*माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला दिल्ली से गिरफ्तार*

लखनऊ । माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को एसटीएफ की बरेली यूनिट से बुधवार देर रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद सद्दाम लगातार जांच एजेंसियों को चकमा दे रहा था। पुख्ता सूचना पर उसे 27/28 सितंबर की रात दो बजे मालवीय नगर के डीडीए के फ्लैट से दबोच लिया गया। उसके पास दो मोबाइल और एक हुंडई वरना कार बरामद की गयी है।

एसटीएफ के मुताबिक प्रयागराज के पूरामुफ्ती निवासी सद्दाम के खिलाफ प्रयागराज में चार, जबकि बरेली में दो मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली, कर्नाटक और मुंबई में ठिकाने बदलकर पनाह ले रहा था।

दिल्ली के डीडीए के फ्लैट में वह अपनी प्रेमिका अनम से मिलने आया था। उसने बताया कि अशरफ के बरेली जेल जाने के बाद वह भी थाना बारादरी स्थित खुशबू इंक्लेव में रहने लगा। मैं जेलकर्मियों की मदद से अशरफ को खाने-पीने एवं अन्य वस्तुएं पहुंचाता था। इस दौरान अशरफ के साथ मिलकर जमीनों का कारोबार भी कर रहा था। अशरफ के दोस्त और परिचित जो पैसा देते थे, वह मेरे पास रहता था।

बरेली में लल्ला गद्दी, नाजिश, सैयद साहब, फुरकान आदि के साथ मिलकर अशरफ विवादित जमीनों में हस्तक्षेप करता था। इससे उनको करोड़ों रुपये की आमदनी होती थी। एसटीएफ ने सद्दाम के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

*अवसरवादी हैं राहुल जी, सद्बुद्धि दें श्री राम : एके शर्मा*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भगवान राम हम सबके आराध्य हैं। हमारी सनातन संस्कृति के प्रतीक हैं। सभी को उनके चरणों का आशीर्वाद लेना चाहिए।

लेकिन अवसरवादी लोग चुनाव देखकर ही अपनी मंशा जाहिर करते हैं और लोगों को गुमराह करने के लिए आस्था दिखाने का नाटक करते है। सनातन धर्म के प्रति दिखावा करने के लिए तथा जनता को गुमराह करने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपनाते हैं।

एके. शर्मा ने राहुल गांधी के अयोध्या जाने को लेकर कहा कि मैं ऐसे लोगों को शुभकामनाए देता हूं कि भगवान राम उन्हें अपने चरणों में आश्रय दें और उनके जीवन को भी खुशहाल बनाएं।

ऐसे लोग जितना भी सनातन धर्म एवं संस्कृति के नजदीक आएंगे, उतना ज्यादा ही उन्हें इसकी समझ आएगी। मैं भगवान राम से भी प्रार्थना करता हूं कि ऐसे लोगों को शीघ्र ही सद्बुद्धि दे, जिससे कि वे देश को मजबूत बनाने के मुहिम में साथ दें।

उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई का उल्लेख करते हुए कहा कि जिसमें भगवान राम के बारे में कहा गया है कि "निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावा",

उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का जो दिव्य और भव्य मंदिर बन रहा है, उसमें जिस प्रकार से देश एवं विदेश के सभी नागरिकों का सम्मान किया जाता है, उसी प्रकार से राहुल गांधी जी का भी स्वागत है।

*लखनऊ में 9 करोड़ 71 लाख 20 हज़ार मूल्य की 4.421 हेक्टेयर भूमि को कराया गया कब्ज़ा मुक्त*

लखनऊ।जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में बुधवार को मोहनलालगंज तहसील के ग्राम अहमदपुर आजमअली, तहसील सरोजनीनगर के ग्राम हरौनी, तहसील मलिहाबाद के ग्राम रानीपारा व देवरी भारत, तहसील बीकेटी के ग्राम परसाहिया व तहसील सदर के ग्राम बड़ागांव की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती,बंजर,ऊसर,चारागाह,तालाब आदि की श्रेणी में अंकित है से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, उप जिलाधिकारी बीकेटी, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, उप जिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया।

उक्त अभियान में आज तहसील सरोजनीनगर के अन्तर्गत ग्राम हरौनी में गाटा संख्या 53 रकबा 1.234 हे. जिसका बाजार मूल्य 4 करोड़ 90 लाख पर से अवैध कब्जा हटाया गया। इसी प्रकार तहसील मलिहाबाद के ग्राम रानीपारा स्थित ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 141 रकबा 0.134, गाटा संख्या 270 रकबा 0.257 तथा गाटा सं 111 रकबा 0.522हे0 में से 0.500 हे0 पर कटीले तार बांधकर अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर कब्जामुक्त कराया गया और ग्राम देवरी भारत स्थित ग्राम समाज की भूमि चारागाह, खलिहान, खाद के गड्ढे व रास्ता गाटा संख्या 137 रकबा 0.364, गाटा संख्या 136 रकबा 0.073, तथा गाटा सं 135 रकबा 0.073हे0, से अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर कुल 1.512 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 51 लाख 20 हज़ार को कब्जामुक्त कराया गया तथा अवैध बने पक्के मकानों पर राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत कार्यवाही किये जाने हेतु अवैध कब्जेदारों का चिन्हाकन किया गया

तहसील सदर के ग्राम बड़ागांव स्थित ग्रामसमाज ऊसर की भूमि गाटा संख्या 1610 रकबा 1.0120हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 3 करोड़ 2 लाख है पर अवैध बाउंड्री तोड़कर अवमुक्त कराया गया। तहसील बीकेटी के ग्राम परसाहिया में पशुचर गाटा संख्या 194 क रकबा 0.537 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 18 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को जे सी बी चलाकर अवमुक्त कराया गया। तहसील मोहनलालगंज के ग्राम अहमदपुर आजमअली पशुचर की भूमि रकबा 0.126 हे0 जिसका बाजार मूल्य 10 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई। इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा कुल 4.421 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कुल 9 करोड़ 71 लाख 20 हज़ार रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।

*केन्द्र की स्मार्ट सिटी योजना में देश के 100 शहरों में यूपी ने तीसरा स्थान तीसरा स्थान प्राप्त किया, सीएम योगी ने दी बधाई*

लखनऊ । केन्द्र की स्मार्ट सिटी योजना में देश के 100 शहरों में यूपी ने तीसरा स्थान तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, ताज नगरी आगरा को देश का तीसरे स्मार्ट सिटी का खिताब दिया गया है। जबकि नार्थ जोन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी के तौर पर पुरस्कृत किया गया है। प्रदेश को विभिन्न श्रेणियों में 10 पुरस्कार हासिल हुए हैं। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा इंदौर में आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कन्क्लेव में प्रदेश सरकार की तरफ से प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग अमृत अभिजात व स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यूपी को सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी में तीसरे स्थान पर आने पर पुरस्कृत किया। देश की सौ स्मार्ट सिटी के बीच विभिन्न श्रेणियों में यह प्रतियोगिता थी। समारोह में प्रदेश के अन्य शहरों को भी अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रदेश के 10 शहर आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी शामिल हैं। इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में यूपी के शहरों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। एक्स पर दिए गए बधाई संदेश में सीएम ने कहा प्रदेश के नागरिकों के जीवन को सरल व सुगम बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने इसे 'नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को प्रकट करती उपलब्धि बताया है।

सभी नगर निगमों में स्मार्ट सिटी के साथ-साथ सेफ सिटी बनाये जाने का कार्य तेजी से हो रहा है। इनमें इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, आईटी के विभिन्न कम्पोनेंट, सीसीटीवी इत्यादि तथा महिलाओं, वृद्धों, दिव्यांगों व बच्चों के लिए जरूरी सुविधायें और सेवाएं उपलब्ध कराया जा रहा है। इन प्रयासों का परिणाम स्वरूप स्मार्ट स्मार्ट सिटी शहरों की रैकिंग में प्रदेश के 2 शहर आगरा व वाराणसी निरन्तर प्रथम 10 शहरों व तीन शहर आगरा, वाराणसी व कानपुर प्रथम 20 शहरों में शामिल रहे हैं।

9 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं

स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के 10 शहर आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी शामिल हैं। इन शहरों में 9313.45 करोड़ रुपए की लागत से स्वच्छता, जलापूर्ति, पथ-प्रकाश, सीवरेज जैसी बेहतर नागरिक सुविधाओं के साथ-साथ स्मार्ट मार्ग, स्मार्ट पार्किंग, पार्को एवं वाटर बॉडीज की कुल 670 परियोजएं प्रस्तावित हैं। अबतक 5889.14 करोड़ रुपए की 456 परियोजनाओं को पूरा कर लिया गया है, जबकि 3424.31 करोड़ रुपये की लागत से 214 कार्य प्रगति पर हैं। इसमें भी प्रदेश के आगरा, कानपुर, वाराणसी व झांसी को पूर्ण धनराशि प्राप्त हो चुकी है, जबकि लखनऊ, बरेली, प्रयागराज व अलीगढ़ द्वारा मात्र अन्तिम किस्त की धनराशि प्राप्त की जानी है।

उत्तर प्रदेश को इन श्रेणियों में मिला पुरस्कार

- बेस्ट स्टेट की श्रेणी में उत्तर प्रदेश को तृतीय स्थान

- इकोनॉमी श्रेणी में रोजगार ट्रेनिंग सेंटर के लिए लखनऊ केा तीसरा स्थान

- सिटी अवॉर्ड कैटेगरी में नार्थ जोन के 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में वाराणसी पहला स्थान

- प्रॉजेक्ट अवॉर्ड के बिल्ड एन्वायरमेंट श्रेणी में कानपुर को पालिका स्पोर्ट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व विकास कार्य के लिए तीसरा स्थान

- आईसीसीसी सस्टेनेबल मॉडल श्रेणी में आगरा को आय अर्जन व कार्बन उत्सर्जन में कमी करने के लिए तीसरा स्थान

- इनोवेशन अवॉर्ड कैटेगरी के कोविड इनोवेशन श्रेणी में आगरा को अभिनव कार्यो के लिए तीसरा स्थान

- वॉटर श्रेणी में आगरा में स्मार्ट वॉटर मीटर व चौबीसों घंटे जलापूर्ति के लिए दूसरा स्थान

- सोशल आस्पेक्ट श्रेणी में स्मार्ट हेल्थ सेंटर व म्युनिसिपल स्कूल के उन्नयन के लिए आगरा को दूसरा स्थान

- नैशनल स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कैटेगरी में आगरा को देश में तीसरा स्थान

*उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अशोक सिंघल की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास सात -कालिदास मार्ग पर अशोक सिंघल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अशोक सिंघल की जयंती पर उन्होंने कहा कि पूज्य अशोक सिंघल जी जैसे विराट व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति इस धरती पर युगों में आते हैं और एक जन्म में ही सौ जन्मों से अधिक काम कर जातें हैं। कहा कि वे उनकी जयंती पर बार बार नमन करते हैं।

*राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर बधाई दी*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ‘ईद-ए-मिलादुन नबी’ के अवसर पर मुबारकबाद दी है। राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि हजरत मोहम्मद साहब ने इंसान को इंसान से जोड़ने, आपसी भाईचारा, दूसरे धर्मों के प्रति सम्मान व एकता की जो तालीम दी थी, वह किसी वर्ग विशेष के लिए नही बल्कि पूरी मानवता के लिए थी। हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सड़क हादसे में घायल

लखनऊ । प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल प्रयागराज मिजार्पुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। मेजारोड के पास काफिले के वाहनों के आपस में टकराने से उनके पैर, हाथ और सीने में चोट आई है। ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आशीष पटेल घायल दिख रहे हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। उनके आसपास काफी भीड़ भी दिख रही है।

आज आशीष पटेल की शादी की सालगिरह भी है। उनकी पत्नी और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार सुबह दो ट्वीट भी किए ते। जिसमें उन्होंने आशीष पटेल के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- ह्लजिÞंदगी में रंग कई, वक़्त ने भर डाले साथ-साथ हमने क्या खूब शौक पाले किसी एक के बस की बात न थी, सो मिलकर हमने ये मसले सम्भालें।ह्व वहीं, एक दूसरे ट्वीट में लिखा- वक़्त गुजरते,वक़्त नहीं लगता! चुटकी बजाते 14 साल गुजर गए ।एक-दूसरे का हाथ थामते वक़्त जीवन की अलग कल्पना मन में थी। क्या पता था जिÞंदगी हमारे सपनों में कुछ अलग रंग भर देगी। जीवन के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर चलते हुए हम दोनों ने कुछ खोया, कुछ पाया।

मथुरा जंक्शन पर प्लेटफार्म पर चढ़ी ट्रेन, बड़ा हादसा होने से टला

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मथुरा में बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया।मथुरा जंक्शन पर पहुंची एक ट्रेन यात्रियों को उतारने के लिए रुकी। चंद सेकंड बाद फिर से अचानक तेजीसे चल पड़ी। इसके बाद प्लेटफार्म पर चढ़ गई। यह देखकर प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गयी और लोग भागने लगे। हालंकि ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ने के बाद रूक गई। 

जानकारी के अनुसार, शकूरबस्ती से चलकर मथुरा जंक्शन पर पहुंची ईएमयू प्लेटफार्म-दो पर चढ़ गई। ट्रेन ने प्लेटफार्म तोड़ दिया। ओएचई भी टूट गई। आसपास अफरा-तफरी मच गई। यहां मौजूद यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही रेल अधिकारी, आरपीएफ घटना स्थल की ओर दौड़े। 

मंगलवार को शकूरबस्ती से आई ईएमयू ट्रेन सवारियों को उतारने के लिए प्लेटफार्म-दो पर चंद सेकेंड के लिए रुकने के बाद अचानक दोबारा तेजी से चल पड़ी। प्लेटफार्म को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गई। हादसे के समय प्लेटफार्म के पास पांच से छह लोग खड़े हुए थे।  

गनीमत रही कि उन्होंने ट्रेन को चलते हुए देखा तो वहां से भागकर जान बच गई। इधर, ट्रेन के सामने ओएचई लाइन का एक खंभा आ गया, जिससे वह रुक गई। पूरे घटनाक्रम में ट्रेन के नीचे एक आठ साल का बच्चा आ गया।  

हालांकि गनीमत रही कि वह घायल नहीं हुआ। मौके से उठकर भाग गया। रेलवे अधिकारी और आरपीएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है। वहीं गिर्राज सिंह निवासी उमराया, छाता अपनी ट्रेन के इंतजार में खड़े हुए थे उनको हल्की चोट आई है।

  

हादसे के बाद मथुरा-दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है। मालवा सुपरफास्ट, अमृतसर- बांद्रा टर्मिनस समेत कई गाड़ियों को दिल्ली की ओर ही रोक दिया गया है। अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। स्टेशन डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव, आरपीएफ प्रभारी अवधेश कुमार गोस्वामी समेत अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।

*डिप्टी सीएम से लोकप्रिय धारावाहिक रामायण के राम ने की शिष्टाचार भेंट*

लखनऊ। लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल ने मंगलवार को यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिष्टाचार भेंट की।

डिप्टी सीएम श्री मौर्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रामायण में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि आज सात कालिदास मार्ग सरकारी आवास पर भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

*पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए भारतीय सेना की जासूसी करने वाला गिरफ्तार*

लखनऊ । एटीएस को विगत कुछ दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी (आईएसआई) के द्वारा भारत के कुछ लोगों को धन आदि का प्रलोभन देकर, भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाओं एवं उनके परिचालन की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस सूचना को यूपी एटीएस की टीम द्वारा भौतिक एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलान्स से पुष्ट किया गया तो यह तथ्य प्रकाश में आए कि एक व्यक्ति जिसका नाम शैलेश कुमार उर्फ शैलैन्द्र सिंह चौहान पुत्र राजेन्द्र सिंह है, ने वाट्सअप और फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं। इसके खिलाफ विभिन्न अधिनियम के तहत थाना एटीसएस पर रिपोर्ट दर्ज किया गया। साथ ही पूछताछ के बाद अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया।

सेना में न होने के बाद भी प्रोफाइल पर दिखाया कार्यरत

अभियुक्त शैलेश ने बताया कि लगभग 8 व 9 माह भारतीय सेना में, अरुणाचल प्रदेश में अस्थाई श्रमिक व पोर्टर के रूप काम किया था। जिस कारण उसके पास भारतीय सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकरियां थी। शैलेश वर्तमान में भारतीय सेना में किसी पद पर कार्यरत नहीं है किन्तु इसके द्वारा प्रोफाइल में स्वयं को भारतीय सेना मे कार्यरत होना बताया।शैलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शैलेश चौहान नाम से प्रोफ़ाइल बनाई थी, जिसकी प्रोफाइल फोटो में शैलेश ने भारतीय सेना की यूनीफॉर्म में अपनी फोटो लगा रखी थी। शैलेश फेसबुक के माध्यम से ही हरलीन कौर नाम की आईडी के संपर्क में आया जिससे इसकी मैसेंजर में बात होने लगी।

प्रीती ने दोस्ती करने के बाद अधिक पैसा कमाने का दिया लालच

शैलेश की एक अन्य आईएसआई हंडलर प्रीति से भी व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल के माध्यम से बात होती थी। प्रीति को भी शैलेश ने अपना परिचय सेना के जवान के रूप में ही दिया था। प्रारम्भ ने शैलेश और प्रीति के बीच मे अंतरंग बाते हुई, बाद में प्रीति ने शैलेश को बताया कि वह आईएसआई के लिए काम करती है और यदि शैलेश सहयोग करेगा तो वह इसके बदले शैलेश को अच्छी रकम दी जाएगी। पैसों के लालच मे शैलेश ने प्रीति नाम की हैंडलर को सेना से जुड़े महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की लोकेशन तथा सेना की गाड़ियों के मूवमेंट के फोटो भेजे, जो फोटो शैलेश ने हरलीन कौर नाम की हैंडलर को भी भेजे थे। इसके एवज में शैलेश के फोन पे पर माह अप्रैल-2023 में दो हजार रुपये आए।इसके बाद प्रीती को कई बार सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भेजी जिसके बदले इसे हर बार पैसे प्राप्त हुए।

प्रीती आईएसआई के हैंडलर है जो उपलब्ध कराती है जानकारी

हरलीन कौर और प्रीती आईएसआई के हैंडलर है जो सीमा पार से छद्म नाम का प्रयोग कर सेना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करके आईएसआई को उपलब्ध कराती हैं। आईएसआई इन जानकारियों का प्रयोग भारत के विरुद्ध कर, भारत के लोकतन्त्र को प्रभावित करने और देश को अस्थिर करने के लिए करता है। यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त शैलेश उर्फ शैलेंद्र के पुलिस अभिरक्षा के लिए अनुरोध किया जाएगा जिससे इसके अन्य साथियों और भारत मे फैले इस नेटवर्क मे संलिप्त अन्य लोगों की जानकारी की जा सके। इसके कब्जे से एक मोबाइल, एक बस टिकट व 520 रुपये नकद बरामद हुआ है। शैलेश ग्राम जिनौल थाना पटियारी जनपद कासगंज यूपी का रहने वाला है।