड़ रहा है। वहीं लखैयपुर, बुमुआर, अमकोला, हेमजापुर बाजार में सड़क खराब रहने से क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क को लेकर स्थानीय सासंद एवं विधायक का दरवाजा कई दफा खटखटाया परंतु केवल सांसद और विधायक के द्वारा सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है।
आपको बता दें कि जब मौसम में सुखापन आता है तो उस समय भी लोगों इन खराब सड़कों पर इतना धुल डस्ट उड़ते हैं कि लोगों को सांस लेना मुश्किल हो जाता है और उड़ने वाले धुल डस्ट से सांस से संबंधित कई अन्य बिमारी की परवल संभावना बन रही है और इसका शिकार भी लोग हो रहे हैं। इधर, स्थानीय विधायक ज्योति देवी ने दूरभाष पर बताई कि बाराचट्टी और मोहनपुर की तमाम खराब सड़कों को लेकर 9 अक्टूबर को विधानसभा में बात रखेगें।
बाराचट्टी से गणेश गुप्ता
Sep 30 2023, 18:22