हजारीबाग:पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हज़ारीबाग के जलसहिया के साथ "स्वच्छता ही सेवा" कार्यशाला का किया गया आयोजन
हजारीबाग:- नगर भवन हज़ारीबाग मे पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हज़ारीबाग द्वारा सभी जलसाहियाओ के साथ एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
"स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा दिनाक 15.9.23 से 2.10.23 तक मनाया जा रहा है। इसी पखवाड़ा के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला मे जलसहियाओ को 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। 01 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 1 घंटे के लिए हर गांव मे श्रमदान कराने के बारे मे बताया गया। साथ ही 02 अक्टूबर को सभी गांवों मे विशेष ग्राम सभा का आयोजन करने के बारे मे बताया गया।
विभागीय निदेश के आलोक मे शुद्ध पेयजल के महत्व, उसके संधारण,एफटीके फिल्ड टेस्ट किट से जल जांच के बारे मे जानकारी दी गई। जल जीवन मिशन के तहत बन रहे एसवीएस योजनाओं के संचालन एवं रख रखाव, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के प्रावधानो, ओडीएफ प्लस गांव आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई।
जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मे उनकी भूमिका पर भी चर्चा कि गई। उक्त कार्यशाला मे कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार मुंडारी, सहायक अभियंता निखिल कुमार एवं रक्षित कुमार, कनीय अभियंता अरुण कुमार, विजय प्रसाद, प्रदीप तिर्की, विमल कुमार, एसबीएम टीम के सदस्यगण, सभी प्रखंडो के विभिन्न ग्रामो की जलसहिया उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन जिला समन्वयक मनीष कुमार द्वारा किया गया।
Sep 29 2023, 18:56