गोदावरी तालाब में पिंडदान के साथ गया में श्राद्ध शुरू, आज होगा उद्घाटन, गयाधाम में पिंडदानियों का आना जारी
गया : पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना के साथ गुरुवार से पिंडदान शुरू हुआ। त्रिपाक्षिक गयाश्राद्ध करने वालों ने मुख्य रूप से पुनपुन घाट पर तर्पण कर पूर्वजों को मोक्ष दिलाने की कामना की। पुनपुन नहीं जाने वाले तीर्थयात्री गया शहर के गोदावरी तालाब में कर्मकांड शुरू किया। गोदावरी तालाब में खुले में बैठकर पिंडदानियों ने 21 कुलों उद्धार के लिए श्राद्धकर्म किया। हालांकि संख्या काफी कम रही।
फल्गु, देवघाट, गजाधर घाट पर भारी संख्या में पिंडदानी नजर आए। भाद्रपद्र पूर्णिमा यानी शुक्रवार को तीर्थयात्री फल्गु नदी में स्नान और तर्पण करेंगे। देवघाट पर पिंडदान के बाद गजाधर विष्णु और विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में स्थित विष्णुचरण का दर्शन-पूजन करेंगे।
पूर्वजों की आत्मा को स्वर्गलोक दिलाने की कामना लिए गयाधाम में पिंडदानियों का आना जारी है। बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की सुबह तक तीर्थयात्रियों का आना जारी रहा। गयापाल पंडों ने कहा कि देर रात तक मोक्षनगरी में करीब 25 हजार से अधिक पिंडदानियों के आने की सूचना है।
इनमें अधिकतर हरियाणा, राजस्थान, यूपी दिल्ली और मध्यप्रदेश के लोग शामिल हैं। तीर्थयात्री ट्रेन, बस के अलावा निजी गाड़ियों से आ रहे हैं। गुरुवार को आने वाले पिंडदानी गुरुवार से फल्गु से कर्मकांड शुरू करेंगे। इस दौरान कर्मकांडी गया पंचकोस में स्थित विभिन्न वेदियों पर जाकर पुरखों के लिए गयाश्राद्ध करेंगे।
मेला क्षेत्र विष्णुपद इलाके में बढ़ी चहल-पहल
विष्णुपद इलाके का मेला क्षेत्र अंदर गया सहित विष्णु इलाकों की चहल-पहल काफी बढ़ गयी है। हजारों पिंडदानियों की आवाजाही से पूरे इलाके में गहमागहमी बनी हुई है। विष्णुपद मंदिर को विशेष रूप से सजाया-संवारा गया है। रंग-बिरंगी रोशनी से मंदिर की विशेष साज-सज्जा की गयी है।
पितृपक्ष मेले का उद्घाटन होने के कारण विष्णुपद इलाके में खास रौनक रही। प्रशासनिक अधिकारी, गयावाल, तीर्थयात्रियों के अलावा स्थानीय लोग भी राजकीय मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। विष्णुपद से लेकर चांदचौरा तक कई अस्थायी दुकानें खुल गईं हैं। अस्थायी शिविरों में पुलिस बल तैनात हुए।
गया से मनीष कुमार
Sep 28 2023, 17:46