जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

गया। गया शहर के जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण में 5 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

धरना का नेतृत्व प्रखंड मंत्री सह मीडिया प्रभारी मधु कुमारी ने की। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे। प्रखंड मंत्री सह मीडिया प्रभारी मधु कुमारी ने बताई कि सरकार हमलोगों के साथ पक्षपात कर रही है। जिसके कारण आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के साथ दोहन शोषण कर काम कराया जा रहा है और उसके एवम में बहुत ही कम राशि दिया जाता हैं जो बहुत ही निंदनीय है। 

हम लोग लगातार मांग करते आ रहे हैं कि हमलोगों का मानदेय से वेतनमान किया जाए, पर सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है, तो अब हम लोग अब आश्वासन से नहीं मानने वाले है। अब हम लोगों को सरकार से आर-पार की लड़ाई है। जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता हैं तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे और धरना करते रहेंगे। इस मौके पर सुनीता रानी, मंजू कुमारी, चंद्रावती, मेघा कुमारी, किरण कुमारी, तारा देवी, अलका कुमारी, तरन्नुम परवीन, फरहत परवीन, लक्ष्मी देवी, बच्ची देवी, कुसुम कुमारी, शांति देवी, अनीता सिन्हा समेत सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका मौजूद रही।

आमस में अज्ञात व्यक्ति के मिले शव को किया गया पहचान, औरंगाबाद के पोइवां गांव का रहने वाला है मृतक

गया/आमस। जिले के आमस ब्लॉक के पास गुरुवार को मिली अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान कर ली गई है। मृतक व्यक्ति औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पोइवां गांव निवासी उपेंद्र नारायण के 40 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार सिंह के रूप में की गई। 

बुधवार को घर से किसी काम को लेकर औरंगाबाद जा रहे थें, उसी दौरान कंबहेरी गांव के पास से उसका अपहरण कर लिया गया था। जिसका मोटरसाइकिल घटना स्थल से ही लगा हुआ मिली है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की ब्लॉक के पास मिली अज्ञात व्यक्ति के शव को पहचान कर लिया गया है जो पोईवां गांव निवासी गौतम कुमार के रूप में हुई है। 

जिसे पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गौतक कोरोना काल से पहले दिल्ली में रहते था, जो 2020 में कोरोना काल में घर आने के बाद वापस दिल्ली नहीं गया। वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। जिसे अपराधियों ने बुधवार की शाम घर से औरंगाबाद आने के दौरान अपहरण कर हत्या कर दी थी। 

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

पितृपक्ष मेला में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर

गया - अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई के बैनर तले शुक्रवार की शाम गोदावरी चित्रगुप्त परिसर में निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर लगाया गया है। यह शिविर पितृपक्ष में आए हुए तीर्थयात्रियों के सेवा में निःशुल्क चिकित्सा सेवा सुविधा उपलब्ध कराएगा। जो कि 14 अक्टूबर तक चलेगा।

शिविर का विधिव उद्धघाटन गया नगर निगम की उपमहापौर चिंता देवी, अभाकाम के जिलाध्यक्ष सह पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, जनता दल यूनाइटेड के युवा नगर अध्यक्ष सह अभाकाम महा नगर अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा , डा. नवनीत बिहारी शरण तथा डा. सुनील कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लित कर किया।

  

उद्धघाटन समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महामंत्री बिपिन कुमार ने तथा मंच संचालन राजेश कुमार सिन्हा ने किया।

मौके पर जिलाध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि हम गयाजी निवासियों का सौभाग्य है, जो हमे देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा तथा आवभगत करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि यह हमारा नहीं, बल्कि प्रत्येक गयाजी निवासी का यह दायित्व है कि हम सब मिल कर जिला प्रशासन तथा गया नगर निगम का भरपूर साथ दें, ताकि गयाजी मे पधारे तीर्थयात्री गयाजी की सुंदर छवि अपने हृदय मे लेकर अपने घर जाएँ। ताकि गयाजी की पहचान देश-दुनिया में स्थापित हो। सनातन की मुख्य अवधारणा है कि प्रत्येक प्राणी के कर्मों तथा पाप एवं पुण्य का हिसाब रखा जाता है और उसी आधार पर प्राणी का या तो पुनर्जनम होता है, अथवा वह मोक्ष को प्राप्त करता है। 

कहा कि इस कर्मों और पाप पुण्य का लेखा जोखा हम कायस्थों एक भगवान श्री चित्रगुप्त रखते है अतः गयाजी के हम कायस्थों का दायित्व और अधिक है कि अपने पूर्वजों को मोक्ष दिलवाने कि आकांक्षा लिये तीर्थयात्रियों की यथासंभव सेवा और सहायता करें। इसी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जिला इकाई गया ने अपने युवा तथा महिला संभाग की भागीदारी के साथ इस चिकित्सा सेवा शिविर के आयोजन का निर्णय लिया है। जो निरन्तर प्रयासरत रहेंगे।

मौके पर महामंत्री विपिन कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा, महिला जिला अध्यक्ष रीता रानी, उपेंद्र सिन्हा, गौरव सिन्हा, अजय नाथ चरण, अमरिंदर सिन्हा, मीना सिन्हा, सुनीता रानी, वीरेंद्र कुमार राजेश सहाय, विभूति भूषण, अखौरी शैलेंद्र सिन्हा, डॉ. सुनील कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

गया मनीष कुमार

पूर्व मंत्री जीएस रामचंद्र दास और गुरुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद को हम पार्टी मे मिली अहम जिम्मेदारी

गया : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष सुमन और संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के निर्देशानुसार बोधगया के पूर्व विधायक जीएस रामचंद्रन दास और पूर्व मंत्री को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत करते हुए पार्टी के अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

मालूम हो कि जीएस रामचंद्र दास पूर्व में मंत्री रह चुके हैं और इनका संगठन क्षमता व कार्यकर्ताओं के देख के कारण पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। 

साथ ही गुरुआ के लोकप्रिय और चर्चित चेहरे निर्दलीय विधायक रामचंद्र प्रसाद को भी किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी से नवाजा गया। गुरुआ में उनकी जनाधार और हर वर्ग में स्वीकारता और संघर्ष को देखते हुए पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने उनको पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर मनोनीत किया है।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ई नंदलाल मांझी ने उनको बधाई देते हुए कहा है कि पार्टी हर वर्ग और हर संप्रदाय को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। सभी को उचित मान सम्मान देती है मगध क्षेत्र में यह दोनों राजनीतिक कद्दावर नेता है। संगठन को इसका लाभ मिलेगा। 

बधाई देने वालों में पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी पार्टी के सचिव राकेश कुमार , जिला सचिव सुरेंद्र मांझी ,प्रवक्ता रोमित सिंह अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राधेश्याम राष्ट्रीय संगठन सचिव कौशलेंद्र कुमार दांगी, इमामगंज क विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र दांगी ,प्रवक्ता जंग बहादुर केसरी संतोष विश्वकर्मा प्रदेश सचिव अनिल यादव व प्रदेश के प्रवक्ता सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनको शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

गया से मनीष कुमार

सिविल कोर्ट में गरीबों को निःशुल्क न्याय दिलाएंगे युवा नेता शंभू नाथ यादव

गया - जिले के स्वराज पार्टी के जिलाध्यक्ष व एमयू के छात्र नेता शम्भु नाथ यादव को बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बनने पर कार्यकर्ताओं ने खुशियां व्यक्त करते हुए बधाई दिया है। 

युवा नेता शम्भु नाथ यादव ने बताया कि गया जिले के विभिन्न क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवार के लोगों को निशुल्क न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है। 

ग्रामीण क्षेत्र के किसान-मजदूर वर्ग के लोगों को पैसे के अभाव में समय से न्याय नही मिलने के कारण सैकड़ो छात्र-नौजवान बगैर जरुरत के जेल में बंद हैं वैसे लोगों को चिंहित कर सबसे पहले न्याय दिलाने का काम करेंगे। 

इधर स्वराज पार्टी के जिलाध्यक्ष सह कोंच प्रखण्ड प्रतिद्वंदी मुखिया संघ के अध्यक्ष यादव को बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बनने पर ओबरा के पूर्व विधायक सोम प्रकाश सिंह, एमयू के छात्र नेता दीपक दांगी, छात्र नेता कमलेश यादव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बीडी शर्मा, डॉ राजीव रंजन, ज्ञान गंगा ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक नंदकिशोर सिंह, संतोष ठाकुर, मो सलाउद्दीन अंसारी, पूर्व मुखिया रणविजय चंद्रवंशी, अशोक पासवान, अधिवक्ता अरूण कुमार, मनरेगा लोकपाल मिथिलेश यादव, अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ प्रखंड कोंच अध्यक्ष विनीत कुमार मधुकर, हरेंद्र मांझी, गोल्डन दास, माधुरी सिंहा, सुनीता देवी इत्यादि ने बधाई दिया है।

गया से मनीष कुमार

आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैंठी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका

गया : जिले के बांकेबाजार सीडीपीओ कार्यालय गेट के समीप आज शुक्रवार को प्रखंड के लगभग 70 प्रतिशत आगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने आगनबाड़ी संयुक्त्त संघर्ष समिति के बैनर तले अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठी हुई है। 

इस बैठक में मनोरमा गुप्ता, सुनीता कुमारी, अनिल कुमार, बेबी कुमारी, मालती देवी, पप्पू अंसारी, रीता कुमारी, शत्रुघ्न कुमार, मधु कुमारी, रीता कुमारी, इत्यादि सैंकड़ों सेविका सहायिका उपस्थित हुए। 

बाँकेबाज़ार प्रखंड मंत्री रेखा कुमारी ने बताया कि हमलोगो के साथ बिहार सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है ।

कहा कि सरकार अपने वादे के मुताबिक हमलोगों को 50 प्रतिशत वेतनमान में वृद्धि करे एवं सरकारी कर्मचारियों की तरह हमलोगों को दर्जा दे।

रिपोर्ट: रंजीत कुमार

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे गया, अपने पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति के लिए किया पिंडदान

गया : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय दौरे पर बिहार के गया पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी. करीब सुबह नौ बजे गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गया एयरपोर्ट पर महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उनका स्वागत क़िया. 

इस दौरान बिहार सरकार की तरफ से कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सांसद विजय मांझी, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, मगध प्रक्षेत्र के आईजी क्षत्रनिल सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम मौजूद थे.

उपराष्ट्रपति का गया और नालंदा में कार्यक्रम निर्धारित है. पितृपक्ष मेला के दौरान उन्होंने गया में अपने पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान किया. उसके बाद उन्होंने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना भी की.  

गया में पिंडदान श्राद्ध के बाद उनका नालंदा विश्वविद्यालय के भ्रमण का भी कार्यक्रम है. उपराष्ट्रति के दौरे को लेकर गया और नालंदा मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

गया से मनीष कुमार

विष्णुपद मंदिर परिधि को नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन और नो पॉल्यूशन जोन बनाया गया, DM ई-रिक्शा से पहुंचे विष्णुपद

गया : देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों से पितृपक्ष मेला अवधि में विष्णुपद मंदिर के परिधि में काफी भीड़ बनी रहती है। तीर्थ यात्रियों को भारी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इस वर्ष तीर्थ यात्रियों की सुविधा तथा आम जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विष्णुपद मंदिर के परिधि को नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन तथा नो पॉल्यूशन जोन बनाया गया है। विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने वाले वाहनों को चांद चौरा मोड पर ही रोका जाएगा साथ ही बंगाली आश्रम से विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने के लिए बंगाली आश्रम के पास ही वाहन को रोका जाएगा।

तमाम पदाधिकारियों तथा आम श्रद्धालुओं को पैदल अथवा जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए पर्याप्त निशुल्क ई -रिक्शा के माध्यम से ही चांद चौरा से विष्णुपद तथा बंगाली आश्रम से विष्णुपद आ जा सकेंगे। यह व्यवस्था तीर्थ यात्रियों के हित में किया गया है ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना ना पड़े। विष्णुपद मंदिर के समीप वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंध रखा गया है। 

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा स्वयं चांद चौरा से विष्णुपद मेला क्षेत्र से ई-रिक्शा के माध्यम से पहुंचे तथा वापस फिर ई-रिक्शा के माध्यम से ही विष्णुपद से चांद चौरा प्रस्थान किए। जिलाधिकारी ने उदाहरण प्रस्तुत करते यह बताया कि आप सभी अति विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति/वरीय पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी/व्यक्ति आप सभी तीर्थ यात्रियों के हित में तथा तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसे लेकर के विष्णुपद क्षेत्र में ई रिक्शा के माध्यम से अथवा पैदल आवागमन करे, ताकि विष्णुपद क्षेत्र का परिधि पूरी तरह नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन तथा नो पॉल्यूशन जोन बना रहे।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि चांद चौरा से विष्णुपद एवं विष्णुपद से बंगाली आश्रम तक तीन शिफ्ट में 60 निशुल्क ई रिक्सा रखा गया है। इसके अलावा प्रेतशिला पार्किंग पॉइंट्स से प्रेतशिला मंदिर तक अति बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिये भी पर्यपत ई रिक्सा रखा गया है। इसके अलावा गया रेलवे स्टेशन पर स्टेशन से किसी भी पिंड स्थल जाने के लिए ईक्षा जाहिर करेंगे तो उन्हें निशुल्क ई रिक्सा के माध्यम से परिवहन व्यवस्था दी जाएगी।

गया से मनीष कुमार

गया के डीएम नाव पर बैठ कर विभिन्न घाटों का पितृपक्ष मेला में आये भीड़ का लिए जायजा, पिंडानियों से व्यवस्था का लिए फीडबैक

गया : बिहार के गया में पितृपक्ष मेला का गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम और उपविकास आयुक्त ने नाव के माध्यम से विष्णुपद मंदिर, शमशान घाट, देव घाट, गजाधर घाट, गया जी डैम सहित अन्य घाटों पर जाकर भीड़ का जायजा लिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पिंडदान कर रहे तीर्थ यात्रियों से व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त किया। पिंडदान करने आए पिंडदानियों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष काफी अच्छा व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई। 

इस बार रबर डैम को देखने के बाद ही कुछ अलग ही गयाजी में नजारा देखने को मिला। जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने बताया कि पितृपक्ष मेला में देश के कोने-कोने एवं विदेशों से भी तीर्थ यात्री श्रद्धाभाव से अपने पूर्वजों का पिंडदान और तर्पण करने के लिए गयाजी आते हैं। पितृपक्ष मेला के महत्ता को देखते हुए बिहार सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गई। 

पूर्व में पितृपक्ष मेला के अवधि एवं पिछले साल जो तीर्थ यात्री फल्गु नदी में आते रहे उन्हें नदी में पानी नहीं रहने से तर्पण करने में काफी कठिनाई होती थी, लेकिन रबर डैम बनने से बिना किसी कठिनाई का घाट पर तीर्थ यात्री पिंडदान कर नदी में तर्पण कर रहे है।

गया से मनीष कुमार

2500 आवासन क्षमता वाले निशुल्क टेंट सिटी का कृषि मंत्री और जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ, तीर्थ यात्रियों से अपील- गांधी मैदान में बने निशुल्क टेंट सिटी में रूके


गया। जिले में इस वर्ष पितृपक्ष मेला के दौरान 2500 आवासन क्षमता का बड़े आवासन हेतु तीर्थ यात्रियों की निःशुल्क के साथ-साथ मेला क्षेत्र एवं रेलवे स्टेशन को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क आवासन की सुविधा हेतु गांधी मैदान परिसर में टेंट सिटी का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन आज कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम,

नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिले के जिला पदाधिकारी, जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी, पर्यटन विभाग के तमाम अधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि जिले में पहली बार इतनी बड़ी क्षमता वाले आवासन पितृपक्ष के मौके पर टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है।

पिछले बार 1500 अवसान क्षमता के साथ इसकी शुरुआत सरकार ने किया था, जिसे काफी लोगों ने इसे सराहा था। उन्होंने कहा कि हमारी जिले के तमाम अधिकारी दिन-रात कड़ी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं जिससे पूर्ण आशा है कि देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस वर्ष पितृपक्ष मेला के दौरान कहीं कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 2500 आवासन क्षमता के साथ टेंट सिटी का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ तीर्थयात्री अमीर तबके के होते हैं, कुछ गरीब भी होते हैं। अमीर तबके के लोग बड़े-बड़े होटल में आवासन करते हैं परंतु गरीब तबके के पिंडदानि जैसे तैसे आवासन करते हैं।

इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क टेंट सिटी का निर्माण करवाया गया। बिहार सरकार ने निर्णय लिया था की इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला में वयापक व्यवस्था हो, व्यवस्था ऐसी रहेगी कि बिहार के बारे में लोग जाएंगे अपने-अपने देश में अपने-अपने राज्य में तो यह बताएंगे कि बिहार में किस तरह की इतनी उत्तम व्यवस्था है।

गांधी मैदान में टेंट सिटी में निशुल्क आवासन हेतु विभिन्न स्तरों से प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहा है ताकि बढ़-चढ़कर तीर्थयात्री यहां निशुल्क आवासन कर सकें। टेंट सिटी के व्यवस्थाओं का लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है। सभी अधिकारी घूम घूम कर शौचालय टॉयलेट साफ सफाई इत्यादि का जायजा लिया जा रहा है। 

पुरुष तथा महिला के लिए सेपरेट अलग-अलग शौचालय टॉयलेट सेट बनाया गया है। स्नानागार भी पर्याप्त संख्या में बनाए गए हैं। यात्रियों के सामान को सुरक्षित रखने के लिए भी विशेष लॉकर की व्यवस्था रखी गई है ताकि यात्री निर्भीक होकर पिंडदान करने जा सकेंगे। पेयजल की भी पूरी व्यवस्था रखी गई है। *इस वर्ष पहली बार टेंट सीटी में यात्रियों के गंगा जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत गंगा जल अपूर्तित करवाया जा रहा, देश विदेश से आये यात्री जो टेंट सिटी में आवासन करेंगे उन्हें भी गंगा जल पीने हेतु व्यवस्था किया गया है। मच्छर के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए नगर निगम तथा पर्यटन विभाग हर रोज सैनिटाइज के साथ-साथ फागिंग की भी व्यवस्था रखी गई है। इन सभी व्यवस्थाओं से यह साबित होगा कि बिहार सरकार तथा पूरा जिला प्रशासन तीर्थ यात्रियों के स्वागत हेतु समर्पित है। उनकी हर एक छोटी से छोटी समस्या का ऑन द स्पॉट निवारण करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि टेंट सिटी 2500 यात्रियों की क्षमता का बनाया गया है, जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रखी गयी है।

टेंट सिटी में एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं जिससे सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। टेंट सिटी में 24 घंटे पावर बैकअप, 8 घंटे के पालियों में सिक्योरिटी गार्ड की प्रतिनियुक्ति, पर्याप्त सफाई व्यवस्था, पेयजल हेतु आर ओ वाटर, टेंट सीटी में यात्रियों के गंगा जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत गंगा जल अपूर्तित करवाया जा रहा, देश विदेश से आये यात्री जो टेंट सिटी में आवासन करेंगे उन्हें भी गंगा जल पीने हेतु व्यवस्था किया गया है, पर्याप्त डस्टबिन, यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त स्थानों पर साइनेज लगवाए गए हैं। टेंट सिटी में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, वीआईपी लॉन्ज, 100-100 टॉयलेट सेट, रिसेप्शन एरिया, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, सेल्फी प्वाइंट तथा ड्रोन के माध्यम से सिक्योरिटी संधारित किया जाएगा। इन सभी के अलावा और भी विभिन्न व्यवस्थाएं अच्छे एवं सुसज्जित तरीके से रखी जाएगी। इसके अलावा टेंट सिटी के अंदर जीविका एवं सुधा डेयरी द्वारा अशुल्क शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था है। 

पूरे मेला अवधि में भजन किर्तन के साथ साथ रामलीला की भी व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा कि टेंट सिटी पूरी तरह निशुल्क आवासन स्थल है। यात्रियों की सुविधा हेतु निशुल्क आवासन हेतु बिहार सरकार तथा पर्यटन विभाग द्वारा टेंट सिटी बनवाया गया है। उन्होंने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि विभिन्न तीर्थयात्री तर्पण करने जाने के दौरान अपने सामान को आवासन स्थल पर ही छोड़ देते हैं, जिसके कारण उनकी सामानों का चोरी ना हो इसके लिए विशेष व्यवस्था रखी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टेंट सिटी में सेफ्टी काउंटर लॉकर के साथ बनाए तथा टोकन सिस्टम के माध्यम से यात्रियों का सामान सिक्योर रखने की भी व्यवस्था रखी गई है। उन्होंने कहा कि टेंट सिटी के समीप मे आई हेल्प यू ( may I help you) काउंटर भी बनाया गया है तथा वहां रहने वाले यात्रियों से जानकारी लेने के लिये रजिस्टर मेंटेन रखने की व्यवस्था रखी गई है ताकि पता चल सके कि कौन से यात्री कितने दिनों तक टेंट सिटी में ठहरे हैं।

   

इसके उपरांत सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित प्रदर्शनी का जिलाधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान ज़िला जन सम्पर्क अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि सरकार की जितने भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, उन सभी योजनाओं को तीर्थ यात्रियों की जानकारी हेतु प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित कराया गया है ताकि देश-विदेश से आने वाले यात्री बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत हो सकेंगे।

मंत्री एवं जिलाधिकारी ने आये हुए सभी तीर्थ यात्रियों एवं देश विदेश से आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों से अपील किया है कि आप गांधी मैदान में बने टेंट सिटी का भरपूर प्रयोग करें। यह टेंट सिटी आप सभी के लिए बनाया गया है और यह पूरी तरह निशुल्क है।