नसीम अंसारी ने कांग्रेस का दामन छोड़कर युवा नेता गौतम को दिया समर्थन
हजारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार को चलकुशा प्रखंड के दर्जनों युवाओं ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किये।चलकुशा प्रखंड के चांदनी चौक के पास चलकुशा गाँव मे युवा नेता गौतम कुमार ने संबोधन कर कहा कि चलकुशा प्रखंड मुख्यालय कई वर्षों से भरस्टाचार के चपेट में है।यहाँ की जनता को पदाधिकारी तनिक भी बात नही सुनते।इसके लिए जल्द ही प्रखंड मुख्यालय का घेराव हज़ारों की संख्या में करेंगे।
वही युवा समाजसेवी नसीम अंसारी ने कांग्रेस का दामन छोड़कर युवा नेता गौतम का सामर्थन में उतरे।नसीम जी ने कहा कि यहाँ की जनता समझ चुकी है कि कौन सा प्रतिनिधी क्षेत्र के लिए काम कर सकता,वह विधानसभा की जनता तय कर चुकी है।
अब थोड़ा देर है लेकिन अंधेर नही।20 वर्षों के बाद बरकट्ठा विधानसभा का प्रतिनिधित्व किसी होनहार युवा के हाथ मे होगा।हम जैसे युवा को एक बार गौतम कुमार के साथ मजबुती के साथ निडर होकर का साथ देना होगा।
वही ओमप्रकाश पासवान ने कहा कि हमलोग का सौभाग्य है कि युवा नेता गौतम कुमार पुरा विधानसभा में युथ आइकॉन के रूप में प्रशिद्ध है और इस बार हर हाल में हर घर से एक युवा पुरा खुटा के समान खड़ा होंगे।
गौतम कुमार के स्वागत में युवा समाजसेवी संतोष भुइयां,उमेश सिंह,मुनिलाल पासवान, रामेश्वर साव,विजय सिंह,राहुल पांडेय,धर्मेंद्र दास, पवन रजक,विमलेश ठाकुर,रोहित पासवान,दिनेश दास, किशोर पासवान,विशाल पासवान,हरेंद्र साव,रामु साव,महादेव राम,दलीप रजक,कुमार भुयाँ,बिक्की सिंह,राजु पासवान,गौतम सिंह,बाल्मीकि सिंह,सुरेश साव,सुखदेव सिंह,अकरम अंसारी,आरती देवी यशोदा देवी,भागीरथी देवी,गिरजा मो०,उमा मो०,तिलकी देवी,पुनम देवी जबकि सहयोगी में रंजीत यादव,मीडिया प्रभारी सिट्टू सिंह राजपूत,बली सिंह इत्यादि महिला पुरुष मौजुद थे.
Sep 29 2023, 18:11