गिरिडीह:थाना से लगे गोदाम में रखे करीब चार लाख रुपए के माइका की चोरी,पुलिस से लगाई गुहार

गिरिडीह: शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक में लगभग चार से पांच लाख रुपए मूल्य के माइका की चोरी का मामला सामने आया है। लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि नगर थाने से सटे गोदाम से भी चोरी कर ले रहे हैं।

बताया जाता है कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक स्थित राजेश जैन के गोदाम से बुधवार की रात चोरों ने माइका की चोरी कर ली। चोरों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया है और इतना ही नहीं, सीसीटीवी का डीवीआर भी चोर उठाकर ले गए।

घटना को लेकर गोदाम के संचालक राजेश जैन ने नगर थाना में आवेदन देकर चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उनका माल बरामद करने की गुहार लगाई है।

गिरिडीह:हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की मनाई गई यौमे विलादत,जिले भर में जुलूस

गिरिडीह:धूमधाम से मनाई गई हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यौमे विलादत।

मौके पर तंजीम अहले सुन्नत की जानिब से मौलाना आजाद चौक से निकाला गया।

पूरे गिरिडीह जिले में हुजूर पाक की शान में जुलूस निकाले गए।शहर में जुलूस की शक्ल में बड़ी तादाद में लोग मुस्लिम बाजार, बड़ा चौक होते हुए बरवाडीह कर्बला मैदान पहुंचे। मैदान में एक जलसा हुआ।

जिसमें मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के महासचिव नौशाद अहमद चंद ने कहा, आज मुसलमान की सबसे बड़ी ईद मिलादुन्नबी है, हमारे आखरी नबी हुजूर पाक सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की यौमे पैदाइश का दिन है, हमारे हुजूर पाक ने फरमाया के हर इंसान की खिदमत किया करो, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान हो।

चाहे सिख हो, इसाई हो या आदिवासी सारे लोगों को एक नजरिए से देखना है। सारे गरीबों के लिए भलाई का काम करना है।

इस अकीदत के मौके पर गिरीडीह के सदर विधायक सुदिव्य सोनू जी भी जुलूस में शामिल रहे। प्रोग्राम में भी काफी देर तक मौजूद रहे।

तंजीम अहले सुन्नत जनरल सेक्रेटरी इरशाद अहमद वारिस हाफिज आसिफ इकबाल शमीम मिस्बाही मौलाना मुख्तार तंजिलुल रहमान कलीमुद्दीन गौहर मुख्तार हुसैनी सारे लोग शामिल रहे।

गिरिडीह: एनएच 19 पर पुलिस ने अवैध कोयला लोड 9 ट्रक पकड़े, 4 ट्रकों के चालक व खलासी को हिरासत में लिया


गिरिडीह: गिरिडीह जिले में एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर कोयला माफियाओं के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की गई।जिले में अवैध कोयला लेकर गुजर रहे 9 ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा। सभी ट्रकों को दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे संख्या 19 से पकड़ा गया। इस मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिले की तीन थाना क्षेत्र से पुलिस ने ट्रकों को पकड़ा।निमियाघाट थाना पुलिस ने जहां दो ट्रकों को पकड़ा।वहीं डुमरी पुलिस ने भी दो ट्रकों को पकड़ा।जबकि बगोदर थाना क्षेत्र से पांच ट्रकों को पकड़ा गया।वहीं एसपी दीपक कुमार शर्मा के इस कार्रवाई से अवैध तरीके से कोयला का कारोबार करने वाले कोयला तस्करों में हड़कंप मच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि धनबाद की तरफ से कोयला लोड कई ट्रक आ रहे हैं, जिनपर अवैध कोयला लदा है। ऐसे में एसपी ने डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, सरिया बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, डुमरी इंस्पेक्टर,मनोज कुमार, बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार को नेशनल हाइवे में वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिया।एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के साथ तीन थाना की पुलिस हाइवे पर उतरी। पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की तो एक-एक कर ट्रक पकड़े जाने लगे।

डुमरी और निमियाघाट पुलिस ने मौके से सभी चार ट्रकों के चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चार ट्रकों में अवैध कोयला लाद कर जीटी रोड के रास्ते बनारस की ओर ले जाया जा रहा है। 

सूचना पर निमियाघाट पुलिस ने पोरैया गांव के समीप दो और डुमरी पुलिस ने कुलगो के समीप दो ट्रकों को पकड़ा। बताया जाता है कोयला के कागजात मांगे जाने और प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने चार चालक और चार खलासी को हिरासत में ले लिया और ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी। सभी ट्रकों में तीस-तीस टन कोयला लदा होने की बात बतायी जा रही है।

जबकि बगोदर पुलिस ने औरा के पास दो ट्रक, हेसला के पास दो ट्रक तो अटका के पास एक ट्रक को पकड़ा गया।यहां एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई।बताया जाता है कि पुलिस की कार्यवाई की भनक लगने के बाद कई माफिया, ट्रक चालक व खलासी हाइवे के किनारे ट्रक को खड़ी कर भाग निकले।

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि कोयला लदे नौ ट्रकों को पकड़ा गया।सभी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।साथ ही कहा कि किसी भी तरह के अपराध की छूट किसी को भी नहीं दी जाएगी।

गिरिडीह: उपायुक्त की अध्यक्षता में आयुष्मान भव: के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


गिरिडीह: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति, आयुष्मान भव:, स्वस्थ भारत अभियान व अन्य संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। 

बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति, गिरिडीह अंतर्गत आयुष्मान भव, स्वस्थ भारत अभियान समेत कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। सबसे पहले उन्होंने आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा की जानकारी ली।

 आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाया जाना है, जिसके अंतर्गत अंत्योदय की अवधारणा से प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का प्रयास है। आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड का निर्माण एवं वितरण हेतु फ्रंट लाईन वर्कर, सहिया, सेविका, एवं आयुष्मान मित्र द्वारा गृह भ्रमण किया जायेगा। आयुष्मान मेला में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य संस्थानों के स्वच्छता एवं कायाकल्प गतिविधि का आयोजन किया जाएगा।

 उपायुक्त महोदया ने आयुष्मान मेला का वृहद स्तर से प्रचार प्रसार करते हुए आयोजन करने का निर्देश दिये।

 उन्होंने डीपीसी आयुष्मान भारत को निर्देश दिए कि आयुष्मान मेला के दौरान अंत्योदय यानि राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से वंचित राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनायेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

 उन्होंने कहा कि जिनके पास अंत्योदय कार्ड है और उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो सहिया द्वारा पोषण क्षेत्र अंतर्गत वैसे लोगों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने की बात कही। सहिया को पोषण क्षेत्र अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।  

मौके पर सिविल सर्जन, जिला आरचीएच पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

गिरिडीह: पालगंज में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन में मनमानी का आरोप


गिरिडीह: पीरटांड़ प्रखण्ड के पालगंज में बन रहे केंद्रीय विद्यालय एकलव्य विद्यालय भवन के निर्माण में मनमानी का आरोप लगाया जा रहा है।आरोप है कि एससी एसटी वर्ग के लिए पीरटांड़ को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। पर इसके निर्माण में इस कदर मनमानी की जा रही है कि पुराने भवनों की तरह इसमे भी दरार न पड़ जाय।

दरअसल एक साल पूर्व ही 13 करोड़ की लागत से एकलव्य विद्यालय के लिए बड़े बड़े भवन बनाये गए हैं। पर बनने के तुरंत बाद भवन में दरार पड़ गया है।अब स्थानीय लोग शिकायत करे तो किससे करे।पर स्थानीय लोगों ने ठान लिया है कि अब इस भवन के निर्माण को मनमानी का भेंट चढ़ने नहीं दिया जाएगा।

इसे लेकर मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि व आजसू अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष कोलेश्वर दास ने स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर भवन का जायजा लिया।इस बाबत कोलेश्वर दास ने बताया कि जिस तरफ स्कूल बन रहा है, उधर पालगंज के ग्रामीण घूमने गए थे। जिसमें नारायण दास,कारू दास, चंदर दास आदि लोगो ने बताया कि बुनियाद में गहराई कम किया गया है, साथ ही बंगला ईंटे डाली गई हैं।उस समय जब सुधार करने के लिए बोला गया तो कोई सुधार नही हुआ।अब प्लास्टर करने में भी जैसे तैसे काम किया जा रहा है।अगर कोई सुधार करने के लिए कहता है, तो उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मुखिया व पंचायत समिति से मिलने बोला जाता है।

बता दें कि एकलव्य विद्यालय के लिए लगभग पांच साल से यहाँ भवन बन रहे हैं, जो मनमानी की भेंट चढ़ रहे हैं।कुछ भवन बनकर तैयार है पर उसमे बनने के बाद से ही दरार आ गया है।यहां तक कि बनने के दौरान ही एक भवन गिर गया था।अब दूसरा भवन भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है, इसे लेकर लोग आक्रोशित हैं।

सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि इसे लेकर सांसद,प्रधानमंत्री व गिरिडीह उपायुक्त को पत्र लिखकर जांच की मांग करेंगे।कहा कि अब यहां भवन निर्माण करा रहे मुंशी राजू सिंह की मनमानी के कारण लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है।

गिरिडीह: एनएच 19 पर माल वाहक वाहन की चपेट में आया डाल्टनगंज का बाइक सवार युवक,हुई दर्दनाक मौत

गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 पर आज सुबह लगभग 9:30 बजे भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पलामू जिले के डाल्टनगंज थाना क्षेत्र के कोडिया ग्राम निवासी केश्वर विश्वकर्मा का 24 वर्षीय पुत्र बाइक पर सवार होकर डुमरी की ओर से बरही की ओर जा रहा था। तभी अचानक एक भारी माल वाहक वाहन संख्या एचआर 38/जेड 6434

को ओवरटेक करने की कोशिश में यह दर्दनाक हादसा हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस प्रयास में बाइक सहित युवक वाहन की चपेट में आ गया।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और मालवाहक वाहन को जप्त कर लिया।इस हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दिए जाने के बाद बताई जा रही है।

गिरिडीह: एनएच 19 पर माल वाहक वाहन की चपेट में आया डाल्टनगंज का बाइक सवार युवक,हुई दर्दनाक मौत

गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 पर आज सुबह लगभग 9:30 बजे भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पलामू जिले के डाल्टनगंज थाना क्षेत्र के कोडिया ग्राम निवासी केश्वर विश्वकर्मा का 24 वर्षीय पुत्र बाइक पर सवार होकर डुमरी की ओर से बरही की ओर जा रहा था। तभी अचानक एक भारी माल वाहक वाहन संख्या एचआर 38/जेड 6434

को ओवरटेक करने की कोशिश में यह दर्दनाक हादसा हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस प्रयास में बाइक सहित युवक वाहन की चपेट में आ गया।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और मालवाहक वाहन को जप्त कर लिया।इस हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दिए जाने के बाद बताई जा रही है।

गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 पर आज सुबह लगभग 9:30 बजे भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पलामू जिले के डाल्टनगंज थाना क्षेत्र के कोडिया ग्राम निवासी केश्वर विश्वकर्मा का 24 वर्षीय पुत्र बाइक पर सवार होकर डुमरी की ओर से बरही की ओर जा रहा था। तभी अचानक एक भारी माल वाहक वाहन संख्या एचआर 38/जेड 6434

को ओवरटेक करने की कोशिश में यह दर्दनाक हादसा हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस प्रयास में बाइक सहित युवक वाहन की चपेट में आ गया।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और मालवाहक वाहन को जप्त कर लिया।इस हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दिए जाने के बाद बताई जा रही है।

गिरिडीह:वज्रपात की चपेट में आने से सात लोग हुए घायल,दो को किया गया रेफर


गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला ग्राम में वज्रपात की चपेट में 7 लोग घायल हो गए। जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 

इस घटना में घायल हुए लोगों में प्रेमचंद ठाकुर और अशोक यादव को हजारीबाग रेफर किया गया। जबकि सीताराम यादव,महेंद्र महतो,धनेश्वर महतो, गोवर्धन मिस्त्री, रीतलाल लाल सिंह और रूपलाल महतो इन सभी का इलाज बगोदर सी एचसी में चल रहा था। 

इधर घटना की सूचना मिलते ही बगोदर प्रखण्ड प्रमुख आशा राज,भाकपा माले नेता संदीप जयसवाल सहित हेसला के पंचायत मुखिया रामचन्द्र यादव सहित समाज सेवी व अन्य लोगों ने अस्पताल पहुंच कर घायलों के उचित इलाज के लिए सहयोग किया।

सरकार द्वारा दिए गए छुट्टी वाले पर्व पर भी खुले रहे स्कूल-कॉलेज,आमलोग करें विरोध:राजेश सिन्हा

गिरिडीह:राष्ट्रीय अथवा राजकीय छुट्टी के पर्व में भी गिरिडीह के अधिकांश प्राइवेट स्कूल और कॉलेज खुले रहते हैं,गांधी जयंती हो या कर्मा पूजा प्राइवेट स्कूल,कॉलेज संचालक और संबंधित विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से यह कार्य होता है।

उपरोक्त बातें कहते हुए

भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है।अगले दिन श्री सिन्हा इस मुद्दे के जांच के लिए लिखित ज्ञापन उपायुक्त को देने की बात कही है।साथ ही कहा कि शहर के एसडीएम को भी ज्ञापन देंगे कि आखिर किसके ऑर्डर से संचालित होते हैं ऐसे कार्य।

भाकपा माले नेता श्री सिन्हा ने आगे कहा कि स्टूडेंट और स्टाफ के साथ घोर अन्याय हो रहा है, किंतु बोल कोई नहीं रहे, कारण एक ही है,नौकरी से निकालने का डर सताता होगा।कहा,इन स्कूलों से सरकारी विभाग और संबंधित अधिकारियों की साठ गांठ से इंकार किया नही जा सकता है,आगे से आम लोग भी इसपर नजर रखे और स्टाफ भी इसका विरोध करें,बच्चे और अभिभावक भी इसका विरोध करें,वरना इसी प्रकार झेलने के लिए तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि झारखंड के पवित्र प्रकृति पर्व पर 

बीजेपी,जेएमएम,कांग्रेस के अलावा तमाम राजनीतिक पार्टियों को ऐसे विषयों पर संज्ञान लेने की जरूरत है।

गिरिडीह में कई जगहों पर नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी,तुर्की को लड़ाई से मुक्त कराने का भी किया गया आह्वान


गिरिडीह:नक्सलियों द्वारा 27 सितंबर तक चलाए जाने वाले नक्सली शहीद सप्ताह के बीच आज सोमवार को गिरिडीह के कई स्थानों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। जिसमें गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित खुखरा और हरलाडीह के मंडरो, हरलाड़ीह समेत आसपास के कई इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की। 

करीब आधा दर्जन स्थानों पर नक्सलियों ने पोस्टरबाजी करते हुए अलग-अलग संदेश दिया है। यहां तक कि कुछ पोस्टर में तुर्की को लड़ाई से मुक्त कराने का आवाह्न भी किया गया है। जबकि चिपकाए गए पोस्टर में पुलिस और प्रशासन के दलालों को भी हिदायत दी गई है।

इस दौरान जिले के खुखरा और हरलाडीह पुलिस और सीआरपीएफ को जानकारी मिलने के साथ ही दोनों ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया और जिन जिन स्थानों पर पोस्टरबाजी की गई थी वहां से सारे पोस्टर को हटाया गया।

विदित हो कि शहीद सप्ताह को लेकर ही नक्सलियों ने डुमरी, पीरटांड़ और खुखरा के कई स्थानों पर अब तक पोस्टरबाजी कर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है।